बीजेपी ने एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठिए पर उठाया सवाल,इस मामले में हेमंत सरकार को घेरा
रांची: बीजेपी ने एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठिए पर सवाल खड़ा करते हुए, सोरेन सरकार पर निशाना साधा। भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों पर जब भी राज्य सरकार से सवाल किया जाता है तो इसपर गलत टिप्पणी करते है। हर बार अपने आप को बचाने के लिए केन्द्र पर फेंक देते है। और कहती है कि केंद्र सरकार के अंदर यह अधिकार आता है।
प्रतुल शाहदेव ने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य को यह अधिकारउ दिया है कि वह राज्य उमें घुसपैठियों को चिन्हित कर सकते है। यह कानून है कि जो घुसपैठिये गलत तरीके से आधार पंजीकृत कर लिया है उसे रद्द कर सकते है।
सरकार के अधिकारी भी बंगलादेशी घुसपैठ के मामले को छुपाने में लगे है।लोहरदगा में पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट6 बताती है कि यहां बंगलादेशी घुसपैठ नही है। लेकिन स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट में साफ है कि यहां बंगलादेशी घुसपैठ है।
इसके अलावा दुमका और जामताड़ा और गोड्डा का भी यही हाल है।
इसके बावजूद जून 2023 में स्पेशल ब्रांच की ओर से एक अलर्ट जारी किया गया था कि राज्य में बंगलादेशी घुसपैठियों के घुसने की सूचना है।
बंगलादेशी घुसपैठ पहले झारखंड पहुंचते है और फिर उसके बाद सीमावर्ती मदरसे में शरण लेकर दस्तावेज बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाती है।
Nov 25 2023, 20:23