विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम के तहत 25 एवं 26 नवम्बर को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प का होगा आयोजन
अमेठी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि जनपद में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम के दौरान 25 नवम्बर 2023 (शनिवार) एवं 26 नवम्बर 2023 (रविवार) को समस्त मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प का आयोजन होगा।
तथा उक्त के अतिरिक्त माह के अन्य दिवसों यथा 02 एवं 03 दिसम्बर 2023 को भी विशेष कैम्प आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी अर्ह नागरिक उपरोक्त अवधि में सम्बन्धित मतदेय स्थल अथवा तहसील में मतदाता सूची का निरीक्षण कर लें, यदि कोई मतदाता 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो और उनका नाम मतदाता सूची में न हो, तो वह प्रारूप-6 में अपना आवेदन सम्बन्धित स्थल के नियुक्त प्राधिकारी/बी एल ओ अथवा तहसील क्षेत्र के मतदाता रजिस्ट्रेशन केन्द्रों पर जमा कर सकते है।
एवं किसी सम्मिलित नाम के विरूद्ध कोई आपत्ति होने पर प्रारूप-7 तथा मतदाता प्रविष्टि त्रुटि को शुद्ध कराने, विधानसभा के किसी अन्य मतदेय स्थल पर स्थानान्तरित कराने, डुप्लीकेट पहचान पत्र जारी करने या दिव्यांग मतदाता के लिए प्रारूप-8 में आवेदन कर सकते है।
इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 04 अर्हक तिथि क्रमशः 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर निर्धारित की गयी है जिसके क्रम में उक्त अर्ह तिथियों में से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाला अग्रिम में प्रारूप-6 में नाम शामिल करने के लिए दावा कर सकेगा और उस पर सम्बन्धित अर्हता तिथि के संदर्भ में सम्बन्धित तिमाही में विचार और विनिश्चय किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आवेदन हेतु प्रारूप सम्बन्धित तहसील के मतदाता पंजीकरण केन्द्र एवं समस्त स्थलों पर नियुक्त पदाधिकारी अधिकारी/बी एल ओ, विशेष कैम्प में समस्त मतदेय स्थलों पर तथा जिला निर्वाचन कार्यालय, अमेठी से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है ।
तथा ऑनलाइन www.voters.eci.gov.in पर लॉगिन करके भी आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम देखने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है जिसके माध्यम से आयोग की वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर Search Your Name Electoral Roll बटन पर क्लिक करके मतदाताओं द्वारा अपने से सम्बन्धित विवरण की पुष्टि की जा सकती है, मतदाता https://electoralsearch.in एवं https://voters.eci.gov.in पर भी अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते है एवं मोबाइल में Voters Help Line App डाउनलोड करके भी उक्त सेवायें प्राप्त की जा सकती है तथा मतदाता को ऑनलाइन पंजीकरण करने में सुविधा हो इस हेतु CEO UP Website, Voter Helpline App & Voters.eci.gov.in को QR Code उपलब्ध कराये गये है जिसे स्कैन कर आवश्यकतानुसार प्रयोग किया जा सकता है।
इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि मतदाता सूची को अद्यावधिक शुद्ध एवं सही तैयार कराने के लिए जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं समाजसेवी संस्थानों तथा नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है।
Nov 24 2023, 19:34