भागवत कथा में महिला सम्मान समारोह सम्पन्न
अमेठी। स्व. श्री भगवान तिवारी की स्मृति में पूरे हरिराम तिवारी हारीपुर में श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन महिलाओं का सम्मान किया गया. इस अवसर पर बोलते हुये कथा के आयोजक डॉ. रमाकांत तिवारी क्षितिज ने कहा की ग्रामीण अंचल में महिलाओं को उनके पति पिता अथवा भाई बेटे बेटी की मां के नाम से ही जाना जाता है. इसलिए इस कार्यक्रम में सभी महिलाओ को उनके नाम से पुकार कर सम्मानित किया गया।
डॉ क्षितिज ने कहा की जीवन बिन भोजन सम्भव नहीं. भोजन बिन थाली सम्भव नहीं, आरती पूजा इत्यादि भी थाली बिना सम्भव नहीं है. इसलिए सैकड़ो महिलाओ को थाली उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया अन्य अतिथियों को शॉल और कान्हा जी की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. क्षितिज ने कहा आयोजक तो एक ही है वह कान्हा ही हैं.बाकी सब माध्यम मात्र हैं.इस महिला सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुये संत श्री अप्रमेय प्रप्ननाचार्य ने कहा की जहाँ नारी का सम्मान होता है. वहाँ देवी देवता भी निवास करते हैं. सम्मान समारोह कों सफल बनाने में खुशबू पाण्डेय, दिव्या मिश्र, मुक्ति उपाध्याय, मानसी तिवारी, कोमल तिवारी, अंजलि अंतिमा तिवारी का विशेष योगदान रहा.इस सम्मान समारोह की चर्चा पूरे परिसर में हो रही है।
Nov 22 2023, 16:38