स्थानीय पत्रकारों से मिले नवागत क्षेत्राधिकारी, खजनी थाना परिसर का निरीक्षण किया

गोरखपुर- सर्किल के नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमकार दत्त तिवारी ने खजनी सर्किल का पदभार ग्रहण करने के साथ ही थाने में आयोजित समाधान दिवस में एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष जी.आर.कन्नौजिया के साथ मौजूद रहकर अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनीं।

अपराह्न 2 बजे के बाद उन्होंने खजनी थाना परिसर में घूम कर पुलिसकर्मियों की बैरक,मेस, शस्त्रागार, शौचालय,कार्यालय और परिसर की सफाई व्यवस्था का हाल जाना तथा साथ चल रहे थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया को आवश्यक विभागीय दिशा निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय पत्रकारों से शिष्टाचार भेंट करते हुए सभी का परिचय प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम करेंगे पीड़ितों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा तथा क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने की दिशा में काम किए जाएंगे।

इस दौरान राम अशीष तिवारी, गजेन्द्र तिवारी,राजाराम यादव, शत्रुघ्न मणि तिवारी,सत्येंद्र तिवारी, अर्द्धचंद्रधारी त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

गोरखपुर- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खजनी बीआरसी कार्यालय परिसर में आयोजित दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह तथा विशिष्ट अतिथि बीईओ खजनी राकेश कुमार पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता में ऊरुवां,बेलघाट और खजनी ब्लॉक क्षेत्र के सरकारी परीषदीय स्कूलों से आए कुल 65 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया।

दृष्टि दिव्यांग बच्चों के लिए गीत संगीत की प्रतियोगिता,छूकर पहचानों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहला स्थान प्रिंस कुमार और दूसरा स्थान अमन ने प्राप्त किया। वहीं श्रवण बाधित बालकों के लिए 100 मीटर लंबी दौड़ में प्रथम स्थान किशन और दूसरा स्थान समीर ने प्राप्त किया।

श्रवण बाधित बच्चों की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुन्दन तथा दूसरा स्थान समीर ने प्राप्त किया। श्रवण बाधित बालिकाओं तथा अस्थि बाधित दिव्यांग बच्चों की चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुभव और दूसरा स्थान शौर्य ने प्राप्त किया। बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुपम और द्वितीय स्थान रूपा नें प्राप्त किया। इसी प्रकार बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की रिंग थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रसिका और द्वितीय स्थान अनुपम ने प्राप्त किया।

दिव्यांग बच्चों की इस खेलकूद प्रतियोगिता में बीईओ राकेश पांडेय तथा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने सभी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया और उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में शिक्षक ओम प्रकाश रावत,स्पेशल एजुकेटर रजनीश तिवारी,यतेन्द्र, अजय सिंह,विजय प्रताप सिंह, संदीप पांडेय,रूबी,रामराज,सुरेश यादव,राम विलास मौर्या,सुरेंद्र बहादुर सिंह,संतोष त्रिपाठी,मुरारी लाल,आभा पांडेय,सुधीर कुमार मिश्र,अंजनी त्रिपाठी,शशिकांत तिवारी,हरिकेश मिश्रा,संजय मिश्रा, नीरज राय,संजीव सिंह,आशुतोष त्रिपाठी,अजीत यादव,रामानंद, जगदीश चौरसिया,विनोद शर्मा, आदर्श राम त्रिपाठी,व्यास यादव सहित दर्जनों की संख्या में अभिभावक एवं स्थानीय लोग पीमौजूद रहे।

महाविद्यालय में मनाया गया 74वाँ संविधान दिवस

गोरखपुर- चंद्रकांति रमावती देवी आर्य महिला पी0जी0 काॅलेज में 74वे संविधान दिवस के अवसर पर ”विश्व में उभरता हुआ आतंकवाद“ (इजराजल-फिलीस्तीन के विशेष सदर्भ में) विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित ”युवा संसद“ में संदन को मुख्य अतिथि प्रो0 रजनीकांत पाण्डेय (रा0 वि0 विभाग दी0द0उ0 गोरखपुर पूर्व कुलपति सिद्वार्थ वि0वि0) ने आहूत किया। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा भारत में परिवर्तन का दौर चल रहा है संसद से लेकर सामान्य जन तक आज राजनीतिक व्यवस्था के प्रति जागरूक है और अपनी भूमिका को भलीभॅाति जानते है।

महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा इस प्रकार के किया कलापो से उनका बौद्विक शैक्षणिक एवं सर्वागीण विकास होता है। किसी देश का युवा ही विकसित एवं सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाता है। महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस प्रकार के शैक्षणिक किया कलापों सें छात्राओं को भविष्य हेतु मार्गदर्शन प्राप्त होता है।

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा भारत से जुडे अनेक ऐतिहासिक राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों एवं राजनीतिक प्रकियाओ से सम्बन्धित माॅडल का प्रस्तुतिकरण किया।

महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॅा0 स्वप्निल पाण्डेय ने कार्यक्रम का निर्देशन किया। संसद का सयोजन रा0वि0विभाग की प्रवक्ता डॅा0 प्रीती त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंधक डॅा0 विजयलक्ष्मी ने छात्राओं की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियो से लोकतंत्र जीवित रहता है।

इस अवसर पर रा0 विज्ञान विभाग की प्रवक्ता श्रेया द्विवेदी, डॅा0 रेखा रानी शर्मा, शंकर थापा, डॅा0 रेखा श्रीवास्तव, डॅा0 अर्पणा, डॅा0 अमिता अग्रवाल, डॅा0 पवन राज, डॅा0 आस्था प्रकाश, डॅा0 शिवानी श्रीवास्तव, डॅा0 धीरज उपस्थित रहे एवं आभार ज्ञापन महाविद्यालय की प्रचार्या डॅा0 सुमन सिंह ने किया।

दवा शुरू होने के तीन सप्ताह बाद टीबी मरीज से नहीं फैलता है संक्रमण-डॉ गणेश यादव

गोरखपुर- भेदभाव और कलंक की भावना (स्टिगमा एंड डिस्क्रिमिनेशन) टीबी उन्मूलन के लिए बड़ी बाधा है । इसके कारण बीमारी को छिपाने वाले मरीज एक साल में दस से पंद्रह स्वस्थ लोगों को संक्रमित कर मरीज बना सकते हैं । इसके ठीक उलट, अगर टीबी मरीज की पहचान कर इलाज शुरू कर दिया जाए तो तीन सप्ताह बाद वह किसी स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित नहीं कर सकता है । यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव ने दी।

जिले में 23 नवम्बर से शुरू हुए सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान (एसीएफ कैम्पेन) के प्रचार वाहनों को कार्यवाहक सीएमओ और एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना करने के बाद वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर जिले में नये टीबी मरीजों को खोजने के लिए पांच दिसम्बर तक यह अभियान चलेगा ।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि फेफड़े की टीबी का एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रसार खांसने और छिंकने के दौरान निकलने वाले ड्रॉपलेट्स के जरिये होता है । सिर्फ फेफड़े की टीबी ही संक्रामक होती है। वैसे तो बाल और नाखून छोड़ कर शरीर के किसी भी अंग में टीबी हो सकती है लेकिन एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक टीबी का प्रसार फेफड़े के टीबी के मामलों में ही होता है। अगर समय से बीमारी की पहचान कर इलाज हो जाए तो यह टीबी भी तीन सप्ताह बाद संक्रामक नहीं रह जाती है। फेफड़े की टीबी भी दो प्रकार की होती है। फेफड़े की ड्रग सेंसिटिव टीबी (डीएसटीबी) का इलाज छह महीने में पूरा हो जाता है, जबकि ड्रग रेसिस्टेंट टीबी (डीआर टीबी) के इलाज में डेढ़ से दो साल का समय लग सकता है। डीएसटीबी का मरीज जांच व इलाज न होने पर स्वस्थ लोगों को इसी बीमारी से ग्रसित करता है जबकि डीआर टीबी के मरीज से स्वस्थ व्यक्ति में डीआर टीबी का संक्रमण होता है। यह संक्रमण न फैले इसके लिए आवश्यक है कि उच्च जोखिम समूहों जैसे मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों, ईंट भट्ठा श्रमिकों, सेक्स वर्कस, कुपोषित समूहों आदि के बीच से नये टीबी मरीज खोजे जाएं और उनका इलाज करवाया जाए ।

