अपनी माटी की खुशबू और अपनों का साथ से ही मनेगा आस्था का महापर्व छठ, देखिए दिल को छू लेने वाला वीडियो
अपनी माटी की खुशबू और अपनों का साथ से ही मनेगा आस्था का महापर्व छठ, देखिए दिल को छू लेने वाला वीडियो
नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जल्द मिल सकता है राज्यकर्मी का दर्जा
डेस्क : बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। राज्य के करीब चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा जल्द मिलने की उम्मीद है।
इसके लिए नियमावली को शिक्षा विभाग ने अंतिम रूप दे दिया है। जिस पर राज्य सरकार से मंजूरी लेने की तैयारी है। शीघ्र ही इस पर मुहर लगने के आसार हैं।
सरकार की मंजूरी के बाद नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा लेकर उत्तीर्ण होने वालों को राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग से बहाल शिक्षकों के समतुल्य वेतनमान और अन्य सुविधाएं मिलने लगेंगी।
मालूम हो कि विभाग ने बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 का प्रारूप 11 अक्टूबर को जारी किया था। इस पर सुझाव और आपत्ति की मांग की गई थी। एक लाख से अधिक के सुझाव विभाग को ई-मेल के द्वारा प्राप्त हुए। इन सुझावों पर विचार करने के बाद नियमावली को अंतिम रूप दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा नहीं लिये जाने वाले सुझाव को नहीं माना है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इन शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा लेगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अधिकतम तीन मौके दिये जाएंगे। प्रारूप में साफ किया गया था कि सक्षमता परीक्षा पास नहीं करने वालों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
छठ महापर्व को लेकर सरकार ने जारी किया है 25 करोड़ 51 लाख रुपए, सभी 261 नगर निकायों में 4050 घाटों को किया गया है तैयार
डेस्क : छठ महापर्व को लेकर सरकार की ओर से पूरी तैयारी की गई है। राज्यभर के सभी 261 नगर निकायों में 4050 घाटों को तैयार किया जा रहा है। 465 घाट खतरनाक श्रेणी में रखे गए हैं। यहां खासतौर से बैरेकेडिंग की गई है। खतरे के निशान के लिए लाल कपड़ा एवं साइनेज का प्रयोग किया गया है।
सभी घाटों तक आने वाली छठ व्रतियों के लिए लाइट, घाट तक पहुंचने के लिए समुचित रास्ता, पार्किंग, चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, वाटर टैंकर समेत अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं बहाल की जा रही हैं।
सभी नगर निकायों के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 25 करोड़ 51 लाख रुपए जारी किये हैं। इसमें पटना नगर निगम क्षेत्र के लिए 15 करोड़ 50 लाख रुपये जारी किए हैं। पिछले वर्ष 2022 में छठ महापर्व की तैयारी के लिए 15 करोड़ रुपये जारी किए गए थे।
गौरतलब है कि छठ पूजा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 4 नवंबर को की थी। फिर 14 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री ने पटना के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया व सुविधाओं का जायजा लिया।
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक द्वारा छठ पर्व पर क्राउड मैनेजमेंट, यात्री सुविधा/सुरक्षा पर तैयारियों की समीक्षा की गई
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने धनबाद मंडल के सभाकक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा आज लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में क्राउड मैनेजमेंट, यात्री सुविधा/सुरक्षा के लिए पूर्व मध्य रेल की तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्यालय, हाजीपुर में प्रमुख विभागाध्यक्ष के साथ अपर महाप्रबंधक तरूण प्रकाश एवं सभी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक व अधिकारीगण वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े।
महाप्रबंधक ने अधिकारियों को छठ पर्व के दौरान स्टेशनों एवं ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए एक कार्य योजना के तहत् कार्य करने का निर्देश दिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्री सुविधा और उनकी सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए ।
महाप्रबंधक खंडलेवाल ने यात्रियों से ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा ना करने तथा यात्रा के दौरान बीड़ी/सिगरेट के सेवन नहीं करने की अपील की।
उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा बलों को ऐसे लोगों की पहचान के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया।
महाप्रबंधक ने सभी प्रकार की यात्री सुविधाओं जैसे बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी, सफाई, पे एंड यूज़ शौचालय, पार्किंग, स्टेशनों पर उचित प्रकाश व्यवस्था आदि की निगरानी चौबीसों घंटे करने का निर्देश दिया।
यात्रा टिकट आसानी से प्राप्त हो सके इसके लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर सुनिश्चित किए जा रहे हैं। यात्रीगण बिना लाइन में लगे यूटीएस ऑन मोबाईल एप तथा एटीवीएम द्वारा अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
महापबंधक ने ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान के लिए पूर्व निर्धारित प्लेटफॉर्म में किसी प्रकार का बदलाव नहीं करने का सख्त निर्देश दिया।
नियमित आधार पर गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान घोषणाएं सुनिश्चित की जा रही हैं तथा प्लेटफार्म के बाहर माइक लगाया जा रहा है।
पूछताछ कार्यालय के कर्मचारियों को अद्यतन जानकारी के साथ चौकस रहने का निर्देश दिया गया है।
ट्रेनों के आवागमन संबंधी सूचनाएं एनटीईएस पर निरंतर अद्यतन किया जाएगा । कैटरिंग यूनिट पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।
जनता भोजन और पैकेज्ड पीने के पानी जैसे स्टालों पर भोजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वाटर वेंडिंग मशीन और जल बूथों सुचारू रूप से कार्य करें इसे सुनिश्चित किये जायेंगे।
यात्री सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए महाप्रबंधक ने पैदल उपरी पुल/प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में, स्टेशनों पर और ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात करने का निर्देश दिया ।
यात्रियों के सामान्य आवागमन के लिए रेल सुरक्षा बल/पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त रेलकर्मियों की भी तैनाती की गयी है । यात्री सुविधा एवं सुरक्षा से जुड़े कार्यों की लगातार उच्चस्तरीय निगरानी की जा रही है तथा इस कार्य हेतु अधिकारियों की तैनाती भी की गयी है ।
भीड़ प्रबंधन में स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है । वरिष्ठ नागरिकों, मरीजों और दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर, स्ट्रेचर और अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
अत्याधिक भीड़ वाले ट्रेनों के प्रस्थान के समय यात्रियों के मदद हेतु रेल सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग के कर्मी उपस्थित रहेंगे।
असमाजिक तत्वों तथा भीड़ नियंत्रण हेतु यात्री सुरक्षा को देखते हुए मुख्य स्टेशनों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे से रेल सुरक्षा बलों द्वारा चौबीसों घंटे गहन निगरानी की जा रही है। रेल सुरक्षा बल/पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त प्रमुख स्टेशनों पर स्काउट एवं गाईड की भी तैनाती सुनिश्चित् की जा रही है । साथ ही यात्रियों की सहायता हेतु प्रमुख स्टेशनों पर ‘‘मे आई हेल्प यू/हेल्प डेस्क/सहयोग बूथ‘‘ बनाया गया है जहॉ सम्बंधित विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी आवश्यक जानकारी के साथ निरंतर ड्यूटी पर तैनात हैं ।
साथ ही चिकित्सा मदद के लिए चिकित्सा सहायता बूथ भी बनाए गए हैं । साथ ही भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्टेशनों पर एंबुलेंस की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है ।
रेल सुरक्षा बल की खुफिया इकाइयों को विभिन्न स्रोतों से हरसंभव खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए विशेष रूप से सक्रिय किया गया है। राजकीय रेल पुलिस/स्थानीय पुलिस केंद्रीय/राज्य के खुफिया विभागों के साथ निरंतर समन्वय रखा जा रहा है।
महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं मदद हेतु ट्रेनों एवं प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ की अतिरिक्त महिला कांस्टेबलों की टीम ‘‘मेरी सहेली‘‘ की तैनाती की गयी है।एस्केलेटर और लिफ्ट पर कर्मी की नियमित तैनाती होगी ।
छठव्रतियों के आवागमन की सुविधा के लिए लेवल क्रॉसिंग चिन्हित कर वहां आरपीएफ/जीआरपी/होम गार्ड की तैनाती की जाएगी । ट्रेनों में यात्रियों के चढ़ते/उतरते समय धक्का-मुक्की न हो, इसके लिए सुरक्षा बलों द्वारा ज्यादा भीड़-भाड़ वाली टेªनों में यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से चढ़ने की व्यवस्था की जा रही है ।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
