कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व में दिलीप निषाद को पुन: सौपी प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी, फूल मालाओं से किया स्वागत

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व मंत्री प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की संस्तुति पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव/सांसद के0सी0 वेनूगोपाल ने प्रदेश कार्यकारिणी की सूची जारी की है इस सूची में गोरखपुर के दिलीप कुमार निषाद को पुन: प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इनके मनोनयन की खबर मिलते ही इनके शुभचिंतकों एवं कांग्रेसजनों के द्वारा बधाईयों का तॉता लगा रहा। इनके पैतृक गॉव झरना टोला गोरखपुर में भी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव देवेन्द्र कुमार निषाद धनुष के नेतृत्व में झरना टोला में भी स्वागत किया गया। श्री निषाद वर्तमान में भी प्रदेश सचिव/प्रभारी महराजगंज है, इनके प्रभार वाले क्षेत्र में दो सीटे निकली है, एक फरेन्दा विधायक-विरेन्द्र चौधरी एवं टाउन एरिया नौतनवा के चेयरमैन मो0 हबीब जीते है।

स्वागत के क्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी एवं महानगर के पदाधिकारियों वरिष्ठ कांग्रेस जनों के द्वारा गोलघर स्थित चेतना तिराहे पर भारी भीड़ के साथ धूमधााम से माला पहनाकर एवं एक दूसरे को लड्डू खिलाकर नव नियुक्त प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद का स्वागत किया गया। स्वागत के क्रम में चारूचंद्रपुरी कालोनी में भी स्वागत किया गया, इनके मनोनयन से गोरखपुर के कांग्रेस जनों एवं निषाद समुदाय में भी काफी हर्ष व्याप्त है।

नवनियुक्त प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे, श्रीमती सोनिया गांधी, सांसद राहूल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव/प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

के द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे प्रदेश में सौंपी गयी है उसका निर्वाहन मैं जिम्मेदारी से करूंगा। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के हाथ को मजबूत करूंगा।

महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग देवेन्द्र निषाद धनुष ने संयुक्त रूप से कहा कि जो जिम्मेदारी नवनियुक्त प्रदेश सचिव दिलीप निषाद को मिली है व कार्यकतार्ओं का सम्मान है उनकी मनोनयन से कांग्रेस के कार्यकतार्ओं में नई उर्जा का संचार हुआ है।

स्वागत कार्यक्रम में झरना टोला, इन्दिरा तिराहा, चारूचंद्रपुरी कालोनी सर्वश्री उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ मिश्रा, महेंद्र मोहन तिवारी, राजकुमार यादव, अभिजीत पाठक, सुमित पाण्डेय, सी.पी. राय, ललित निषाद, कालन्जय राम त्रिपाठी, अतुल मिश्रा, मनोज कुमार, सुजीत निषाद, जीतू निषाद, मोनू निषाद, अंकित निषाद, अमन निषाद, समीन कुरैशी, मुर्तजा कुरैशी, वाल्मिकी साहनी, आशीष साहनी, मयंक निषाद, मुन्ना निषाद, अभिमन्यु निषाद, राज निषाद, सुरेश निषाद, पटटू निषाद, मुन्शी कन्नौजिया, श्रीचन्द निषाद, धमेन्द्र, बब्लू पासवान, फूलचन्द, नसीम आदि लोग भारी संख्या में मौजुद थे।

स्थानीय समाचार पत्र के संपादक पर पत्रकार को झांसा देकर 3.5 लाख हड़पने का आरोप

सहजनवा, गोरखपुर।थाना क्षेत्र के सीहापार निवासी यादवेन्द्र यादव जो कि एक स्थानीय हिन्दी दैनिक समाचार-पत्र का पत्रकार हैं। उन्हें एक अखबार के संपादक ने झांसा देकर 3.50 लाख रुपए हड़प लिए। रुपए वापस मांगने पर उसे उल्टे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित युवक ने सीहापार निवासी संपादक मुकेश दूबे के खिलाफ थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार सहजनवां थाना क्षेत्र के सीहापार निवासी यादवेंद्र पुत्र स्व.पीतांबर यादव ने अपने ही गांव के निवासी एक स्थानीय अखबार के संपादक मुकेश कुमार दुबे से अच्छे संबंध बन जाने पर धोखाधड़ी करके किसी कार्य के लिए प्रलोभन देकर अपने एनजीओ में निवेश करने के लिए रूपए की आवश्कता बताई। यादवेन्द्र ने कई बार में नकद और बैंक खाते से कुल करीब 3.50 लाख रुपया दे दिया। लंबा समय बीतने पर जब रुपए वापस मांगने शुरू किए उन्हें फर्जी मुकदमा दर्ज कराने और जेल भेजने की धमकी दी।

