भागवत कथा में महिला सम्मान समारोह सम्पन्न

अमेठी। स्व. श्री भगवान तिवारी की स्मृति में पूरे हरिराम तिवारी हारीपुर में श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन महिलाओं का सम्मान किया गया. इस अवसर पर बोलते हुये कथा के आयोजक डॉ. रमाकांत तिवारी क्षितिज ने कहा की ग्रामीण अंचल में महिलाओं को उनके पति पिता अथवा भाई बेटे बेटी की मां के नाम से ही जाना जाता है. इसलिए इस कार्यक्रम में सभी महिलाओ को उनके नाम से पुकार कर सम्मानित किया गया।

डॉ क्षितिज ने कहा की जीवन बिन भोजन सम्भव नहीं. भोजन बिन थाली सम्भव नहीं, आरती पूजा इत्यादि भी थाली बिना सम्भव नहीं है. इसलिए सैकड़ो महिलाओ को थाली उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया अन्य अतिथियों को शॉल और कान्हा जी की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया।

डॉ. क्षितिज ने कहा आयोजक तो एक ही है वह कान्हा ही हैं.बाकी सब माध्यम मात्र हैं.इस महिला सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुये संत श्री अप्रमेय प्रप्ननाचार्य ने कहा की जहाँ नारी का सम्मान होता है. वहाँ देवी देवता भी निवास करते हैं. सम्मान समारोह कों सफल बनाने में खुशबू पाण्डेय, दिव्या मिश्र, मुक्ति उपाध्याय, मानसी तिवारी, कोमल तिवारी, अंजलि अंतिमा तिवारी का विशेष योगदान रहा.इस सम्मान समारोह की चर्चा पूरे परिसर में हो रही है।

जनपद में शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत जनसामान्य हेतु अपर जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

अमेठी। राहत आयुक्त, उप्र के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी(वि/रा) अर्पित गुप्ता ने बताया कि अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों के बचाव हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर दिशा-निर्देश जारी किये गये है।

उन्होंने बताया कि जनपद में व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए निःशुल्क कम्बल आदि के वितरण एवं नगर पंचायत, नगर पालिका एवं नगर निगम, ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यकतानुसार अलाव जलाने, जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से रात्रि में पात्र लोगों को कम्बल वितरण तथा जनसामान्य से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखने हेतु जनपद के जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी अपने क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से भ्रमण करेंगे।

उन्होंने बताया कि सुनिश्चित किया जाय कि अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी के कारण निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के व्यक्तियों की मृत्यु न हो तथा जनपद की सीमा के तहत मुख्य मार्गो एवं विशेषकर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में, सफेद थर्मोप्लास्टिक पेंट द्वारा पट्टियों को दर्शाने, रिफलेक्टर, सोलरकैंट साइन एवं डेलीवेटर लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाय, ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्रों में कृषि कार्यो में उपयोग हेतु ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रेडियम की पीली पट्टी अभियान चलाकर लगवायी जाय जिससे कि कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके।

उन्होंने बताया कि नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत आदि द्वारा ठण्ड से बचाव हेतु अपने क्षेत्र में स्थापित किये गये रैन बसेरे, शेल्टर होम में रूकने वाले लोगों को ठण्ड से बचाव हेतु आवश्यक समस्त निःशुल्क उपाय जैसे कि गद्दे, कम्बल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं किचन आदि का प्रबन्ध किया जाय तथा इसके आसपास अलाव जलाने व्यवस्था के साथ ही समस्त शेल्टर होम पर व्यवस्थापक का नाम व मोबाइल नम्बर अवश्य दर्शाया जाय तथा तहसील के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण अवश्य किया जाय।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जनपद में सार्वजनिक चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का कार्य किया जाय, जिससे शासन द्वारा जनसामान्य को ठण्ड से बचाव हेतु व्यापक उपायों की जानकारी हो सके।

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दुकानों पर छापा कर लिया गया सैंपल

अमेठी। हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थों के विक्रय पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोक लगाने के बाद अब खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जनपद अमेठी के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर इसकी जाँच की जा रही है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान अभी तक कहीं पर भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य विक्रय हेतु प्रदर्शित नहीं पाया गया है। जनपद की चारों तहसीलों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा लगातार हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोक लगाने के बाद खाद्य कारोबारियों को निरीक्षण करते समय इस संबंध में निर्देश दिए गए कि वे किसी भी खाद्य को क्रय-विक्रय करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि उस पर हलाल प्रमाणन युक्त होने का कोई मिथ्या छाप लोगो अथवा घोषणा न हो।

इसके साथ कई स्थानों पर जन सामान्य एवं उपभोक्ताओं को भी इस विषय में जागरूक किया गया कि कहीं भी यदि हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पाद विक्रय हेतु प्रदर्शित मिले तो तत्काल विभाग को सूचित करें।

