कांग्रेस का दावा 75 से ज्यादा जीतेंगे सीट

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। गली-शहर के हर चौक-चौराहे, पान ठेले, गुमचे, होटल-रेस्टोरेंट में खामोश मतदाता अपनी-अपनी चुप्पी तोड़ रहे हैं। कोई सरकार बनाते हुए नजर आ रहा है तो कोई सरकार गिरने का दावा कर रहा है। इस बीच कांग्रेस-भाजपा दोनों की राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा किया है। बहरहाल मतदाताओं ने ईवीएम में किस प्रत्याशी के भाग्य को चमकाया है यह तो आने वाले तीन दिसंबर की मतगणना में ही पता चल पाएगा।

कांग्रेस का दावा 75 से ज्यादा जीतेंगे सीट

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा इस चुनाव को प्रभावित करने के लिये छत्तीसगढ़ की शांत फिजा को खराब करने का षडयंत्र रचा था लेकिन असफल रहे। प्रदेश की जागरूक मतदाता भाजपा के बहकावे में नहीं आई। छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस सरकार के काम एवं कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भरोसा किया। कांग्रेस 75 से अधिक सीट जीतकर पुनः सरकार बनाने जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रथम और दूसरे चरण के मतदान में किसान, माता, बहने, युवा, श्रमिक व्यापारियों का रूझान कांग्रेस के प्रति मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा का यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झूठ, जुमले और कांग्रेस पर भरोसे का चुनाव रहा। कांग्रेस की सरकार बनते ही जनता से किये सभी वादों पर काम शुरू होगा। मोदी की गारंटी और भाजपा के झूठे एवं मनगढ़त आरोप को जनता ने खारिज कर दिया है।

दमनकारी कांग्रेस सरकार की रवानगी जनता ने कर दी तय -बृजमोहन

रायपुर।   वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने आज मतदान पश्चात पत्रकारों को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रदेश की जनता ने एक दमनकारी कांग्रेस सरकार की रवानगी छत्तीसगढ़ से तय कर दी है। उन्होंने कहा कि अपने भ्रष्टाचार के पैसों के दम पर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा सीटों को प्रभावित करने का भरपूर प्रयास किया। गुंडागर्दी की। परंतु छत्तीसगढ़ की भोली भाली परंतु ईमानदार जनता उनके जाल व भय में न फंसते हुए भाजपा को अपना आशीर्वाद दे दिया है। हम निश्चित तौर पर कह सकते हैं कि आने वाली 3 दिसंबर के बाद से छत्तीसगढ़ में भाजपा के सुशासन की वापसी होगी और छत्तीसगढ़ को लूटने वालों को जेल भेजा जाएगा, उनके अवैध कामों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। उन्होंने यह बातें मतदान पश्चात बूथों का निरीक्षण करके अपने चुनावी केंद्रीय चुनाव कार्यालय तत्पर में पहुंचने के बाद कही।

रायपुर की जनता से मेरा संबंध अटूट है कोई राजनीतिक ताकत इसे नहीं तोड़ सकती

इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने बाहुबल और गुंडों की फौज के बदौलत व्यक्तिगत संबंधों से बनी उनकी खड़ी फसल चुराने की कोशिश करती रही परंतु भाजपा के जांबाज निष्ठावान सिपाहियों के आगे उनकी एक न चली। साथ ही उन्होंने कहा कि रायपुर की जनता से मेरा संबंध अटूट है। दुनिया की कोई भी राजनीतिक ताकत इसे नहीं तोड़ सकती। 

साथ ही उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आप कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम और समर्पण मेरी ताकत है। इस चुनाव में दिन रात मेहनत करके प्रचंड जीत की राह आसान बनाई है।

युवाओं, माताओं, मतदाताओं के उत्साह ने बता दिया छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार लौट रही है : अरुण साव

