लिटिल चैप्स प्रतियोगिता में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पुरस्कार देखकर Z.F.M मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सम्मानित किया गया
संभल।टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में चयनित किए गए एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्रा को रविवार को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर छात्र-छात्रा के चेहरे खिल उठे, आप को बता दें जनपद संभल-में जीशान फातिमा मॉडर्न पब्लिक स्कूल में टीएमटी ट्रस्ट लखनऊ की ओर से सम्मान समारोह किया गया ।
जिसमें संस्था की ओर से पूर्व में हुई टैलेंट सर्च प्रतियोगिता के चयनितों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान संस्था के सचिव नजमुल हसन रिजवी ने कहा कि तालीमी शिक्षा से बड़ी कोई दौलत नहीं है। हमें इसे देने में कोई कमी नहीं करनी चाहिए। कार्यक्रम में निहाल रिजवी,(Rtd.Pcs.Officer) रिजवान रिजवी, मीसम हुसैन जैदी, मौलाना सरकार मेहंदी,आदि ने छात्र-छात्रा को आगे भी पूरी लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया इस दौरान निहाल रिजवी(Rtd .Pcs.Officer) रिजवान रिजवी, मीसम हुसैन जैदी,नय्यर नाजीर, सविता यादव प्रिंसिपल ZFM मॉडर्न पब्लिक स्कूल,कासीर बाकरी, कृष्ण कुमार गुप्ता, गाज़ी अब्बास, जीशान हैदर, मौलाना मोहम्मद हैदर,अबू तालिब,मौलाना सरकार मेहंदी,मोहम्मद हैदर,अली हैदर, सिमीना ग्रेफी, प्रिंसिपल St. anthony school दुगवार,नईम हैदर,एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
Nov 27 2023, 17:09