सेमीफाइनल मे शानदार जीत हासिल कर विश्व कप के फाइनल मे पहुंचने पर सीएम नीतीश ने टीम इंडिया को दी बधाई
डेस्क: भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देकर 2019 के सेमीफाइनल की हार का बदला ले लिया।
इधर भारत के इस शानदार जीत पर बिहार के सीएम नीतीश ने दी बधाई दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है भारतीय टीम की शानदार जीत और फाइनल में पहुंचने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। साथ ही फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि यह मैच विराट कोहली के लिए खास रहा, जिसमें उन्होंने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं, मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर गेंदबाजी में फिर से कमाल दिखाया।
चौथी बार फाइनल में पहले खेलते हुए भारत ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। विराट कोहली (117) और श्रेयस अय्यर (105) के धुआंधार शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रन का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई। डेरिल मिचेल ने शानदार 134 रन बनाए। भारत ने चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई।
25 नवंबर से शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा सोनपुर पशु मेला, तैयारी जोरो पर
डेस्क : एशिया का सबसे बड़ा सोनपुर पशु मेला 25 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस बार मेला 32 दिनों तक चलेगा। 26 दिसंबर को मेला समाप्त होगा। 27 नवंबर को पहला शाही गज स्नान होगा।
हरिहर क्षेत्र में सामान्य तौर पर करीब तीन वर्ग किमी क्षेत्र में मेला फैला रहता है। इसमें सात एकड़ मेला क्षेत्र रहता है, जिसकी बोली लगती है और दुकानें आवंटित होती हैं।
पिछली बार से शुरू एडवेंचर स्पोर्ट्स को इस बार बड़े पैमाने पर करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए एजेंसी का चयन किया जा रहा है।
पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय ने बताया कि तीन एकड़ क्षेत्र में घोड़ा बाजार, बैल हट्टा, चिड़िया बाजार, बकरी बाजार, हस्तकरघा के सामान आदि की दुकानें सजेंगी। घोड़े की चाल, कुश्ती प्रतियोगिता, नौका दौड़ आदि का आयोजन भी होगा।
उन्होंने बताया कि सारण और वैशाली जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर सुरक्षा और ट्रैफिक के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। विदेशी पर्यटकों के लिए सुविधाओं से लैस 20 स्विस कॉटेज बनाए जा रहे हैं।
प्रदर्शनी रहेगी खास चार एकड़ में सरकारी विभाग के पैवेलियन और स्टॉल होंगे। यहां सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस बार कृषि प्रदर्शनी खास रहेगी। आधुनिक तरीके से गन्ना उत्पादन की तकनीक बताई जाएगी। इसकी तैयारी भी बड़े पैमाने पर चल रही है।
पुलिस पैवेलियन में पुलिस सेवा के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा।
*छठ पूजा को लेकर यात्रियों की बड़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कुछ और स्पेशल ट्रेनों का किया परिचालन, जानिए पूरा डिटेल
हाजीपुर-यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कुछ और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
1. 03244 दानापुर-मनमाड़ स्पेशल 17.11.2023 को दानापुर से 06.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे मनमाड़ पहंुचेगी । यह स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी ।
2. 03266 दानापुर-मनमाड़ स्पेशल 17.11.2023 को दानापुर से 08.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे मनमाड़ पहंुचेगी । यह स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी ।
3. 03240 दानापुर-नागपुर स्पेशल 16.11.2023 को दानापुर से 06.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.00 बजे नागपुर पहंुचेगी । यह स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी ।
4. 03282 दानापुर-नागपुर स्पेशल 16.11.2023 को दानापुर से 08.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.00 बजे नागपुर पहंुचेगी । यह स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी ।
