*अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या के 52 और भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट पंजीकरण प्रमाण पत्र का किया वितरण*

अयोध्या।अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पेइंग गेस्ट योजना के अन्तर्गत आज 52 और भवन स्वामियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित किया। उन्होंने बताया कि अब तक 500 से अधिक भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है जिसे प्राण प्रतिष्ठा तक 1000 करने का लक्ष्य है।

उन्होंने सभी भवन स्वामियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आगामी दिनों में अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में तेजी से वृद्वि होगी, जिनमें से बड़ी संख्या में भक्त एवं श्रद्वालु रात्रि निवास भी करेंगे। इनके ठहरने के लिए बड़ी संख्या में होटल, गेस्ट हाउस/होम स्टे की आवश्यकता होगी।

उन्होंने कहा कि इन होम स्टे से न केवल श्रद्वालुओं को घर जैसे माहौल में ठहरने का अनुभव होगा बल्कि स्थानीय निवासियों को अतिरिक्त आय भी प्राप्त हो सकेगी और पूरे अयोध्या क्षेत्र में रोजगार के अतिरिक्त अवसर भी सृजित होंगे तथा समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने पेइंग गेस्ट के तहत पूर्व में चयनित भवन स्वामियों से कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायें जिससे उन्हें घर जैसा माहौल लगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा अयोध्या के होम स्टे/पेइंग गेस्ट के स्वामियों एवं इसमें ठहरने वाले तीर्थ यात्रियों/श्रद्धालुओं के सहयोग हेतु एक यूजर फ्रेंडली मोबाइल एप "Holy ayodhya" विकसित किया गया है जिसके माध्यम से भी तीर्थ यात्री निर्बाध गति से अपने पसन्द के होम स्टे/पेइंग गेस्ट में बुकिंग कर सकते हैं इस पर श्रद्धालु अपने अनुभवों को साझा कर सकेंगे।

इस अवसर पर पूर्व में प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके व पेइंग गेस्ट योजना के तहत कार्य कर रहे भवन स्वामियों द्वारा अपने अनुभवों को भी साझा किया गया। इस अवसर पर राज होम स्टे बड़ी देवकाली के मालिक अवनीश ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी योजना है इससे हमें बुकिंग मिलनी प्रारंभ हो गई है।

हमारे द्वारा आगंतुकों के अच्छा व्यवहार किया जाता उन्हें अच्छी एवं गुणवत्ता युक्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जिसके परिणाम स्वरूप जो आगंतुक एक बार आते हैं वे पुनः आते हैं ही साथ ही अन्य लोगों को भी भेजते हैं।

इस अवसर पर अन्य लोगों ने भी अपने अनुभवों को साझा किया।

गौरतलब है कि अतिथि देवों भवः की भावना से प्रेरित होम स्टे/पेइंग गेस्ट योजना उ0प्र0 सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो पर्यटन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। अयोध्या होम स्टे पेइंग गेस्ट योजना के तहत ऐसे भवन स्वामी जिनके मकान में 2 से 5 तक अतिरिक्त कमरे हो वो इस योजना से जुड़ कर अतिरिक्त आय सृजित कर लाभ उठा सकते है।

उनके कमरों की सुविधा के अनुसार यात्री/श्रद्वालुओं के ठहरने पर प्रतिदिन प्रति कमरे 1500 से 2500 किराया प्राप्त होगा। अयोध्या के जो भी भवन स्वामी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वो अयोध्या विकास प्राधिकरण में स्थापित कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते है या मोबाइल नं0 7607778924, 7607778926 पर फोन करके योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकतें है।

कार्यक्रम के दौरान अयोध्या विकास प्राधिकरण कंसलटेंट श्री राकेश सिंह सहित सम्बन्धित भवन स्वामी उपस्थित रहे।

*वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह के डिग्री कालेज में हुई बूथ स्तर पर पदाधिकारियों की बैठक*

सोहावल अयोध्या।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखलेश यादव के करीबी राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप के डेरामूसी स्थित डिग्री कालेज परिसर में बीकापुर विधान सभा क्षेत्र के बूथ स्तर पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई ।

इस अवसर पर पूर्व सयुस जिलाध्यक्ष अनूप सिंह ने मौजूद सभी बूथ स्तरीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2027 में बीकापुर विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लडेंगे जिसकी बूथ स्तरीय तैयारी तेज कर दी गई है । उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अभी से ही पूरी ताकत झोंक दीजिए जिससे कि वर्ष 2027 में सफलता मिल सके ।

