ई रिक्शा के पलटनें से दबकर समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

हलिया (मिजार्पुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के मतवार मार्ग बडौही मोड़ पर गुरुवार की शाम अनियंत्रित ई रिक्शा के पलटनें से ई रिक्शा पर बैठे किसान समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी की ई रिक्शा के नीचे दबकर घटना स्थल पर मौत हो गई।

 मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ई रिक्शा के नीचे से किसान को बाहर निकाला लेकिन तब तक किसान की मौत हो गई थी घटना की सूचना मिलने पर किसान की परिजनों में कोहराम मच गया है।

हलिया कस्बा निवासी किसान 55 वर्षीय समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी जनार्दन सिंह घर से करीब पांच किलोमीटर दूर हलिया कुबरा पाही से धान की बोरी ई रिक्शा पर लादकर घर आ रहे थे कि ई रिक्शा चालक तेजगति से ई रिक्शा चला रहा था कि बडौही मोड़ पर पंहुचा कि ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया ।

जिससे उसके नीचे दबकर ई रिक्शा पर बैठे किसान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ई रिक्शा के नीचे दबे किसान को ई रिक्शा से नीचे निकाला लेकिन तब तक घटना स्थल पर ही किसान की मौत हो चुकी थी ?घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया है।मृत किसान को एक पुत्र व दो पुत्री है।खेती किसानी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था।

खेत की रखवाली कर रहे किसान की संदिग्ध हाल में मौत

मीरजापुर/ राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किसान की मौत से परिजन रो रो कर बेहाल हो गया। पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

क्षेत्र के सरसो सेमरी गांव में घूम रहे छुट्टा पशु व नीलगाय किसानो की फसल को नष्ट कर दे रहे है।जिससे फसल को बचाने के लिए किसान रात में अपने फसलों व खेतों की रखवाली करते हैं।इसी गांव के निवासी किसान मुन्नी पाल 65 वर्ष अपने खेत में टमाटर तथा सरसों लगाए हैं।मृतक के पुत्र संजय पाल ने बताया कि उसके पिता मुन्नी पाल छुट्टा पशुओ से फसल को बचाने के लिए खेत पर सोये हुए थे।

रात में अपने बिस्तर से उठकर लघु शंका करने के लिए गए और खेत में गिर गए।सुबह आसपास के लोगों ने देखा तो ठंड से कांप रहे थे।मौके पर पहुचे परिजनों ने आग जलाकर मुन्नी पाल के शरीर को सेकने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए। जहां चिकित्सक ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिए है। इस संबंध में जब राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

अपर जिलाधिकारी ने बैठक कर क्रय एजेंसियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मिर्ज़ापुर अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल ने कलेक्ट्रेट में नोडल अधिकारियों, एवं धान खरीद से जुड़ी क्रय एजेंसियों से साथ बैठक की। अपर जिलाधिकारी ने कृषकों को क्रय केंद्रों पर धान विक्रय के लिए प्रोत्साहित करते हुए धान खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने तहसीलवार खरीद सत्यापन की प्रगति की समीक्षा की, तहसीलवार पेंडेंसी का कारण जाना, यथाशीघ्र सत्यापन पूरा करने के निर्देश दिए। 

उपजिलाधिकारी स्वयं सत्यापन का प्रतिदिन रिव्यू करें। उन्होने कहा कि कहीं भी सत्यापन पेंडिंग ना रहे इसे सुनिश्चित कराया जाए। अन्यथा संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि केंद्रों का नियमित सत्यापन करें और ये भी देखे की केंद्र प्रभारी द्वारा किसानों से वार्ता की गई है अथवा नही। 

सभी लेखपाल सचिव भी किसानों से आग्रह करे। सत्यापन हेतु यदि लम्बित पाया गया तो कठोर कार्यवाही होगी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी तथा संस्था प्रभारी नियमित रूप से क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर शासन की मंशानुरूप धान क्रय सुनिश्चित कराएं। किसी भी क्रय केन्द्र पर घटतौली, बोरो व पैसों की अनुपलब्धता अथवा व्यवस्थाओं की कमी के कारण धान खरीद प्रभावित नहीं होनी चाहिए। 

किसी भी क्रय केन्द्र पर किसानों के शोषण की शिकायत को अत्यन्त गम्भीरता के साथ लिया जाएगा और दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में डिप्टी आर एम ओ धनंजय सिंह, सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता विपिन कुमार सिंह, सचिव मंडी समिति सहित सभी ए डी सी ओ और क्रय एजेंसियों के जनपदीय प्रभारी उपस्थित रहें।

