Raibareli

Nov 20 2023, 20:13

*बेटी की मौत के साथ दफन हो गया हाथ पीले करने का सपना,लखनऊ में रहकर कर रही थी परीक्षा की तैयारी*

रायबरेली।जिस बेटी को पाल पोस कर बड़ा किया ।उसका जीवन खुशियों से भरा हो इसलिए खूब पढ़ाई लिखाई कराई और फिर सुयोग्यवर के साथ उसका विवाह हो जाए और वह अपनी दुनिया में सदैव प्रसन्न रहे। यह सोचते सोचते एक पिता को अचानक जब यह खबर मिल जाए की उसकी बेटी ने मौत को गले लगा लिया है तो उस पिता पर क्या गुजरी होगी ।शायद इसको शब्दों में बयां कर पाना बहुत ही कठिन है। एक ओर बेटी के विवाह का सपना दफन हुआ तो दूसरी ओर मां की ममता को छोड़कर बेटी हमेशा के लिए चली गई।

मामला क्षेत्र के महरौरा गांव का है यहां की रहने वाली अनुकृति वर्मा 28 वर्ष लखनऊ के अलीगंज इलाके में एक घर में पीजी में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही थी। परंतु जब अचानक कल उसकी मौत की खबर घर पहुंची तो मानो पूरे घर पर वज्रपात हो गया हो। पिता ओंकार वर्मा सूचना के बाद जब बेटी के शव के पास पहुंचे तो उससे लिपटकर विलख पड़े उन्होंने कहा की बेटी हमारे परवरिश में आखिर कौन सी कमी रह गई थी जो तुमने इस तरह का कदम उठाया लिया।

आंसुओं से भरी आंखों के बीच ओंकार वर्मा कहते हैं कि हमारी बेटी बहुत ही पढ़ने में तेज थी उसने बछरावां दयानंद पीजी कॉलेज से 2 वर्ष पूर्व एमकॉम किया था फिर उसने डीएलएड किया और कांटेक्ट बेस पर लखनऊ के संजय गांधी हॉस्पिटल में कंप्यूटर डाटा आॅपरेटर पर भी चयनित हो गई थी परंतु उसने कहा था कि पापा हम ऐसी छोटी नौकरी नहीं करेंगे हमें कुछ बड़ा करना है ।आपके सपनों को पूरा करना है। अपने माता-पिता के आंखों की लाडली बिटिया अभी दीपावली में आई थी और अपनी छोटी बहन आकृति वर्मा है और छोटे भाई अर्चित सिंह जो की रायबरेली के एक स्कूल में हाई स्कूल का छात्र है इन दोनों को खूब समझाया था कि पढ़ लिखकर अच्छे इंसान बना जा सकता है।

आज दोनों अपनी बहन को खोने के बाद उसकी यादों को याद कर रोते रहते हैं। मां सुनीता ने भी अपनी बेटी अनुकृति के लिए जब वह वापस लखनऊ जा रही थी तो उसके बैग में खाने पीने का सामान रखने बाद कहा था कि बिटिया पढ़ाई के साथ-साथ अपना ध्यान रखना परंतु मां के इस वचन को भी अनुकृति शायद किसी कारणवश पूरा नहीं कर सकी। मां सुनीता बेटी के गम में बीच-बीच में बेहोश हो जाती है वह कहती है कि उनकी बिटिया कहां चली गई। मां की ममता के साथ पढ़ा लिखा कर अपने पैरों पर खड़ा करने के बाद एक बेटी के हाथ पीले करने का पिता का भी सपना दफन हो गया।

इनसेट

पढ़ लिख कर अफसर बनना चाहती थी अनुकृति

बछरावां की अनुकृति बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की थी ।क्षेत्र के सुदूर गांव महरौरा से बछरावां जाकर एम काम करना और उसके बाद डीएलएड करना फिर लखनऊ जाकर परीक्षा की तैयारी करना यह उसके जुनून में था ।वह अपने पापा ओंकार से कहती थी कि पापा पढ़ा लिखा इंसान ही सब कुछ कर सकता है हम पढ़ेंगे और अपने भाई बहन को भी पढ़ाएंगे और देखना एक दिन आपका नाम रोशन करेंगे ।हम अफसर बनेंगे और अपने गांव का भी मान बढ़ाएंगे लेकिन अनुकृति को आखिर कौन सी ऐसी दिल पर गहरी चोट लगी की उसने फांसी के फंदे को अपने गले में डालकर हमेशा हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चली गई।

