*अयोध्या में परिक्रमा के मद्देनजर अधिकारियो को दिए गए निर्देश*
अयोध्या।अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा परिक्रमा/कार्तिक पूर्णिमा मेला में लगे समस्त सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर /स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारीगण की अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय के सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने परिक्रमा मेला में लगे समस्त सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारीगण को उनके दायित्वों के सम्बंध में ब्रीफ करते हुये कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अपने ड्युटी स्थल पर समय से पूर्व पहुंचे तथा उन्हें अपने तैनाती क्षेत्र के समीपस्त समस्त जानकारियां यथा-एम्बुलेंस व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर, खोया पाया केन्द्र, पेयजल व्यवस्था आदि की जानकारी कर ले।
अपने तैनाती क्षेत्र की संवेदनशील स्थानों यथा-सकरा स्थान, पुलिया, निर्माणाधीन कार्य स्थल इत्यादि जहां पर भी बेरीकेटिंग की गयी है आदि को देख ले और यदि कहीं पर भी और वैलिडेटिंग करने की आवश्यकता है तो उसे संबंधित ठेकेदार से समन्वय कर करवा लें।
सभी मजिस्ट्रेट/ पुलिस अधिकारी अपनी तैनाती क्षेत्र के स्थानीय निवासियों से भी सम्पर्क कर उनसे सौहार्द बनायें, जिससे कि किसी भी परिस्थिति में उनकी मदद ली जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी अपनी तैनाती सेक्टर के सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के प्रभारी होंगे।
सभी अधिकारीगण अपने तैनाती क्षेत्र का आज पुनः जायजा ले लें और यदि कहीं पर किसी भी प्रकार की कमी हो तो उसे दूर कर लें। यह सुनिश्चित कर लें कि किस स्थान पर किस प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्थान पर भीड़ अधिक एकत्रित होने की संभावना हो वहां पर उसे मैनेज करने हेतु तैयारी पूर्व से ही कर ली जाए।
उन्होंने कहा कि विगत परिक्रमा के दौरान जो भी समस्याएं आई थी उनसे सीख लेते हुए इस परिक्रमा में किसी भी प्रकार की समस्या ना आने पाए उसकी तैयारी पूर्ण रखें। उन्होंने एसपी सिटी को निर्देशित किया कि क्राउड मैनेजमेंट हेतु नियमित पी ए सिस्टम से एलाउंस किया जाए परिक्रमा के दौरान उपलब्ध कराई जारी सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जाती रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं जल वेरीकेटिंग स्थाई कर दी गई है। जल सुरक्षा हेतु प्राइवेट गोताखोरों की व्यवस्था के साथ-साथ जल पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं।
14 कोसी परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराने हेतु संपूर्ण क्षेत्र को 5 जोन में विभाजित किया गया है तथा इस हेतु एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, पांच जोनल मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, दो सब सेक्टर, 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारीगण अपने सेक्टर में विभिन्न सामाजिक संगठनों आदि द्वारा श्रद्वालुओं के खाने पीने के लिए जो स्टाल लगाये गये है उनके संचालकों से संवाद बना लें और उन स्थानों पर साफ सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाय।
उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारीगण तब तक अपना ड्युटी प्वाइंट न छोड़े जब तक कि उनका प्रतिस्थानी न आ जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारीगण उत्सवधर्मिता को वास्तविक रूप से चरितार्थ करें तथा अपने ड्युटी धर्म का पालन पूर्ण मनोयोग से करें और इसके लिए सभी में गर्व का भाव होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी तैनात मजिस्ट्रेटों को अपने क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारियां होनी चाहिए तथा रेलवे क्रासिंग पर तैनात अधिकारीगण विशेष ध्यान रखेंकि क्रासिंग पर लाइटिंग की व्यवस्था अच्छी हों, बेरीकेटिंग मजबूत रहें तथा क्रासिंग के स्थानों पर रात्रि के समय विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे का स्टाफ भी मजिस्ट्रेटों/पुलिस अधिकारियों की सहायता हेतु उपलब्ध रहेंगे, उनसे भी समन्वय बनाकर कार्य करें तथा सभी मजिस्ट्रेट अपने तैनाती क्षेत्र के सफाई कर्मचारियोें के बारे में भी जानकारी रखेंगे और साफ सफाई सुनिश्चित करवायेंगे।
उन्होंने अन्त में सभी सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण तथा आम नागरिकों को परिक्रमा/कार्तिक पूर्णिमा मेला की शुभकामनायें एवं बधाई दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रथम पाली में तैनात सभी मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारीगण अपने तैनाती क्षेत्र को पूर्व से ही देख लें, सभी तैनात मजिस्ट्रेट व साथ में तैनात किये गये पुलिस अधिकारीगण आपस में समन्वय कर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण अपने तैनाती क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों तथा रेलवे क्रासिंगों पर विशेष सर्तकता रखेंगे। बैठक में 14 कोसी परिक्रमा के लिए तैनात सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। 14 कोसी/पंचकोसी परिक्रमा के लिए 2 शिफ्टों में ड्युटी लगायी गयी है पूरे मेला क्षेत्र को 5 जोन में बांटा गया है, जिसमें सभी जोन में सेक्टर भी बनाये गये है तथा पांचों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात किये गये है।
कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने किया तथा पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने पुलिस विभाग के अन्य बिन्दुओं की जानकारी दी तथा मेला को बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने हेतु घाट जोन, नागेश्वर नाथ जोन, हनुमानगढ़ी जोन, कनक भवन जोन, यातायात एवं भीड़ नियंत्रण जोन आदि जोन भी बनाये गये है।
सभी अधिकारियों से अपेक्षा की गयी है कि अपने-अपने क्षेत्रों का गहनता से मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी भ्रमण कर लें तथा अपने-अपने क्षेत्र में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आवश्यक समन्वय भी कर लें।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी स्तर, पुलिस अधीक्षक स्तर, उपजिलाधिकारी स्तर, क्षेत्राधिकारी स्तर के अलावा अन्य मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थे।
सभी से मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आहवान किया गया तथा कोई भी समस्या हो तो वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में ला सकते है। महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिया गया।
Nov 20 2023, 18:30