सम्पूर्ण समाधान दिवस में मिली आश्वासन की घुट्टी, 43 शिकायतों में 7 का निस्तारण

रायबरेली- तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में लोगों को एक बार फिर सिर्फ कोरे आश्वासनों का ही भरोसा मिला है। डलमऊ तहसील सभागार परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त राजस्व प्रफुल्ल त्रिपाठी ने जनसमस्याओं को सुना। इस दौरान 43 शिकायते प्राप्त हुई जिनमे महज 7 का निस्तारण हो सका। अधिकतर शिकायतों के जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है। 

सम्पूर्ण समाधान दिवस में वृद्ध रंगलाल पुत्र भाऊ निवासी टिकैतगंज ने अपने जमीनी विवाद के वाद में त्रुटिवश कार्यवाही होने की शिकायत की है वहीं कुतुबपुर बिछौरा निवासी लवकेश सिंह ने ग्राम सभा मे सरकारी जमीन चकमार्ग पर भूमाफिया द्वारा कब्जे को अवमुक्त कराने की मांग की है। मुराईबाग निवासी जितेंद्र एडवोकेट ने कुतबपुर में खलिहान की जमीन पर कब्जा कर फूल की खेती व अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में एएसपी नवीन कुमार सिंह, एसडीएम अभिषेक वर्मा, सीओ अरुण कुमार नौहवार सहित अन्य अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक डलमऊ ओम प्रकाश तिवारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

उद्यान मंत्री ने की अधिकारियों संग बैठक, विकास कार्यों का लिया जायजा

रायबरेली- उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जिले के विकास को गति देने के लिए जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। नहरों में पानी, किसानों को खाद, धान की खरीद ,धान क्रय केंद्रों के संचालन, डलमऊ में गौ अभ्यारण के निर्माण, डलमऊ बी कैनाल के निर्माण की प्रगति, रिंग रोड फेज 1 फेज 2 के निर्माण की प्रगति ,शहीद स्थल मुंशीगंज के लिए शहर की ओर से बनने वाले पुल निर्माण और पर्यटन विभाग से किए जाने वाले कार्यों ,शहर में उद्यान विभाग से बन रहे पर्यावरणीय पार्क, गल्ला मंडी शहर रायबरेली को मॉडल मंडी के रूप में विकसित किए जाने की प्रगति ,प्रयागराज की ओर से शहर आने वाले मार्ग पर स्वागत द्वार के निर्माण, रायबरेली महोत्सव, जल जीवन मिशन, दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण दिए जाने हेतु शिविर, रायबरेली में स्थापित होने वाली इंडस्ट्रीज की प्रगति, किसान सम्मान निधि, लालगंज बाईपास आदि कार्यों की प्रगति की समीक्षा और शीघ्र परियोजनाओं को पूर्ण कर जनता जनार्दन को सौंपने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह, एडीएम-ई , एडीएम-एफआर और नगर मजिस्ट्रेट आदि रहे ।

बिजली की मांग फिर घटी, एनटीपीसी ने फिर बंद की तीन यूनिटें, उठाना पड़ रहा आर्थिक नुकसान

रायबरेली- उत्तरी ग्रिड में बिजली की मांग कम होने के कारण एक बार फिर एनटीपीसी की तीन यूनिट को बंद करना पड़ा है। जिससे एनटीपीसी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। एनटीपीसी ऊंचाहार की पीआरओ कोमल शर्मा ने बताया कि उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर (एनआरएलडीसी)के निर्देश पर परियोजना की यूनिट नं 1, 2 व 5 को रिज़र्व शट डाउन में बंद किया गया है। दुबारा उत्तरी क्षेत्र की डिमांड मिलने पर यूनिटों से फिर उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि एनटीपीसी ऊंचाहार में 6 यूनिट से विद्युत उत्पादन किया जाता है। जिनमें यूनिट नंबर 1 से 5 की उत्पादन क्षमता प्रत्येक की 210 मेगावाट है। जबकि यूनिट नंबर 6 की विद्युत उत्पादन क्षमता 500 मेगावाट है। सभी यूनिट से 1550 मेगावाट बिजली उत्पादित की जाती है। लेकिन ग्रिड में बिजली डिमांड कम होने पर उत्पादन घट कर 920 मेगावाट पर आ गया है। सूत्रों की माने तो इससे एनटीपीसी को भारी आर्थिक का नुकसान हो रहा है।

