अमेठी में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच लाठी डंडो और धारदार हथियार हमला
अमेठी- विवादित जमीन में पानी भरने से रोकना एक परिवार को महंगा पड़ गया।पानी भरने से रोके जाने से नाराज आधा दर्जन दबंगो ने पूरे परिवार पर लाठी डंडो और धारदार हथियार से हमला कर दिया।दबंगो के हमले में महिला समेत आधा दर्जन परिवार के सदस्य समेत दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के अरगंवा गांव का है जहाँ शेर अली और मोइन खान के बीच पुराना जमीनी विवाद था।इसी विवादित जमीन का शेर अली के पक्ष में एसडीएम कोर्ट से आर्डर हो गया था लेकिन विपक्षी मोइन खान ने अयोध्या कमिश्नरी से स्थगन आदेश भी ले लिया था।कल सुबह मोइन जबरन इस जमीन पर पानी भर रहा था और जब शेर अली ने मना किया तो उसकी पिटाई करने लगे।इतने में जब शेर अली का परिवार मौके पर पहुँचा तो लाठी डंडो और धारदार हथियार से लैस आधा दर्जन से अधिक विपक्षियों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मोइन खान,मुस्तकीम,अब्दुल खालिद,मोहिद खान,परवेज,उबैद,पप्पू,शकील समेत चार पांच अज्ञात मौके से फरार हो गए।घटना के बाद सभी घायल शेर अली ,साहब अली,शाहिद,आशमा,रजिया बानो और दो बच्चे अल्फिया अनस किसी तरह एम्बुलेंस से अस्प्ताल पहुँचे जहां उनका इलाज चल रहा है।पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Nov 21 2023, 20:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k