स्थानीय समाचार पत्र के संपादक पर पत्रकार को झांसा देकर 3.5 लाख हड़पने का आरोप
सहजनवा, गोरखपुर।थाना क्षेत्र के सीहापार निवासी यादवेन्द्र यादव जो कि एक स्थानीय हिन्दी दैनिक समाचार-पत्र का पत्रकार हैं। उन्हें एक अखबार के संपादक ने झांसा देकर 3.50 लाख रुपए हड़प लिए। रुपए वापस मांगने पर उसे उल्टे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित युवक ने सीहापार निवासी संपादक मुकेश दूबे के खिलाफ थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार सहजनवां थाना क्षेत्र के सीहापार निवासी यादवेंद्र पुत्र स्व.पीतांबर यादव ने अपने ही गांव के निवासी एक स्थानीय अखबार के संपादक मुकेश कुमार दुबे से अच्छे संबंध बन जाने पर धोखाधड़ी करके किसी कार्य के लिए प्रलोभन देकर अपने एनजीओ में निवेश करने के लिए रूपए की आवश्कता बताई। यादवेन्द्र ने कई बार में नकद और बैंक खाते से कुल करीब 3.50 लाख रुपया दे दिया। लंबा समय बीतने पर जब रुपए वापस मांगने शुरू किए उन्हें फर्जी मुकदमा दर्ज कराने और जेल भेजने की धमकी दी।
आरोप है कि विगत 22 नवंबर को रात 11 बजे जब यादवेन्द्र घर वापस आ रहे थे,तो रास्ते में घात लगाकर बैठे मुकेश दूबे ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ गाड़ी रोक ली। और असलहा सटा कर गाड़ी से खींच कर मारपीट की। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सहजनवां थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई है। किंतु तीन दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।इस संदर्भ में एसओ सहजनवां ईत्यानंद पांडेय ने बताया कि शिकायत की जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
Nov 26 2023, 18:21