जिलाधिकारी ने किया धान क्रय केंद्र का निरीक्षण, अव्यवस्था मिलने पर दिए निर्देश

रायबरेली- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने महाराजगंज स्थित धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि क्रय केंद्र पर किसानों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए। उन्हें लाइन में ना लगाया जाए और समय से उनके धानो का क्रय किया जाए। 

उन्होंने कहा कि अब तक क्रय किए गए धानो का रखरखाव ठीक प्रकार से किया जाए। बारिश के पानी से बचने के लिए पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। किसानों को क्रय केंद्र पर अपने धानो की बिक्री करने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए प्रचार-प्रसार भी कराया जाए। जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी उपस्थित रहे।

घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म, पिता ने गांव के ही युवक पर लगाया आरोप

रायबरेली- शिवगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।नाराज पीड़िता के परिजनों ने शनिवार को थाने मे जमकर हंगामा काटा और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये। पीड़िता के पिता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि शुक्रवार को जब वह धान पीटने गया था घर पर उसकी बेटी अकेली थी उसी बीच गांव का ही एक युवक उसके घर में घुस आया और उसकी बेटी की अस्मत लूट ली। चद्दर लेने जब मैं घर पहुंचा तो सारा नज़ारा खुद देखा। विरोध पर आरोपी से उसकी कहासुनी होने लगी। इसी बीच मौका पाकर आरोपी भाग गया। 

पीड़ित ने सूचना थाने को दी किंतु आरोप है कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के बजाय उल्टे उसे ही धमकाने लगी और पीड़िता व उसके परिजनों को पैसा लेकर सुलह करने के लिए सुझाव भी दे डाला। आक्रोशित परिजनों ने थाने पर हंगामा काट दिया किंतु शनिवार देर शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। पीड़ित को आशंका है कि कहीं मुकदमे की सिर्फ खानापूर्ति न कर दी जाए। 

थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जिले पर मीटिंग में हूं थाने पर पहुंचने के बाद ही घटना के विषय में जानकारी दे पाऊंगा। कहा प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। किसी प्रकार का कोई घेराव नहीं हुआ है।पीड़िता का मुकदमा लिखा जाएगा।

उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए अखिल श्रीवास्तव का हुआ सम्मान

रायबरेली।अद्वितीय चित्रांश महासभा ने कलम पूजन का आयोजन स्थानीय चित्रगुप्त मन्दिर निकट कैपिटल उत्सव लान में किया।कई वर्षों से यह कार्यक्रम चला आ रहा है जिसमें बड़े-बड़े पदों उदीयमान रहे कायस्थ समुदाय के लोगो को सम्मान मिलता है।उन्ही में एक चेहरा पत्रकार अखिल श्रीवास्तव का रहा है आपको बता दे कि अखिल वर्तमान में शमशेर सिंह के नए हिंदी नेशनल चैनेल इंडिया डेली लाइव के लिए जिला संवाददाता की कमान संभाल रहे है।

कम उम्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अखिल लगभग सात सालों से जिले में पत्रकारिता की अलख जगाए हुए है और वही अलग अलग मंचो पर सम्मान के हकदार भी रहे है और मंचासीन भी हुए है कम उम्र में इस ओहदे की जिम्मेदारी का निर्वहन करने में ना कभी पीछे हटे ना ही छवि दाव पर लगाये शायद यही कारण है कि अखिल को अलग अलग नज़रिए से लोग देखते है ।

इस कार्यक्रम में भाजपा से सदर विधायक अदिति सिंह सहित कई बड़े चेहरे सम्मानित हुए।इस मौके पर सदर विधायक अदिति सिंह और अरविंद श्रीवास्तव व कमल श्रीवास्तव,मोहित श्रीवास्तव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव उनके पति मुकेश श्रीवास्तव, सहित कायस्थ समुदाय से जुड़े लोग हज़ारों की संख्या में मौजूद रहे।

आज छठ पूजा नहाय खाय से होगी शुरु

रायबरेली।इस साल चार दिवसीय छठ पूजा आज से शुरू होगी। इस दिन भक्त स्नान, ध्यान करते हैं और सूर्य की पूजा करते हैं। साथ ही सूर्य देव की पूजा करने के बाद भोजन ग्रहण करते है।

