वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र जायसवाल के निधन पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की शोक संवेदना

मीरजापुर वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र जायसवाल उर्फ ’’लल्लू भैय्या’’ के दिनांक 18/19 नवम्बर 2023 की मध्य रात्रि आकस्मिक निधन की सूचना पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा उनके प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की गयी। उन्होने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार श्री जायसवाल के निधन से पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर उनके दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें।

नार्दन इंडिया पत्रिका (एन0आई0पी0) प्रयागराज से प्रकाशित अंग्रेजी समाचार पत्र के जनपद मीरजापुर में एन0आई0पी0 के जिला संवाददाता के रूप में कार्यरत मृदुभाषी श्री रवीन्द्र जायसवाल उर्फ लल्लू भैय्या के आकस्मिक निधन से सूचना विभाग परिवार एवं पत्रकारिता जगत शोकाकुल हैं।

श्री जायसवाल जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रहे है तथा प्रेस प्रतिनिधियों के मध्य इनका अच्छा व्यवहार व विचार रहा है। श्री जायसवाल सूचना विभाग के काफी दिनो तक मान्यता प्राप्त पत्रकार रहे हैं। जिला सूचना कार्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखते हुये उन्हे शोक संवेदना भी व्यक्त की गयी।

जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे इस दुख की घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ है। दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि हम सभी दुखद समय में मेरे विचार और प्रार्थनाए आपके और आपके परिवार के साथ है ऐसे अद्भुत व मृदुभाषी, मिलनसार व्यक्ति के निधन पर मेरी गहरी संवेदना हैं। दो मिनट का मौन रखने वालों में पत्रकार सलिल पाण्डेय, मनोज शुक्ला, संतोष कुमार श्रीवास्तव, विश्वजीत दूबे, इरफान कुरैशी, खुर्शीद भारती, मुहीद मिर्जापुरी एवं अताउल्ला खाॅं उपस्थित रहे।

सदियो से राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता का मिशाल रहा है भारत देश

मीरजापुर शासन के निर्देश एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के मार्ग निर्देशन में दिनांक 19 नवम्बर 2023 से 25 नवम्बर 2023 तक पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ कौमी एकता सप्ताह मनाया जा रहा हैं। कौमी एकता सप्ताह के प्रथम दिन सूचना विभाग में जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के द्वारा ‘‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस’’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में विभिन्न समुदायों के गणमान्य वक्ताओं के द्वारा राष्ट्र की अखण्डता को अक्षुण रखने पर अपने वक्तव्य के माध्यम से प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये साहित्यकार सलिल पाण्डेय ने कहा कि अनेक विविधताओं के बावजूद भी जिस तरह से देश की एकता मजबूत हैं। उसी तरह से जनपद मीरजापुर भी राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता का मिशाल हैं। उन्होने कहा कि कौमी एकता सप्ताह मनाने के लिये शासन द्वारा सात दिनों में अलग-अलग विषयों पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया हैं।

लेकिन इन सात दिनों में जो मूल्य पैदा होेते है वह पूरे वर्ष हमारे साथ रहते हैं। उन्होने कविता के माध्यम से कहा कि ‘‘तीज त्यौहार खूब खुशियो से तो मनाया करो, मेरे व्हाटसएप पर भेजकर मुझे जलाया न करो’’।

साहित्यकार/शायर खुर्शीद भारती ने सुनाया कि ‘‘कभी बुझे न यहां अमन आश्ती का चिराग हमेशा शहर में जलता रहे खुशी का चिराग’’। उन्होने सभी धर्मो में आपस में प्रेम भाई-चारा राष्ट्र की एकता और अखण्डता बनाये रखने का संदेश दिया गया हैं।

उन्होने कहा कि स्कूलों में बच्चों को प्रारम्भ से ही कौन किस सम्प्रदाय व जाति का हैं यह शिक्षा न देकर बल्कि भाई-चारे के बारे में जानकारी दी जा तो यही बच्चे आगे चलकर राष्ट्र की अखण्डता को बनाये रखने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होंगे।

