Sambhal

Nov 20 2023, 11:26

*ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश पर बोला हमला, बोले- सपा ने दूसरी ओबीसी जातियों को सिर्फ लूटा*

लखनऊ । कल्कि महोत्सव पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि मंत्रिमंडल का जब विस्तार होगा तो वे मंत्री जरूर बनेंगे वहीं अखिलेश पर हमला करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव के इशारे पर बयानबाजी कर रहे हैं । सपा ने दूसरी ओबीसी जातियों को लूटा है मुसलमान समझ गया है कि सपा ने सिर्फ नफरत दी है सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस मजबूत होगी तो सपा खत्म हो जाएगी। 

 कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के कल्कि महोत्सव सम्भल में पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भगवान राम ने मेहनत की प्रेरणा दी है जब जब अत्याचार हुआ भगवान विष्णु ने जन्म लिया है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम श्री कृष्ण ने कहीं चोरी करना नहीं सिखाया, उन्होंने कहा कि कर्म करो, मैंने कम किया सब्जी बेची, टेंपो चलाया और कर्म करते-करते एक दिन सरकार चलाने लगा, यह ईश्वर का आशीर्वाद था।

ओपी राजभर ने कहा कि सत्ताईस पर्सेंट पिछड़ी जातियों से अखिलेश यादव ने उनके आरक्षण का हक लूटा है सपा ने सिर्फ एक जाति को लाभ दिया है वहीं 18% मुसलमान समझ गया है कि सपा ने उन्हें सिर्फ नफरत दी है। गठबंधन पर सवाल खड़ा करते हुए राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव कांग्रेस को चालू पार्टी कह रहे हैं कांग्रेस को वोट न देने की अपील कर रहे हैं कांग्रेस मजबूत हो गई तो सपा खत्म हो जाएगी।

Sambhal

Nov 18 2023, 18:45

युवा व्यापारियों ने वर्ल्डकप फाइनल में भारत की जीत के लिए राधा-कृष्ण मन्दिर में की प्रार्थना

संभल- अखिल भारतीयकि युवा उधोग व्यापार मण्डल चन्दौसी के युवा व्यापारियों ने जिला महामंत्री प्रभात कृष्णा के नेतृत्व में वर्ल्डकप 2023 में टीम भारत की ऐतिहासिक जीत के लिये सीता रोड़ स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में प्रार्थना की।

नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि भारत एक बार फिर 20 वर्षों के बाद फाइनल मुकाबले में खिताब हासिल करने के लिए भारतीय टीम के साथ ऐतिहासिक मेजबानी करने को अग्रसर हैं। ये फाइनल मैच भारतीयों के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस मैच के माध्यम से भारत पूरे विश्वभर में अपनी अदभुत मिशाल पेश करने को आतुर हैं।

नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल ने कहा कि भारत वर्तमान युग में प्रधानसेवक नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वभर में अपना डंका बजा रहा हैं और अब भारतीय टीम वर्ल्डकप 2023 में ऐतिहासिक मेजबानी करते हुए फाइनल खेलने जा रही हैं और प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित कर रही हैं, टीम की कड़ी मेहनत के अनुरूप भारत को निश्चित ही सफलता मिलेगी और विश्वभर में एकबार फिर भारत के जीत परचम लहरेगा।

इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू, महामंत्री शुभम अग्रवाल, मयंक वार्ष्णेय चिंकल, ऋषभ रस्तौगी, तुषार क्रिस्टल, कुशाग्र अग्रवाल, चमन गुप्ता, विक्की रस्तौगी, आदित्य चौधरी, सुशील आर्य आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Nov 18 2023, 18:17

सपा की सामाजिक न्याय यात्रा नूरपुर विधायक के नेतृत्व में पहुंची संभल, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

संभल- समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ से प्रारंभ की गई सामाजिक न्याय यात्रा नूरपुर विधायक के नेतृत्व में आज संभल पहुंची। जहां कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे नूरपुर विधायक ने कहा कि यह यात्रा पीडीए को मजबूत करने के लिए निकाली जा रही है।

इंडिया गठबंधन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि यह गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए हुआ है, ना की किसी विधानसभा चुनाव के लिए। साथ ही उत्तर प्रदेश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी सभी सीटों को लेकर है। यदि गठबंधन नहीं होता है तो सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा और यदि गठबंधन होता है तो जहां पर भी इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी होगा उसे जीताकर भेजा जाएगा। वही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा मां लक्ष्मी के ऊपर दिए गए बयान पर वह बचते हुए नजर आए।

