*अयोध्या में आज होगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन*

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा आज,लगभग 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे ।सीएम, सुबह 10:20 पर पहुंचेंगे अयोध्या पुलिस लाइन, अयोध्या पुलिस लाइन में उतरेगा ।

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, 10:25 पर कंपोजिट विद्यालय पुलिस लाइन में हॉट कुक्ड मील योजना का करेंगे शुभारंभ, 11:20 पर कंपोजिट विद्यालय से पहुंचेंगे ।पुलिस लाइन हेलीपैड ,पुलिस लाइन हेलीपैड से 11:40 पर पहुंचेंगे राम कथा पार्क हैलीपैड, 11:45 पर हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन, 12:00 बजे पहुंचेंगे ।

रामलला के दरबार, करेंगे राम लला की आरती, निर्माणाधीन मंदिर का करेंगे अवलोकन, 12:20 पर बड़ा भक्त मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में लेंगे भाग, 1:00 बजे बड़ा भक्तमाल से मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए होंगे रवाना, आगे का कार्यक्रम मुख्यमंत्री के सुविधा पर रहेगा आरक्षित।

*संभल के जुनावई थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में 15000 रुपए का इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, दो फरार*

 संभल। जिले के जुनावई थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए।जिन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी ।

जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में एक अभियुक्त असद पैर में गोली लगने से हो गया जोकि संभल थाना क्षेत्र का निवासी हैं जबकि चंदौसी कोतवाली से 15000 का इनामी व वांछित अभियुक्त है को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे।

मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गौकश अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे बैरियर के दौरान पुलिस को एक बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए जिन्होंने रुकने का इशारा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

 जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा की फायरिंग में संभल थाना क्षेत्र निवासी व चंदौसी कोतवाली से 15000 का इनामी व वांछित अभियुक्त असद पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे जिनकी तलाश के लिए काम्बिंग जारी है।

चंदौसी में स्थित एसएम इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

सम्भल । छात्रों की विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद संभल की चंदौसी में स्थित एसएम इंटर कॉलेज में आज एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष बंसल ने किया।

इस दौरान उन्होंने वहां पर छात्रों के द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल भी देखें तथा मॉडल के विषय में छात्रों से जानकारी भी प्राप्त की इस दौरान डीएम के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम भी मौजूद रहे। इसके विषय में मीडिया को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि यहां पर एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

जिसमें यहां के छात्रों ने विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा को दिखाया है,साथ ही कुछ बच्चों ने अपने आसपास की समस्याओं का सॉल्यूशन निकालने की कोशिश की है साथ ही बच्चों की मॉडल बनाने में मदद करने वाले शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया।

संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, दो गौतस्कर घायल,दो फरार

संभल। जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र में गुमथल रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को दो बाइक पर चार युवक आते हुए दिखाई दिए।जिन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक पुलिस कर्मी भारत गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दो अपराधी पैर में गोली लगने से घायल हो गए जबकि दो मौके से भागने में कामयाब रहे।

घटना के विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद ने बताया कि बनियाठेर थाना क्षेत्र में गुमथल रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को दो मोटरसाइकिलों पर चार युवक आते हुए दिखाई दिए रुकना का इशारा करने पर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी ।

जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया जिसके बाद जवाबी फायरिंग में दो गौतस्कर गोली लगने से घायल हो गए जिसमें से एक संभल थाना क्षेत्र का व दूसरा गुन्नौर थाना क्षेत्र का है जबकि इनके दो साथी मौके से भागने में सफर रहे जिनकी तलाश की जा रही है व घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

*जन कल्याण सेवा समिति की सदस्यों ने गायों को चारा, गुण,फल इत्यादि खिलाएं*

संभल। जिले की चंदौसी में गोपाष्टमी के अवसर पर जन कल्याण सेवा समिति की सदस्यों ने गौशाला रोड स्थित सनातन धर्म गौशाला में गायों को चारा, गुण,फल इत्यादि खिलाएं। अध्यक्षा कल्पना वार्ष्णेय ने अपने संबोधन में कहा कि गोपाष्टमी के दिन गौ सेवा का विशेष महत्व होता है।

सचिव भावना गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौ सेवा का प्रोजेक्ट समिति द्वारा संपन्न कराया जा रहा है तथा आगामी शादियों के सीजन में कम से कम दो गरीब कन्याओं की शादी समिति द्वारा करने का प्रस्ताव है।

कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी ने बताया कि आगामी सर्दी के मौसम में समिति द्वारा गर्म कपड़े व कंबल आदि वितरण करने का भी प्रस्ताव है।अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय , सचिव भावना गुप्ता, उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी, कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी ,कांता अदलखा, अंशु वार्ष्णेय सीमा सिंह, सीमा फैंसी, मीनू फैंसी,मधु तोमर, गुड़िया,पूनम अग्रवाल, अलका अग्रवाल, योगिता गुप्ता,रीना अग्रवाल आदि की सहभागिता रही।

*ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश पर बोला हमला, बोले- सपा ने दूसरी ओबीसी जातियों को सिर्फ लूटा*

लखनऊ । कल्कि महोत्सव पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि मंत्रिमंडल का जब विस्तार होगा तो वे मंत्री जरूर बनेंगे वहीं अखिलेश पर हमला करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव के इशारे पर बयानबाजी कर रहे हैं । सपा ने दूसरी ओबीसी जातियों को लूटा है मुसलमान समझ गया है कि सपा ने सिर्फ नफरत दी है सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस मजबूत होगी तो सपा खत्म हो जाएगी। 

 कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के कल्कि महोत्सव सम्भल में पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भगवान राम ने मेहनत की प्रेरणा दी है जब जब अत्याचार हुआ भगवान विष्णु ने जन्म लिया है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम श्री कृष्ण ने कहीं चोरी करना नहीं सिखाया, उन्होंने कहा कि कर्म करो, मैंने कम किया सब्जी बेची, टेंपो चलाया और कर्म करते-करते एक दिन सरकार चलाने लगा, यह ईश्वर का आशीर्वाद था।

ओपी राजभर ने कहा कि सत्ताईस पर्सेंट पिछड़ी जातियों से अखिलेश यादव ने उनके आरक्षण का हक लूटा है सपा ने सिर्फ एक जाति को लाभ दिया है वहीं 18% मुसलमान समझ गया है कि सपा ने उन्हें सिर्फ नफरत दी है। गठबंधन पर सवाल खड़ा करते हुए राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव कांग्रेस को चालू पार्टी कह रहे हैं कांग्रेस को वोट न देने की अपील कर रहे हैं कांग्रेस मजबूत हो गई तो सपा खत्म हो जाएगी।

युवा व्यापारियों ने वर्ल्डकप फाइनल में भारत की जीत के लिए राधा-कृष्ण मन्दिर में की प्रार्थना

संभल- अखिल भारतीयकि युवा उधोग व्यापार मण्डल चन्दौसी के युवा व्यापारियों ने जिला महामंत्री प्रभात कृष्णा के नेतृत्व में वर्ल्डकप 2023 में टीम भारत की ऐतिहासिक जीत के लिये सीता रोड़ स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में प्रार्थना की।

नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि भारत एक बार फिर 20 वर्षों के बाद फाइनल मुकाबले में खिताब हासिल करने के लिए भारतीय टीम के साथ ऐतिहासिक मेजबानी करने को अग्रसर हैं। ये फाइनल मैच भारतीयों के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस मैच के माध्यम से भारत पूरे विश्वभर में अपनी अदभुत मिशाल पेश करने को आतुर हैं।

नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल ने कहा कि भारत वर्तमान युग में प्रधानसेवक नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वभर में अपना डंका बजा रहा हैं और अब भारतीय टीम वर्ल्डकप 2023 में ऐतिहासिक मेजबानी करते हुए फाइनल खेलने जा रही हैं और प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित कर रही हैं, टीम की कड़ी मेहनत के अनुरूप भारत को निश्चित ही सफलता मिलेगी और विश्वभर में एकबार फिर भारत के जीत परचम लहरेगा।

इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू, महामंत्री शुभम अग्रवाल, मयंक वार्ष्णेय चिंकल, ऋषभ रस्तौगी, तुषार क्रिस्टल, कुशाग्र अग्रवाल, चमन गुप्ता, विक्की रस्तौगी, आदित्य चौधरी, सुशील आर्य आदि उपस्थित रहे।

सपा की सामाजिक न्याय यात्रा नूरपुर विधायक के नेतृत्व में पहुंची संभल, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

