सरकारी स्कूलों में बालभोज,निबंध एवं कला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
अमेठी। स्वर्गीय भगवान तिवारी की स्मृति में हारीपुर प्राइमरी स्कूल,सेकंडरी स्कूल हारीपुर, आर ए सरस्वती ज्ञान मंदिर हारीपुर, प्राइमरी एवं सेकंडरी स्कूल घटकौर, प्राइमरी स्कूल हीरापुर में लगभग हजारों बच्चों के लिए निबंध और कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आयोजन कर्ता डॉ. रमाकांत तिवारी क्षितिज ने बताया कि प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट और उपहार के साथ साथ सभी बच्चों को पानी पीने का बर्तन दिया गया .साथ ही साथ सरस्वती स्कूल हारीपुर में बालभोज का भी आयोजन किया गया। बच्चों को पूरी सब्जी के साथ हलुआ खिलाया गया। इस अवसर पर बोलते हुये डॉ. क्षितिज ने कहा प्राइमरी स्कूलों के बच्चों का स्तर बहुत बेहतर हुआ है।
ग्रामीण बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है बहुत होनहार बच्चे हैं।डॉ0 क्षितिज ने अपने बचपन की हारीपुर प्राइमरी की यादों कों बच्चों के साथ साझा किया।सभी शिक्षकों के साथ साथ भोजन बनाने वाले रसोइया का भी सम्मान कियाl।इस अवसर पर बोलते हुये मुख्य अतिथि संत अप्रमेय प्रप्ननाचार्य ने कहा बच्चों से कहा जीवन में हर समस्या से मुक्ति का साधन शिक्षा है।सभी विद्यालयों के अध्यापकों के साथ साथ सभी बच्चों का आभार डॉ रमाकांत क्षितिज व्यक्त किया।कई स्कूलों में आयोजित इस कला एवं निबंध प्रतियोगिता की चर्चा पूरे परिसर में है।
Nov 21 2023, 20:02