कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति उछलकर ब्रिज से नीचे गिरे, घायल दंपति को परिजनों ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती
शमशाबाद फर्रुखाबाद l अनियंत्रित बोलेरो कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति शक्रुल्लापुर ओवर ब्रिज से उछलकर नीचे जा गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए l दुर्घटना देखकर चालक मौके से कार सहित फरार हो गयाl
सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया l परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल दंपति को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया l
विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम खगऊ निवासी सनी कुमार अपनी पत्नी नीलू के साथ बाइक द्वारा गुरुवार को कायमगंज दवा लेने जा रहे थे l बताते हैं कि बाइक सवार दंपति शक्रुल्लापुर ओबर ब्रिज के ऊपर से गुजर रहे थे उसी दौरान कायमगंज से फर्रुखाबाद की ओर जा रही एक अनियंत्रित अज्ञात बोलेरो कार चालक ने लापरवाही से चला कर कट मार दिया जिससे बाइक सवार दंपत्ति अनियंत्रित हो गया और उछलकर ओवर ब्रिज से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए l
दुर्घटना की सूचना पर जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक दुर्घटना को अंजाम देने वाला अज्ञात बुलेरो का चालक कार सहित मौके से फरार हो गया था चीख पुकार की आवाज सुनकर मौके पर आसपास लोगों को भीड़ उमड़ने लगी भीड़ में कुछ लोगों ने पहचान के बाद बाइक सवार के परिवार के लोगों को सूचना दी दुर्घटना की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां दोनों का उपचार चल रहा है l बताते हैं कि सनी की पत्नी नीलू कुछ समय से बीमार चल रही थी जिन्हें दवा दिलाने के लिए सनी बाइक द्वारा कायमगंज जा रहा था कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम शक्रुल्लापुर के निकट स्थित ओवर ब्रिज पर से गुजरते समय कायमगंज से फर्रुखाबाद की ओर जा रही एक अनियंत्रित बोलेरो कार चालक ने लापरवाही से चला कर टक्कर मार दी l
![]()
टक्कर काफी तेज थी कि घायल दंपति को परिवार के लोगों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है , उधर नवाबगंज थाना पुलिस से जानकारी की गई तो पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना दी गई थी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, तहरीर नहीं मिली है मिलने पर कार्रवाई की जाएगी l














Nov 23 2023, 19:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k