उन्होंने सभी लोगो से कहा कि आप लोग जिनका जिनका नाम मतदाता सूची में नही जुड़ा हुआ है उसको जुड़वाने के लिए प्रक्रिया तेज कर दीजिए । इस अवसर पर प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह महेंद्र प्रताप सिंह विजय प्रताप सिंह शेखर सिंह राकेश वर्मा दीदार अब्बास रानू सिंह बाबा राम दीन यादव दारा चौरसिया राज बब्बर यादव रवि वर्मा अमन प्रताप उर्फ गुड्डू अखिलेंद्र प्रताप सिंह राम सूरत यादव सुशील सिंह वेद प्रकाश चौरसिया राजेंद्र यादव अंसिका प्रसाद निषाद अश्वनी यादव राधेश्याम निषाद संतोष शर्मा अंगद सिंह अधिवक्ता सुधीर मिश्रा संचालन कर्ता अरशद आलम मोनू प्रदीप वर्मा सुलतान खान जलीस कुरैशी सोनू सिंह राम बचन बब्बन पांडेय अवधेश पांडेय छेदी वर्मा श्रीचंद्र वर्मा सतीश तिवारी अविनाश यादव नरेंद्र यादव नदीम भाई फरीद खां शीतला मिंटू सिंह सुशील सिंह साहबगंज आदि समेत काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही ।

*मार्ग दुर्घटना में घायल विमल के ऑपरेशन के लिए एक लाख रुपए की सहायता राशि देंगे हरिओम तिवारी*

सोहावल अयोध्या।मार्ग दुर्घटना का शिकार होकर कोमा में चले गएबीकापुर निवासी विमल कुमार मिश्रा के ऑपरेशन में सहयोग करने को ₹1 लाख की नगद सहायता राशि जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्यमी हरिओम तिवारी करेंगे गायत्व्य हो कि वार्ड नंबर 11 के तेंदुआ माफी निवासी विमल मिश्रा की एक मार्ग दुर्घटना के चलते वह कोमा में चले गए i धन भाव के चलतेउनके इलाज मैं समस्याएं आ रही हैं डॉक्टर ने उनके इलाज को ऑपरेशन की सलाह दी है।

धन भाव से जूझ रहे विमल के ऑपरेशन की बात टाउन एरिया के अध्यक्ष राकेश पांडे राणा के जरिए जब हरिओम तिवारी को लगी तो उन्होंने उनसे कहा कि इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए ।

उन्होंने पांडे को बताया हम इलाज में ₹100000 की सहायता देंगे, ज्ञात हो की हरिओम तिवारी इस समय दुबई में है वहां उन्होंने एक नई फैक्ट्री डाली हैi उसी की देखरेख में गए हैं i 25 तारीख को वह लखनऊ लौटेंगे तभी पीड़ित परिवार से मिलकर वह सहायता राशि भेंट करेंगे उनके इस घोषणा से क्षेत्र वासियों ने हर्ष प्रकट किया है ।

*अयोध्या में परिक्रमा के मद्देनजर अधिकारियो को दिए गए निर्देश*


अयोध्या।अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा परिक्रमा/कार्तिक पूर्णिमा मेला में लगे समस्त सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर /स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारीगण की अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय के सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग की गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने परिक्रमा मेला में लगे समस्त सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारीगण को उनके दायित्वों के सम्बंध में ब्रीफ करते हुये कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अपने ड्युटी स्थल पर समय से पूर्व पहुंचे तथा उन्हें अपने तैनाती क्षेत्र के समीपस्त समस्त जानकारियां यथा-एम्बुलेंस व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर, खोया पाया केन्द्र, पेयजल व्यवस्था आदि की जानकारी कर ले।

अपने तैनाती क्षेत्र की संवेदनशील स्थानों यथा-सकरा स्थान, पुलिया, निर्माणाधीन कार्य स्थल इत्यादि जहां पर भी बेरीकेटिंग की गयी है आदि को देख ले और यदि कहीं पर भी और वैलिडेटिंग करने की आवश्यकता है तो उसे संबंधित ठेकेदार से समन्वय कर करवा लें।

सभी मजिस्ट्रेट/ पुलिस अधिकारी अपनी तैनाती क्षेत्र के स्थानीय निवासियों से भी सम्पर्क कर उनसे सौहार्द बनायें, जिससे कि किसी भी परिस्थिति में उनकी मदद ली जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी अपनी तैनाती सेक्टर के सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के प्रभारी होंगे।