नहाय खाय के दिन पूजा करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है।

नहाय खाय के दिन कई काम न करने की सलाह दी गई है।

नहाय खाय के दिन केवल एक बार ही भोजन किया जाता है।

सनातन धर्म में सूर्य पूजा का विशेष महत्व है। सूर्य देव की पूजा करने से शारीरिक और मानसिक परेशानियां दूर होती हैं। इसके अलावा कुंडली में सूर्य मजबूत होता है। कुंडली में सूर्य मजबूत हो, तो करियर और बिजनेस में मनचाही सफलता मिलती है।

प्राचीन काल से ही सूर्य देव की विधि-विधान से पूजा की जाती रही है। छठ पूजा, वैदिक काल से लोक आस्था का एक प्रमुख त्योहार है, जिसे बिहार में सूर्य की पूजा के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार सूर्य देव को समर्पित है। इसमें सूर्य देव की पूजा की जाती है। इस चार दिवसीय त्योहार की शुरुआत नहाय खाय दिन से होती है।

पंचांग के अनुसार, इस साल चार दिवसीय छठ पूजा आज से शुरू होगी। इस दिन भक्त स्नान, ध्यान करते हैं और सूर्य की पूजा करते हैं। साथ ही सूर्य देव की पूजा करने के बाद भोजन ग्रहण किया जाता है। इसमें चावल, दाल और लौकी की सब्जी खाई जाती है।

नहाय खाय के दिन पूजा करने से व्रती के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। नहाय खाय के दिन कई काम न करने की सलाह दी गई है।

नहाय खाय के दिन के व्रत के यह है नियम

नहाय खाय के दिन पवित्र नदी में स्नान करें। यदि संभव न हो, तो गंगाजल युक्त जल से स्नान करें। इस समय आचमन करके स्वयं को शुद्ध कर लें।

नहाय खाय वाले दिन नए कपड़े पहनें। व्रती लाल, भूरे या पीले रंग की साड़ी पहन सकती हैं।

नहाय खाय के दिन व्रती को अपने बाल अवश्य धोने चाहिए। इसके लिए व्रती मुल्तानी मिट्टी शैम्पू का उपयोग कर सकती हैं।

नहाय खाय के दिन केवल एक बार ही भोजन किया जाता है। इसलिए केवल एक समय ही भोजन करें। इसके अलावा चाय या कॉफी भी सीमित मात्रा में पिएं।

व्रती नहाय खाय के दिन साफ चूल्हे पर ही खाना बनाएं। मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाना शुभ होता है। भोजन में चावल, मूंग या चने की दाल और कद्दू की सब्जी का सेवन करना चाहिए।

नहीं करें ये काम

नहाय खाय के दिन न तो झूठ बोलें और न ही किसी से अशब्द कहें। ऐसा करने से व्रत का पुण्य फल नहीं मिलता है।इस दिन तामसिक भोजन का ही सेवन न करें। साबुत अनाज या तले हुए खाद्य पदार्थ न खाएं। सात्विक भोजन ही करें।

नहाय खाय के दिन व्रती काले रंग की साड़ी न पहनें। शुभ और मांगलिक कार्यों में काले रंग की कपड़े नहीं पहनना चाहिए।

लोगों ने की खरीददारी

लोगो ने अपनी पूजा को ले कर पर्याप्त खरीददारी कर ली है आज से सभी भक्त पूजा करेंगे।

भाई दूज पर भाइयों के माथे पर सजे टीके,बहनों ने मांगी भाई की सलामती की दुवा, त्योहार में छलका भाई बहन का प्यार

रायबरेली। भाईबहन के प्यार का प्रतीक भैया दूज का पर्व बुधवार को उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईयो के माथे पर टीका लगाया। इस दौरान भाइयों के माथे टीको से सजे दिखाई दिए। दिन भर बहनों का अपने भाइयों के यहां टीका लगाने के लिए पहुंचने का सिलसिला भी जारी रहा। माथे पर टीका लगाते हुए बहनों ने अपने भाइयों की सलामती दीर्घायु की दुआ मांगी।