साहित्यकार मुहिब मिर्जापुरी ने कहा कि ‘‘क्यांे न दुनिया कों तबाही से बचाया जाय क्या जरूरी है कि शोलो को बढ़ाया जाय’’ सुनाया। युवा शायर इरफान कुरैशी ने ‘‘सभी के बारे में जो सोचे उसे इंसान कहते है सभी धर्मो का जहां संगम हो उसे हिन्दुस्तान कहते है’’ सुनाया गया।

साहित्यकार अताउल्ला सिद्दीकी ने ‘‘राष्ट्रीय एकता की खुशबू यूं ही निखरती रहे’’ सुनाया गया एवं संतोष श्रीवास्तव व विश्वतीज दूबे के द्वारा भी राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। गोष्ठी में सूचना विभाग के बालमुकुन्द चतुर्वेदी, अतुल कुमार पाण्डेय, पत्रकार महेश रावत, गुड्डू खान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान किशोरी की मौत

मिर्जापुर- राजगढ़ थाना क्षेत्र के बघौडा गांव के किशोरी की शनिवार की शाम लगभग साढ़े छः बजे संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में मौत हो गयी।किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव को लेकर घर चले गए।

थाना क्षेत्र के बघौडा गांव निवासी रामकृष्ण की पुत्री सावित्री 16 वर्ष शनिवार को विद्यालय से घर लौटी।घर मे बैठी थी कि अचानक बेहोश हो गयी।परिजनों ने आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ में भर्ती कराया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। किशोरी की मौत से परिजन रो रो कर बेहाल हो गए।

वहीं पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव को लेकर घर चले गए। इस संबंध में आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सर्वेश कुमार पांडेय ने बताया कि बघौड़ा गांव की एक किशोरी अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराई गई। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान किशोरी की मौत

मिर्जापुर- राजगढ़ थाना क्षेत्र के बघौडा गांव के किशोरी की शनिवार की शाम लगभग साढ़े छः बजे संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में मौत हो गयी।किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव को लेकर घर चले गए।

थाना क्षेत्र के बघौडा गांव निवासी रामकृष्ण की पुत्री सावित्री 16 वर्ष शनिवार को विद्यालय से घर लौटी।घर मे बैठी थी कि अचानक बेहोश हो गयी।परिजनों ने आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ में भर्ती कराया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। किशोरी की मौत से परिजन रो रो कर बेहाल हो गए। 

वहीं पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव को लेकर घर चले गए। इस संबंध में आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सर्वेश कुमार पांडेय ने बताया कि बघौड़ा गांव की एक किशोरी अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराई गई। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की बिगड़ी हालत, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

मिर्जापुर- स्थानीय थाना क्षेत्र के बरडीहा कलां निवासी 18 वर्षीय राजू कोल पुत्र ददोली उर्फ अमृतलाल कोल ने शनिवार तीन बजे के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक की हालत बिगड़ते देख आनन-फानन में उपचार के लिए परिजन अचेतावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया ले गए। जहां चिकित्साधिकारी कामेश्वर तिवारी ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। 

मंडलीय चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक तीन भाइयों में छोटा था पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता है। इस संबंध में चिकित्सक कामेश्वर तिवारी का कहना है कि मुख से झाग निकल रहा था अचेतावस्था में युवक आया था कोई विशाक्त पदार्थ खा लिया था।

राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने कहा- शास्त्री सेतु के मरम्मत का खेल, जांच की उठी मांग तो पुल हुआ चालू

