जनपद में हुआ हाट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ
अमेठी। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद अमेठी में दिनांक 24 नवंबर 2023 को आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए हॉट कुक्ड मील योजना (गर्म पकाया भोजन) का शुभारंभ किया गया।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा योजना का शुभारंभ अयोध्या से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने देखा साथ ही जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी देखा गया। हॉट कुक्ड मील योजना का जनपद की चार विधानसभाओं के आंगनबाड़ी केंद्र पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा शुभारंभ किया गया।
विकासखंड शाहगढ़ के अंतर्गत संचालित केंद्र दुलापुर खुर्द पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी द्वारा योजना का शुभारंभ किया गया। भोजन से पूर्व बच्चों का हाथ साबुन से धुलवाते हुए बच्चों को तहरी, केला व सेब जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा स्वयं परोसा गया तथा उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य लोगों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया गया।
उक्त अवसर पर वेदांता ग्रुप के कोऑर्डिनेटर अक्षत सिंह द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के हाथ से आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रोत्साहन उपहार का वितरण कराया गया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, खंड विकास अधिकारी शाहगढ़ अभिषेक पटेल, सीडीपीओ शाहगढ़ ममता नायक, सीडीपीओ गौरीगंज संतोष गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, मुख्य सेविका तथा लाभार्थियों की माताएं उपस्थित रहीं।
इसके अतिरिक्त विधानसभा तिलोई के आगनवाड़ी केंद्र तिलोई प्रथम में अर्चना सिंह, ब्लॉक प्रमुख तिलोई व मुन्ना सिंह द्वारा, जगदीशपुर के सिंधियावा द्वितीय एवं अमेठी के आगनवाड़ी केंद्र खेरौना में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के द्वारा योजना का शुभारंभ किया गया।
योजना का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों को गर्म पका पकाया भोजन के माध्यम से उनके पोषण स्तर में सुधार करना है। उक्त योजना से आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ेगी। जिससे अधिक से अधिक बच्चों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकेगा।
Nov 24 2023, 19:36