विश्व का महानतम ग्रंथ है हमारा संविधान:राखी शर्मा
संभल। चंदौसी-हमारा संविधान देश की शासन व्यवस्था का आधार और पथ प्रदर्शक होने के साथ ही दुनिया की सर्वाधिक आबादी की अभिलाषाओं और आकाक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही देश की अनूठी सांस्कृतिक विविधिताओं को भी प्रतिबिम्बित करता है। अधिवक्ता परिषद ब्रज जिला इकाई संभल द्वारा आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर अधिवक्ता ब्रज की प्रदेश महामंत्री राखी शर्मा ने भारतीय संविधान सर्वोत्तम बताया।
अधिवक्ता परिषद की जिला इकाई संभल द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर चंदौसी बार एसोसिएशन के सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सिविल जज मयंक त्रिपाठी द्वारा कहा गया कि भारत गणराज्य को यह अद्वितीय दस्तावेज देने का मुख्य श्रेय डा. भीमराव अम्बेडकर को तो जाता ही है, जिसके लिए देश उनका ऋणी रहेगा। लेकिन इस महान उपलब्धि के पीछे कई हस्तियों का योगदान है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री सर्वेश शर्मा ने संविधान कि विशेषता हमारा संविधान देशवासियों की अभिलाषाओं को पूरा करने एवं समय के साथ कदमताल करने के लिए सबसे लचीला भी है।
कार्यक्रम मे समान नागरिक सहिंता नामक विषय पर वाद विवाद प्रीतियोगिता भी रखी गयी जिसमें कई महाविद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया तथाउन्हें सम्मानित किया गया सभा मे पवन रस्तोगी,बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश यादव सचिन गोयल, विष्णु शर्मा,श्री गोपाल शर्मा,प्रवीण गुप्ता,नागेंद्र सिंह राघव,सोनू कुमार गुप्ता,अखिलेश यादव,लवमोहनवार्ष्णेय,नीलम वार्ष्णेय, रजनी शर्मा,अमरीश अग्रवाल,योगेश शर्मा, व्यापारी नेता अरविन्द कुमार गुप्ता,शीनू गुप्ता,आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय व संचालन सचिन गोयल ने किया।
Nov 27 2023, 14:24