Raibareli

Nov 20 2023, 19:44

*पूर्व मंत्री ने लगाई पुलिस निरीक्षक की क्लास, बोले तानशाही नहीं चलेगी*

रायबरेली। ऊंचाहार विधायक उत्तर प्रदेश विधानसभा के मुख्य सचेतक पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडे रविवार की देर रात थाना जगतपुर पहुंचे।वहां पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई।

श्री पांडे पूरब गांव निवासी मुकेश गौड़ की अकारण पूछताछ के नाम पर जगतपुर थाने के पुलिस उप निरीक्षक जिशान के द्वारा अपने कमरे में ले जाकर बैल्ट वा लात जूतों से बुरी तरीके से मारपीट की और फिर घायल स्थिति में छोड़े जाने पर की सूचना मिलने पर देर रात्रि 11 बजे थाना जगतपुर पहुंचे थे।

श्री पांडे ने थाना अध्यक्ष से कहा किस जुर्म में बेकसूर गरीब मुकेश को थाने में लाया गया और इस तरह बुरी तरह मारने का अधिकार पुलिस को किसने दिया यदि वह किसी मामले में वंचित नहीं था तो लाया क्यों गया और फिर उपपुलिस निरीक्षक द्वारा उसके साथ इतनी निर्दयता और क्रूरता से मारपीट कैसे की गई।श्री पांडे के पहुंचने पर बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय जनता का मजमा लग गया।

श्री पांडे ने इस घटना की जानकारी और शिकायत पुलिस अधीक्षक और लखनऊ में पुलिस के उच्च अधिकारियों को थाने के अंदर से ही फोन पर दी। मामला बढ़ते देख पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्ष को पीड़ित मुकेश का सरकारी डॉक्टरी जांच का आदेश दिया। देर रात्रि पीड़ित का डॉक्टरी जांच हुई। पीड़ित ने थाना अध्यक्ष जगतपुर को सब इंस्पेक्टर जिशान के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिसे थाना अध्यक्ष ने रिसीव कर एक कॉपी पीड़ित को दी।

इस अवसर पर श्री पांडे ने कहा पुलिस की इस उत्पीड़न और गरीब कमजोर व्यक्ति के विरुद्ध की गई इस कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री पांडे ने उच्च अधिकारियों से इस गंभीर घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की है।श्री पांडे ने कहा यदि रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो इंसाफ लोगों को कैसे मिलेगा श्री पांडे ने कहा कि इस घटना में एक अन्य सब इंस्पेक्टर का भी संलिप्त है,।

जिसके द्वारा प्रधानी के चुनाव को लेकर खफा कुछ दबंग लोगों के सहारे पर मात्र प्रधानी में साथ न देने को लेकर गरीब व्यक्ति को पिटवाया गया है। अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं होगी तो वह लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे श्री पांडे ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इस मामले को विधानसभा में भी उठाया जाएगा।

जगतपुर में तैनात दरोगा लाइन हाजिर

रायबरेली।जगतपुर में जबरन चोरी की घटना कबूल कराने के नाम पर थाने के अंदर युवक को पीटने के मामले में एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्रवाई पूर्व मंत्री और ऊंचाहार से सपा विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे के गंभीर होने के बाद की गई है। मामले की जांच सीओ डलमऊ को सौंप गई है।

क्या था मामला

एस आई जिशान ने थाने ला कर युवक को लात घुसो व बेल्टो से खूब मारा पीटा था।

चोरी के संदेह में घर से पुलिस उसे थाने लायी। युवक को लात व बेल्टों से खूब मारा पीटा गया था ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन करने के बाद घबराई पुलिस ने युवक का छोड़ दिया।

थाना क्षेत्र के रघुराज गंज निवासी मुकेश कुमार मजदूरी का काम करता है। पांच दिन पहले रामगढ़ गांव में हुई चोरी का खुलासा के शक में पुलिस द्वारा मजदूर को घर से उठाकर थाने लाया गया। थाने के बंद कमरे में बेल्ट व जूतो से मारपीट की गई।जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। इसकी सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष पहुंचकर थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। हालत बिगड़ता देख पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। थाने से युवक ने आपबीती बताई। उसने बताया कि एक दारोगा व सिपाही बंद कमरे में ले जाकर जूते से वह बेल्ट से को मारा पीटा था। आरोपी दारोगा व सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते रहे । थाना प्रभारी बबीता पटेल ने बताया कि जांच की जा रही है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Raibareli