मिर्जापुर- जिले में स्टिकर लगाकर वाहवाही लूटने का खेल ज्यादा दिन नहीं चलेगा। विकास तब कहा जाता जब मंडलीय अस्पताल में हार्ट, न्यूरो और गेस्ट्रो के डाक्टर होते। बेहाल मरीज आज भी दूसरे जिले में इलाज कराने के लिए विवश हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार की परम्परागत योजनाओं पर स्टिकर लगाकर रहनुमा बनने का स्वांग किया जा रहा है। जनता सब जानती हैं। ये बातें राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने सीखड़ ब्लॉक के विट्ठलपुर गांव में आयोजित सभा में व्यक्त किया।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज सांसद की कृपा से नहीं योगी सरकार की योजना के तहत आया है। जब हर मंडल को मेडिकल कॉलेज मिला तो जिले को भी मिला। इसमें कृपा कहा रही। उन्होंने विकास के नाम पर चल रहे खेल की चर्चा करते हुए कहा कि जिले के शास्त्री सेतु के मरम्मत के नाम पर 3 बार धन बटोरा गया। जब सेतु के लिए आये धन के खर्च की जांच कराने की मांग उठी तो 7 नवम्बर को उसे भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि खेल में शास्त्री सेतु, डाफ़ी और पुरुषोत्तमपुर टोल प्लाजा का आपस में नाता है। जिसके नाम पर चल रहे खेल के सीबीआई जांच की मांग उठी तो शास्त्री सेतु भारी वाहनों के लिए भी खोल दिया गया। कहा कि इसके बावजूद जांच की मांग आज भी जिंदा है। खेल का खुलासा पारदर्शिता के लिए जरूरी है।

राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि चोर, उच्चके, बेईमान एवं ठग वहीं पलते हैं, जहा समाज के सज्जन शक्तियां निष्क्रिय और सोती रहती है । समाज को जीवंत रखने के लिए जागना जरूरी है। जवानी में जिंदा दिली है। यह साबित करने के लिए बंटी बबली के रूप में ठगने का काम कर रहे लोगों को उनका बोरिया बिस्तर बांधकर विदा करने का वक्त आ गया है।

उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी की जा रही है। शास्त्री सेतु पर भारी वाहनों के न आने से तमाम लोग बेरोजगार हुए। कहा कि यह जिले के मान, सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई है। इसके लिए राष्ट्रवादी मंच का गठन किया गया है। जिसका सदस्यता अभियान चल रहा है। कहा कि जनता में पनप रहे आक्रोश को देखते हुए सांसद बिजली के खंभो पर लटक गई है।जब कोई आपके पास आए तो सांसद के 10 वर्ष का हिसाब जरूर मांगना । उन्हें भी लगे कि अब जिले को भरमाया नहीं जा सकता। जनता सब जान गई है।

सभा में रमेश पाठक, अखिलेश शर्मा बीडीसी, कृष्णा महाराज, गोरखनाथ, रामनिवास,जिला संरक्षक संतोष गोयल, अनिल पांडेय जिलाध्यक्ष, चंद्रशेखर मौर्य मिठाई लाल बिंद उपाध्यक्ष, संतोष सिंह प्रवक्ता, जितेंद्र यादव, रामनिवास मिश्र, सुरेश बिंद एवं विकास पटेल आदि उपस्थित रहे ।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान के मद्देनजर थानाध्यक्ष ने बार्डर पर चलाया सघन चेकिंग अभियान

हलिया (मिर्जापुर): मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान के मद्देनजर हलिया थाना क्षेत्र के यूपी एमपी बार्डर जड़कुड़ में शुक्रवार की सुबह 7 बजे से थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह दल-बल के साथ पंंहुचकर पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर मोटर साइकिल वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया है यूपी एमपी बार्डर से होकर गुजरने वाले मोटरसाइकिल वाहनों के चेकिंग के बाद ही जाने दिया जा रहा था ।

जिससे मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का मतदान सकुशल संपन्न कराया जा सके‌। चेकिंग अभियान मतदान समाप्ति के बाद समाप्त हुआ‌।इसी तरह चौकी प्रभारी मतवार रविप्रकाश मय हमराह कांस्टेबल के साथ यूपी एमपी बार्डर कुशियरा बगदरा में मोटरसाइकिल वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान के मद्देनजर हलिया थाना क्षेत्र के यूपी एमपी बार्डर पर पुलिसकर्मियों के साथ पंंहुचकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया मोटर साइकिल को चेकिंग के बाद ही मध्यप्रदेश में प्रवेश करने दिया गया है।

