तीन टेलीमेडिसिन चिकित्साधिकारी के पदों के लिए आठ दिसम्बर को किया जायेगा साक्षात्कार विकास भवन सभागार में
अमेठी। सचिव जिला स्वास्थ्य समिति/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अंशुमान सिंह ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 में संचालित टेलीमेडिसिन कार्यक्रम के तहत 03 रिक्त संविदा पदों (आरक्षण सहित) हेतु चिकित्सकों (एम0बी0बी0एस0 एवं मेडिकल कौसिंल में पंजीकृत) की नियुक्ति वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से की जानी है।
इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त समस्त पदों पर 08 दिसम्बर 2023 को दोपहर 12 बजे विकास भवन सभागार गौरीगंज में वॉक-इन-इन्टरव्यू सम्पन्न होगा एवं इच्छुक अभ्यर्थी इन्टरव्यू के समय नवीनतम बायोडाटा, समस्त वांछित मूल अभिलेख, रजिस्ट्रेशन, 2 कलर फोटो तथा प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों की 01 सेट साथ लाना होगा।
उन्होंने बताया कि यह पद पूर्णतया नियत मानदेय (रू0 60000/- प्रतिमाह) पर संविदा शर्तो के अधीन है तथा इस पर स्थायीकरण का कोई दावा स्वीकार नही होगा। भर्ती प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर रिक्त पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है एवं उक्त पदों पर नियुक्ति एक वित्तीय वर्ष तक के लिए मान्य होगी, जिसे भारत सरकार से अनुमोदनोपरान्त ही आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नही होगा एवं अभ्यर्थी की आयु 65 वर्ष से अधिक न हो, चयन प्रक्रिया में उ0प्र0 शासन द्वारा लागू आरक्षण नीति का पालन करते हुए भर्ती प्रक्रिया की जायेगी तथा कोई भी प्रतिकूल तथ्य पाये जाने पर जिला स्वास्थ्य समिति/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ0प्र0 द्वारा 01 माह का नोटिस या नोटिस के बदले एक माह के वेतन के बराबर राशि देकर चयनित अभ्यर्थी की संविदा/सेवा समाप्त करने का अधिकार होगा।
Nov 21 2023, 20:09