वहीं सुबह से ही दुकानों पर खरीदारी करने के लिए महिलाओं और युवतियों का तांता लगा रहा। मिठाइयों से लेकर आकर्षक तोहफों की खरीदारी की गई। बहन भाई के प्रेम को दर्शाता भैया दूज का त्योहार शहर के साथ-साथ जिले भर में धूमधाम से मनाया गया।

जिन बहनों के भाई दूर थे या नही पहुंच पाए उन्होंने पूजा कर टीका सुरक्षित रख लिया और वीडियो काल तथा फोन से बात कर भाई के लिए दुवा की और न आने का उलाहना भी दिया।

मंदिरों में भी हुई पूजा: भाईबहन के अटूट प्रेम को सूत्र में पिरोते इस त्योहार को जितना उत्साह बहनों में दिखा उतने ही भाई भी उत्साहित दिखे। भाइयों ने भी अपनी बहनों को स्नेह स्वरूप उपहार दिए।

बाजार में महिलाओं और युवतियों ने जमकर खरीदारी की। मंदिरों में इस मौके पर सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए तांता लगा रहा। धनतेरस, छोटी दीपावली, लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा और भैया दूज के साथ ही दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया।

जिले के कई स्कूल में भी भाई दूज पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसमें बच्चों समस्त स्टाफ की सदस्याओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रक्षाबंधन के बाद, भाईदूज ऐसा दूसरा त्योहार है, जो भाई बहन के अगाध प्रेम को समर्पित है। भाई दूज का पर्व दीपावली के तीसरे दिन मनाया जाता है।

इस दिन भाई को तिलक लगाकर प्रेमपूर्वक भोजन कराने से परस्पर तो प्रेम बढ़ता ही है, भाई की उम्र भी लंबी होती है।

यह है भाईदूज की मान्यता

भाईदूज के रूप में मनाए जाने वाले त्योहार के लिए ऐसा माना जाता है कि दीपावली के बाद भाई दूज के दिन ही यमराज ने अपने बहन यमी के घर का रुख किया था, यमराज की बहन यमी ने उनके माथे पर तिलक लगाकर सलामती की दुआ मांगी थी।

इस पर यमराज ने अपनी बहन को हमेशा इस दिन उसके पास आने का वचन दिया। मान्यता है कि इस दिन जो भी भाई अपनी बहन से माथे पर तिलक लगाता है उसकी लंबी आयु होती है। एक अन्य कथा के अनुसार भगवान कृष्ण ने नरकासुर का वध करने के बाद अपनी बहन सुभद्रा के घर का रुख किया था।

कृष्ण की बहन सुभद्रा ने दिए जलाकर भाई का स्वागत किया था और तिलक लगाकर लंबी उम्र की दुआ मांगी थी।

मृत बच्चो का शव रख परिजनों ने लगाया जाम

रायबरेली।बीते शुक्रवार को पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में मृत बच्चों के शव को सड़क पर रखकर परिजनों व ग्रामीणों ने मांगों को लेकर सरायबैरिया खेड़ा पूरेपांडे मार्ग जाम कर दिया। इससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए तहसीलदार और भारी संख्या में तैनात फोर्स ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण व परिजन टससे मस नहीं हुये।

हालांकि पुलिस ने रूट डाइवरजन कर आवागमन चालू किया बीते शुक्रवार को मल्केगांव की रहने वाली नसरीन बानो पत्नी कलाम मोहम्मद की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था। इससे सौरभ मनीष कुमार शीजा व गोविंद चार बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए थे परिजनों ने जिला अस्पताल से बच्चों को ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया।जहां बीती रात करीब 11 बजे इलाज के दौरान मनीष कुमार व सौरभ की मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव जैसे ही मल्केगांव पहुंचे तो कोहराम मच गया परिजनों व ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा व नसरीनबानो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए सरायबैरिया खेड़ा पूरेपांडे मार्ग जाम कर दिया।

हालांकि तहसीलदार मंजुला मिश्रा ने परिजनों से कहा कि एक प्रार्थना पत्र दीजिए मुआवजा दिलाया जाएगा,लेकिन परिजनों ने अभी तक कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है।परिजनों का कहना है की मुवावजे के साथ आरोपी नशरीन बनो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और बस्ती के अंदर पटाखे बनाने के लाइसेंस न दिए जाएं।जिससे भविष्य मे किसी और के साथ ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो सके।प्रशासन बार-बार ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर करता रहा,लेकिन ग्रामीण प्रशासन की बात नहीं समझ रहे है। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम नहीं खुल सका है।