तीन टेलीमेडिसिन चिकित्साधिकारी के पदों के लिए आठ दिसम्बर को किया जायेगा साक्षात्कार विकास भवन सभागार में

अमेठी। सचिव जिला स्वास्थ्य समिति/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अंशुमान सिंह ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 में संचालित टेलीमेडिसिन कार्यक्रम के तहत 03 रिक्त संविदा पदों (आरक्षण सहित) हेतु चिकित्सकों (एम0बी0बी0एस0 एवं मेडिकल कौसिंल में पंजीकृत) की नियुक्ति वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से की जानी है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त समस्त पदों पर 08 दिसम्बर 2023 को दोपहर 12 बजे विकास भवन सभागार गौरीगंज में वॉक-इन-इन्टरव्यू सम्पन्न होगा एवं इच्छुक अभ्यर्थी इन्टरव्यू के समय नवीनतम बायोडाटा, समस्त वांछित मूल अभिलेख, रजिस्ट्रेशन, 2 कलर फोटो तथा प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों की 01 सेट साथ लाना होगा।

उन्होंने बताया कि यह पद पूर्णतया नियत मानदेय (रू0 60000/- प्रतिमाह) पर संविदा शर्तो के अधीन है तथा इस पर स्थायीकरण का कोई दावा स्वीकार नही होगा। भर्ती प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर रिक्त पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है एवं उक्त पदों पर नियुक्ति एक वित्तीय वर्ष तक के लिए मान्य होगी, जिसे भारत सरकार से अनुमोदनोपरान्त ही आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नही होगा एवं अभ्यर्थी की आयु 65 वर्ष से अधिक न हो, चयन प्रक्रिया में उ0प्र0 शासन द्वारा लागू आरक्षण नीति का पालन करते हुए भर्ती प्रक्रिया की जायेगी तथा कोई भी प्रतिकूल तथ्य पाये जाने पर जिला स्वास्थ्य समिति/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ0प्र0 द्वारा 01 माह का नोटिस या नोटिस के बदले एक माह के वेतन के बराबर राशि देकर चयनित अभ्यर्थी की संविदा/सेवा समाप्त करने का अधिकार होगा।

55 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी । जिले में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत उ0नि0 मंजीत सिंह थाना अमेठी मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त सचिन सरोज उर्फ विपिन सरोज पुत्र सुरेश सरोज निवासी ग्राम अगहर थाना व जनपद अमेठी उम्र करीब 21 वर्ष को वियसिया नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 55 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । थाना अमेठी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सरकारी स्कूलों में बालभोज,निबंध एवं कला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

अमेठी। स्वर्गीय भगवान तिवारी की स्मृति में हारीपुर प्राइमरी स्कूल,सेकंडरी स्कूल हारीपुर, आर ए सरस्वती ज्ञान मंदिर हारीपुर, प्राइमरी एवं सेकंडरी स्कूल घटकौर, प्राइमरी स्कूल हीरापुर में लगभग हजारों बच्चों के लिए निबंध और कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आयोजन कर्ता डॉ. रमाकांत तिवारी क्षितिज ने बताया कि प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट और उपहार के साथ साथ सभी बच्चों को पानी पीने का बर्तन दिया गया .साथ ही साथ सरस्वती स्कूल हारीपुर में बालभोज का भी आयोजन किया गया। बच्चों को पूरी सब्जी के साथ हलुआ खिलाया गया। इस अवसर पर बोलते हुये डॉ. क्षितिज ने कहा प्राइमरी स्कूलों के बच्चों का स्तर बहुत बेहतर हुआ है।

ग्रामीण बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है बहुत होनहार बच्चे हैं।डॉ0 क्षितिज ने अपने बचपन की हारीपुर प्राइमरी की यादों कों बच्चों के साथ साझा किया।सभी शिक्षकों के साथ साथ भोजन बनाने वाले रसोइया का भी सम्मान कियाl।इस अवसर पर बोलते हुये मुख्य अतिथि संत अप्रमेय प्रप्ननाचार्य ने कहा बच्चों से कहा जीवन में हर समस्या से मुक्ति का साधन शिक्षा है।सभी विद्यालयों के अध्यापकों के साथ साथ सभी बच्चों का आभार डॉ रमाकांत क्षितिज व्यक्त किया।कई स्कूलों में आयोजित इस कला एवं निबंध प्रतियोगिता की चर्चा पूरे परिसर में है।

19 दिसंबर को अमेठी आएंगे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद,धर्मसभा कर सनातन धर्म का करेंगे प्रचार प्रसार

अमेठी। 19 दिसंबर को अमेठी धर्मसभा कर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने आरहे आ रहे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के कार्यक्रम को लेकर आज गौरीगंज में बैठक हुई। बैठक में शंकराचार्य के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।बैठक में कार्यक्रम के आयोजक से लेकर कई जन प्रतिनिधि और स्थानीय लोग शामिल हुए।