पुलिस की नाक में दम करने वाला पूर्व प्रधान जिला बदर

मीरजापुप। मड़िहान थाना क्षेत्र के गहिरा निवासी पूर्व प्रधान की शिकायत से पुलिस तंग आ चुकी थी। जिला प्रशासन से अनुमति के बाद उसे जिला बाहर रहने का आदेश हो गया।

गांव के ग्रामीणों ने नखड़ू यादव को गांव की सरकार चुना था, लेकिन कुछ दिनों बाद अपनी पहुँच और पैसों के बल पर क्षेत्र के लिए कांटा सावित होने लगा।

जयराम की दुनिया मे पांव जमाने वाले पूर्व नखड़ू यादव के खिलाफ शिकायत होने पर पुलिस समझौता कराकर सुधरने का मौका देती रही। लेकिन मनबढ़ नखड़ू का अपराध कम होने की बजाय बढ़ने लगी। पांच वर्ष पूर्व रामकृष्ण गिरी ने नखड़ू के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया।

जमानत के कुछ दिनों बाद अनिल कुमार गुप्ता पर हमला कर दिया। दूसरा मुकदमा मारपीट का दर्ज हो गया। तीसरी घटना दिनेश कुमार के साथ घटी तो पुलिस की खूब किरकिरी हुयी। एससी एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूर्व प्रधान नखड़ू यादव की तलाश होने लगी। पुलिस की नाक में दम करने वाले अपराधी से क्षेत्रीय लोग भय खाने लगे। उसके सामने बोलने की हिमाकत कोई नही करता। पुलिस द्वारा नखड़ू के अपराधों की रिपोर्ट भेजकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से जिला बदर की अनुमति मांगी। मामले को गंभीरता से लेते हुए नखड़ू यादव को जिला बदर घोषित कर दिया गया। आरोप था कि दाढ़ी राम क्षेत्र की पहाड़ियों पर अनाधिकार पत्थर खनन व परिवहन में लिप्त होने की शिकायत होती रही।

इंस्पेक्टर विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि पूर्व प्रधान नखड़ू को जिला बदर घोषित किया गया है।

मिर्जापुर : विद्युत पोल से टकराकर बाइक सवार की मौत

मिर्जापुर। जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के मड़िहान घोरावल मार्ग पर बसही गांव के समीप मंगलवार की देर रात असंतुलित बाइक पोल से टकरा गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीखपुकार मचने पर साथी फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस घायल को उपचार के लिए सीएचसी ले गयी। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मण्डलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

सन्तनगर थाना क्षेत्र के बनकी सहरसा गांव निवासी हीरामनी पाल का 27वर्षीय पुत्र प्रदीप पाल पड़ोसी रामजी पाल के साथ कहीं जाने के लिए मंगलवार की शाम घर से निकला था।मड़िहान थाना क्षेत्र के बसही गांव के पास घोरावल मार्ग पर रात बारह बजे पहुँचने पर बाइक पोल से टकरा गई। हादसे में प्रदीप पाल व रामबाबू कोल को गंभीर चोट या गयी। चीखपुकार मचने पर ग्रामीण पहुँचे तो साथी रामबाबू फरार हो गया।

ग्रामीणों के सहयोग से पहुँची पुलिस घायल प्रदीप को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले गयी। गंभीर चोट होने के कारण डाक्टर आरएस वर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान प्रदीप की मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की मांग पर मृतक का शव कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

कवियों व शायरों के नाम पर रही पूरी रात, सुल्तानपुरी ने नात शरीफ पढ़कर आयोजन को गति दिया

