छठ महा पर्व पर भक्तों की उमड़ी भीड़, कराह उठा जानीपुर व गोला पश्चमी चौराहा, जिम्मेदार बने मुखदर्शक
गोलाबाजार, गोरखपुर। छठ महा पर्व के प्रथम दिन ब्रती महिलाओं ने बाजार में रविवार की सुबह पहुच कर भगवान भाष्कर को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार के फलों व सामग्रियों की खरीददारी किया। श्रद्धालु भक्त जनों की उमड़ी भीड़ से गोला पश्चमी चौराहा व जानीपुर की सड़कें कराहने लगी।
भीड़ के आलम से चौराहा जाम हो गया। जाम हटाने के लिए लगाई गई पुलिस की ब्यवस्था ऊंट के मुह में जीरा दिखाई पड़ा ।सुबह से लेकर अपरान्ह तक भीड़ खचा खच भरा रहा। उसके बाद भीड़ कुछ कम दिखी। दुकानदारों ने सामानों का मुंह मांगा दाम लिया ।गोला पश्चमी चौराहे पर केला तीस रुपये किलो बिका।
रविवार को महाछठ पर्व पर अस्ताचल सूर्य भगवान को खुश करने के लिए व्रती महिलाओं ने निर्जल व्रत रखकर बाजारों में महा प्रसाद के लिए सामग्री खरीदने भारी संख्या में अपने संरक्षकों के साथ पहुची । बाजार में उमड़ी भीड़ से एक तरफ तो चौराहे पर जाम लग गया दूसरी तरफ सड़क कराहने लगी।
गोला क्षेत्र के प्रमुख चौराहा जानीपुर डांडी बाजार पडौली बाजार गोपालपुर देईडीह गोला पश्चमी चौराहा गोला पूर्वी चौराहा भर्रोह आदि चौराहों पर ब्रती महिलाओं ने खूब ख़रीददारी किया। बाजार में सामान बेचने वालों का पूरी तरह बल्ला बल्ला बना रहा । अपरान्ह तक बाजारों में भीड़ बनी रही। उसके बाद ब्रत रखने वाले अपने घरों के तरफ चल पड़े।
रविवार की शाम को ही नदी पोखरों तालाबो के किनारे बने घाटों पर पहुच कर ब्रती महिलाएं अपने अपने बेदी के सामने जल में खड़ी होकर अस्ताचल हो रहे सूर्य भगवान को अर्घ देकर मंगल की कामना हेतु उपस्थित रहेंगी।
सड़क पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा पुलिस की ब्यवस्था की गई थी ।लेकिन भीड़ पुलिसिया ब्यवस्था पर भारी पड़ी दिखाई दिया।
Nov 20 2023, 11:35