प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
गोलाबाजार, गोरखपुर। शिक्षा के साथ -साथ खेलों का भी विशेष महत्व है।खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। पढ़ाई एवम खेल में लक्ष्य निर्धारण व एकाग्रता का होना अत्यंत आवश्यक है। लक्ष्य निश्चित हो तो सफलता भी निश्चित है। उक्त बातें गोला विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय मदरिया में प्राथमिक शिक्षक संघ गोला द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए नीबी संकुल के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए शिक्षक दिवाकर मौर्य ने कही।
शिक्षक कुमैल असरफ ने कहा कि खेल अनुशासन के साथ आत्मनियंत्रण सिखाता है। संघ के संघटन मंत्री रामनयन शुक्ल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं उन्हे अवसर उपलब्ध कराने की जरूरत है।शिक्षक रवींद्र यादव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ गोला द्वारा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों सम्मान करने से अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी।
नीबी संकुल के ये खिलाड़ी एवं कोच हुए सम्मानित प्राथमिक विद्यालय मदरहा के सचिन कुमार कंपोजिट विद्यालय मदरिया के शिवम रामजनम निखिल निकेश सत्यम शुभम ऋतिक श्यामनारायण शेखर शर्मा निकित पासवान अभिषेक मौर्य एवम शिक्षक अमित गुप्ता मुकेश राय एवं मनोज कुमार को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मिथिलेश राय ने किया।संचालन शिक्षक विनोद सिंह ने किया।इस अवसर पर शिक्षक रमेश कुमार बासो मौर्य रमेश मिश्र सूर्य प्रकाश यादव अरविंद पटेल सुशील तिवारी राजेंद्र कुमार विद्याभूषण रागिनी सिंह इंदुमती मनोज कुमार विवेक कुमार हलधर पुष्पा राय आदि लोग मौजूद रहे।
Nov 21 2023, 17:36