शिक्षकों की उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन,तय किए गए लक्ष्य
अंबेडकर नगर
दीक्षा एप के प्रयोग,शिक्षा में नवाचार, विभिन्न प्रकार के शिक्षण सामग्रियों को खरीदने हेतु धन को सीधे अभिभावकों के खाते में भेजने, निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प आदि विषयों पर केंद्रित एकदिवसीय विकासखंड स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन एनडी इंटर कॉलेज जलालपुर में किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी की अध्यक्षता एसडीएम जलालपुर द्वारा की गई तथा इस संगोष्ठी में विकासखंड के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों के नामित शिक्षकों व संबंधित ग्राम प्रधानों की उपस्थिति रही।
इस संगोष्ठी में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न तकनीकियों और नवाचारों पर चर्चा की गई। विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने तथा अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता बढ़ाने पर जोर देते हुए इसके विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों हेतु संचालित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों व विभागीय क्रियाकलापों के माध्यम से विद्यालयों में सीखने व सिखाने की प्रक्रिया पर जोर देते हुए पाठ्यक्रम में लर्निंग बाय डूइंग को अपनाने पर चर्चा की गयी।
शिक्षा में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार के उपयोगी साधनों तथा एप्लीकेशन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा दीक्षा एप, ई पाठशाला, आदि की उपयोगिता पर संवाद किया गया। इसके अतिरिक्त निपुण भारत मिशन तथा ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों की दशा सुधारने पर जोर दिया गया।
इस संगोष्ठी में सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश तिवारी, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह, एनडी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य लखमी चंद समेत सभी नामित शिक्षक, सम्बंधित ग्राम के प्रधानगण व प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
Nov 23 2023, 12:33