पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु आयोजित स्ट्राइक बैलेट में 99.40 प्रतिशत कर्मचारियों ने हड़ताल के पक्ष में किया मतदान
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने बताया कि नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन के आह्वान पर पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु विगत 21 एवम 22 नवंबर को हुए स्ट्राइक बैलेट में 99.40 प्रतिशत कर्मचारियों ने हड़ताल के पक्ष में अपना मतदान किया है .04 प्रतिशत कर्मचारी हड़ताल के विपक्ष में मतदान किये।
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय एवं सभी मंडल कार्यालयों पर रात भर मतगणना चलती रही। कर्मचारियों के इतने भारी मतदान से यह स्पष्ट हो गया है कि पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर समस्त कर्मचारी एक जुट है एवं सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बहाली यदि नहीं किया तो कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं।
भारतीय रेल के साथ राज्य सरकार के कर्मचारी भी एकजुट है एवं उनका समर्थन लगातार मिल रहा है। महामंत्री विनोद राय ने बताया कि मतगणना के परिणाम एन एफ आई आर को भेज दिया गया है महामंत्री विनोद राय ने पूरे भारतीय रेल पर एक साथ पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए हुए स्ट्राइक बैलेट को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन के महामंत्री डॉ एम राघवैया को धन्यवाद दिया है ।
पुरानी पेंशन योजना बहाली के स्ट्राइक बैलेट के मतगणना का परिणाम आ जाने के बाद महामंत्री विनोद राय ने भारत सरकार से निवेदन किया है कि कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी न छीने तथा पुरानी पेंशन योजना जल्द से जल्द बहाल करें जिससे कर्मचारियों का सरकार पर भरोसा और अधिक दृढ़ हो सके।
महामंत्री विनोद राय के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा जी जो नल सेक्रेटरी एनएफआईआर रमेश मिश्रा जी ए के सिंह संयुक्त महामंत्री डी के तिवारी आर पी भट्टश्री मनोज द्विवेदी, रामकृपाल शर्मा, देवेंद्र प्रताप यादव, कौशल कुमार सिंह, के संजीवधर , ओ पी सिंह, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक,बी पी मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, देवेश सिंह, अंशुमान पाठक, निशांत यादव, ए बी पांडे, हेमंत कुमार, एसके गोस्वामी, अजय त्रिपाठी, मुकेश कुमार, विक्रम, दीपक प्रजापति सी के सिंघानिया हरकेश बहादुर सिंह अजीत सिंह लक्ष्मी श्रीवास्तव सतीस भारती जी गार्ड पंकजश्रीवास्तव के के त्रिपाठी दीपेंद्र राजीव सिंह उमेश सिंह इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।
Nov 24 2023, 16:41