सभी अधिकारीगण अपने तैनाती क्षेत्र का आज पुनः जायजा ले लें और यदि कहीं पर किसी भी प्रकार की कमी हो तो उसे दूर कर लें। यह सुनिश्चित कर लें कि किस स्थान पर किस प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्थान पर भीड़ अधिक एकत्रित होने की संभावना हो वहां पर उसे मैनेज करने हेतु तैयारी पूर्व से ही कर ली जाए।

उन्होंने कहा कि विगत परिक्रमा के दौरान जो भी समस्याएं आई थी उनसे सीख लेते हुए इस परिक्रमा में किसी भी प्रकार की समस्या ना आने पाए उसकी तैयारी पूर्ण रखें। उन्होंने एसपी सिटी को निर्देशित किया कि क्राउड मैनेजमेंट हेतु नियमित पी ए सिस्टम से एलाउंस किया जाए परिक्रमा के दौरान उपलब्ध कराई जारी सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जाती रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं जल वेरीकेटिंग स्थाई कर दी गई है। जल सुरक्षा हेतु प्राइवेट गोताखोरों की व्यवस्था के साथ-साथ जल पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं।

14 कोसी परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराने हेतु संपूर्ण क्षेत्र को 5 जोन में विभाजित किया गया है तथा इस हेतु एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, पांच जोनल मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, दो सब सेक्टर, 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारीगण अपने सेक्टर में विभिन्न सामाजिक संगठनों आदि द्वारा श्रद्वालुओं के खाने पीने के लिए जो स्टाल लगाये गये है उनके संचालकों से संवाद बना लें और उन स्थानों पर साफ सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाय।

उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारीगण तब तक अपना ड्युटी प्वाइंट न छोड़े जब तक कि उनका प्रतिस्थानी न आ जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारीगण उत्सवधर्मिता को वास्तविक रूप से चरितार्थ करें तथा अपने ड्युटी धर्म का पालन पूर्ण मनोयोग से करें और इसके लिए सभी में गर्व का भाव होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी तैनात मजिस्ट्रेटों को अपने क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारियां होनी चाहिए तथा रेलवे क्रासिंग पर तैनात अधिकारीगण विशेष ध्यान रखेंकि क्रासिंग पर लाइटिंग की व्यवस्था अच्छी हों, बेरीकेटिंग मजबूत रहें तथा क्रासिंग के स्थानों पर रात्रि के समय विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे का स्टाफ भी मजिस्ट्रेटों/पुलिस अधिकारियों की सहायता हेतु उपलब्ध रहेंगे, उनसे भी समन्वय बनाकर कार्य करें तथा सभी मजिस्ट्रेट अपने तैनाती क्षेत्र के सफाई कर्मचारियोें के बारे में भी जानकारी रखेंगे और साफ सफाई सुनिश्चित करवायेंगे।

उन्होंने अन्त में सभी सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण तथा आम नागरिकों को परिक्रमा/कार्तिक पूर्णिमा मेला की शुभकामनायें एवं बधाई दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रथम पाली में तैनात सभी मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारीगण अपने तैनाती क्षेत्र को पूर्व से ही देख लें, सभी तैनात मजिस्ट्रेट व साथ में तैनात किये गये पुलिस अधिकारीगण आपस में समन्वय कर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण अपने तैनाती क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों तथा रेलवे क्रासिंगों पर विशेष सर्तकता रखेंगे। बैठक में 14 कोसी परिक्रमा के लिए तैनात सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। 14 कोसी/पंचकोसी परिक्रमा के लिए 2 शिफ्टों में ड्युटी लगायी गयी है पूरे मेला क्षेत्र को 5 जोन में बांटा गया है, जिसमें सभी जोन में सेक्टर भी बनाये गये है तथा पांचों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात किये गये है।

कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने किया तथा पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने पुलिस विभाग के अन्य बिन्दुओं की जानकारी दी तथा मेला को बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने हेतु घाट जोन, नागेश्वर नाथ जोन, हनुमानगढ़ी जोन, कनक भवन जोन, यातायात एवं भीड़ नियंत्रण जोन आदि जोन भी बनाये गये है।

सभी अधिकारियों से अपेक्षा की गयी है कि अपने-अपने क्षेत्रों का गहनता से मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी भ्रमण कर लें तथा अपने-अपने क्षेत्र में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आवश्यक समन्वय भी कर लें।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी स्तर, पुलिस अधीक्षक स्तर, उपजिलाधिकारी स्तर, क्षेत्राधिकारी स्तर के अलावा अन्य मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थे।

