छात्र व छात्राओं को मिशन शक्ति, यातायात नियमों, साइबर अपराध आदि के संबन्ध में किया गया जागरूक
अमेठी। डीएवी कालेज एचएएल कोरवा मुंशीगंज जनपद अमेठी में “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अमेठी द्वारा विद्यालय की छात्र/छात्राओं व उपस्थित शिक्षकों को “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के तहत महिला शिक्षा, सुरक्षा, अधिकार व आत्मरक्षा पर विशेष जोर देकर जागरूक किया गया ।
आपात स्थिति में पुलिस आपातकालीन सेवा 112 पर फोन कर सकती हैं । छात्राओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन,181-महिला हेल्प लाइन,108-एम्बुलेंस सेवा,1076 –मुख्यमंत्रीहेल्पलाइन, 1098-चाइल्ड लाइऩ आदि के बारे में जागरूक किया गया । साथ-साथ यातायात नियमों ओवर स्पीड वाहन न चलाने, सीट बेल्ट लगाने, दो पहिया वाहनो पर हेलमेट लगाकर चलने आदि यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक किया गया तथा विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध व उनसे बचने के उपाय जैसे साइबर अपराध होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें, 24 से 48 घंटे के अंतराल में आपके धन को वापस कराने की अधिक संभावना रहती है ।
सिम ब्लाक/ संदेश प्राप्त होने पर दिये गये नम्बरों पर वार्तालाप न करें । किसी भी प्रकार के साइबर अपराध होने पर तत्काल हेल्पलाइन नं 1930 पर संपर्क करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें । सोशल साइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे- फोटो, मोबाइल नं0, आदि शेयर न करें ।
Nov 23 2023, 16:30