डॉ यादव ने बताया कि एसीएफ अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले की बीस फीसदी आबादी के बीच लक्षणों वाले संभावित टीबी मरीजों को खोज रही है । इन मरीजो का बलगम और एक्स रे जांचा जाएगा और जो नये मरीज निकल कर आएंगे उनको निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत कर इलाज किया जाएगा । नये टीबी मरीज को इलाज चलने तक प्रति माह पांच सौ रुपये पोषण के लिए उनके खाते में दिये जाएंगे । प्रत्येक टीबी मरीज की मधुमेह और एचआईवी जांच कराई जाती है । टीबी मरीजों के एचआईवी और मधुमेह ग्रसित होने की आशंका अधिक होती है । इसी प्रकार एचआईवी और मधुमेह ग्रसित व्यक्ति के टीबी मरीज होने की आशंका भी ज्यादा होती है । नये टीबी मरीजों की सीबीनॉट जांच करा कर पता लगाया जाता है कि वह डीआर टीबी के मरीज हैं या डीएसटीबी के । इसी आधार पर उनकी दवा शुरू की जाती है। जरूरतमंद टीबी मरीजों को निक्षय मित्रों को गोद दिलवाया जाता है ताकि उन्हें पोषण और मानसिक संबल मिल सके और वह इस बीमारी से मुक्त हो सकें।

इस अवसर पर उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, जिला समन्वयक धर्मवीर प्रताप सिंह, पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्र, मिर्जा आफताब बेग, वर्ल्ड विजन इंडिया, जीत टू समेत जिला क्षय रोग केंद्र से जुड़े सभी प्रतिनिधिगण मौजूद रहे ।

एसीएफ अभियान पर एक नजर

लक्षित आबादी-10.42 लाख

कुल टीम-444

टीम के सदस्य-1332

पर्यवेक्षक-89

चिकित्सा अधिकारी-24

लैब टेक्निशियन-44

अभियान से खोजे गये 2778 मरीज

डीटीओ ने बताया कि जिले में अब तक ग्यारह बार एसीएफ अभियान चलाया जा चुका है । इसके जरिये 64.96 लाख लोगों की स्क्रिनिंग की जा चुकी है, जिनमें 34400 संभावित मरीज मिले । इन मरीजों की जांच के बाद 2778 नये टीबी मरीज खोजे गये और उनका इलाज शुरू कराया गया । इस बार बारहवां एसीएफ अभियान चलाया जा रहा है ।

यह लक्षण दिखे तो छिपाएं नहीं, जांच कराएं

• दो सप्ताह से अधिक की खांसी

• रात में पसीने के साथ बुखार

• भूख न लगना

• बलगम में खून आना

• तेजी से वजन घटना

इन स्थानों पर होती है जांच

• नजदीकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर

• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर

• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर

• जिला क्षय रोग केंद्र पर

• बीआरडी मेडिकल कॉलेज

बीते दो दिन की उपलब्धि

कुल स्क्रीनिंग-2367

संभावित टीबी रोगी-26

समाधान दिवस में एसपी साउथ ने सुनीं जनसमस्याएं, 12 लोगों ने की की फरियाद

गोरखपुर- थाने में आयोजित नवंबर माह के आखिरी सामाधान दिवस में पहुंचे एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान विभिन्न गांवों से पहुंचे कुल 12 फरियादियों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। लमती गांव के सुभाष चंद्र त्रिपाठी,उनवल के श्याम सुन्दर तिवारी तथा भरोहियां गांव की महिला किरन देवी समेत एक दर्जन लोगों ने अपनी भूमि विवादों से संबंधित समस्याओं से एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी ओंकार दत्त तिवारी तथा कोतवाल जी.आर.कन्नौजिया को अवगत कराया। अधिकारियों ने राजस्व लेखपालों और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर पहुंचकर समस्याओं की जांच और उन्हें पारदर्शिता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान राजस्व निरीक्षक,दर्जन से अधिक लेखपाल थाने के एसआई और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक किसी भी मामले का समाधान नहीं हुआ।

