19 दिसंबर को अमेठी आएंगे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद,धर्मसभा कर सनातन धर्म का करेंगे प्रचार प्रसार
अमेठी। 19 दिसंबर को अमेठी धर्मसभा कर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने आरहे आ रहे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के कार्यक्रम को लेकर आज गौरीगंज में बैठक हुई। बैठक में शंकराचार्य के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।बैठक में कार्यक्रम के आयोजक से लेकर कई जन प्रतिनिधि और स्थानीय लोग शामिल हुए।
दरअसल ज्योतिर्मठ जोशी मठ उत्तराखंड के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद 19 दिसंबर को अमेठी आएंगे जहां वो धर्मसभा कर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करेंगे।शंकराचार्य के कार्यक्रम को लेकर आयोजक राकेश तिवारी की दुकान पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक की गई।बैठक में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,नेता और शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।
पंजीकरण के बाद होगा खड़ाऊ का दर्शन
कार्यक्रम में अधिक भीड़ और आपाधापी को देखते हुए आयोजक मंडल द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अपनाई जाएगी।कार्यक्रम में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रजिस्ट्रेशन होगा जो एक दिसंबर से चालू होगा।
आयोजक ने कहा
कार्यक्रम के आयोजक राकेश तिवारी ने कहा कहा शंकराचार्य 19 दिसंबर को सुबह 9. 30 बजे गौरीगंज पहुचेंगे और उनके चरण पादुका का पूजन होगा और उसके बाद धर्मसभा का आयोजन होगा।जिसमें शंकराचार्य धर्म ज्ञान का उपदेश देंगे।
Nov 21 2023, 15:51