पुल और अंडरपास की मांग को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की की की मांग
गोरखपुर। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव/प्रभारी महराजगंज दिलीप कुमार निषाद के नेतृत्व में वार्ड सं018 गायत्रीनगर झरना टोला, कैण्ट स्टेशन के समीप बने रेलवे क्रासिंग फाटक के ऊपर ब्रिज एवं भूमिगत अण्डरपास की मांग एवं कैण्ट स्टेशन के समीप तीन फीट संकरे लोहे के पैदल पुल के बगल में पुल निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित दो सूत्री मांगपत्र जिलाधिकारी गोरखपुर के माध्यम से सौंपा गया।
इस दौरान नेतागणों ने अपनी मांग को लेकर नारे भी लगायें। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग देवेन्द्र निषाद धनुष ने किया।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव/प्रभारी महराजगंज दिलीप कुमार निषाद ने कहा कि सेटेलाईट कैण्ट स्टेशन गोरखपुर के समीप रेलवे के आवागमन के लिये रेलवे क्रासिंग फाटक लगा हुआ है।
जो आये दिन रेल के आवागमन पर हर पांच मिनट में बन्द हो जाता है और लगभग 45-60 मिनट के बाद खुलता है। झरना टोला, गायत्रीनगर, लालगंज, उंचवा टोला, टीचर कालोनी, दरगहिया टोला, पवन विहार, सिंहासनपुर, कोड़इया टोला इसके अलावा रेलवे सेटेलाईट स्टेशन कैंट, आकाश विहार एयरफोर्स, कारखाना कंक्रीट यान, पुल कारखाना, लौह भण्डार कारखाना, नीना थापा इण्टर कालेज, बाबू पुरुषोत्तमदास डिग्री कालेज, लिटिल कान्वेंट स्कूल, जानकी मॉडल स्कूल, जे0सी0 इण्टरनेशनल स्कूल, ईस्वी पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय एयरफोस, एयरफोर्स विद्यालय के छात्र-छात्राओं के आवागमन का मुख्य मार्ग है।
रेलवे क्रासिंग फाटक बन्द होने से ये सभी लोग प्रभावित होते हैं। क्रासिंग फाटक के ऊपर ब्रिज एवं अण्डरपास की मांग को लेकर 2001 से लगभग 22 वर्षों से मांग चल रही है। जिसके सम्बन्ध में क्षेत्रवासियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें 50 हजार लोगों ने अपना हस्ताक्षर करते हुए समर्थन दिया जो रेल महाप्रबंधक को सौंपा जा चुका है।
रेल प्रशासन का कहना है कि दोना क्रासिंग फाटक के ऊपर हम ब्रिज बनाने को तैयार हैं यहीं तक हमारा अधिकार है दोनों ढलान तरफ राज्य सरकार का परिक्षेत्र है राज्य सरकार सेतु बनाये तो समस्या का समाधन होगा। मांगों पर यथाशीघ्र विचार नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी जनहित में सड़क पर उतरकर संघर्ष करने को बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी एवं देवेन्द्र निषाद धनुष ने संयुक्त रूप से कहा कि छावनी स्टेशन के समीप कई वर्षों से तीन फीट लोहे का संकरा पुल बना हुआ है जो छावनी कैंट स्टेशन एवं आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के मध्य है। रेलवे लाईन विस्तार के कारण इस संकरे लोहे के पैदल पुल पर आवागमन बाधित हो रहा है।
राज्य सरकार द्वारा गोड़धोइया नाले से लेकर तीन फुट लोहे के संकरे पुल के समीप सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान (एसटीपी) का निर्माण कार्य प्रगति पर है इस योजना के तहत गोड़धोइया नाले से लेकर तीन फुट लोहे के संकरे पुल के अन्तिम छोर तक कई पुल का निर्माण होना है। राज्य सरकार से हमारी मांग है कि लोहे के संकरे पैदल पुल के समीप एक पुल का निर्माण किया जाय।
जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सहूलियत हो सके।कार्यक्रम में पूर्व महानगर अध्यक्ष अरूण अग्रहरी, अनवर हुसैन, देवेन्द्र निषाद धनुष, इन्द्रजीत चौधरी, एआईसीसी स्नेहलता, महानगर अध्यक्ष अनुसूचित विभाग सुनीला देवी, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग जयनरायन यादव, तौकीर आलम, राहुल निषाद, साहिल निषाद, सुदीप निषाद, मोनू निषाद, वार्ड अध्यक्ष विपुल निषाद, अंकित निषाद आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
Nov 23 2023, 19:41