नक्सल समन्वय बनाने के लिए मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली पुलिस की बैठक संपन्न

हलिया (मिर्जापुर) : क्षेत्र के सिंचाई विभाग के सुखड़ा डाक बंगले पर नक्सल प्रभावित तीन जनपदों के पुलिस अधिकारियों की आपसी समन्वय बनाने के लिए बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में आपसी समन्वय को बेहतर बनाने पर सहमति जताई गई।

पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने नक्सल गतिविधियों पर राय-विमर्श किया। अपने-अपने सीमा क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों की जानकारी का आदान-प्रदान करने का निर्णय लिया गया। जिससे नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई किया जा सके बैठक में मुख्य रूप से मीरजापुर, चंदौली और सोनभद्र जनपद के नक्सल पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान नक्सल एडीशनल एसपी राजकुमार सिंह, नक्सल पीएसी परमानंद,चौकी प्रभारी मतवार रविप्रकाश,वन क्षेत्राधिकारी ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी,हेड कांस्टेबल राम अजोर सरोज, सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

हेड मोहर्रिर का हुआ निलबंन

मीरजापुर। हेड मोहर्रिर के पद पर तैनात सिपाही को मंगलवार को एसपी अभिनंदन ने निलंबित किया। थाना पड़री पर हेड मोहर्रिर के पद पर नियुक्त रहते हुए मुख्य आरक्षी सचिन कुमार राय द्वारा अपने पदेन कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन न करने तथा थाना स्थानीय का माहौल खराब करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच आसन्न की गयी है।

बाइक के धक्के से साइकिल सवार घायल

हलिया (मिर्जापुर):स्थानीय थाना के हलिया बाजार में साइकिल से जा रहे युवक को बाइक सवार ने मंगलवार को धक्का मार दिया जिससे साइकिल सवार युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल साइकिल सवार को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर साइकिल सवार युवक को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव निवासी नैन कुमार 36 किसी कार्य से साइकिल से हलिया बाजार गया था कि एक अज्ञात बाइक सवार ने पीछे से धक्का मार दिया जिससे साइकिल सवार युवक सड़क पर गिरकर कर घायल हो । घायल युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए जहा चिकित्सक डाक्टर रीना ने प्राथमिक उपचार कर बाएं पैर में गंभीर चोट देखते हुए साइकिल सवार युवक को मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।इस संबंध में चिकित्सक रीना पटेल ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार की टक्कर से साइकिल सवार युवक घायल होकर उपचार के लिए आया था प्राथमिक उपचार के बाद बांये पैर में चोट देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

टीम इंडिया की जीत के लिए माँ विन्ध्यवासिनी मंदिर पर हवन पूजन

मीरजापुर, विन्ध्याचल: आज होने वाले वर्ल्ड कप मैच में भारत को विश्व विजेता बनने हेतु विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में विन्ध्याचल के प्रमुख समाजसेवी पदमाकर मिश्र के द्वारा ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ मंदिर प्रांगण में हवन पूजन किया गया और माँ विन्ध्यवासिनी से प्रार्थना की गई की आज के वर्ल्ड कप मैच में भारत तीसरी बार विश्व विजेता बने और पूरे विश्व में तिरंगा का परचम लहराए। इस दौरान दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

राजगढ़ रेलवे अंडरपास में कराया जा रहा कार्य 2 महीने रहेगा आगमन बाधित

राजगढ़ मीरजापुर/ राजगढ़ क्षेत्र के रेलवे अंडरपास पर बरसात के दिनों में पानी भर जाने से आगमन 3 महीने तक बाधित रहता था लोगों में घुसा और जनता आक्रोशी रहती थी इसी को देखते हुए रेलवे ने रेलवे अंडरपास धनसीरिया से मधुपुर संपर्क मार्ग पर दोबारा से काम शुरू हुआ। 

आज रेलवे के ठेकेदारों ने रास्ता बंद कर दिया आक्रोशित ग्रामीणों ने लोहे की रात को तोड़ दिया और आने जाने लगे जिससे ठेकेदारों और ग्रामीणों के बीच कहां सनी होने लगी किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराकर लोग आने जाने लगे। 3 साल के भीतर हर साल इस रेलवे अंडरपास में काम होता है और आगमन को बाधित कर दिया जाता है। क्षेत्र के ग्रामीण मनोज भारती, सुभाष सिंह, बृजेश कुमार, जगदीश सिंह, पप्पू सिंह, बाबू नंदन सिंह, सुनील कुमार, शांति देव सिंह, सोनू सिंह ने कहा कि बरसात आई है तो रेलवे अंडर पास में पानी भरा जाता है काम के बहाने ठेकेदार की लापरवाही जनता को भुगतना पड़ता है।