Nov 19 2023, 19:41

जगतपुर पुलिस की हैवानियत, युवक को लात घूसों से पीटा

रायबरेली।जगतपुुर पुलिस की हैवानियत सामने आई है। शासन प्रशासन के लाख आदेश के बावजूद भी मित्र पुलिस का मानवता को तार-तार कर देने वाला चेहरा सामने आया है। 

थाने ला कर युवक को लात घुसो व बेल्टो से खूब मारा पीटा गया।

चोरी के संदेह में घर से उठाकर पुलिस थाने लायी। युवक को लात व बेल्टों से खूब मारा पीटा गया। ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन करने के बाद घबराई पुलिस ने युवक का छोड़ दिया।

थाना क्षेत्र के रघुराज गंज निवासी मुकेश कुमार मजदूरी का काम करता है।5 दिन पहले रामगढ़ गांव में हुई चोरी का खुलासा के शक में पुलिस द्वारा मजदूर को घर से उठाकर थाने लाया गया। थाने के बंद कमरे में बेल्ट व जूतो से मारपीट की गई ।जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।

 इसकी सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष पहुंचकर थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। हालत बिगड़ता देख पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। थाने से युवक ने आपबीती बताई। उसने बताया कि एक दारोगा व सिपाही बंद कमरे में ले जाकर जूते से वह बेल्ट से को मारा पीटा अपना कर दिखाते हुए युवक ने बताया कि ग्रामीणों ने बचाई ।

जिससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी दारोगा व सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते रहे । थाना प्रभारी बबीता पटेल ने बताया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है। मारपीट नहीं हुई है। एस आई ईशान शाहिद ने बताया कि पूछताछ के लिए युवक को थाने लाया गया है मारपीट नहीं की गई है।

Raibareli

Nov 19 2023, 19:36

ट्रैक्टर से बांधकर गोवंश घसीटने का वीडियो वायरल

रायबरेली।जगतपुर में ट्रैक्टर से बांधकर गोवंश घसीटने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया प्रशासन अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

 

मामला पूरे पटनाहिया मजरे रामगढ़ टिकरिया का है ।जहां ट्रैक्टर से बांधकर गोवंश को घसीटते हुए का वीडियो वायरल होने पर उप जिला अधिकारी ऊंचाहार सिद्धार्थ चौधरी ने इसको गंभीरता से लेते हुए संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी से मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया ।

 रामगढ़ टिकरिया के ग्राम पंचायत अधिकारी अमित सोनकर ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है ।

प्रभारी थाना अध्यक्ष बबीता पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी अमित सोनकर की तहरीर पर गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Raibareli

Nov 18 2023, 20:48

11 चौकी इंचार्ज सहित 29 दरोगा इधर से उधर, कानून व्यवस्था में सुधार के लिए एसपी ने किये तबादले

रायबरेली- कानून व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने शुक्रवार की रात महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। एसपी ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 11 चौकी प्रभारी समेत कुल 29 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए हैं। पुलिस लाइन से 9 उपनिरीक्षकों को नई तैनाती दी गयी है।एसपी द्वारा जारी स्थानान्तरण सूची के अनुसार जिला कारागार पुलिस चौकी प्रभारी रमाकांत मिश्र को हरचंदपुर थाना भेजा है उनके स्थान पर पुलिस लाइन से राजेश मिश्र को जिला कारागार पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया है। 

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी राजकिशोर अग्निहोत्री को डलमऊ कोतवाली की मुराई बाग चौकी, खीरों थाना की लल्ला खेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी सत्येन्द्र कुमार को डीह थाना, बछरावां थाना में उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार को लल्ला खेड़ा पुलिस चौकी का प्रभार दिया गया है।महराजगंज कोतवाली की थुलवांसा पुलिस चौकी प्रभारी सौरभ मलिक को खीरों थाना की सेमरी चौकी का प्रभार देकर सेमरी पुलिस चौकी प्रभारी रहे जितेंद्र यादव को महराजगंज कोतवाली भेजा गया है। शहर कोतवाली से कपिल कुमार को भदोखर थाना की एम्स पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। जबकि एम्स चौकी प्रभारी रहे लक्ष्मी नारायण द्विवेदी को महराजगंज कोतवाली की थुलवांसा पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। महराजगंज कोतवाली की ही चांदपुर पुलिस चौकी प्रभारी आशीष मालिक को ऊंचाहार कोतवाली की एनटीपीसी पुलिस चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। 

