*बांसगांव थाने में 4 बीएलओ के खिलाफ एफआईआर के निर्देश*
बांसगांव गोरखपुर।विधानसभा क्षेत्र 327 के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बांसगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक को 4 महिला बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 तथा भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भेजे गए पत्र में बताया गया है कि सुपरवाइजरों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बांसगांव विधानसभा क्षेत्र 327 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता दिनांक 01.01.2024 के निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य हेतु सुमित्रा,शिक्षा मित्र, कार्यालय बीईओ कौडीराम को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदेय स्थल संख्या 37 प्राथमिक पाठशाला बिस्टौली बुजुर्ग पर बूथ लेवल अधिकारी,तथा राजकुमारी, आंगनवाडी कार्यकत्री कार्यालय सीडीपीओ बांसगांव को मतदेय स्थल संख्या 61 प्राथमिक पाठशाला धनौडा खुर्द पर बूथ लेवल अधिकारी, तथा अनिता गुप्ता, आंगनवाड़ी कार्यकत्री कार्यालय सीडीपीओ बांसगांव को मतदेय स्थल संख्या 60 प्राथमिक पाठशाला धनौडा खुर्द पर बूथ लेवल अधिकारी तथा राजदुलारी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री कार्यालय सीडीपीओ बांसगांव को मतदेय स्थल संख्या 65 आचार्य हनुमान कुल इण्टर काॅलेज धनौड़ा बुजुर्ग पर बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किया गया था।
उक्त सभी बूथ लेवल अधिकारी के कार्य की समीक्षा के उपरान्त संबंधित सुपरवाइजरों द्वारा आख्या दी गई कि उक्त सभी बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा उनके सौंपे गए निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्य में अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं किया गया है।
Nov 20 2023, 17:47