अमेठी बस स्टेशन बनेगा मॉडल स्टेशन, अयोध्या काशी और प्रयागराज के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसेःपरिवहन मंत्री
अमेठी- 2015 में जिस जर्जर बस स्टेशन का कायाकल्प कर तत्कालीन परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने सुर्खिया बटोरी अब वो बस स्टेशन मॉडल बस स्टेशन बनने जा रहा है। इतना ही नहीं इस बस स्टेशन से अयोध्या काशी और प्रयागराज के लिए इलेक्ट्रिक बसें भी चलाई जाएंगी और पूरे लोकसभा में सात और बस स्टेशन बनाये जाएंगे।इसका दावा अमेठी दौरे पर आए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया।
दरअसल 2015 में तत्कलीन परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने अमेठी बस स्टेशन के जर्जर अवस्था को देखते हुए करोड़ो की लागत से इसका कायाकल्प करवाया।कायाकल्प के बाद इस बस स्टेशन से कई नई बसे भी चलवाई गई जो दिल्ली तक जाती थी।समय बीतता गया और धीरे धीरे कई बसों का संचालन बंद हो गया।एक बार फिर इस बस स्टेशन का कायाकल्प होने वाला है।
एक दिन पहले अमेठी में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा अमेठी बस स्टेशन को जल्द ही मॉडल बस स्टेशन के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।इस बस स्टेशन से अयोध्या काशी और प्रयागराज के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी जिसका संचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा।अमेठी में सात नए बस स्टेशन बनाये जाएंगे जिस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें भी अमेठी की जनता को प्राप्त होंगी।
Nov 18 2023, 19:31