आईजीएल के बिजनेस हेड ने डीएफवो गोरखपुर के नेतृत्व में स्थापित पर्यावरण,शिक्षा एवं शोध लाइब्रेरी में एक लाख रूपये का किया सहयोग

रमेश दूबे

गोरखपुर- इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में कंपनी द्वारा वन विभाग गोरखपुर ( उ. प्र.) द्वारा स्थापित पर्यावरण शिक्षा एवं शोध पुस्तकालय में एक लाख रूपये का सहयोग प्रदान किया और कहा की जिस तरह से वन्य जीव जंतुओं एवं जलवायु परिवर्तन तथा जैव विविधता संरक्षण पर प्रभागीय वनाधिकारी विकास यादव (आईएफएस ) ने कार्य किया है वह अपने आप में अत्यंत प्रशंसनीय है।

आईजीएल कंपनी सदैव वन विभाग के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। कंपनी द्वारा प्रत्येक वर्ष बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाता है।

वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की इस वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ३५ करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित था , जिसमे कंपनी द्वारा ३० हजार पौध रोपण कराया गया है। डीएफवो विकास यादव ने आईजीएल द्वार कराये गए पौधरोपण की सराहना करते हुए कंपनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा की पिछले वर्ष भी आईजीएल द्वारा मियांवाकि पद्धति से पच्चीस हजार पौधों का रोपण कराया गया था और इस वर्ष भी तीस हजार पौधरोपण करना एक सराहनीय कार्य है। इसके साथ डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की कंपनी द्वार जीरो पॉइंट , मोक्ष धाम , सहजनवा ,कबीर कमाल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय,पिपरौली,और अन्य प्रमुख स्थानों पर वृक्षारोपण कराया गया है।

तक़रीबन अस्सी प्रतिशत पौधे जीवंत है और उनकी सुरक्षा हेतु तारबंदी भी की गयी है। प्लांट हेड शैलेन्द्र पांडेय ने कहा की कंपनी की पहली प्राथमिकता पर्यावरण , शिक्षा , रोजगार , गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन है और हम सब बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में लगातार इन क्षेत्रो में कार्य कर रहे है। डीएफवो से मिले प्रशस्ति पत्र हेतु डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने वन विभाग के प्रति आभार जताया।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मंडलीय समीक्षा बैठक व शपथ ग्रहण एवम सम्मान समारोह सम्पन्न

गोरखपुर- जनपद के रेड कार्पेट होटल में शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ प्र, मंडल गोरखपुर द्वारा आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक एवम शपथ ग्रहण सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के महासचिव संगठन प्रभारी गोरखपुर एवम झांसी मंडल महेंद्र नाथ सिंह ने संगठन को प्रभावी व मजबूत बनाने के लिए उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा आप सभी लोग अपने कर्तव्य के प्रति सतर्क रहें। कर्तव्य पथ पर चले हुए बखूबी निर्वहन करने का कार्य करे। आप लोगो के बल पर ही आज इस समीक्षा बैठक में मुझे आने का अवसर प्राप्त हुआ।

प्रदेश समीक्षा बैठक में गोरखपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, कुशी नगर को द्वितीय व देवरिया तृतीय स्थान पर रहा। श्री सिंह ने संगठन को तीब्र करने के लिए जिलाध्यक्ष व तहसील अध्यक्षो को पथ पढ़ाया। आगे उन्होंने कहा कि संघे शक्ति कलियुगे।संगठन मजबूत होगा तभी हम मजबूत होंगे। इस बात को हमेशा ध्यान में रखते हुए कार्य करे। श्री सिंह ने स्पष्ट रुप से कहा कि संगठन में यू ट्यूबर व सोशल मीडिया को स्थान नही दिया जाएगा। संगठन में प्रिंट मीडिया वालों को स्थान है। उनके पास प्रेस का परिचय पत्र होना चाहिए। बड़े बड़े प्रेस अपने पत्रकारों को परिचय पत्र नही देते है।

इस तरह के पत्रकार अपने समाचार पत्र में उनके द्वारा भेजे गए कम से कम चार समाचार की कटिंग उपलब्ध कराएंगे ।तहसील अध्यक्ष की अनुमोदन व जिला अध्यक्ष के संतुति पर उन्हें संगठन की सदस्यता मिलेगी।मंडल जिला व तहसील पर बैठक नियमित होनी चाहिए ।जिससे संगठन मजबूत बन सके।

