सदियो से राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता का मिशाल रहा है भारत देश
मीरजापुर शासन के निर्देश एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के मार्ग निर्देशन में दिनांक 19 नवम्बर 2023 से 25 नवम्बर 2023 तक पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ कौमी एकता सप्ताह मनाया जा रहा हैं। कौमी एकता सप्ताह के प्रथम दिन सूचना विभाग में जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के द्वारा ‘‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस’’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में विभिन्न समुदायों के गणमान्य वक्ताओं के द्वारा राष्ट्र की अखण्डता को अक्षुण रखने पर अपने वक्तव्य के माध्यम से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये साहित्यकार सलिल पाण्डेय ने कहा कि अनेक विविधताओं के बावजूद भी जिस तरह से देश की एकता मजबूत हैं। उसी तरह से जनपद मीरजापुर भी राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता का मिशाल हैं। उन्होने कहा कि कौमी एकता सप्ताह मनाने के लिये शासन द्वारा सात दिनों में अलग-अलग विषयों पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया हैं।
लेकिन इन सात दिनों में जो मूल्य पैदा होेते है वह पूरे वर्ष हमारे साथ रहते हैं। उन्होने कविता के माध्यम से कहा कि ‘‘तीज त्यौहार खूब खुशियो से तो मनाया करो, मेरे व्हाटसएप पर भेजकर मुझे जलाया न करो’’।
साहित्यकार/शायर खुर्शीद भारती ने सुनाया कि ‘‘कभी बुझे न यहां अमन आश्ती का चिराग हमेशा शहर में जलता रहे खुशी का चिराग’’। उन्होने सभी धर्मो में आपस में प्रेम भाई-चारा राष्ट्र की एकता और अखण्डता बनाये रखने का संदेश दिया गया हैं।
उन्होने कहा कि स्कूलों में बच्चों को प्रारम्भ से ही कौन किस सम्प्रदाय व जाति का हैं यह शिक्षा न देकर बल्कि भाई-चारे के बारे में जानकारी दी जा तो यही बच्चे आगे चलकर राष्ट्र की अखण्डता को बनाये रखने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होंगे।
साहित्यकार मुहिब मिर्जापुरी ने कहा कि ‘‘क्यांे न दुनिया कों तबाही से बचाया जाय क्या जरूरी है कि शोलो को बढ़ाया जाय’’ सुनाया। युवा शायर इरफान कुरैशी ने ‘‘सभी के बारे में जो सोचे उसे इंसान कहते है सभी धर्मो का जहां संगम हो उसे हिन्दुस्तान कहते है’’ सुनाया गया।
साहित्यकार अताउल्ला सिद्दीकी ने ‘‘राष्ट्रीय एकता की खुशबू यूं ही निखरती रहे’’ सुनाया गया एवं संतोष श्रीवास्तव व विश्वतीज दूबे के द्वारा भी राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। गोष्ठी में सूचना विभाग के बालमुकुन्द चतुर्वेदी, अतुल कुमार पाण्डेय, पत्रकार महेश रावत, गुड्डू खान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
Nov 19 2023, 18:19