Sambhal

Nov 18 2023, 16:20

संभल के चंदौसी में स्थित एफ आर इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

संभल- छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद संभल के चंदौसी में स्थित एफ आर इंटर कॉलेज में आज एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन शहर की समाजसेवी संगीता भार्गव ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर छात्रों के द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल भी देखें।

समाजसेवी संगीता भार्गव ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा को दिखाया है। उन्होंने कहा कि मैं छात्रों को इसके लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। वही कॉलेज के प्रधानाचार्य वसीमुद्दीन ने बताया कि छात्रों ने कड़ी मेहनत कर यह मॉडल बनाए हैं यह उनकी लगन को प्रदर्शित करते हैं।

वही स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने बताया कि उन्होंने रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया है। जिससे बरसात के पानी को एकत्रित करके किस प्रकार प्रयोग किया जाता है यह दर्शाया गया है।

Sambhal

Nov 17 2023, 17:37

जनपद संभल की चंदौसी में 36-बी रेलवे क्रोसिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग को लेकर युवा व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में आज अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मण्डल के युवा व्यापारियों ने नगर की मूल समस्या 36-बी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम से निजात के लिये 36-बी रेलवे क्रासिंग पर होने वाले ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर के निकट प्रदर्शन करके विभागीय अधिकारियों को निर्माण के लिये चेताया।

उनको प्रदर्शन के माध्यम से अवगत कराया कि अब जनता की सहनशीलता समाप्त हो चुकी है नगर की बढ़ती आबादी और मुरादाबाद-अलीगढ़-आगरा मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात के लिये अब भी आमजन को सड़क पर उतरकर मांग करनी पड़ कर रही है।

क्योंकि जब राज्य सरकार के सेतु निर्माण विभाग ने अपनी स्वीकृति देते हुए शासन स्तर से निर्माण को स्वीकृति देते हुए दो किस्तें भी मंजूर कर दी तो अब रेलवे विभाग निर्माण कार्य को शुरू करने में देर क्यों कर रहा हैं।

नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने बताया कि 36-बी रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर निर्माण की मांग को लेकर मैं और मेरी युवा व्यापारियों की टीम पिछले लगभग 10वर्षों से इसके निर्माण के लिये प्रयासरत हैं।

इसके सन्दर्भ में बीते माह में भी 7 अक्टूबर 2023 को रेलवे नार्थ जॉन महाप्रबंधक को तथा 18 अक्टूबर 2023 को चन्दौसी रेलवे स्टेशन अधीक्षक को तथा समय-समय पर अनगिनत पत्रों के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा है।

अब राज्य सरकार की इस निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है परन्तु अभी तक रेलवे विभाग द्वारा इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। जिस नाकामी को लेकर युवा व्यापारियों का समूह नगर चन्दौसी में प्रदर्शन करने को बाध्य हुआ हैं।

नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल ने कहा कि नगर चन्दौसी की मूल समस्या 36-बी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगा रहना है, जिसके समाधान के लिए वहाँ ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना परम् आवश्यक हैं। चन्दौसी में जाम से निजात के लिए 36-बी रेलवे क्रोसिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए।

आज प्रदर्शन के माध्यम से निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग युवा व्यापारियों द्वारा की गई है। रेलवे विभाग द्वारा टेण्डर प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करके जनहित में इसका निर्माण कार्य शुरू कर देना चाहिये।

इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू, महामंत्री शुभम अग्रवाल, वरिष्ट उपाध्यक्ष मयंक वार्ष्णेय, सभासद अमन कोली, तुषार क्रिस्टल, सावन शर्मा, राजा कुरैशी, विक्की रस्तौगी, शिवांशु वार्ष्णेय, आकाश कुमार चमन वार्ष्णेय मुजीव आदि युवा व्यापारी मौजूद रहे।

Sambhal

Nov 17 2023, 14:11

बच्चों ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस, बच्चों ने जाना क्यों मनाते हैं पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन

सम्भल । एबीसी किडजी मानटेशरी ABC Kidg Mantesari में बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ में संचालिका श्रीमति संगीता भार्गव ने बच्चों को बताया कि बाल दिवस के दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू जी का जन्म दिन होता है। पं. जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बहुत प्रेम करते। इसलिए बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। इसीलए ही उनके जन्मदिवस को हम हर वर्ष बाल दिवस के रूप में मनाते हैं।

कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों को अलग-अलग कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों प्रकार के खेल खिलाये गये। जैसे- खो-खो, कैरम, आदि । तथा बच्चों को फिल्मी गीतों पर नृत्य भी कराया गया। बच्चों ने कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया । इसी के साथ कार्यक्रम का समपन्न हुआ। कार्यक्रम में नेहा काजल, शिल्की, बुसरा, अंकिता, शाल शालू, निशा, मीनू, तृप्ती, सोनल, आध्या, दिया, अनुशा, परत, इशिता, हमा, यशी, आयुशी, मुस्कान, सरिता, खुशब आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

Sambhal

Nov 15 2023, 15:41

श्री कल्कि नगरी संभल के 68 तीर्थ 19 कूप की 24 कोसीय परिक्रमा का महात्मय की पदयात्रा का शुभारंभ 16 से

संभल।श्री कल्कि नगरी संभल के 68 तीर्थ 19 कूप की 24 कोसीय परिक्रमा का महात्मय की पदयात्रा का शुभारंभ 16 नवंबर सायं विधिवत हवन पूजन कर 17 नवंबर को प्रातः 5:00 बजे से श्री वंश गोपाल कल्कि धाम बेनीपुर चक्र से प्रारंभ होगी ।

जो अपने परिक्रमा मार्ग पर होते हुए श्री वंश गोपाल कलकी धाम बेनीपुर चक्र पर जाकर संपन्न होगी जिसके लिए भाजपा नेता राजेश सिंघल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने श्रद्धालुओं भक्तों को जागरूक करने के लिए टीम के साथ अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

इस पावन सानिध्य परम श्रद्धेय स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी महाराज रुड़की उत्तराखंड परम पूज्य महंत श्रीकर्णपुरी जी महाराज अतौरा जनपद संभल परम पूज्य श्री कृष्णानंदपुरी जी महाराज लघु पूरा संभल परम पूज्य श्री ऋषिराजगिरी जी महाराज कैला देवी धाम संभल तथा प्रशासनिक अधिकारी भी आमंत्रित रहेंगे ।

सहयोगी सेवा समिति द्वारा परिक्रमा मार्ग में जलपान कराया जाएगा तथा प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।

परिक्रमा पदयात्रा का आयोजन श्री स्वामी भगत प्रिय महंत कलकी धाम वंश गोपाल श्री बाल योगी दीनानाथ महंत जी छेमनाथ तीर्थ श्री रामचंद्र महाराज जी महंत श्री चंदेश्वर तीर्थ के द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

Sambhal

Nov 10 2023, 15:49

जनपद संभल की चंदौसी में ए. एम. वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दीपावली महोत्सव

जनपद संभल की चंदौसी के ग्राम मौलागढ़ स्थित ए एम वर्ल्ड स्कूल में दीपावली महोत्सव बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर श्री अनूप मंगल जी ने माँ सरस्वती, माँ लक्ष्मी, और गणेश जी के आगे द्वीप प्रज्वलित करके की, तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा दीपावली पर आधारित गाने मेरे घर राम आए है, मंगल भवन अमंगलहारी मनमोहक गाने पर बहुत ही सुन्दर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

और अपने प्रिय अध्यापकों व अध्यापिकाओं, और अपने सहपाठीयों का बहुत मनोरंजन किया।

इसके बाद स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता जैसे ड्राइंग बनाना, दीया सजाना, रंगोली बनाना, कंडील बनाना आदि प्रतियोगितााओं में प्रतिभाग किया गया, इसके साथ ही छोटे छोटे बच्चों ने फुलझरी, अनार जलाकर महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया।

कार्यक्रम के अंत मे स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह जी ने सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी और अपने आस-पास साफ – सफाई का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