आरोप है कि विगत 22 नवंबर को रात 11 बजे जब यादवेन्द्र घर वापस आ रहे थे,तो रास्ते में घात लगाकर बैठे मुकेश दूबे ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ गाड़ी रोक ली। और असलहा सटा कर गाड़ी से खींच कर मारपीट की। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सहजनवां थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई है। किंतु तीन दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।इस संदर्भ में एसओ सहजनवां ईत्यानंद पांडेय ने बताया कि शिकायत की जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

विकसित भारत संकल्प अभियान में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए,ग्रामवासियों को दी गई अभियान की जानकारी

खजनी गोरखपुर।संविधान दिवस के अवसर पर ब्लॉक क्षेत्र के रूद्रपुर ग्रामसभा में स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर में ग्रामवासियों को विकसित भारत संकल्प अभियान और यात्रा की जानकारी दी गई।

अपने संबोधन में सहायक विकास अधिकारी कृषि कमलेश सिंह तथा एटीएम रणधीर राय ने ग्राम विकास अधिकारी विजयलक्ष्मी ने सभी ग्रामवासियों को सरकार के लक्ष्य से अवगत कराया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास,पीएम किसान सम्मान निधि,आयुष्मान कार्ड, पेंशन,उज्जवला गैस आदि योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर उपस्थित रहे सभी ने विकसित भारत संकल्प को साकार करने के लिए सामूहिक शपथ ली।

बता दें कि आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2047 को देश को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प अभियान शुरू किया गया है। पीएम मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से इस अभियान की शुरूआत की जिसमें एक प्रचार वाहन रथ के द्वारा गांवों में पहुंच कर ग्रामवासियों को सरकार के द्वारा किए जा रहे है।

विकसित भारत संकल्प के लिए निकली रथ यात्रा के द्वारा प्रतिदिन दो ग्रामसभाओं में पहुंच कर उन गांवों के सभी ग्रामवासियों को संकल्प याद दिलाने,सामूहिक शपथ, और सभी जनहित के सरकारी कार्यों और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा विस्तृत जानकारियां दी जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी, शिक्षक नेता राजेश पांडेय, प्रधानाध्यापक सुरेंद्र बहादुर सिंह,आनंद तिवारी, मंजू देवी,सलहंता,प्रदीप तिवारी, प्रेमनाथ दूबे, गंगेश्वर त्रिपाठी, श्यामानंद त्रिपाठी,रवी तिवारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

युवा मतदाता देश का भविष्य - रवि किशन

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने रविवार को वोटर चेतना अभिमान के तहत कैम्पियरगंज क्षेत्र के कुनवार गांव में आयोजित युवा मतदाता पंजीकरण अभियान में हिस्सा लिया।

सांसद रविकिशन ने कहा युवा मतदाता किसी भी हाल में राष्ट्रहित के मुद्दे पर समझौता नहीं कर सकता, युवा योगी मोदी विजन को महत्व देते हुए निरन्तर भाजपा के विकास वादी सोच को बल दे रहा है ।

मिशन 2024 में युवा मतदाता भाजपा को मजबूती प्रदान करेंगे इसलिए प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा नये मतदाता का नाम सूची में बढ़वाने का कार्य कराएं साथ ही बोगस मतदाता का नाम सूची से कटवाने का कार्य कराएं जिससे आने वाले चुनाव में बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ सके ।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कौड़ीया बृजेश यादव जी पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय शंकर यादव, मंडल अध्यक्ष कैंपियरगंज धीरज त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष सोनौरा गणेश सहानी,जिला पंचायत सदस्य रामपाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि अजय गिरी , अनिल अग्रहरी,मंडल महामंत्री डोरा सिंह,अजय तिवारी, सांसद पी आर ओ पवन दुबे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