रायपुर-    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान में स्वस्फूर्त हिस्सा लेने के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है. भाजपा ने कहा है कि स्वस्फूर्त मतदान का प्रतिशत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि प्रदेश में परिवर्तन की प्रचण्ड लहर बह रही है और कांग्रेस के कुशासन और कुनीतियों से त्रस्त मतदाता कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के निश्चय के साथ मतदान केंद्रों तक बड़ी संख्या में पहुंचे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के साथ साथ अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार, छलावा से बेहद रुष्ट है और जनता ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपने आक्रोश को अपने मताधिकार के जरिए व्यक्त किया है. अब यह आईने की तरह साफ हो गया है कि परिवर्तन की आंधी में कांग्रेस सरकार का छत्तीसगढ़ में सूपड़ा साफ होने जा रहा है. प्रदेश के हर वर्ग के साथ धोखाधड़ी करके पूरे छत्तीसगढ़ को निराशा के गर्त में धकेलने वाली कांग्रेस सरकार की गिनती पूरी हो चुकी है.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मतदान के प्रति जनता, खासकर महिलाओं और युवाओं के उत्साह को प्रदेश की भूपेश सरकार की बिदाई का फरमान बताया है. डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेरशभर में मतदान के द्वितीय चरण में जनता की बढ़-चढ़कर की गई भागीदारी भूपेश सरकार के प्रति जनाक्रोश की अभिव्यक्ति का प्रमाण पत्र है. अपने किए वादों को पूरा नहीं करके, पूर्ण शराबबंदी के वादे से मुकर कर, बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर छलावा और नई भर्तियों को रोककर और अनियमित, संविदा व दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का नियमितीकरण नहीं करके कांग्रेस सरकार ने विश्वासघात किया है. डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता का श्राप, कांग्रेस और भूपेश सरकार साफ.

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सासंद डॉ. सरोज पाण्डेय ने कहा कि मतदान के प्रति प्रदेश के मतदाताओं के उत्साह से भाजपा का यह विश्वास दृढ़तर हो गया है कि पहले चरण की तरह दूसरे चरण का मतदान भी भाजपा के लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है. सरोज पांडेय ने उत्साहपूर्वक मतदान के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि मतदान में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी भाजपा की जीत की गारंटी है और भाजपा महिलाओं के सम्मान और सुरक्षित विकास के अवसर के लिए प्रतिबद्ध रहेगी.

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने भी द्वितीय चरण के मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है. उसेंडी ने कहा कि पांच वर्षों के कांग्रेसी कुशासन का संचित जन-आक्रोश इस मतदान में व्यक्त हुआ है और यह भाजपा के प्रति बढ़े जन विश्वास का स्पष्ट प्रमाण है. अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की बनने जा रही प्रचंड बहुमत की सरकार पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के सपनों को धरातल पर साकार कर छत्तीसगढ़ को संवारने के लिए संकल्पित है.

प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मतदान के प्रति अभूतपूर्व उत्साह का प्रदर्शन करने पर प्रदेश की जनता का आभार माना और कहा कि विशेषकर प्रदेश की मातृ शक्ति का मतदान के प्रति यह उत्साह और उमंग भाजपा के संकल्पों और मोदी की गारंटी पर मुहर है. चंदेल ने कहा कि यह प्रदेश की मातृ-शक्ति का भाजपा के प्रति विश्वासपूर्ण अनुग्रह का परिचायक है। प्रदेश में सरकार बनते ही भाजपा अपने संकल्प पत्र पर पूरी ईमानदारी के साथ अमल करेगी.

भाजपा सांसद और प्रदेश चुनाव घोषणा पत्र के संयोजक विजय बघेल ने कहा कि स्वस्फूर्त मतदान केंद्रों तक बड़ी संख्या में पहुंचे मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व को गरिमामंडित किया है. मतदान के प्रति यह जागरुकता छत्तीसगढ़ को संवारने के हमारे संकल्पों की बुनियाद सिद्ध होने जा रही है. परिवर्तन की लहर जो पूरे प्रदेश में महसूस की जा रही थी, वह मतदान केंद्रों में आंधी बन गई है. इस आंधी में कांग्रेस सरकार का राजनीतिक तम्बू उखड़ने जा रहा है.

भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, विजय शर्मा और ओ.पी. चौधरी ने भी दूसरे चरण के मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के मतदाताओं का आभार माना है. भाजपा महामंत्री त्रय ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने जिस अभूतपूर्व उत्साह से अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग किया है, वह सरहानीय है. मतदाताओं के जोश को देखकर यह बात स्पष्ट हो गई है कि जनता ने प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन, लूट, माफियाराज, अराजकता, भय, भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनादेश दे दिया है. मतदाताओं ने परिवर्तन के पक्ष में मतदान किया है. जनता ने कांग्रेस के कुशासन को उखाड फेंकने के लिए जो ऐतिहासिक मतदान किया है, 3 दिसंबर को मतगणना में उसकी पुष्टि हो जायेगी और भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

प्रदेश में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस, अब तक 68.15 प्रतिशत वोटिंग, बढ़ सकते हैं आंकड़े

रायपुर-   छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने चुनाव संपन्न होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस दौरान उन्होंने मतदान संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के लिए शाम 5 बजे तक 68.15 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले पहले चरण में डेढ़ प्रतिशत की बढ़त हुई है.

साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार दूरस्थ और कम से कम मतदाताओं वाले क्षेत्रों में भी मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. मतदान के दौरान 1962 सेक्टर अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारीपूर्ण निभाई. 18833 मतदान केंद्रों में से 9 हज़ार से ज़्यादा मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की गई थी. वहीं मतदान के दौरान मशीन एक से दो प्रतिशत खराबी हुई है.

इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग पार्टी के वापस लौटते समय हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह IED ब्लास्ट में शहीद हो गए. इसके अलावा सभी पोलिंग पार्टियां सुरक्षित वापस लौट चुकी हैं.

छत्तीसगढ़ में 70.59 प्रतिशत तक हुए मतदान

रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को सभी सीटों पर मतदान समाप्त हो गया। दूसरे चरण में 17 नवंबर की रात 10 बजे तक 70 विधानसभा सीटों पर कुल 70.59% वोट पड़े। सबसे ज्यादा वोट बालोद जिले की संजारी बालोद विधानसभा सीट पर 84.57 फीसदी पड़े। सबसे कम मतदान रायपुर जिले की रायपुर दक्षिण विधानसभा में 52.11% हुआ।

गरियाबंद जिले की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट को छोड़कर बाकी 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई. बिंद्रानवागढ़ के 9 बूथों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग हुई। अन्य सभी मतदान केन्द्रों पर 69 स्थानों पर मतदान हुआ। गरियाबंद और धमतरी जिले में नक्सली हमलों और छिटपुट घटनाओं के बीच दूसरे चरण का मतदान हुआ. कुल मिलाकर, संसद में 90 सीटों पर जीत ने उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया। अब चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इसके बाद नई सरकार बनाने की कोशिशें शुरू हो जाएंगी.

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का एक जवान शहीद हो गया. घटना मैनपुर थाना क्षेत्र के बड़े गोबरा गांव के पास की है. नक्सलियों ने चुनावी दल पर हमला कर दिया. सुरक्षाकर्मियों के साथ समूह वापस लौट आया. इस दौरान नक्सलियों ने छापेमारी और हमले किये. वहीं बलौदाबाजार में वोट देने के लिए कतार में लगी एक महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. धमतरी में वोटिंग के दौरान नक्सलियों ने हमला भी किया था. नक्सलियों ने कम्युनिस्ट पार्टी की टीम में IED विस्फोट कर दिया. हाल ही में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था. साइकिल चलाने वाले सैनिकों पर अत्याचार किया गया। सौभाग्य से, दोनों सैनिक हमले में बाल-बाल बच गए।

दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने दी प्रतिक्रिया, कहा -प्रदेश की जनता ने “नकारात्मकता” को छोड़ “सकारात्मकता” को चुना है

रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस के प्रति भरोसा बरकरार रखने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।

बघेल ने कहा है कि कांग्रेस भारी बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएगी और फिर पहले की तरह ही मतदाताओं से किए अपने वादे निभाएगी। उन्होंने कहा है कि पिछले पांच साल सरकार ने जिस तरह किसान, मज़दूर, आदिवासी, युवाओं और महिलाओं सहित सभी वर्गों का खयाल रखा उसी की वजह से जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को फिर से मिला है। उन्होंने युवाओं के उत्साह की विशेष रूप से सराहना की है। उन्होंने प्रदेश के कारोबारी वर्ग को भी धन्यवाद देते हुए कहा है कि वे इसी तरह कांग्रेस का साथ निभाते रहे तो जल्द ही छत्तीसगढ़ कारोबार में भी देश में अपना विशिष्ठ स्थान बनाएगा।

चुनाव ड्यूटी में लापरवाही, प्राचार्य और शिक्षक निलंबित

महासमुंद-    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने लापरवाही पूर्वक कार्य करने  वाले मतदान दल अधिकारी कार्तिकेश्वर भोई, प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सुखापाली और थानेश्वर प्रसाद मार्कण्डेय शिक्षक ई (एल.बी.) शास. पूर्व माध्यमिक शाला मानपुर को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

विधानसभा चुनाव के अंतर्गत 16 नवम्बर को कृषि उपज मंडी पिटियाझर, महासमुंद में मतदान सामग्री वितरण के दौरान दोनों अधिकारी द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य करने की सूचना मिलने पर डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। जिसमें दोनों को शराब का सेवन किया जाना पाया गया।

इनके उक्त कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के नियम 134 तथा छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 1,2,3 का स्पष्ट उल्लंघन है। जो छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत दंडनीय है।