मिजार्पुर। नगर स्थित घंटाघर के मैदान में सोमवार की रात कवियों और शायरों के नाम रही। कौमी एकता के संदेश को संजोये गंगा जमुनी फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे मे देश की नामचीन हस्तियों ने सहभागिता की। कवियत्री डॉ.शुभम त्यागी ने मां वीणा वाली की आराधना कर और फलक सुल्तानपुरी ने नात शरीफ पढ़कर आयोजन को गति दिया।

फतेहपुर के शिव शरण बंधु ने वो जो तूफान से नहीं डरते वो ही दरिया के पार जाते हैं........ और नफरत की राजनीति कहां तक चलाओगे कब तक हमारे मुल्क में दंगे कराओगे.... गीत प्रस्तुत किये। संचालन कर रहे देश के लोकप्रिय कवि व मंच के संचालक सौरभ कांत शर्मा ने मिर्जा़पुर को क्या पटना करवाऐगी जाम लगेगा सड़कें पर सज धज कर ना निकल एक दिन तेरी सुंदरता कोई घटना करवाऐगी... से खूब शमा बांधी। 

हास्य कवि विकास बौखल ने फेसबुक किया उसका तो प्रोफाइल में पढ़ लिखी.. व ढाई साल प्रेमिका समझ बात किया चोट पर बाद में पता लगा कि पड़ोस वाली चाची है...जैसे अपने चुटकुलों और हास्य व्यंग्य से उपस्थित जन का मन जीत लिया.....लगता है अब मंच पर हो गई हो तुम ट्रेंड तुम भी सेकंड हैंड है और हम भी सेकंड हैंड....तरन्नुम नाज फतेहपुरी के गजल और शेरो ने खूब आकर्षण बटोरी। मशहूर शायर सुहैल उस्मानी ने अब चरागों को जलायेंगे ये सोचा है हम अपना रास्ता खुद ही बनायेंगे ये सोचा है.....अपने शानदार शेर और गजल पढ़े। अध्यक्षता कर रहे हैं डॉ. शाद मिश्रीकी के द्वारा मुझसे रूठे हैं क्यों वे बताते नहीं..

प्यार करता नहीं शाद उनसे कोई जो चिरागे मुहब्बत जलाते नहीं.. जैसे पेश किए गए मोहब्बत के गीत और शेरों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

सौरभ कांत शर्मा व कवियत्री डॉ.शुभम त्यागी के

नोकझोंक भरी कविताओं और पंक्तियों के श्रोताओं को देर रात तक बांधे रही। पागलपन में कितना करते ड्रामा हैं लाईन मारते सबको घामा घामा है.....

किसी और की हो चुकी हों ये सीन लो मेरे बच्चों के ये लगते मामा हैं....

मगर इतना समझ लेते कि दिल के कितने सच्चे हैं

दिल अब भी धड़कता है घर में चार बच्चे हैं.....

जो हंस के ना हो सके वो मोर के क्या होंगे जो सांझ के ना हो सके वो भोर के क्या होंगे.....

कि ना ये सीता के राम बने हैं ना ये राधा के श्याम बने हैं ऐसे लोग ही मौका पा कर आशा राम बने हैं.......जैसी कविता पढ़ी। ये गीत सुनाकर बाहबाही बटोरी।

इसमें फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रहरि, सचिव फरीद साबरी, डॉ.आर.बी. कमल, डॉ. तरूण सिंह, अरुण मिश्रा, परवेज खान, मनोज श्रीवास्तव, गुलाम हैदर, नित्यानंद निषाद, अतिन गुप्ता, हरिहर प्रताप सिंह, कमलेश दुबे,आशुकांत चुनाहे, नईम भाई, मोहम्मद जावेद, राधेश्याम गुप्ता, अनिल बरनवाल, अरुण अग्रवाल, वैभव रस्तोगी, शमा नवाज, बीना बरनवाल, गुंजा गुप्ता, उमा बरनवाल, नन्हे भाई, कन्हैयालाल त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।