1300 करोड़ रुपये के निवेश का मंच बनेगा गीडा का स्थापना दिवस समारोह

गोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) का 34वां स्थापना दिवस समारोह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में 1300 करोड़ रुपये के निवेश का मंच भी बनेगा। इस अवसर पर सीएम गीडा के विभिन्न सेक्टरों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के 155 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के साथ गीडा के कालेसर व्यावसायिक-आवासीय परियोजना को भी लांच करेंगे।

देश के कई बड़े औद्योगिक समूहों के प्रमुख एवं प्रतिनिधि इस समारोह के न केवल साक्षी बनेंगे बल्कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल होकर निवेश की व्यापक संभावनाओं पर चर्चा भी करेंगे।

30 नवंबर (गुरुवार) को होने जा रहा गीडा का 34वां स्थापना दिवस समारोह कई मायने में खास होने जा रहा है। मुख्यमंत्री के सुझाव पर यहां पहली बार चार दिवसीय उद्योग व व्यापार की प्रदर्शनी लगाई जाएगी तो साथ ही बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार सृजन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

गीडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीमती अनुज मलिक बताती हैं कि समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों 800 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। इन परियोजनाओं से 3400 लोगों के लिए रोजगार सृजन भी होगा। ये सभी परियोजनाएं निजी क्षेत्र की हैं।

साथ ही 500 करोड़ रुपये के निवेश और 3000 लोगों के लिए रोजगार सृजन वाली भावी परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री द्वारा उद्यमियों को नए भूखंडों का आवंटन पत्र सौंपा जाएगा।

एसडीएम गीडा, अनुपम मिश्रा के मुताबिक गीडा द्वारा अक्टूबर माह में औद्योगिक एवं व्यावसायिक भूखंडों के आवंटन की योजना लाई गई थी। इस योजना में 22 औद्योगिक एवं 21 व्यावसायिक भूखंडों का आवंटन किया गया है। आवंटन के बाद 500 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है।

आवंटित किए गए भूखंडों में से 10 बड़े निवेशकों को आवंटन पत्र का वितरण गीडा स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। इस तरह यह समारोह 1300 करोड़ रुपये के निवेश का मंच बनेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गीडा के अलग-अलग औद्योगिक सेक्टरों में 155 करोड़ रुपये की अवस्थापना विकास परियोजनाओं (सड़क, नाली, पुलिया, बिजली आदि) का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे।

200 एकड़ में विकसित होगी महत्वाकांक्षी कालेसर परियोजना

गीडा के स्थापना दिवस समारोह में सीएम योगी कालेसर सेक्टर-11 में 200 एकड़ में विकसित होने वाली व्यावसायिक एवं आवासीय परियोजना की लांचिंग भी करेंगे।

गीडा की सीईओ अनुज मलिक ने बताया कि इस परियोजना के पहले चरण में लगभग 80 एकड़ में व्यावसायिक योजना के तहत भूखंडों का विकास किया जायेगा। इसमें 10,000 वर्ग मीटर से लेकर 35,000 वर्ग मीटर तक के 13 भूखंड विभिन्न व्यावसायिक प्रयोजनों हेतु विकसित किए जाएंगे। दूसरे चरण में 120 एकड़ भूमि पर आवासीय सेक्टर का विकास किया जायेगा।

इस योजना को विकसित करने में करीब 250 करोड़ रुपये के अवस्थापना विकास कार्य कराए जाएंगे। इस परियोजना के लिए गीडा द्वारा जमीन का अधिग्रहण आपसी सहमति के आधार पर किया गया है, जिसमें करीब173 करोड़ रुपये का व्यय हुआ है। कालेसर परियोजना गीडा की एक अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है, जो गोरखपुर के जीरो पॉइंट पर स्थित है। इसकी कनेक्टिविटी एनएच-28, कुशीनगर राजमार्ग एवं सोनौली राजमार्ग से है।

गीडा के सेवा पोर्टल को लांच करेंगे मुख्यमंत्री

गीडा में उद्यमियों को विभिन्न प्रकार की सेवाओं हेतु ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 'गीडा सेवा' पोर्टल का शुभारम्भ योगी आदित्यनाथ, गीडा के स्थापना दिवस पर करेंगे। सीईओ गीडा, अनुज मलिक ने बताया कि गीडा सेवा पोर्टल पर आवंटी अपने अद्यतन भुगतान की धनराशि व देयों की स्थिति ऑनलाइन देख और भुगतान कर सकेंगे।

