मिर्जापुर पूर्वांचल बेंच प्रेस एवं पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन वाराणसी में

मिर्जापुर ।टीम ने कोच कमलापति त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड मेडल, दो सिल्वर मेडल एवं एक ब्रांच मेडल पर कब्जा जमाया। महिला जूनियर 43 kg भार वर्ग में सुशीला ने गोल्ड मेडल, 47kg भार वर्ग में रेणुका गौतम ने गोल्ड मेडल एवं सब जूनियर 76 kg भार वर्ग में डिंपल सोनकर गोल्ड मेडल जीती।

वहीं पुरुष वर्ग में सब जूनियर 74 केजी भार वर्ग में कलीम खान ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। जूनियर 105 केजी भार वर्ग में नीरज कुमार सिल्वर मेडल, जूनियर 83 केजी भार वर्ग में दीनबंधु ने भी ब्रॉन्ज मेडल अपनी झोली में डाला है। आदित्य जायसवाल चौथे स्थान पर रहे।

विवेक शुक्ला, अरुण कुमार कुशवाहा एवं विजय कुमार मौर्या को पांचवे स्थान से संतोष करना पड़ा। सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय कोच कमलापति त्रिपाठी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों की उपलब्धि पर पावर लिफ्टिंग संघ की संरक्षिका श्रीमती रत्नावली सिंह एवं पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल, वीरेंद्र सिंह मरकाम, डॉ एचपी सिंह, ब्रह्मांड राज, विवेक कुमार, नितेश सिंह, मनोज सेठ, दीपक मालवीय, भीमेश्वर मौर्य आदि लोगों ने सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

कार और ट्रेलर की टक्कर में चार की मौत, कई घायल, वाराणसी से शादी समारोह में शामिल होकर सोनभद्र लौटते समय हुआ हादसा

संतोष देव गिरि

मिर्जापुर। जिले में सड़क हादसे में 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। हादसा कार की ट्रेलर में जोरदार टक्कर होने की वजह से बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में कार सवार 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं, सभी घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 4 महिलाओं की मौत हो जाने की सूचना है। जबकि 1 बच्चे समेत 2 का इलाज चल रहा है।

कार सवार सभी शादी समारोह में शामिल होकर सोनभद्र जा रहे थे कि तभी यह हादसा जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के नारायपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत 25/26 नवंबर की रात्रि में कस्बा नारायनपुर स्थित अंकित हॉस्पिटल के सामने गलत दिशा से आ रही कार ट्रेलर से टक्करा गयी। उक्त कार में चालक सहित कुल 7 लोग सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गये। कार सवार सभी लोग शादी समारोह में भाग लेकर वाराणसी से वापस सोनभद्र जा रहे थे। सूचना पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा तत्समय मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को एम्बुलेंस से लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय वाराणसी भेजा गया।

जहां डाक्टरों द्वारा सभी घायलों को उचित इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान शकीला बानो पत्नी सरफराज निवासी ब्रह्मनगर थाना रावर्ट्सगंज सोनभद्र 56 वर्ष, हुस्न आरा पत्नी स्व. दिलशाद निवासी ओबरा सोनभद्र 40 वर्ष, समिता परवीन पत्नी राशिद जमाल निवासी उर्मोड़ा थाना रावर्ट्सगंज 35 वर्ष व दिलशान बख्तियार पुत्र स्वर्गीय दिलशाद 12 वर्ष की मृत्यु हो गई है तथा अन्य का इलाज प्रचलित है। थाना अदलहाट पुलिस द्वारा दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रेलर को कब्जे में लेकर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कामयाबी :70 वर्षीय वृद्ध को सॉफ्ट टिशु सार्कोमा नामक कैंसर से चिकित्सकों ने दिलाई मुक्ति

संतोष देव गिरि

मीरजापुर। मेडिकल कालेज का दर्जा मिलने के बाद मीरजापुर मंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम मरीजों को बेहतर और गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को राहत देने की भी कवायद शुरू हो गई है। ताकि लोगों को वाराणसी और प्रयागराज की ओर रुख न करना पड़े। शनिवार 25 नवंबर 2023 को मंडलीय चिकित्सालय में कैंसर की एक बड़ी सर्जरी की गई।

जानकारी के अनुसार चौधरी प्रजापति जिनकी उम्र 70 साल है। वह नमहां मेवली के रहने वाले हैं। इनके दाएं साइड के थाई में करीब 6 किलो का ट्यूमर था, जिससे इनको कई महीने से कठिनाई हो रही थी। चलने में दिक्कत हो रही थी व दर्द भी बना हुआ था। मंडलीय चिकित्सालय में दिखाने पर मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के विभागअध्यक्ष डॉ उदय कांत के नेतृत्व में सर्जरी की टीम ने जांच की तो पता चला कि यह सॉफ्ट टिशु सार्कोमा नाम का कैंसर है।

