जगतपुर पुलिस की हैवानियत, युवक को लात घूसों से पीटा
रायबरेली।जगतपुुर पुलिस की हैवानियत सामने आई है। शासन प्रशासन के लाख आदेश के बावजूद भी मित्र पुलिस का मानवता को तार-तार कर देने वाला चेहरा सामने आया है।
थाने ला कर युवक को लात घुसो व बेल्टो से खूब मारा पीटा गया।
चोरी के संदेह में घर से उठाकर पुलिस थाने लायी। युवक को लात व बेल्टों से खूब मारा पीटा गया। ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन करने के बाद घबराई पुलिस ने युवक का छोड़ दिया।
थाना क्षेत्र के रघुराज गंज निवासी मुकेश कुमार मजदूरी का काम करता है।5 दिन पहले रामगढ़ गांव में हुई चोरी का खुलासा के शक में पुलिस द्वारा मजदूर को घर से उठाकर थाने लाया गया। थाने के बंद कमरे में बेल्ट व जूतो से मारपीट की गई ।जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।
इसकी सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष पहुंचकर थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। हालत बिगड़ता देख पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। थाने से युवक ने आपबीती बताई। उसने बताया कि एक दारोगा व सिपाही बंद कमरे में ले जाकर जूते से वह बेल्ट से को मारा पीटा अपना कर दिखाते हुए युवक ने बताया कि ग्रामीणों ने बचाई ।
जिससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी दारोगा व सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते रहे । थाना प्रभारी बबीता पटेल ने बताया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है। मारपीट नहीं हुई है। एस आई ईशान शाहिद ने बताया कि पूछताछ के लिए युवक को थाने लाया गया है मारपीट नहीं की गई है।
Nov 20 2023, 19:44