साथ ही इस पोर्टल पर भवन मानचित्र स्वीकृति हेतु वांछित प्रपत्रों को संलग्न करते हुए मानचित्र स्वीकृति, भूखंडों के उत्पाद परिवर्तन, इकाई के उत्पादनरत घोषित किये जाने, संविधान परिवर्तन इत्यादि का ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।

इसके अलावा आवंटी, गीडा द्वारा विकसित विभिन्न सेक्टरों की समस्याओं को भी प्रस्तुत कर सकेंगे। पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक आवंटी को एक विशिष्ट यूजर आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके आधार पर उनके द्वारा पोर्टल पर आवेदन किया जायेगा।

एनडीआरएफ की टीम ने जंगल तिनकोनिया नंबर 2 के ग्राम बंटांग्या में जनजातियां गौरव दिवस पर आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए सिखाए गुण

गोरखपुर: जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर गोरखपुर से आई एनडीआरएफ की टीम ने जंगल तिकोनिया नंबर 2 बंटांग्या ग्राम मे आपदा से बचाव एवं सुरक्षा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया। एनडीआरएफ में लगातार मॉक अभ्यास क्षमता निर्माण कार्यक्रम से जन जागरूकता अभियान चला रही है। इसके तहत समाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा 11 एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के मार्ग दर्शन में

11एनडीआरएफ (आरआरसी) गोरखपुर के

उप कमांडेंट श्री संतोष कुमार के नेतृत्व में आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु वृहद पैमाने पर मौका अभ्यास क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरूकता के अभियान चलाया जा रहा है । इस प्रोग्राम में एनडीआरएफ की टीम ने भूकंप से बचाव, आगजनी की घटना होने पर बचाव, बाढ़ से बचाव, इंप्रोवाइज्ड राफ्ट बनाना, स्ट्रेचर बनाना घायलों को प्राथमिक उपचार करना, घायल की ब्लीडिंग को रोकना चोटों को एस्टेबलाईज करना एवं पीड़ित की जान बचाने हेतु सीपीआर देने के बारे में बखूबी डेमो देकर प्रशिक्षण दिया ।

इस प्रोग्राम के दौरान एनडीआरएफ टीम से टीम कमांडर उपनिरीक्षक राम दयाल नोटियाल, के साथ 6 सदस्य टीम में मौजूद रहे इस दौरान बंटांग्या ग्राम के ग्राम प्रधान श्री राम गणेश , विनोद कुमार प्रजापति रोजगार सेवक एवं ग्राम के 70 लोग मौजूद रहे ।

रवि किशन ने मन की बात' सुन कहा- पीएम मोदी ने देश को दी नई पहचान

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का रविवार को 107वां एपिसोड प्रसारित किया गया। इस मौके को ऐतिहासिक बनाने के लिए गोरखपुर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोई कमी नहीं की । यहां के सासंद रवि किशन ने गिरधारगंज में पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात सुनी। इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली।

ऐसा प्रधानमंत्री पहले न कोई हुआ न आगे होगा सांसद रवि किशन ने कहा प्रधानमंत्री मोदी देश की नहीं विदेशों में भी अपनी कार्यशैली के लिए लोकप्रिय हैं। ऐसा प्रधानमंत्री पहले न कोई हुआ न आगे होगा। आज पूरे देशवासी पीएम मोदी की मन की बात सुन रहे हैं और सिर्फ सुन ही नहीं रहे हैं उसे आत्मसात भी कर रहे हैं। आमजन पर इसका काफी सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। नि:संदेह प्रधानमंत्री हम सभी के अभिभावक व मार्गदर्शक हैं। एक ऐसा मार्गदर्शक पा कर हमरा जीवन सफल हुआ है। पीएम मोदी के लिए यह देश ही परिवार है और यहां की जनता उस परिवार का सदस्य। सांसद ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम सिर्फ देश में ही विदेशों में भी सुना जा रहा है।