कैंसर अगल-बगल के हिस्से में भी फैल गया था। लिंफनोड बड़े हुए थे। जिसका आपरेशन करने का निर्णय लिया गया और करीब ढाई घंटे ऑपरेशन के बाद कैंसर को पूरी तरह से निकाला गया साथ में ही अगल-बगल के लिंफ नोट को भी डिसेक्ट किया गया। ऑपरेशन करने वालों की टीम में डाक्टर उदाकांत विभाग अध्यक्ष सर्जरी विभाग, डॉ राजेश कुमार सिंह कैंसर सर्जन, एनीस्थिटिस्ट डॉक्टर प्रवीण पांडे, डॉक्टर विशाल, डॉक्टर निगम सिंह, ओटी इंचार्ज लीला सिस्टर इत्यादि मौजूद थी।

संविधान दिवस पर जिले में हुए विविध कार्यक्रम अधिकारियों ने कर्मचारियों को दिलाई शपथ

मीरजापुर। संविधान दिवस अवसर पर रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाए जाने के साथ ही साथ इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी भू राजस्व शिव प्रकाश शुक्ला ने संविधान दिवस की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डालने के साथ ही साथ संविधान में वर्णित व्यवस्थाओं का अक्षर से पालन करने की बात करते हुए कर्मचारियों को कहा कि संविधान द्वारा प्रदत मूल अधिकारों का पालन करना सभी अधिकारी कर्मचारियों का दायित्व है।

उधर, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को शपथ दिलाई गई। 26 नवंबर 2023 को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को मौलिक कर्तव्यों से अवगत कराते हुए संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों सहित राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया। इस मौके के पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर के डायग्नोस्टिक व पैथोलाजी सेंटरों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

मिर्जापुर- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में अपर उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ यादव व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल ओझा एवं चैकी इंचार्ज मेडिकल कालेज हरिशंकर की संयुक्त टीम बनाकर रैंडम आधार पर डायग्नोस्टिक सेंटरों का आकस्मिक भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम अल्फा डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पैथोलाजी, अल्ट्रासाउंड, रेट लिस्ट आदि का निरीक्षण किया गया, बताया गया कि लैब के लिए आनलाइन आवेदन कर दिया गया है।

अपर उप जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एक-दो दिन में कन्फर्म रजिस्ट्रेशन करा ले अन्यथा लैब सील करने की कार्रवाई की जाएगी। आदित्य डायग्नोस्टिक सेंटर के निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रेशन लैब, अल्ट्रासाउंड, पी0एन0डी0टी0 का निरीक्षण किया गया बताया गया कि सभी का रजिस्ट्रेशन 19 जनवरी 2027 तक तथा पी0एन0डी0टी0 लैब की वैधता 30 अप्रैल 2024 तक है। नेशनल डायग्नोस्टिक सेंटर के निरीक्षण में गर्भवती महिलाओं का फार्म भरा मिला तथा रजिस्टर के निरीक्षण में भरा पाया गया। 

सतीश डायग्नोस्टिक सेंटर के निरीक्षण में लैब पी0एन0डी0टी0, रजिस्ट्रेशन हुआ पाया गया जो जनवरी 2027 तक वैध है, मौके पर अल्ट्रासाउंड मशीन चालू नही मिली बताया गया कि डाक्टर आज अवकाश पर हैं सोमवार को आएंगे, निर्देशित किया गया कि डाक्टर के आने पर सूचित किया जाए पुनः निरीक्षण किया जाएगा। मुकेश पैथोलाजी के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल 2024 तक वैध तथा रेट लिस्ट सही पाया गया। इस दौरान अपर उप जिलाधिकारी द्वारा जांच कराने आए हुए मरीजों से भी वार्ता की गई उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई दिक्कत अथवा शिकायत नहीं की गयी।

पुलिस हिरासत से वारंटी वृद्ध फरार, कांस्टेबल निलंबित

जौनपुर- थाना तेजीबाजार के वारंटी नोखई बिन्द पुत्र रामदुलार बिन्द उम्र 65 वर्ष सीएचसी नौपेड़वा से, मेडिकल के दौरान पेशाब करने के बहाने से आरक्षी की अभिरक्षा से फरार हो गए। का0 पवन पाण्डेय की तहरीर पर थाना बक्सा पर नोखई बिन्द के विरुध्द मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

लापरवाही के आरोप में का0 पवन पाण्डेय को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निलम्बित कर दिया गया है। पीआरडी राकेश कुमार के विरुध्द रिपोर्ट पीआरडी विभाग को प्रेषित की जा रही है।

मृत किसान सपा सेक्टर प्रभारी के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ई रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

हलिया (मिर्जापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी धीरज सिंह की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार की देर शाम अज्ञात ई रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।दी गई तहरीर में बताया कि पिता जनार्दन सिंह अपने खेत से ई रिक्शा पर धान लादकर ई रिक्शा चालक अज्ञात द्वारा तेजगति लापरवाही पूर्वक ई रिक्शा चलाते हुए जब बडौही मोड़ पर पंहुचा कि अचानक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया।