इस कार्यक्रम को महमण्डलेश्वरी जूना अखाड़ा के कनकेश्वरी नंद गिरी, जयप्रकाश निषाद कैप्टन वीरेंद्र सिंह नागेश्वर सिंह सी पी तिवारी पौहारी शरण राय शैलेश उपाध्याय डा विपिन शाही आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम में आयोजक मण्डल द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि व पत्रकारों को अंग बस्त्र स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।उपस्थित पत्रकारों को मुख्य अतिथि महेंद्र नाथ सिंह द्वारा शपथ दिलाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश गोविंद राव व संचालन मंडल उपाध्यक्ष नागेंद शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत मे जिला अध्यक्ष डॉ विपिन शाही ने सभीआगन्तुकों के प्रति आभार ब्यक्त किया।इस अवसर पर अमर सिंह पुष्प लता सिंह रामअशीष तिवारी बृजनाथतिवारी रामललित तिवारी पंकज पांडेय हरिगोविंद चौबे भुवनेश्वर दुबे पदमाकर मिश्र शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी सन्तोष त्रिपाठी आदि भारीसंख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन

खजनी गोरखपुर।दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का

आयोजन आगामी 25 नवंबर 2023 शनिवार को बीआरसी कार्यालय परिसर खजनी में होना सुनिश्चित किया गया है।

प्रतियोगिता का शुभारंभ 

मुख्य अतिथि बीईओ खजनी राकेश कुमार पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख खजनी अंशु सिंह के द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रम में सरकारी परीषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले खजनी, बेलघाट और ऊरुवां ब्लॉक के दृष्टि दिव्यांग,श्रवण दिव्यांग,अस्थि दिव्यांग, बौद्धिक दिव्यांग बच्चे प्रतिभाग करेंगे और इनमें से प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी दिव्यांग बच्चे आगामी 3 दिसंबर 2023 को विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जिले पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

खजनी ब्लॉक के स्पेशल एजूकेटर रजनीश कुमार तिवारी के द्वारा क्षेत्र के सरकारी परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले ऐसे सभी दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से अपने बच्चों को इस खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने और आयोजन में उपस्थित रह कर सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाने की अपील की गई है।

सबका जीवन सुगम बनाना सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री


गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ईज ऑफ लिविंग (जीवम सुगमता) के मानक लक्ष्यों के अनुरूप सबका जीवम सुगम बनाना सरकार की प्राथमिकता है। इसी प्राथमिकता पर आगे बढ़ते हुए प्रदेश में विगत साढ़े छह साल में 55 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना से मुफ्त पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई है। 

जीवन सुगमता के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ही विकास प्राधिकरणों और आवास विकास परिषद को सभी बुनियादी सुविधाओं से युक्त आवासीय योजनाएं बनाने को निर्देशित किया गया है। 

सीएम योगी शुक्रवार शाम योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में 175 करोड़ रुपये के 116 विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास कर रहे थे। यह सभी विकास कार्य गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) से संबंधित हैं।

 कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जीडीए की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के लाभार्थियों के बीच भूखंडों तथा फ्लैट्स की ई-लॉटरी की प्रक्रिया भी संपन्न की। इस अवसर पर सीएम योगी ने छह आवंटियों को अपने हाथों से आवंटन प्रमाण पत्र सौंपा। सीएम ने समारोह के मंच से जीडीए के मोबाइल एप (my gda) 

को भी लांच किया। 

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का समय अर्थव्यवस्था का समय है। देश-प्रदेश समृद्ध विरासत के साथ आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे तो प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी। इससे बुनियादी जरूरतें पूरी होंगीं और खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में गांव स्वावलंबी और आत्मनिर्भर होते थे।

 पर, आज के दौर के अनुरूप स्कूल, मार्केट, कनेक्टिविटी, रोजगार, परिवहन जैसी सुविधाएं शहरी जीवन में ही संभव हैं। यदि कोई व्यक्ति विकास प्राधिकरणों या आवास विकास परिषद से मकान खरीदता है तो उसे आवास, स्कूल, पार्क, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, हेल्थ केयर आदि की बेहतर सुविधा उपलब्ध होती हैं।

 मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की कि वे सोच समझकर मकान खरीदें। सरकार के विकास प्राधिकरणों, आवास विकास परिषद या फिर सरकार से अप्रूव्ड योजना में ही आवास खरीदना ठीक रहेगा। 

लखपति हो गए 55 लाख गरीब परिवार

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना से प्रदेश में 55 लाख ऐसे गरीब परिवार लखपति हो गए जिनके पास सिर ढकने की जगह नहीं होती थी। आज उन्हें उपलब्ध कराए गए आवासों की कीमत कम से कम 10 लख रुपये है।

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में पौने तीन करोड़ परिवारों को शौचालय की भी सुविधा दी गई है। बड़ी संख्या में लोगों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, पेंशन आदि से लाभान्वित किया गया है।

 यह सभी कदम ईज ऑफ लिविंग के लक्ष्य को प्राप्त करने और नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के प्रयास हैं। उन्होंने प्राधिकरणों को जीवन सुगमता लक्ष्य के अनुरूप कदम बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि लगातार प्रयास के शानदार परिणाम आते हैं। 

शहर अच्छा लगेगा तो हर व्यक्ति आएगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर में हुए विकास और यहां आए बदलाव की चर्चा करते हुए कहा कि शहर अच्छा लगेगा तो यहां हर व्यक्ति आएगा। उन्होंने कहा कि आज से दस-बीस वर्ष पहले लोग गोरखपुर के नाम से डरते थे।

 आज यहां के निखरे रामगढ़ताल क्षेत्र में फिल्मों की शूटिंग होती है। गोरखपुर में एम्स अपनी सेवा दे रहा है। खाद कारखाना फिर से चल रहा है। पिपराइच में चीनी मिल शुरू हो चुकी है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज बेहतरीन हो चुका है।

 गोरखपुर में चिड़ियाघर खुल चुका है। यहां सड़कों की बेहतरीन कनेक्टिविटी से जाम की समस्या का काफी हद तक समाधान हो चुका है। इन सड़कों पर जब रात में स्ट्रीट लाइट जलती है तो देश-दुनिया भूल कर लोग गोरखपुर आना चाहते हैं।

 उन्होंने लोगों से अपील की की कि वे स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने का भी सामूहिकता के साथ प्रयास करें। 

गोरखपुर में पूरा होगा सबके आवास का सपना, सरकार ने मंजूर किए छह हजार करोड़

मुख्यमंत्री ने अब तक लांच हुई आवासीय योजनाओं में आवास पाने से वंचित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि गोरखपुर में सबके आवास का सपना पूरा होगा। इसके दृष्टिगत नया गोरखपुर विकसित करने के लिए सरकार ने छह हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब, पत्रकार, अधिवक्ता, शिक्षक, चिकित्सक, व्यापारी, कलाकार, वंचित नहीं रहेगा। सबको आवास की बेहतरीन सुविधा मिलेगी। 

मुंबई-चेन्नई सुविधा मिलेगी रामगढ़ताल में

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीघ्र रामगढ़ताल में क्रूज चलने और यहां वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को पंख लगने की बात कहते हुए कहा कि रामगढ़ताल में मुंबई और चेन्नई जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 

यूपी की छवि बदल दी है सीएम योगी ने: रविकिशन

लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास में बुलडोजर का नायाब मॉडल देकर उत्तर प्रदेश और गोरखपुर की छवि बदल दी है।

 उनके मार्गदर्शन में गोरखपुर लंदन और मॉरीशस जैसा विकसित हो रहा है। लोग अब गोरखपुर को मिनी मॉरीशस तक कहने लगे हैं। जल्द ही गोरखपुर में लंदन आई की तर्ज पर गोरखनाथ आई बनेगा। 

समारोह को गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने भी संबोधित किया। स्वागत संबोधन करते हुए जीडीए के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने रामगढ़ताल के फाउंटेन, हर्बल पार्क एवं खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के साथ जीडीए की प्रगति यात्रा और भावी परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी।

 इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, श्रीराम चौहान, महेंद्रपाल सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

