विधायक ने कोटही माता मंदिर के भव्य प्रवेश द्वार निर्माण का शिलान्यास किया
खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के रूद्रपुर ग्रामसभा में स्थित अति प्राचीन कोटही माता मंदिर के नए प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने शिलान्यास किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिन में 12 बजे वैदिक मंत्रों के साथ क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने विधि पूर्वक कोटही माता मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया। क्षेत्रवासियों एवं मां के भक्त लाखों श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र कोटही माता मंदिर के एक भव्य प्रवेश द्वार के निर्माण की मांग भक्त श्रद्धालुओं के द्वारा वर्षों से की जा रही थी।
आज वैदिक विद्वान पंडित प्रेमचंद राम त्रिपाठी ने अपने शिष्यों के साथ क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला के कर कमलों से नए प्रवेश द्वार के निर्माण से पूर्व उसके शिलान्यास का कार्यक्रम विधि पूर्वक संपन्न कराया।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि माता कोटही का यह प्राचीन मन्दिर विगत कई वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है। भव्य प्रवेश द्वार के निर्माण से माता के दिव्य मंदिर की शोभा और बढ़ जाएगी।
सभी की मनोकामनाएं पूरी करने वाली और अपने भक्तों को संकट से उबारने वाली माता कोटही मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना के लिए प्रति वर्ष बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।
शिलान्यास भूमि पूजन के दौरान बीजेपी के उनवल मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश चौरसिया, खजनी मंडल अध्यक्ष एड.धर राम त्रिपाठी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया,प्रिंस शुक्ला,इंद्र कुमार निगम स्वर्ण व्यवसाई गौरी शंकर वर्मा खुटभार गांव के ग्रामप्रधान अर्जुन जायसवाल,प्रधान संघ जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह योगेश वर्मा संतोष तिवारी,रबी तिवारी विमलेश तिवारी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Nov 24 2023, 18:14