5. 03288 दानापुर-भुसावल स्पेशल 17.11.2023 को दानापुर से 09.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.30 बजे भुसावल पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी ।
6. 05980 न्यू तिनसुकिया-गोरखपुर स्पेशल 16.11.2023 को न्यू तिनसुकिया से 05.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर के रास्ते जाएगी ।
7. 05979 गोरखपुर-न्यू तिनसुकिया स्पेशल 17.11.2023 को गोरखपुर से 20.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 09.15 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर के रास्ते जाएगी ।
8. 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल 16.11.2023 को पुरी से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.30 बजे जयनगर पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी के रास्ते जाएगी ।
9. 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल 17.11.2023 को जयनगर से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.10 बजे पुरी पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी के रास्ते जाएगी ।
10. 01109 पुणे-दानापुर स्पेशल 15.11.2023 को पुणे से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरेे दिन 08.00 बजे दानापुर पहंुचेगी । यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते जाएगी ।
11. 09015 उधना-न्यू जलपाईगुड़ी अनारक्षित स्पेशल 17.11.2023 को उधना से 14.00 बजे प्रस्थान कर दूसरेे दिन 08.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहंुचेगी । यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुर, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया के रास्ते जाएगी ।
12. 09019 उधना-कटिहार अनारक्षित स्पेशल 16.11.2023 को उधना से 06.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 23.00 बजे कटिहार पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर के रास्ते जाएगी ।
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर 19 और 20 नवबंर को बदली रहेगी पटना शहर की यातायात व्यवस्था, जानिए पूरा डिटेल
डेस्क : दो दिन बाद 17 नवंबर से लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत होने जा रही है। 19 नवंबर को संध्याकालीन पहला अर्ध्य दिया जायेगा। इधर छठ पर्व को लेकर पटना शहर में गाड़ियों के परिचालन की व्यवस्था में बदलाव किये गये हैं। पर्व के दौरान कई इलाकों में गाड़ियों के जाने पर रोक है।
19 नवंबर की दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के सात बजे तक तक ये नियम लागू रहेंगे। वहीं, सुबह के अर्ध्य को लेकर रविवार की देर रात दो बजे से लेकर 20 नवंबर की सुबह आठ बजे तक कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
इस बात की जानकारी देते हुए यातायात एसपी पूरन झा ने बताया कि इस दौरान एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन गाड़ियों के आवागमन पर किसी भी तरह की रोक नहीं रहेगी।
19 तारीख की सुबह 10 बजे से 20 नवंबर की सुबह 10 बजे तक बाढ़, मोकामा से पटना आने वाले भारी वाहनों का परिचालन फतुहा ओवरब्रिज से 2 किलोमीटर पश्चिम यू-टर्न लेकर एनएच-30 होते हुए बिहटा सरमेरा पथ से ही होगा। गायघाट की ओर जाने के लिये गाड़ियां पुरानी बाइपास या न्यूबाईपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर या बिस्कोमान गोलम्बर से गायघाट की ओर से जा सकती हैं।
19 नवंबर की सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक व देर रात दो बजे से 20 नवंबर की सुबह नौ बजे तक अटल पथ से जेपी सेतु, सोनपुर की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। अटल पथ पर दीघा से आर ब्लॉक की तरफ वाहनों का परिचालन पर रोक रहेगा।
बाइपास थाना मोड़ से चौक शिकारपुर आरओबी होकर छठव्रतियों की गाड़ियों को छोड़कर सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा। बाईपास करमलीचक मोड़ से पटना सिटी आने वाले सभी प्रकार की गाड़ियों के प्रवेश पर रोक रहेगा।
दीदारगंज से अशोक राजपथ में सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों (तीन पहिया वाहन सहित) का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ छठव्रती की गाड़ियों को पार्किंग के लिये कटरा बाजार समिति तक आने दिया जायेगा। यहीं उनकी गाड़ियां पार्क होंगी।
जेपी सेतु पर रविवार की दोपहर दो बजे से शाम साढ़े छह बजे तक सोनपुर से पटना की ओर आने वाले वाहनों का परिचालन नहीं होगा। शाम के पांच से सात बजे तक पटना से सोनपुर की ओर गाड़ियां नहीं जा सकेंगी।