स्टालों का अवलोकन कर बच्चों का कराया अन्नप्राशन

लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही सबसे पहले यहां विभिन्न विभागों की तरफ से लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। ये स्टाल जीडीए, कृषि रक्षा अनुभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड और बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से लगाए गए थे।

 जीडीए के स्टाल पर उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स के ले आउट के बारे में जानकारी ली। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के स्टाल पर मुख्यमंत्री ने बच्चों को अन्नप्राशन कराकर उन्हें उपहार दिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को खूब दुलारा और स्नेहाशीष से अभिसिंचित किया।

 इसके साथ ही उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करते हुए उन्हें उपहार में पोषण किट प्रदान किया। 

63 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना का सीएम ने किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 145.67 करोड़ रुपये की लागत से हुए 82 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसमें सर्किट हाउस के समीप विकसित हर्बल पार्क भी शामिल है। जबकि उनके हाथों 29.61 करोड़ रुपये की लागत से 34 विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ। शिलान्यास के कार्यों में 22 परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प और 63 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना का कार्य सम्मिलित है।

 जीडीए की तरफ से यह कार्य पूर्ण होते ही 63 और बेसिक स्कूल, यहां पढ़ने वाले बच्चों को आधुनिक शिक्षण प्रविधि का लाभ दिलाने में सक्षम हो जाएंगे।  

हर्बल पार्क का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने किया पौधरोपण

लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में सम्मिलित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस के समीप जीडीए द्वारा विकसित किए गए हर्बल पार्क पहुंचे। उन्होंने हर्बल पार्क का भ्रमण व निरीक्षण करने के बाद यहां पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाले बिजली विभाग कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बहराइच । आपको बता दे बड़हलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया की बहराइच जिले के साकिन कौड़िया बाजार निवासी विनोद कुमार गुप्ता पुत्र तपस्वी राम गुप्ता उम्र करीब 55 वर्ष जो पहले बड़हलगंज थाना क्षेत्र के विधुत विभाग मे कार्यरत और पीड़ित युवती को विगत 18 महीने से फोन मे बात करते थे।

जहाँ बातचित के दौरान युवती को प्रलोभन दिये की उनका पुरा बिजली का बिल माफ करवा देंगे। और इस सिलसिले मे वह घर पर आते जाते रहते थे और युवती को गंदी नजर से देखते थे और मौका पाकर वह युवती से अश्लील हरकत भी करते थे वही मौका पाकर युवती का अश्लील वीडियो बना लिया और युवती को धमकी देने लगा की अगर तुम कही जाओगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा और तुम्हे बदनाम कर दूंगा।

यह सिलसिला एक बरसो तक चला जहां युवती ने डरके मारे इस बात को परिजनों को नहीं बताया इसी बीच विनोद गुप्ता का स्थानांतरण विद्युत विभाग बहराइच में हो गया, और वह वहाँ से युवती के नंबर पर फोन करके भद्दी भद्दी गाली देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते थे। वही 16 नवम्बर को विनोद गुप्ता युवती के घर आए और युवती को पहले बहला फुसला कर गोरखपुर लेकर चले गए जहां युवती के साथ छेड़छाड़, दुर्व्यवहार व अश्लील हरकत करने लगा। जिस का विरोध करने पर युवति को गंदी गंदी गाली देते हुए कहा कि अगर पुलिसिया कार्रवाई किया तो जान से मार दूंगा और वीडियो को वायरल कर दूंगा।

जिसके बाद युवती अपने घर चली आई जिसके पिछे से थोड़ी देर बाद विनोद गुप्ता भी युवती के घर आ गया और वहाँ युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा जहाँ युवती को बचाने के लिए युवती की बहन और भाभी को आना पड़ा था। जिसके सम्बन्ध में युवती ने बड़हलगंज थाने में दिनांक 16 नवम्बर 2023 को शिकायत किया था लेकिन थाने से कोई कार्यवाही ना होने पर युवती ने क्षेत्राधिकारी गोला से शिकायत किया है जहाँ क्षेत्राधिकारी गोला के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वही इस संदर्भ में थाना प्रभारी बड़हलगंज बिमलेश कुमार से जब दिनांक बात की गई तो उन्होंने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।