सुरेंद्र बहादुर सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पी.जी. काॅलेज हरनहीं के प्रांगण में स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई।सहजानंद राय भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि सुरेंद्र बहादुर सिंह एक नेक तथा सामाजिक सरोकार के व्यक्तित्व थे। जो समाज सेवा पर भरोसा रखते थे तथा उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा एवं विकास पर बल दिया।
अध्यक्षता कर रहे उनके पिता गोरखपुर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गुलाब सिंह ने नम आंखों से दिवंगत युवा पुत्र को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। स्व.सुरेन्द्र सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अपनी विनम्रता,सरलता, सादगी, शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान और समाज सेवा के लिए हमेशा याद किए जाएंगे स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह। उनकी धर्मपत्नी एवं ब्लाॅक प्रमुख अंशु सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने स्वर्गीय पति के अधूरे सपने को साकार करने का संकल्प लिया है।
श्रद्धांजलि सभा को एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय सांसद प्रवीण निषाद, क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान,जिला साधन सहकारी समिति के सुरसरि मिश्रा बेलघाट की ब्लाॅक प्रमुख पूजा सिंह कौशिक बीजेपी के पूर्व जिला प्रभारी अजय गौतम,राम जियावन मौर्या,पूर्व विधायक जीएम सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज शुक्ला आदि ने संबोधित किया।
इससे पूर्व परिसर में स्थित स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मौन श्रद्धांजलि दी गई, तथा परिजनों और अतिथियों द्वारा गरीब,असहाय,वृद्ध एवं द्विव्यांग जनों को कंबल वितरित किया गया,और गुड्डू सिंह की पुण्यस्मृति में पौधरोपण किया गया।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया ने स्व.सुरेद्र बहादुर सिंह के जीवन वृत्त का संक्षिप्त परिचय दिया।
इस अवसर पर एसडीएम खजनी राजू कुमार क्षेत्राधिकारी खजनी अंजनी कुमार पांडेय,पूर्व प्रमुख विकास सिंह, ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव,बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी,जगदंबा शुक्ला,सुरेंद्र सिंह, चुन्नू सिंह,अरविंद सिंह,विजय कुमार सिंह,अंशुमाली धर भक्ति द्विवेदी,पूर्व विधायक संत प्रसाद बेलदार,हरिशंकर तिवारी,विरेंद्र सिंह,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के.पी.चौरसिया,संजय सिंह, अजय सिंह, एखलाक अहमद प्रधान संघ अध्यक्ष सत्येंद्र बहादुर सिंह प्रधान संघ जिला अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह,प्राचार्य निलाम्बुज सिंह, प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह,पीजी कॉलेज प्राध्यापक तथा खजनी ब्लॉक के कर्मचारी गण,क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
Nov 23 2023, 19:44