ऊंचाहार कोतवाली से रवि पवार को चांदपुर पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया है। लालगंज कोतवाली से राजेश यादव को शिवगढ़ थाना की गुमावा पुलिस चौकी भेजा गया है। हरचंदपुर थाना से मोहित कुमार को सरेनी थाना की भोजपुर पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। भोजपुर पुलिस चौकी प्रभारी रहे कृष्ण चंद को सलोन कोतवाली भेजा गया है। गुमावा पुलिस चौकी प्रभारी रहे भारत तोमर अब लालगंज कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक होंगे। मूराई की बाग चौकी प्रभारी मान सिंह यादव को नसीराबाद थाना भेजा गया है। एनटीपीसी ऊंचाहार पुलिस चौकी से पंकज राज शरद को जिला अस्पताल चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। नसीराबाद थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विवेक त्रिपाठी को इसी पद पर जगतपुर थाना भेजा गया है। सरेनी थाना से मृत्युंजय बहादुर को डलमऊ कोतवाली का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। शिवगढ़ थाना से त्रियुगी नारायण त्रिपाठी को नसीराबाद थाना का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। 

पुलिस लाइन से अवधेश यादव को लालगंज कोतवाली का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। सरेनी थाना के अजय यादव को उसी थाना में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बना दिया गया है। इनके अलावा पुलिस लाइन से अनिल श्रीवास्तव को थाना भदोखर , मनोहर लाल यादव को थाना बछरावां, गिरधारी लाल पाल को कोतवाली लालगंज, सुखराम को कोतवाली लालगंज, कमलेश कुमार को थाना हरचंदपुर, प्रमोद कुमार को थाना खीरों और समर हुसैन को थाना सरेनी में तैनाती दी गई है।

Raibareli

Nov 18 2023, 20:45

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मिली आश्वासन की घुट्टी, 43 शिकायतों में 7 का निस्तारण

रायबरेली- तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में लोगों को एक बार फिर सिर्फ कोरे आश्वासनों का ही भरोसा मिला है। डलमऊ तहसील सभागार परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त राजस्व प्रफुल्ल त्रिपाठी ने जनसमस्याओं को सुना। इस दौरान 43 शिकायते प्राप्त हुई जिनमे महज 7 का निस्तारण हो सका। अधिकतर शिकायतों के जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है। 

सम्पूर्ण समाधान दिवस में वृद्ध रंगलाल पुत्र भाऊ निवासी टिकैतगंज ने अपने जमीनी विवाद के वाद में त्रुटिवश कार्यवाही होने की शिकायत की है वहीं कुतुबपुर बिछौरा निवासी लवकेश सिंह ने ग्राम सभा मे सरकारी जमीन चकमार्ग पर भूमाफिया द्वारा कब्जे को अवमुक्त कराने की मांग की है। मुराईबाग निवासी जितेंद्र एडवोकेट ने कुतबपुर में खलिहान की जमीन पर कब्जा कर फूल की खेती व अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में एएसपी नवीन कुमार सिंह, एसडीएम अभिषेक वर्मा, सीओ अरुण कुमार नौहवार सहित अन्य अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक डलमऊ ओम प्रकाश तिवारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Raibareli

Nov 18 2023, 20:43

उद्यान मंत्री ने की अधिकारियों संग बैठक, विकास कार्यों का लिया जायजा

रायबरेली- उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जिले के विकास को गति देने के लिए जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। नहरों में पानी, किसानों को खाद, धान की खरीद ,धान क्रय केंद्रों के संचालन, डलमऊ में गौ अभ्यारण के निर्माण, डलमऊ बी कैनाल के निर्माण की प्रगति, रिंग रोड फेज 1 फेज 2 के निर्माण की प्रगति ,शहीद स्थल मुंशीगंज के लिए शहर की ओर से बनने वाले पुल निर्माण और पर्यटन विभाग से किए जाने वाले कार्यों ,शहर में उद्यान विभाग से बन रहे पर्यावरणीय पार्क, गल्ला मंडी शहर रायबरेली को मॉडल मंडी के रूप में विकसित किए जाने की प्रगति ,प्रयागराज की ओर से शहर आने वाले मार्ग पर स्वागत द्वार के निर्माण, रायबरेली महोत्सव, जल जीवन मिशन, दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण दिए जाने हेतु शिविर, रायबरेली में स्थापित होने वाली इंडस्ट्रीज की प्रगति, किसान सम्मान निधि, लालगंज बाईपास आदि कार्यों की प्रगति की समीक्षा और शीघ्र परियोजनाओं को पूर्ण कर जनता जनार्दन को सौंपने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह, एडीएम-ई , एडीएम-एफआर और नगर मजिस्ट्रेट आदि रहे ।