 4 किलोमीटर की दूरी 15 किलोमीटर में तब्दील हो जाती हैं। बंगाल से आए ठेकेदार सईदुल ने बताया कि रेलवे के द्वारा दो महीना का काम अंदर पास में मिला हुआ है। अंडरपास के पिलर में छेद करके सरिया डाला गया है ।जो सरिया को बांधकर 3 इंच की ढलाई पिलर के साथ किया जाएगा इसके बाद फर्श पर 5 इंच की ढलाई किया जाएगा। जल्दबाजी में बनाया गया रेलवे अंडर पास मुसीबत का पहाड़ ग्रामीण पर भारी हो रहा है। इसके बाद धनसीरिया सतौहा रेलवे अंडरपास में काम कराया जाना बाकी है। जो यहां के ग्रामीणों को अंदर पास किसी मुसीबत से कम नहीं है। 

इसी अंडरपास में बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है ।आए दिन यहां पर छिनैती की घटना और मारपीट की घटना कई बार हो चुकी है।

मुकदमा दर्ज होते ही फरार हुए दुष्कर्मी ससुर और जेठ

सोनभद्र। देर से ही सही लेकिन जिले की राबर्टसगंज कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के सख्त निर्देश पर पति की मौत का सदमा झेल रही, गोंद में मासूम दूधमुंही बालिका को लिए न्याय की गुहार लगाती भटकती फिरती युवती की तहरीर पर ससुर और जेठ के खिलाफ दुराचार का मुकदमा कायम कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। हालांकि मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो लिए हैं। दरअसल, यह पूरा मामला सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।

जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र निवासिनी 23 वर्षीया युवती वैशाली ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि उसकी शादी पूरे रीती-रिवाजों और धूमधाम के साथ सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्नगर गली नंबर-3 निवासी बनारसी पांडेय के सबसे छोटे बेटे रामअनुज पांडेय के साथ वर्ष 2021 के दिसंबर में हुई थी।

जिनसे एक पुत्री भी है। पीड़िता के पति राम अनुज पांडे की मृत्यु 15 अगस्त 2022 को धदरौल बांध के समीप हो गई थी जहां वह मृत अवस्था में पाए गए थे। पीड़िता के पति की मृत्यु कैसे हुई किन परिस्थितियों में हुई थी यह जहां आज भी रहस्य बना हुआ है। वहीं पीड़िता के पति की मौत के बाद उसके ससुर बनारसी पांडे एवं दूसरे नंबर के उनके बेटे अंजनी पांडे जेठ की नियत पीड़िता को लेकर गलत रही है। घोर आश्चर्य की बात रही है कि पीड़िता के पति राम अनुज पांडे की मृत्यु के एक महीने बाद ही 25 सितंबर 2022 को ससुर बनारसी पांडे द्वारा उनके मृतक पति का जन्मदिन समारोह मनाया जाता है। यह सब देखकर जब वह रोने लगती है तो ससुर द्वारा पीड़िता के कमरे में आकर आश्वासन दिया कहा जाता है कि अभी मैं जिंदा हूं तुम्हारी हर कमी को मैं पूरा करूंगा।

भोली पीड़िता ससुर के इस मर्म को समझ नहीं पाती है। सब कुछ संपन्न हो जाने के बाद जब सभी गहरी नींद में होते हैं इस बीच रात्रि के तकरीबन 2:00 बजे ससुर बनारसी पांडेय पीड़िता के कमरे में घुस आता है और गहरी नींद का लाभ उठाते हुए की इज्जत तार तार कर देता है। इसी के साथ ही ससुर धमकी देता है कि यह बात किसी को पता ना चले वरना तुम्हारा पूरा जीवन बर्बाद कर दूंगा। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पीड़िता बिलखते हुए अपने मायके वालों को दे देती है।