20 नवंबर की अहले सुबह 3बजे से आठ बजे तक सोनपुर से पटना की ओर गाड़ियां नहीं जायेंगी। वहीं सुबह के छह बजे से 8 बजे तक पटना से सोनपुर की ओर वाहनों के जाने पर रोक रहेगी। जेपी सेतु से पटना की ओर आने वाली गाड़ियों को गंगा पथ पर नीचे नहीं आने दिया जायेगा।
19 नवंबर की दोपहर दो बजे से शाम के साढ़े पांच बजे तक व 20 नवंबर की अहले सुबह तीन बजे से छह बजे तक दीघा मोड़ से आशियाना-दीघा रोड में वाहनों के जाने पर रोक रहेगी। इस रोड पर रोक के दौरान यातायात एसपी ने बताया कि गाड़ियां रामजीचक मोड़ से नहर रोड होते हुए नेहरू पथ की ओर जायेंगी।
गायघाट पुल के नीचे से नहीं चलेंगे ऑटो
19 नवंबर की दोपहर 12 बजे से 20 नवंबर की सुबह 10 बजे तक गायघाट पुल के नीचे ऑटो या अन्य व्यावसायिक वाहनों के आने पर रोक रहेगी। इस दौरान गाड़ियां अगमकुआं आरओबी से गायघाट आने वाले व्यवसायिक वाहन एनएमसीएच तक आयेंगे। धनुकी मोड़, बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट आने वाले व्यावसायिक गाड़ियां डंका ईमली चौक तक आयेंगी। गायघाट पुल के नीचे से चलने वाले टेंपो व व्यावसायिक वाहन अगमकुआँ आरओबी के नीचे से बिस्कोमान गोलम्बर से धनुकी मोड़ से पुरानी बाइपास होते हुए गांधी मैदान व अन्य जगहों पर जायेंगे। गांधी मैदान की ओर से गायघाट, जाने वाली गाड़ियां एक्जीविशन रोड होते हुए राजेन्द्रनगर पुल से बहादुरपुर गुमटी होते हुए बाइपास व अगमकुआं से बाईपास थाना तक जायेंगी। इस दौरान सुदर्शन पथ में व्यावसायिक वाहनों का परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।
पटना जंक्शन जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर या खगौल जाने वाली बस कारगिल चौक पर नहीं जाकर गांधी मैदान गेट संख्या-10 के अंदर पार्क की जाएगी।
यदुवंशी सम्मेलन में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सीएम नीतीश पर साधा जमकर निशाना
डेस्क ; बिहार यादवों को राजद का सबसे बड़ा समर्थक बताया जाता है। राजद यह भी दावा करता है कि बिहार के यादव उनके साथ है और वे ही इनकी सत्ता मे भागीदारी सुनिश्चित कराया है। इधर राजद के इस दावा को गलत करार देने और यादवों में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए आज मंगलवार को भाजपा ने यदुवंशी सम्मेलन का आयोजन किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंदीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ी संख्या में आए यादवों का भाजपा ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आपलोग हमारे साथ आइए और बिहार में बदलाव कीजिये। नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों को कल्याण उसी तरह कर रहे हैं जिस प्रकार भगवान कृष्ण ने किया था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसे हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने यदुवंशी को लज्जित करने का काम किया है। अगर तेजस्वी में हिम्मत होती तो वे नीतीश का साथ नहीं देते। वे महिलाओं का सम्मान करते। विधानसभा में सीएम नीतीश के सेफ सेक्स को लेकर दिए बयान पर कहा कि भगवान कृष्ण ने किसी को अपमानित करने का काम नहीं किया बल्कि हर समय में उन्होंने साथ दिया। लेकिन, अपने आप को यादव कहने वाले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के महिला विरोधी बयान का समर्थन कर खुद को कलंकित किया है। नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि आप सिंहासन खाली कीजिए भाजपा की सरकार बिहार में बनने वाली है।
उन्होंने कहा कि 15 वर्षो में लालू यादव ने यादवों में भय पैदा करने का काम किए। लेकिन इनकी सुरक्षा के लिए बीजेपी है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा नहीं होती तो लालू यादव पहली बार मुख्यमंत्री नहीं बनते। लेकिन जब लालू यादव जेल गए उस समय राबड़ी देवी को क्यों मुख्यमंत्री बनाया गया किसी और को क्यों नहीं उन्होंने बनाया।
लालू पर तंज कसते हुए कहा कि राजद में कई काबिल नेता रहे। जंगदानन सिंह हों या यादवों के नेता सब लालू की पार्टी में थे लेकिन उनको सीएम नहीं बनाया। लालू पर यादवों से छल करने की बातें करते हुए कहा कि यादवों को उन्होंने हमेशा अंधेरे में रखा। लालू यादव के करण ही आज सबसे कम नौकरी में जिस जाति के लोग हैं वे यादव बिरादरी से हैं। लालू यादव को सिर्फ अपने परिवार की चिंता की और किसी की नहीं करते हैं।
Nov 18 2023, 11:32