संभल- समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ से प्रारंभ की गई सामाजिक न्याय यात्रा नूरपुर विधायक के नेतृत्व में आज संभल पहुंची। जहां कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे नूरपुर विधायक ने कहा कि यह यात्रा पीडीए को मजबूत करने के लिए निकाली जा रही है।

इंडिया गठबंधन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि यह गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए हुआ है, ना की किसी विधानसभा चुनाव के लिए। साथ ही उत्तर प्रदेश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी सभी सीटों को लेकर है। यदि गठबंधन नहीं होता है तो सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा और यदि गठबंधन होता है तो जहां पर भी इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी होगा उसे जीताकर भेजा जाएगा। वही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा मां लक्ष्मी के ऊपर दिए गए बयान पर वह बचते हुए नजर आए।

संभल के चंदौसी में स्थित एफ आर इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

संभल- छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद संभल के चंदौसी में स्थित एफ आर इंटर कॉलेज में आज एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन शहर की समाजसेवी संगीता भार्गव ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर छात्रों के द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल भी देखें।

समाजसेवी संगीता भार्गव ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा को दिखाया है। उन्होंने कहा कि मैं छात्रों को इसके लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। वही कॉलेज के प्रधानाचार्य वसीमुद्दीन ने बताया कि छात्रों ने कड़ी मेहनत कर यह मॉडल बनाए हैं यह उनकी लगन को प्रदर्शित करते हैं।

वही स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने बताया कि उन्होंने रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया है। जिससे बरसात के पानी को एकत्रित करके किस प्रकार प्रयोग किया जाता है यह दर्शाया गया है।

जनपद संभल की चंदौसी में 36-बी रेलवे क्रोसिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग को लेकर युवा व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में आज अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मण्डल के युवा व्यापारियों ने नगर की मूल समस्या 36-बी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम से निजात के लिये 36-बी रेलवे क्रासिंग पर होने वाले ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर के निकट प्रदर्शन करके विभागीय अधिकारियों को निर्माण के लिये चेताया।

उनको प्रदर्शन के माध्यम से अवगत कराया कि अब जनता की सहनशीलता समाप्त हो चुकी है नगर की बढ़ती आबादी और मुरादाबाद-अलीगढ़-आगरा मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात के लिये अब भी आमजन को सड़क पर उतरकर मांग करनी पड़ कर रही है।

क्योंकि जब राज्य सरकार के सेतु निर्माण विभाग ने अपनी स्वीकृति देते हुए शासन स्तर से निर्माण को स्वीकृति देते हुए दो किस्तें भी मंजूर कर दी तो अब रेलवे विभाग निर्माण कार्य को शुरू करने में देर क्यों कर रहा हैं।

नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने बताया कि 36-बी रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर निर्माण की मांग को लेकर मैं और मेरी युवा व्यापारियों की टीम पिछले लगभग 10वर्षों से इसके निर्माण के लिये प्रयासरत हैं।

इसके सन्दर्भ में बीते माह में भी 7 अक्टूबर 2023 को रेलवे नार्थ जॉन महाप्रबंधक को तथा 18 अक्टूबर 2023 को चन्दौसी रेलवे स्टेशन अधीक्षक को तथा समय-समय पर अनगिनत पत्रों के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा है।

अब राज्य सरकार की इस निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है परन्तु अभी तक रेलवे विभाग द्वारा इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। जिस नाकामी को लेकर युवा व्यापारियों का समूह नगर चन्दौसी में प्रदर्शन करने को बाध्य हुआ हैं।

नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल ने कहा कि नगर चन्दौसी की मूल समस्या 36-बी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगा रहना है, जिसके समाधान के लिए वहाँ ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना परम् आवश्यक हैं। चन्दौसी में जाम से निजात के लिए 36-बी रेलवे क्रोसिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए।

आज प्रदर्शन के माध्यम से निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग युवा व्यापारियों द्वारा की गई है। रेलवे विभाग द्वारा टेण्डर प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करके जनहित में इसका निर्माण कार्य शुरू कर देना चाहिये।

इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू, महामंत्री शुभम अग्रवाल, वरिष्ट उपाध्यक्ष मयंक वार्ष्णेय, सभासद अमन कोली, तुषार क्रिस्टल, सावन शर्मा, राजा कुरैशी, विक्की रस्तौगी, शिवांशु वार्ष्णेय, आकाश कुमार चमन वार्ष्णेय मुजीव आदि युवा व्यापारी मौजूद रहे।