विकसित भारत संकल्प अभियान में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए,ग्रामवासियों को दी गई अभियान की जानकारी
खजनी गोरखपुर।संविधान दिवस के अवसर पर ब्लॉक क्षेत्र के रूद्रपुर ग्रामसभा में स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर में ग्रामवासियों को विकसित भारत संकल्प अभियान और यात्रा की जानकारी दी गई।
अपने संबोधन में सहायक विकास अधिकारी कृषि कमलेश सिंह तथा एटीएम रणधीर राय ने ग्राम विकास अधिकारी विजयलक्ष्मी ने सभी ग्रामवासियों को सरकार के लक्ष्य से अवगत कराया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास,पीएम किसान सम्मान निधि,आयुष्मान कार्ड, पेंशन,उज्जवला गैस आदि योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर उपस्थित रहे सभी ने विकसित भारत संकल्प को साकार करने के लिए सामूहिक शपथ ली।
बता दें कि आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2047 को देश को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प अभियान शुरू किया गया है। पीएम मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से इस अभियान की शुरूआत की जिसमें एक प्रचार वाहन रथ के द्वारा गांवों में पहुंच कर ग्रामवासियों को सरकार के द्वारा किए जा रहे है।
विकसित भारत संकल्प के लिए निकली रथ यात्रा के द्वारा प्रतिदिन दो ग्रामसभाओं में पहुंच कर उन गांवों के सभी ग्रामवासियों को संकल्प याद दिलाने,सामूहिक शपथ, और सभी जनहित के सरकारी कार्यों और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा विस्तृत जानकारियां दी जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी, शिक्षक नेता राजेश पांडेय, प्रधानाध्यापक सुरेंद्र बहादुर सिंह,आनंद तिवारी, मंजू देवी,सलहंता,प्रदीप तिवारी, प्रेमनाथ दूबे, गंगेश्वर त्रिपाठी, श्यामानंद त्रिपाठी,रवी तिवारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
Nov 26 2023, 18:19