Raibareli

Nov 18 2023, 20:40

बिजली की मांग फिर घटी, एनटीपीसी ने फिर बंद की तीन यूनिटें, उठाना पड़ रहा आर्थिक नुकसान

रायबरेली- उत्तरी ग्रिड में बिजली की मांग कम होने के कारण एक बार फिर एनटीपीसी की तीन यूनिट को बंद करना पड़ा है। जिससे एनटीपीसी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। एनटीपीसी ऊंचाहार की पीआरओ कोमल शर्मा ने बताया कि उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर (एनआरएलडीसी)के निर्देश पर परियोजना की यूनिट नं 1, 2 व 5 को रिज़र्व शट डाउन में बंद किया गया है। दुबारा उत्तरी क्षेत्र की डिमांड मिलने पर यूनिटों से फिर उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि एनटीपीसी ऊंचाहार में 6 यूनिट से विद्युत उत्पादन किया जाता है। जिनमें यूनिट नंबर 1 से 5 की उत्पादन क्षमता प्रत्येक की 210 मेगावाट है। जबकि यूनिट नंबर 6 की विद्युत उत्पादन क्षमता 500 मेगावाट है। सभी यूनिट से 1550 मेगावाट बिजली उत्पादित की जाती है। लेकिन ग्रिड में बिजली डिमांड कम होने पर उत्पादन घट कर 920 मेगावाट पर आ गया है। सूत्रों की माने तो इससे एनटीपीसी को भारी आर्थिक का नुकसान हो रहा है।

Raibareli

Nov 18 2023, 20:38

जिलाधिकारी ने किया धान क्रय केंद्र का निरीक्षण, अव्यवस्था मिलने पर दिए निर्देश

रायबरेली- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने महाराजगंज स्थित धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि क्रय केंद्र पर किसानों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए। उन्हें लाइन में ना लगाया जाए और समय से उनके धानो का क्रय किया जाए। 

उन्होंने कहा कि अब तक क्रय किए गए धानो का रखरखाव ठीक प्रकार से किया जाए। बारिश के पानी से बचने के लिए पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। किसानों को क्रय केंद्र पर अपने धानो की बिक्री करने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए प्रचार-प्रसार भी कराया जाए। जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी उपस्थित रहे।

Raibareli

Nov 18 2023, 20:35

घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म, पिता ने गांव के ही युवक पर लगाया आरोप

रायबरेली- शिवगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।नाराज पीड़िता के परिजनों ने शनिवार को थाने मे जमकर हंगामा काटा और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये। पीड़िता के पिता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि शुक्रवार को जब वह धान पीटने गया था घर पर उसकी बेटी अकेली थी उसी बीच गांव का ही एक युवक उसके घर में घुस आया और उसकी बेटी की अस्मत लूट ली। चद्दर लेने जब मैं घर पहुंचा तो सारा नज़ारा खुद देखा। विरोध पर आरोपी से उसकी कहासुनी होने लगी। इसी बीच मौका पाकर आरोपी भाग गया। 

पीड़ित ने सूचना थाने को दी किंतु आरोप है कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के बजाय उल्टे उसे ही धमकाने लगी और पीड़िता व उसके परिजनों को पैसा लेकर सुलह करने के लिए सुझाव भी दे डाला। आक्रोशित परिजनों ने थाने पर हंगामा काट दिया किंतु शनिवार देर शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। पीड़ित को आशंका है कि कहीं मुकदमे की सिर्फ खानापूर्ति न कर दी जाए। 

थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जिले पर मीटिंग में हूं थाने पर पहुंचने के बाद ही घटना के विषय में जानकारी दे पाऊंगा। कहा प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। किसी प्रकार का कोई घेराव नहीं हुआ है।पीड़िता का मुकदमा लिखा जाएगा।