सभी से मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आहवान किया गया तथा कोई भी समस्या हो तो वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में ला सकते है। महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिया गया।

*दशरथ कैकेई संवाद, राम वन गमन, केवट राम संवाद की हुई प्रस्तुति*

रुदौली अयोध्या।रुदौली के ग्राम सभा सरैठा में आयोजित 10 दिवसीय लीला की कल छठवें दिवस की लीला की प्रस्तुति की गई। जिसमें राजा दशरथ और कैकेई का संवाद दिखाया गया जिसमें राजा दशरथ से कैकेई ने अपने दो वरदान मांगे एक भगवान राम को वनवास व दूसरा भरत को राज गद्दी उसको लेकर दशरथ व्याकुल हो गए।

उन्होंने रानी कैकेई से इसके बदले कोई दूसरा वर मांगने का अनुरोध करने लगे रानी कोपभवन चली गई उसके बाद भगवान राम ने सीता और छोटे भाई लक्ष्मण के साथ पितृ और मातृ धर्म का पालन करते हुए वन की ओर रवाना हुए रास्ते में गंगा घाट पार करते वक्त केवट से उनकी मुलाकात हुई केवट राम संवाद हुआ।

लोग इस लीला को देखकर काफी भावुक हुए तथा मौजूद सभी प्रत्यक्षदर्शियों ने कमेटी के समस्त कलाकारों को धन्यवाद दिया कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार व प्रधान प्रतिनिधि बनगांवा जितेंद्र यादव का वरिष्ठ पत्रकार व आदर्श श्री राम लीला समिति सरैठा नितेश सिंह ने स्वागत किया।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक*

अयोध्या।अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयुक्त सभागार में आहुत की गयी। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने गत बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन की एक-एक बिन्दु के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वस्टर्स समिति (जी0आई0एस0) के सम्बंध में समस्त उपायुक्त उद्योग अपने जनपद में एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित निवेशकों से समन्वय बनाते हुये उनके उद्योग स्थापनार्थ आ रही कठिनाईयों को दूर करायें तथा ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु उन्हें तैयार करें।

उन्होंने कहा कि जनपद अयोध्या सहित मण्डल के सभी जनपदों में होटल निर्माण हेतु इच्छुक व्यवसायियों से सम्पर्क स्थापित करते हुये उन्हें विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक करें।

संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डल में एम0एस0एम0ई0 के तहत ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु 173 इकाईया तैयार है, जिनमें 1634 करोड़ निवेश की धनराशि होगी तथा इसके तहत लगभग 9737 लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

उन्होंने उपस्थित सभी उद्यमियों से एक-एक कर उनकी समस्याओं का जाना तथा सम्बंधित अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा-स्वारोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी।

बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती सविता भारती रंजन द्वारा किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिरूद्व प्रताप सिंह, मण्डल के सभी उपायुक्त व उद्यमीगण एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अन्त में मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में उ0प्र0 मण्डलीय माइक्रो एण्ड स्माल इण्टरप्राइजेज, फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक हुई। बैठक में सुलह समझौते के आधार पर 02 वादों के सम्बंध में चर्चा की गयी तथा 05 वादों में आर्बीटेªशन सम्बंधी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी और 04 निर्णित वादों में आर0सी0 जारी करने के सम्बंध में चर्चा की गयी।

इस अवसर पर मण्डलीय माइक्रो एण्ड स्माल इंटरप्राइजेज, फैसिलिटेशन काउंसिल अयोध्या के सभी सदस्यगण सहित वादी प्रतिवादी उपस्थित रहे।

*रामलला के पूजन पद्धति के लिए 20 अर्चकों का होगा चयन*

अयोध्या।रामलला के अर्चक के लिए 3000 लोगों ने किया था ऑनलाइन आवेदन । प्रशिक्षण के लिए 225 आवेदकों का हुआ साक्षात्कार । इस दौरान राम लला के पूजन पद्धति के लिए 20 अर्चकों का चयन होगा । भगवान की प्रतिमा के साथ होगा प्रायोगिक प्रशिक्षण ।

राम मंदिर ट्रस्ट के धार्मिक समिति का दो दिवसीय बैठक संपन्न ।दो दिवसीय बैठक के बाद गोविंद देवगिरी ने कहा कि रामलला की पूजन विधि की तैयारी की गई नियमावली । रामलला के प्रतिदिन होने वाले पूजन अर्चन के साथ वर्ष में होने वाले उत्सव पर भी हुआ मंथन । गुरुकुल के तर्ज पर साक्षात्कार में तय किए गए लोगों को मिलेगा प्रशिक्षण ।

