*शिक्षा की नींव मजबूत होगी तो ही बनेगी बुलंद तस्वीर*
खजनी गोरखपुर।शिक्षा की मजबूत नींव होगी तो ही बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर बनेगी। देहात क्षेत्र में अत्याधुनिक शिक्षा की गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था करना समाज की सेवा का एक बहुत ही पवित्र संकल्प है। जिसके लिए स्कूल के संस्थापक बधाई के पात्र हैं।
उक्त बातें सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद फहद ने मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के सरयां तिवारी गांव में स्थित ज्ञानस्थली एकेडमी स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान कहीं। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि यश भारती से सम्मानित मणिंद्र मिश्रा न्यायाधीश सृष्टि मांगलिक तथा सेवा निवृत्त न्यायाधीश गंगाशरण राम त्रिपाठी सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें नाटक,एकांकी,गीत, नृत्य,संगीत,कविता सहित दर्जनों कार्यक्रम हुए। मूक-बधिर दिव्यांग कक्षा 7 की छात्रा सोनम निषाद की प्रस्तुति को सभी ने सराहा, वहीं स्कूल के विद्यार्थी महेश यादव, काजल प्रजापति,ईशा त्रिपाठी,श्रेया त्रिपाठी,अंकित यादव समेत दर्जनों ने मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाई, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा प्रतिभागियों एवं अच्छे प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।
देर रात तक चले कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल शैलेश शर्मा,शिक्षक महिमा सिंह,राहुल त्रिपाठी, प्रियंका,शुभम,मुनिराज एवं अभिभावकों समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Nov 27 2023, 16:52