अमेठी में पुलिस ने तीन शातिर स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार,20 लाख रुपए कीमत का 206 ग्राम स्मैक बरामद
अमेठी । जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्त अमेठी अभियान में पुलिस को बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन शातिर स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया।तस्करों के पास से 20 लाख रुपए कीमत का 206 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है।पुलिस ने तीनों तस्करों को जेल भेज दिया है।
दरअसल ये पूरा मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के नरैनी पुल के पास का है जहाँ कल देर शाम जायस पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया।तलाशी के दौरान एक अभियुक्त हसनैन के पास से 53 ग्राम स्मैक,दूसरे अभियुक्त मुनव्वर के पास से 10 ग्राम स्मैक और तीसरे अभियुक्त तौहीद के पास से 51 ग्राम स्मैक बरामद हुई।तीनो अभियुक्तो के पास से कुल 206 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपए है।
पुलिस ने तीनों तस्करों पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वो इस स्मैक को आसपास के जिलों से खरीदकर लाते थे और जायस थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाको में बेचा करते थे।तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक प्रदीप मिश्र,कांस्टेबल अतुल कुमार,कांस्टेबल सोनू यादव और कंस्टेबल सर्वेश यादव शामिल रहे।
Nov 24 2023, 19:23