रामानंद संप्रदाय की परंपरागत रूप से पूजन अर्चन के लिए तैयार किए जाएंगे अर्चक । अयोध्या में ही जल्द शुरू होगा अर्चकों के प्रशिक्षण का कार्य ।

*अयोध्या में माटी रत्न के तहत सम्मानित होने वालो की घोषणा 22 को*


अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा प्रति वर्ष दिए जाने वाले माटी रतन सम्मान पाने वालों की घोषणा 22 नवंबर को घोषित किया जाएगा। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि इसके लिए गठित चयन समिति ने नामों का चयन करके संस्थान को सौंप दिया है। सम्मान की घोषणा अवंतिका होटल सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में की जाएगी।

श्री पाण्डेय ने बताया कि माटी रतन सम्मान पूर्वांचल के नोबल पुरस्कार की तरह प्रतिष्ठित है। देश में शहीदों की स्मृति में दिया जाने वाला यह एकमात्र सरकारी गैर-सरकारी सम्मान है। हिन्दी उर्दू के देश के जाने-माने साहित्यकार प्राप्त कर चुके हैं। माटी रतन सम्मान पाने वालों को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण जैसे सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।

इसमें बेकल उत्साही,अदम गोंडवी, प्रोफेसर मलिकजादा मंजूर, अनवर जलालपुरी,डा विजय बहादुर सिंह,डा दूधनाथ सिंह, अरुणिमा सिन्हा, नेहा सिंह राठौर प्रमुख हैं।

उन्होंने बताया कि सम्मान काकोरी एक्शन के शहादत दिवस 19 दिसंबर को भव्य समारोह आयोजित करके प्रदान किया जाएगा। 1998 को ग्राम सभा सनेथू में प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम का यह पचीसवां वर्ष है। यह रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया जाएगा।

*सरयू स्नान घाट पर डूब रही बच्ची को जल पुलिस ने बचाया*

अयोध्या।अयोध्या में सरयू स्नान के दौरान अचानक काटन की वजह से बैरिकेडिंग में लगी जाल के नीचे से क्रास हो जाने से के कारण पलक पुत्री जयपाल जिसकी उम्र लगभग 07 वर्ष वैशाली गाजियाबाद की रहनी वाली है जो डूब रही थी।

तत्काल तत्परता दिखाते हुए ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य तेज तर्रार कांस्टेबल नित्यानन्द यादव, कांस्टेबल मुन्ना यादव व स्थानीय नाविक विशाल माझी,2 विशाल माझी बलराम यादव ने गहरे पानी में रेस्क्यू कर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला और परिजनों को सुपुर्द किया।

जिनके अथक प्रयास को देख कर स्थानीय लोगों ने जल पुलिस को सैल्यूट कर और दिल से धन्यवाद दिया।अयोध्या में जल पुलिस की तैनाती से अक्सर डूबते लोगों को बचाने में समर्थ होने के साथ लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा मिला है।

जल पुलिस की इस साहसिक कार्य से जनपद अयोध्या ही नहीं आस पास के अन्य जनपदों के साथ जमकर सराहना किया जा रहा है।

*अयोध्या सरयू तट पर संपन्न हुई छठ महापर्व*

अयोध्या।अयोध्या सरयू तट पर बड़ी संख्या में व्रती महिलाओं ने सूर्य के उदय होने के साथ सूर्यदेव का पूजन किया । इस अवसर पर छठ पर्व की महता के अनुरूप विधि विधान से सूर्यदेव को अर्घ्य देकर भांति भांति के फल तथा ठोकवा जैसी विशिष्ट मिष्ठान का भोग अर्पित किया । इस दौरान आस्था,उत्साह व उल्लास चरम पर रहा व्रती महिलाओं के साथ सहयोगी के रूप में बड़ी संख्या, में पुरुष व बच्चे भी सरयू तट पर पहुंचे ।

जिसके सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए जल पुलिस व पुलिस मित्रों के सहयोग से छठ पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव ,कांस्टेबल अखिलेश यादव, कांस्टेबल लालमणि के कांस्टेबल कमरुद्दीन व पुलिस मित्र के विजय कुमार, अंकित मोदनवाल, सागर सोनी के द्वारा संपन्न किया गया ।