ससुर से मिले गहरे जख्म को अभी वह भूल भी नहीं पाई थी की घटना की दूसरी रात 26 सितंबर 2022 को रात्रि के समय उसका जेठ अंजनी पांडेय उसके कमरे में घुस आता है और जबरन उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देकर उसके अरमानों के साथ-साथ ससुराली विश्वास की धारणा को भी तोड़कर चकनाचूर कर देता है। जानकारी होने पर मायके वाले पीड़िता को अपने घर लेकर चले आते हैं। पीड़िता के मुताबिक इस दौरान सास, ससुर और जेठ-जेठानी और उसकी ननद उसके पूरे गहने, कपड़े आवश्यक कागजात इत्यादि यहां तक की बेटी के भी कपड़े को रख लेते हैं और तरह-तरह की धमकियां देने के साथ खामोश रहने की चेतावनी देते हैं। जिसे देख सुनकर मौके पर आसपास लोगों की भीड़ भी एकत्र हो गई थी।

बताते चलें की संपूर्ण घटनाक्रम की लिखित तहरीर दिए जाने के बाद भी सोनभद्र और गाजीपुर की पुलिस मामले में टालमटोल का रवैया अपनाती रही है। जिससे पीड़िता दर-दर की ठोकरे खाने साथ-साथ न्याय की गुहार लगाते फिर रही थी। इस बीच ससुराल वालों द्वारा लगातार उसे जानमाल की धमकी देने के साथ ही साथ खामोश होकर बैठ जाने और समझौता कर कर लिए जाने का भी दबाव उस पर बनाया जाता रहा है। लेकिन वह अपने साथ हुए शारीरिक अत्याचार व मिले असहनीय दर्द को वह कदापि भूल नहीं पा रही थी।

देर से ही सही आखिरकार पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देश पर रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने धारा 376, 504 एवं 506 के अंतर्गत बलात्कार के आरोपी ससुर बनारसी पांडेय, जेठ अंजनी पांडेय तथा सास सुशील पांडेय, जेठानी नीलम पांडे एवं ननद मंजू लता पांडेय के मुकदमा कायम कर जांच और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। जा रहा है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद सास ससुर जेठ सहित अन्य फरार हो लिए हैं। पीड़िता के मुताबिक मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी ससुर और जेठ तथा सास द्वारा लगातार सगे संबंधियों एवं नाथ रिश्तेदारों के जरिए उसे खामोश होने के लिए संदेश से भिजवाए जा रहे हैं।

चेतावनी दी जा रही है कि यदि वह ज्यादा उछल कूद करेगी तो अंजाम गंभीर भी हो सकते हैं। दूसरी और सोनभद्र के रावर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर लक्ष्मण पर्वत ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर पर जांचोंउपरांत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उसका मेडिकल मुआयना भी कराया जा चुका है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस लगातार उनके घर और संभावित स्थानों पर दविश दे रही है, लेकिन वह फरार चल रहे हैं। उनके हाजिर न होने की दशा में उनके खिलाफ न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के मुताबिक दंडनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र जायसवाल के निधन पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की शोक संवेदना

मीरजापुर वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र जायसवाल उर्फ ’’लल्लू भैय्या’’ के दिनांक 18/19 नवम्बर 2023 की मध्य रात्रि आकस्मिक निधन की सूचना पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा उनके प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की गयी। उन्होने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार श्री जायसवाल के निधन से पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर उनके दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें।

नार्दन इंडिया पत्रिका (एन0आई0पी0) प्रयागराज से प्रकाशित अंग्रेजी समाचार पत्र के जनपद मीरजापुर में एन0आई0पी0 के जिला संवाददाता के रूप में कार्यरत मृदुभाषी श्री रवीन्द्र जायसवाल उर्फ लल्लू भैय्या के आकस्मिक निधन से सूचना विभाग परिवार एवं पत्रकारिता जगत शोकाकुल हैं।

श्री जायसवाल जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रहे है तथा प्रेस प्रतिनिधियों के मध्य इनका अच्छा व्यवहार व विचार रहा है। श्री जायसवाल सूचना विभाग के काफी दिनो तक मान्यता प्राप्त पत्रकार रहे हैं। जिला सूचना कार्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखते हुये उन्हे शोक संवेदना भी व्यक्त की गयी।

जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे इस दुख की घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ है। दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि हम सभी दुखद समय में मेरे विचार और प्रार्थनाए आपके और आपके परिवार के साथ है ऐसे अद्भुत व मृदुभाषी, मिलनसार व्यक्ति के निधन पर मेरी गहरी संवेदना हैं। दो मिनट का मौन रखने वालों में पत्रकार सलिल पाण्डेय, मनोज शुक्ला, संतोष कुमार श्रीवास्तव, विश्वजीत दूबे, इरफान कुरैशी, खुर्शीद भारती, मुहीद मिर्जापुरी एवं अताउल्ला खाॅं उपस्थित रहे।