Sambhal

Nov 10 2023, 09:50

*सम्भल : हैवान बने सौतेले पिता ने दो साल की मासूम बेटी को पटककर मार डाला*

 संभल। हयातनगर थाना क्षेत्र के नवादा सरायतरीन में गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत सौतेले पिता ने अपनी दो साल की मासूम बेटी की पटक पटक कर हत्या कर दी। जहां पत्नी द्वारा बचाने पर आरोपित ने उसे भी पीट कर घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग आ गए और उन्होंने बचाते हुए पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर एसपी व सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। 

हयात नगर थाना क्षेत्र के मुहल्ला नवादा सरायतरीन निवासी अशरफ उर्फ मुन्ना रिक्शा चालक है और परिवार वालों के अनुसार शराब का आदी है। करीब चार माह पहले उसने पड़ोस में रहने वाली शाइस्ता बेगम से प्रेम विवाह किया था। बताते हैं शाइस्ता बेगम की शादी थाना क्षेत्र के ही मुहल्ला चकली निवासी चांद रजा के साथ हुई थी, जिससे उसके पास दो बेटियां मंतशा (तीन वर्ष) व जन्नत (दो वर्ष) हुई थी। इसी बीच शाइस्ता और अशरफ के बीच प्रेम संबंध हो गया और चार माह पहले दोनों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा था। इसके बाद सबकी सहमति से दोनों का निकाह करा दिया गया। ऐसे में शाइस्ता अपनी दोनों बच्चियों के साथ मुहल्ला नवादा में अशरफ के साथ रहने लगी। 

शाइस्ता ने बताया कि गुरुवार की देर शाम को अशरफ रिक्शा लेकर वापस लौटा तो नशे में धुत्त था। जहां उसने उससे खाना मांगा, इस पर उसे खाना परोस कर दे दिया, लेकिन इसके बाद भी वह पड़ोस में रहने वाले एक परिवार में खाना मांगने पहुंच गया। परंतु वहां उसे कुछ न मिलने के बाद वह वापस अपने घर आ गया और बाद में शाइस्ता द्वारा परोसा गया खाना खाने लगा। उसने बताया कि नशे में अशरफ बिना सब्जी के ही रोटी खा रहा था। ऐसे में जब उसने उससे सब्जी के साथ खाने को कहा तो वह आग बबूला हो गया और शाइस्ता के साथ मारपीट करने लगा।

 आरोप है कि मारपीट करते हुए उसने शाइस्ता को घर से बाहर निकाल दिया और दोनों बच्चियों के साथ कमरे में बंद हो गया। जहां उसने कमरे में बच्चियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। बच्चियों की चीख सुनकर शाइस्ता ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए और जैसी तैसे कमरे के अंदर पहुंचे, लेकिन तब तक नशे में धुत्त अशरफ ने जन्नत की पटक पटककर हत्या कर दी थी। वहीं पास में मंतशा घायल अवस्था में पड़ी थी। जानकारी मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल अवस्था में बच्ची व विवाहिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। घटना की सूचना मिलने पर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत भी मौके पर पहुंच गए।

 चिकित्सक ने गंभीर अवस्था में मंतशा को हायर सेंटर रेफर किया। जबकि शाइस्ता बेगम का भी इलाज कराया गया। उन्हें भी बेटी के साथ एंबुलेंस से मुरादाबाद भेजा या। 

बताया जा रहा है कि पुलिस ने हत्या आरोपित पिता को हिरासत में कर लिया है।एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि घटना गंभीर है और आरोपित ई रिक्शा चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। एक बच्ची का इलाज जारी है। इस घटना में एक मासूम की बच्ची की मौत हुई है। प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही कडी कार्रवाई की जाएगी।

Sambhal

Nov 09 2023, 20:16

विधिक सेवा दिवस पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सम्भल । स्वामी विवेकानंद ला कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सम्भल के तत्वावधान में विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सम्भल की अध्यक्षा श्रीमती कमलेश कच्छल एवं सिविल जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मयंक त्रिपाठी ,अध्यक्ष बार एसोसिएशन चंदौसी एडवोकेट राजेश कुमार यादव ,सचिव बार एसोसिएशन,चंदौसी एडवोकेट नितिन कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन एडवोकेट ं राजेश कुमार सिंह तथा सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सम्भल श्रीमती संगीता भार्गव एवं कॉलेज के पूर्व छात्र एव नवनियुक्त जज उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा मारूफ अंसारी कॉलेज ,सचिव सुधांशु रूस्तगी व प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बिंद्रा की गरिमामयी उपस्थिति रहीं।