भाजपा आमजन की पार्टी सांसद ने कहा कि भाजपा ने यह साबित किया है कि यह आमजन की पार्टी है। जनता की सेवा सर्वोपरि रखती है। आज पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में पूरे देश व प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए है। चारों तरफ सड़कों का जाल बिछ चुका है। रेलमार्ग, वायुमार्ग सहित यातायात के साधनों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क, बिजली सभी क्षेत्रों में लगातार कार्य किए जा रहे हैं जिससे आमजन के जीवन स्तर में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

चित्रगुप्त मंदिर में वार्षिकत्सव में रंगोली सजाओं, दीपोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरस्कार वितरण, सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

गोरखपुर। चित्रगुप्त मंदिर सभा द्वारा मंदिर सभा प्रांगण में वार्षिकत्सव के तहत दीपोत्सव, सांस्कृतिक, रंगोली सजाओ, पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि अपर जिला व सत्र न्यायाधीश जयप्रकाश श्रीवास्तव एवं पुउरे मुख्य कार्मिक अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव रहे।

वार्षिकत्सव कार्यक्रम में स्नेहा, अनु, निशा, उषा, श्वेता, शिविका, प्राची ने मंदिर प्रांगण को रंगोली से सजाकर सजाकर और दीपोत्सव के तहत सभी लोगों ने दीप जलाकर रोशनी की छटा बिखेरी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के श्रृंखला में बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किये। मंचायुक्त कार्यक्रम के तहत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विगत दिनों हुए चित्रकला, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता विजेता के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले निबंध प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग प्रथम दीप लक्ष्मी, द्वितीय वान्या सिंह, शाम्भवी सिंह तृतीय, वरिष्ठ वर्ग में साक्षी त्रिपाठी प्रथम, शिवांगी जायसवाल द्वितीय, संजना व अनन्या अनन्या त्रिपाठी तृतीय, वाद विवाद में सर्वश्रेष्ठ विजेता अंशिका सिंह व कनिष्क मार्ग में मेघना पांडेय रही।

कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता प्रिंस शर्मा, प्रथम, प्रिया पांडेय द्वितीय, कृति तृतीय, चित्रकला जूनियर वर्ग में प्रथम आराध्या यादव, प्रथम याशिका अस्थाना, अथर्व तृतीय, कनिष्ठ वर्ग में आराध्या प्रथम, अस्तित्व द्वितीय, मुग्धा तृतीय, वरिष्ठ वर्ग में अन्या प्रथम, निखिल द्वितीय, अरुण कुमार तृतीय, सामान्य ज्ञान कनिष्ठ वर्ग ओम प्रथम शौर्य द्वितीय नैतिक तृतीय, वरिष्ठ वर्ग में शिवांगी प्रथम पवन कुमार व रवि चौधरी द्वितीय, दीपक तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के कृपा शंकर श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सम्मान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत मंदिर सभा अध्यक्ष आलोक रंजन वर्मा एवं आभार मंत्री शुभेन्दु सिंह श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा श्रीवास्तव, शुबेन्द्र सत्यदेव द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, ओपी वर्मा, अनूप कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, रनजीत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी विवेक अस्थाना, रीता श्रीवास्तव उमेश श्रीवास्तव, शैवाल शंकर श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, बीजेपी जिला महामंत्री देवेश श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, शिशिर मुकुल, कल्पना श्रीवास्तव, राखी वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, रेनू सहाय, ध्रुव श्रीवास्तव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, अशोक गौड़, रीना श्रीवास्तव, निकिता वर्मा संगीता श्रीवास्तव शाहिद तमाम लोग उपस्थित रहे।

भाजपा युवा मोर्चा महानगर कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, मिशन 2024 पर हुई चर्चा

गोरखपुर- भाजपा युवा मोर्चा महानगर कार्यसमिति बैठक एवं मंडल सशक्तिकरण,वोटर चेतना अभियान की कार्यशाला बेनीगंज स्तिथ भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई।कार्यशाला बैठक की बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता की गरिमामई उपस्थिति रही।विशिष्ट अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय शोध प्रमुख भाजयुमो दुर्गेश बजाज उपस्थित रहे।

