जनपद संभल की चंदौसी में 36-बी रेलवे क्रोसिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग को लेकर युवा व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
संभल।जनपद संभल की चंदौसी में आज अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मण्डल के युवा व्यापारियों ने नगर की मूल समस्या 36-बी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम से निजात के लिये 36-बी रेलवे क्रासिंग पर होने वाले ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर के निकट प्रदर्शन करके विभागीय अधिकारियों को निर्माण के लिये चेताया।
उनको प्रदर्शन के माध्यम से अवगत कराया कि अब जनता की सहनशीलता समाप्त हो चुकी है नगर की बढ़ती आबादी और मुरादाबाद-अलीगढ़-आगरा मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात के लिये अब भी आमजन को सड़क पर उतरकर मांग करनी पड़ कर रही है।
क्योंकि जब राज्य सरकार के सेतु निर्माण विभाग ने अपनी स्वीकृति देते हुए शासन स्तर से निर्माण को स्वीकृति देते हुए दो किस्तें भी मंजूर कर दी तो अब रेलवे विभाग निर्माण कार्य को शुरू करने में देर क्यों कर रहा हैं।
नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने बताया कि 36-बी रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर निर्माण की मांग को लेकर मैं और मेरी युवा व्यापारियों की टीम पिछले लगभग 10वर्षों से इसके निर्माण के लिये प्रयासरत हैं।
इसके सन्दर्भ में बीते माह में भी 7 अक्टूबर 2023 को रेलवे नार्थ जॉन महाप्रबंधक को तथा 18 अक्टूबर 2023 को चन्दौसी रेलवे स्टेशन अधीक्षक को तथा समय-समय पर अनगिनत पत्रों के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा है।
अब राज्य सरकार की इस निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है परन्तु अभी तक रेलवे विभाग द्वारा इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। जिस नाकामी को लेकर युवा व्यापारियों का समूह नगर चन्दौसी में प्रदर्शन करने को बाध्य हुआ हैं।
नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल ने कहा कि नगर चन्दौसी की मूल समस्या 36-बी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगा रहना है, जिसके समाधान के लिए वहाँ ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना परम् आवश्यक हैं। चन्दौसी में जाम से निजात के लिए 36-बी रेलवे क्रोसिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए।
आज प्रदर्शन के माध्यम से निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग युवा व्यापारियों द्वारा की गई है। रेलवे विभाग द्वारा टेण्डर प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करके जनहित में इसका निर्माण कार्य शुरू कर देना चाहिये।
इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू, महामंत्री शुभम अग्रवाल, वरिष्ट उपाध्यक्ष मयंक वार्ष्णेय, सभासद अमन कोली, तुषार क्रिस्टल, सावन शर्मा, राजा कुरैशी, विक्की रस्तौगी, शिवांशु वार्ष्णेय, आकाश कुमार चमन वार्ष्णेय मुजीव आदि युवा व्यापारी मौजूद रहे।
Nov 24 2023, 11:12