जिले में रही दीवाली की धूम घर-घर हुई गणेश लक्ष्मी की पूजा

रायबरेली।दीपावली का उत्साह सुबह से ही दिखने लगा। बच्चे पटाखे फोड़कर त्योहार की याद दिलाते। शाम होते ही शहर से गांव तक दीये टिमटिमाने लगे। देखते ही देखते गलियां दीयों से जगमगा उठीं। बिजली की छालरें भी घरों की शोभा बढ़ा रही थीं।

हर घर में प्रतिमा के रूप में गणेश और लक्ष्मी विराजे। पूजा-अर्चना के बाद आतिशबाजी की परंपरा शुरू हो गई। धरती पर धमाके और आसमान पर रंगीली रोशनी ने दीपावली की रात को रंग-बिरंगा बना दिया।

रविवार को दीपावली की धूम सुबह से ही शुरू हो गई। बाजार में खरीदारों का रेला रहा। मिठाइयां खूब बिकीं। ड्योढ़ी से लेकर घर का कोना-कोना साफ-सुथरा सजाया और संवारा गया था। दरवाजों पर रंगोली बनाई गई। सूरज ढलते ही गणेश-लक्ष्मी की पूजा की गई। खील, बताशे और मिठाई का भोग लगाया गया। पूरे घर में दीपक लगाए गए।

पूजा के बाद आतिशबाजी के नजारे और बम के धमाकों से शहर का कोना-कोना गूंज उठा। बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ आतिशबाजी का लुत्फ उठाया, महताब, फुलझड़ी, अनार, चकरी आदि छुटाकर उछलते कूदते रहे। गांवों के घरों में छोटे घरघूले (घरौंदे) बनाकर उनमें भी पूजा हुई। ग्रामीणों ने देवालयों में दीपदान के साथ घरों और खेत, खलिहान में दीप जलाए।

मुस्तैद रहा पुलिस बल

पर्व के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए प्रत्येक चौराहों, बाजार व सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस के उच्चाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गश्त भी करते रहे।

एटीएम पर लगी रही लाइन

दिवाली के चलते एटीएम पर पैसा निकालने के लिए लोगों की खासी भीड़ रही। ग्राहकों की ज्यादा भीड़ के चलते एटीएम केंद्रों पर लाइन लगानी पड़ी। शाम होते होते अधिकांश एटीएम खाली हो गए और मशीनें पैसा न होने के संदेश देनी लगी। सबसे ज्यादा भीड़ स्टेट बैंक के एटीएम केंद्रों पर रही।

50 से 100 रुपए तक बिके कमल के फूल

पूजन कार्य मे फूलों का विशेष महत्व होता है।दीपावली त्योहार के चलते फूलों का बाजार भी गर्म रहा।कमल के फूल की बकायदा बोली लग रही थी।जो रेट शुक्रवार को 20 से 40 रुपए तक था वह शनिवार व रविवार को 50 से 100 रुपए तक पहुंच गया।वहीं गेंदे की लड़ी भी 40 से 50 रुपए मीटर तक बिकी थी।

दीवाली पर एक करोड़ के पटाखे हो गए धुंआ

दिवाली पर आतिशबाजी चलाने की लोगों में होड़ रही। आतिशबाजी में जमीन पर आग लगाई तो आसमान में रंग-बिरंगी रोशनी होती रही। दिवाली की रात को जिले भर में एक करोड़ के पटाखे धुआं हो गए। देर शाम तक आतिशबाजी खरीदने के लिए युवा दुकानों पर पहुंचते रहे।

दीपोत्सव पर्व पर दिवाली केे दिन आतिशबाजी चलाने की परंपरा है। बच्चे और युवा आतिशबाजी की जमकर खरीदारी करते हैं। इस बार दिवाली पर जिले में 175 आतिशबाजी की दुकानें लगाई गईं। दिवाली के एक दिन पहले लगी दुकानों पर युवा और बच्चे देर शाम तक आतिशबाजी की खरीदारी करते रहे।