राजेश गुप्ता ने अपने उद्बोधन मे कहा की कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ है और हम अन्य पार्टियों से अलग इसलिए हैं। क्योंकि हमारी विचारधारा और से अलग है युवा मोर्चा अपनी सकारात्मक ऊर्जा की बदौलत समाज में अपनी एक अलग पहचान बना ली है युवा मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता पूर्वक निर्वहन करती है। युवा मोर्चा भाजपा का एक महत्वपूर्ण अंग है शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो भी कार्यक्रम युवा मोर्चा को दिया जाता है वह अपनी कर्तव्य निष्ठा से अपनी भूमिका निभाती है मिशन 2024 में एक बार पुनः देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र भाई मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं।

गुप्ता जी ने कहा कि सत्यार्थ मिश्रा जब से युवा मोर्चा महानगर की कमल संभाली है एक बड़े स्तर पर युवाओं को जोड़ने का कार्य किया है। दुर्गेश बजाज ने बताया की जो भी अभियान चल रहे मंडल सशक्तिकरण, वोटर चेतना अभियान, एवं युवती सम्मेलन मे युवा मोर्चा बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है और आशा है की पूरी निष्ठा के साथ सभी अभियानो को सफल बनाएगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष सत्यार्थ मिश्रा ने कहा की शिर्ष नेतृत्व द्वारा जो भो अभियान युवा मोर्चा को दिए गए है युवा मोर्चा महानगर की पूरी टीम पूरी निष्ठा लगन के साथ अभियान को सफल बनाएगी और 25 नवम्बर से 3 दिसंबर तक चलने वाले वोटर चेतना अभियान मे युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्त्ता अपने सभी बूथों पर नय वोटरों को फार्म न• 06 भरवा कर नय वोटरों को जोड़न का कार्य करेगा| और हर बार की तरह इस बार भी गोरखपुर महानगर को क्रमांक 1पे रखने का कार्य करेगी|

बैठक का सफल संचालन महामंत्री हर्ष श्रीवास्तव ने किया

बैठक में उपस्थित भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री अम्बिकेश धर दुबे,महामंत्री रजत गुप्ता, हर्ष श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनीष जैन, अभिनव एबट, कर्मवीर सिंह, शिवम रॉय,अमित नारायण,अनामिका सिंह,मंत्री राहुल गिरी, राहुल राना,आलोक आनंद,मीडिया प्रभारी राहुल साहनी, सुभम अग्रहरी सुभम मिश्रा सत्या सिंह, चंदन प्रताप सिंह, प्रदीप निषाद, अभिलाष शाही, सुभम मिश्रा,मंडल अध्यक्ष विजय जायसवाल, विजय यादव, सूरज शर्मा, अनुराग, मनीष, सत्या, राहुल पाण्डेय, अनमोल पाण्डेय, धर्मवीर शर्मा सहित सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

एक दिवसीय आत्मरक्षा कार्यशाला का हुआ आयोजन

गोरखपुर- कमल सिंह बालिका इंटर कॉलेज सहजनवा, गोरखपुर में एक दिवसीय आत्मरक्षा कार्यशाला का आयोजन पाखी हेगड़े फाउंडेशन द्वारा कमल सिंह बालिका इंटर कॉलेज सहजनवा गोरखपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा छात्रों के लिए आत्मरक्षा कल सिखाना बहुत जरूरी है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हम सब महिलाओं ने यह ठाना है शोषण के विरुद्ध आवाज उठाना है।

इस अवसर पर शिफू शिव जी और नीलेश सोनकर ने बच्चों को WING CHUN नमक सेल्फ डिफेंस आर्ट की ट्रेनिंग दी। साथ ही साथ इस अवसर पर गोरखपुर शहर के युवा कवि मिन्नत गोरखपुर व भावना द्विवेदी ने अपनी कविता से सबको मंद मुक्त कर दिया। कॉलेज के निर्देश कैप्टन मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर पाखी हेगड़े, शिफू शिव जी, निलेश सोनकर, अशफाक हुसैन मेकरानी, मिन्नत गोरखपुरी, मुर्तुजा हुसैन रहमानी, साबिया खातून आदि को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आर्य एन.सिंह, श्रीमती माधवी त्रिपाठी, संतोष कुमार सिंह, बी.के.यादव, जनक नंदिनी यादव, सोनिया पारीक, शालिनी शुक्ला, अनुराधा यादव, रचना सिंह, नीलम तिवारी, निधि पाठक, नीलम तिवारी, साक्षी शुक्ला, मामा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।