जारी आदेश के अनुसार, कार्तिकेश्वर भोई, प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सुखापाली एवं थानेश्वर प्रसाद मार्कण्डेय शिक्षक ई (एल.बी.) शास. पूर्व माध्यमिक शाला मानपुर को छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में कार्तिकेश्वर भोई एवं थानेश्वर प्रसाद मार्कण्डेय का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सरायपाली निर्धारित किया गया है।

5 बजे तक वोटिंग का परसेंटेज जारी, धमतरी जिले में सबसे अधिक मतदान, रायपुर में सबसे कम

रायपुर-    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के 70 सीटों में मतदान समाप्त हो गया है. सभी सीटों में सुबह 8 से मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मतों का प्रयोग किया. इस बीच निर्वाचन आयोग ने 5 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है. जिसमें पूरे 70 सीटों में 67.70 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें से धमतरी जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है. वहीं रायपुर जिले में सबसे कम मतदान हुआ है. हालांकि ये अंतिम आंकड़े नहीं है. वोटिंग परसेंटेज में और बढ़ोतरी हो सकती है.

5 बजे तक के वोटिंग के जिलेवार आंकड़े

बालोद- 77.67%

बलौदाबाजार – भाटापारा – 70.70%

बलरामपुर- 67.95%

बेमेतरा – 72.92%

बिलासपुर – 61.43%

धमतरी – 79.89%

दुर्ग – 65.07%

गरियाबंद- 71.13%

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – 71.20%

जांजगीर-चांपा- 65.57%

जशपुर- 71.41%

कोरबा – 71.62%

कोरिया- 73.56%

महासमुंद- 70.07%

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- 68.79%

मुंगेली- 57.78%

रायगढ़- 71.84%

रायपुर- 57.53%

सक्ति – 63.82%

सारंगढ़-बिलाईगढ़- 65.66%

सूरजपुर- 66.36%

सरगुजा- 67.71%

मतदान के लिए लोरमी में भी लगी लंबी कतारें, कांग्रेस, BJP और JCCJ के प्रत्याशियों ने एक साथ खिचवाई फोटो

लोरमी-   लोरमी विधानसभा में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है जहां सुबह से युवाओं के साथ बुजुर्ग भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. लोरमी विधानसभा में कांग्रेस से पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रदेश अध्यक्ष थानेश्वर साहू और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी से सागर सिंह बैस चुनावी मैदान पर हैं.

तीनों पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान जनता से समर्थन के बीच अलग-अलग अपनी ताकत के साथ प्रचार करते नजर आए लेकिन आज ये तीनों प्रमुख प्रत्याशी एक साथ दिखाई दिए.

जानकारी के मुताबिक दोपहर 3:05 तक 54.07 प्रतिशत मतदान लोरमी विधानसभा में हुआ है. जहां सभी मतदान केदो में वाटर लंबी कतार लगाकर खड़े हुए हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और इस महापर्व का हिस्सा बनने के लिए आतुर है. वही नगर क्षेत्र के तमाम मतदान केदो में सेल्फी जॉन भी रखा गया है जहां “लोकतंत्र का यह आधार वोट ना कोई हो बेकार” स्लोगन के साथ लोग चुनई तिहार में अपना फोटो खींच रहे हैं और अन्य मतदाता को भी मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया मतदान, वील चेयर में सवार होकर वोट करने पहुंचे बुजुर्ग और विकलांग

दुर्ग-   दुर्ग जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हो चुका है। मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार जहां सुबह 9:00 बजे तक शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत काफी कम है,

तो वही ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत दुगुना हो गया। दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अपने परिवारजन सहित दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में स्थित अपने गृह ग्राम पव्वारा के उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने अपना मतदान किया इस दौरान उन्होंने कहा की महापर्व में आम जनता ज्यादा से ज्यादा मतदान करे।

वहीं दुर्ग शहर के रायपुर नाका स्थित गुरुनानक स्कूल में भी मतदान की प्रक्रिया जारी है मतदान करने के लिए युवाओं में महिलाओं के साथ बुजुर्गों में भी काफी उत्साह है

इस मतदान केंद्र में 85 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला कांदीबाई ने भी अपने परिवार के लोगों के सहारे चलकर दान करने पहुंची इसके साथ ही एक पैरों से ही निशक्त जन को अपने परिवारजन की गोद में मतदान करने पहुंचा। भिलाई सेक्टर 02 में बुजुर्ग दंपति वील चेयर में सवार होकर वोट डालने पहुंचे, जिसमे एक 82 वर्ष के बुजुर्ग भी है। उन्होंने वोट डालने के बाद कहा – छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाए, ऐसी बनाएंगे सरकार…