जिससे ई रिक्शा पर बैठे पिता की ई रिक्शा के नीचे दबकर घटना स्थल पर ही मौत हो गई मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि ई रिक्शा को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेते हुए थाना परिसर में खड़ा कराया है जबकि ई रिक्शा चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार अज्ञात ई रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि मृत किसान के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात ई रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

ई रिक्शा के पलटनें से दबकर समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

हलिया (मिजार्पुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के मतवार मार्ग बडौही मोड़ पर गुरुवार की शाम अनियंत्रित ई रिक्शा के पलटनें से ई रिक्शा पर बैठे किसान समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी की ई रिक्शा के नीचे दबकर घटना स्थल पर मौत हो गई।

 मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ई रिक्शा के नीचे से किसान को बाहर निकाला लेकिन तब तक किसान की मौत हो गई थी घटना की सूचना मिलने पर किसान की परिजनों में कोहराम मच गया है।

हलिया कस्बा निवासी किसान 55 वर्षीय समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी जनार्दन सिंह घर से करीब पांच किलोमीटर दूर हलिया कुबरा पाही से धान की बोरी ई रिक्शा पर लादकर घर आ रहे थे कि ई रिक्शा चालक तेजगति से ई रिक्शा चला रहा था कि बडौही मोड़ पर पंहुचा कि ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया ।

जिससे उसके नीचे दबकर ई रिक्शा पर बैठे किसान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ई रिक्शा के नीचे दबे किसान को ई रिक्शा से नीचे निकाला लेकिन तब तक घटना स्थल पर ही किसान की मौत हो चुकी थी ?घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया है।मृत किसान को एक पुत्र व दो पुत्री है।खेती किसानी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था।

खेत की रखवाली कर रहे किसान की संदिग्ध हाल में मौत

मीरजापुर/ राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किसान की मौत से परिजन रो रो कर बेहाल हो गया। पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

क्षेत्र के सरसो सेमरी गांव में घूम रहे छुट्टा पशु व नीलगाय किसानो की फसल को नष्ट कर दे रहे है।जिससे फसल को बचाने के लिए किसान रात में अपने फसलों व खेतों की रखवाली करते हैं।इसी गांव के निवासी किसान मुन्नी पाल 65 वर्ष अपने खेत में टमाटर तथा सरसों लगाए हैं।मृतक के पुत्र संजय पाल ने बताया कि उसके पिता मुन्नी पाल छुट्टा पशुओ से फसल को बचाने के लिए खेत पर सोये हुए थे।

रात में अपने बिस्तर से उठकर लघु शंका करने के लिए गए और खेत में गिर गए।सुबह आसपास के लोगों ने देखा तो ठंड से कांप रहे थे।मौके पर पहुचे परिजनों ने आग जलाकर मुन्नी पाल के शरीर को सेकने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए। जहां चिकित्सक ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिए है। इस संबंध में जब राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

अपर जिलाधिकारी ने बैठक कर क्रय एजेंसियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मिर्ज़ापुर अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल ने कलेक्ट्रेट में नोडल अधिकारियों, एवं धान खरीद से जुड़ी क्रय एजेंसियों से साथ बैठक की। अपर जिलाधिकारी ने कृषकों को क्रय केंद्रों पर धान विक्रय के लिए प्रोत्साहित करते हुए धान खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने तहसीलवार खरीद सत्यापन की प्रगति की समीक्षा की, तहसीलवार पेंडेंसी का कारण जाना, यथाशीघ्र सत्यापन पूरा करने के निर्देश दिए। 

उपजिलाधिकारी स्वयं सत्यापन का प्रतिदिन रिव्यू करें। उन्होने कहा कि कहीं भी सत्यापन पेंडिंग ना रहे इसे सुनिश्चित कराया जाए। अन्यथा संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि केंद्रों का नियमित सत्यापन करें और ये भी देखे की केंद्र प्रभारी द्वारा किसानों से वार्ता की गई है अथवा नही। 

सभी लेखपाल सचिव भी किसानों से आग्रह करे। सत्यापन हेतु यदि लम्बित पाया गया तो कठोर कार्यवाही होगी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी तथा संस्था प्रभारी नियमित रूप से क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर शासन की मंशानुरूप धान क्रय सुनिश्चित कराएं। किसी भी क्रय केन्द्र पर घटतौली, बोरो व पैसों की अनुपलब्धता अथवा व्यवस्थाओं की कमी के कारण धान खरीद प्रभावित नहीं होनी चाहिए। 

किसी भी क्रय केन्द्र पर किसानों के शोषण की शिकायत को अत्यन्त गम्भीरता के साथ लिया जाएगा और दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में डिप्टी आर एम ओ धनंजय सिंह, सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता विपिन कुमार सिंह, सचिव मंडी समिति सहित सभी ए डी सी ओ और क्रय एजेंसियों के जनपदीय प्रभारी उपस्थित रहें।