दरअसल ज्योतिर्मठ जोशी मठ उत्तराखंड के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद 19 दिसंबर को अमेठी आएंगे जहां वो धर्मसभा कर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करेंगे।शंकराचार्य के कार्यक्रम को लेकर आयोजक राकेश तिवारी की दुकान पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक की गई।बैठक में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,नेता और शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।

पंजीकरण के बाद होगा खड़ाऊ का दर्शन

कार्यक्रम में अधिक भीड़ और आपाधापी को देखते हुए आयोजक मंडल द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अपनाई जाएगी।कार्यक्रम में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रजिस्ट्रेशन होगा जो एक दिसंबर से चालू होगा।

आयोजक ने कहा

कार्यक्रम के आयोजक राकेश तिवारी ने कहा कहा शंकराचार्य 19 दिसंबर को सुबह 9. 30 बजे गौरीगंज पहुचेंगे और उनके चरण पादुका का पूजन होगा और उसके बाद धर्मसभा का आयोजन होगा।जिसमें शंकराचार्य धर्म ज्ञान का उपदेश देंगे।

विश्व कप के फाइनल में जीत के लिए खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों ने की हवन पूजन

अमेठी- जिला क्रिकेट संघ अमेठी के नेतृत्व में अमेठी प्रतापगढ़ रोड स्थित राजीव गांधी क्रिकेट एकेडमी परिसर में कल होने वाले विश्व कप के फाइनल मैच के लिए एकेडमी में उपस्थित सभी खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों ने हवन पूजन कर टीम इंडिया को जीतने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

संघ के निदेशक प्रांजल तिवारी ने कहा भारतीय टीम अभी तक अजेय है हम सभी इंडिया वालो को पूरा भरोसा है की टीम इंडिया फाइनल मैच जीत कर परचम लहराएगी संघ के सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि इंडिया टीम को संघ की तरफ से जीत की अग्रिम शुभकामना एवम बधाई उक्त अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष गोविंद मौर्य नरसिंह यादव आदि मौजूद रहे।

अमेठी बस स्टेशन बनेगा मॉडल स्टेशन, अयोध्या काशी और प्रयागराज के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसेःपरिवहन मंत्री

अमेठी- 2015 में जिस जर्जर बस स्टेशन का कायाकल्प कर तत्कालीन परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने सुर्खिया बटोरी अब वो बस स्टेशन मॉडल बस स्टेशन बनने जा रहा है। इतना ही नहीं इस बस स्टेशन से अयोध्या काशी और प्रयागराज के लिए इलेक्ट्रिक बसें भी चलाई जाएंगी और पूरे लोकसभा में सात और बस स्टेशन बनाये जाएंगे।इसका दावा अमेठी दौरे पर आए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया।

दरअसल 2015 में तत्कलीन परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने अमेठी बस स्टेशन के जर्जर अवस्था को देखते हुए करोड़ो की लागत से इसका कायाकल्प करवाया।कायाकल्प के बाद इस बस स्टेशन से कई नई बसे भी चलवाई गई जो दिल्ली तक जाती थी।समय बीतता गया और धीरे धीरे कई बसों का संचालन बंद हो गया।एक बार फिर इस बस स्टेशन का कायाकल्प होने वाला है। 

एक दिन पहले अमेठी में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा अमेठी बस स्टेशन को जल्द ही मॉडल बस स्टेशन के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।इस बस स्टेशन से अयोध्या काशी और प्रयागराज के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी जिसका संचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा।अमेठी में सात नए बस स्टेशन बनाये जाएंगे जिस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें भी अमेठी की जनता को प्राप्त होंगी।

पुलिस ने शातिर स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, 17 लाख का 110 ग्राम स्मैक बरामद

अमेठी- अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धड़ पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहाँ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शातिर स्मैक तस्कर पिंकू उर्फ विंध्या प्रसाद को गिरफ्तार किया।पिंकू के पास से 17 लाख रुपए कीमत का 110 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पिंकू को जेल भेज दिया है।

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र का है।जहाँ आज दोपहर जामो पुलीस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर स्मैक तस्कर पिंकू अपने घर जियापुर मे बड़ी मात्रा में स्मैक के साथ मौजूद है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और पिंकू को गिरफ्तार कर लिया।तलाशी के दौरान पिंकू के पास से 17 लाख रुपए कीमत का 110 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पिंकू को जेल भेज दिया है।शातिर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक संजीव कुमार,कांस्टेबल रमाकांत और कांस्टेबल अतुल यादव शामिल रहे।वही दूसरी तरफ बाजार शुकुल पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान इसी थाना क्षेत्र के लालगंज भगोले पुरवा गांव जाने वाली सड़क के पास से 20 ग्राम स्मैक के साथ गुड्डू पुत्र वाहिद को गिरफ्तार किया।पुलिस ने गुड्डू को भी जेल भेज दिया है।