मतदान के लिए लोरमी में भी लगी लंबी कतारें, कांग्रेस, BJP और JCCJ के प्रत्याशियों ने एक साथ खिचवाई फोटो
लोरमी- लोरमी विधानसभा में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है जहां सुबह से युवाओं के साथ बुजुर्ग भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. लोरमी विधानसभा में कांग्रेस से पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रदेश अध्यक्ष थानेश्वर साहू और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी से सागर सिंह बैस चुनावी मैदान पर हैं.
तीनों पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान जनता से समर्थन के बीच अलग-अलग अपनी ताकत के साथ प्रचार करते नजर आए लेकिन आज ये तीनों प्रमुख प्रत्याशी एक साथ दिखाई दिए.
जानकारी के मुताबिक दोपहर 3:05 तक 54.07 प्रतिशत मतदान लोरमी विधानसभा में हुआ है. जहां सभी मतदान केदो में वाटर लंबी कतार लगाकर खड़े हुए हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और इस महापर्व का हिस्सा बनने के लिए आतुर है. वही नगर क्षेत्र के तमाम मतदान केदो में सेल्फी जॉन भी रखा गया है जहां “लोकतंत्र का यह आधार वोट ना कोई हो बेकार” स्लोगन के साथ लोग चुनई तिहार में अपना फोटो खींच रहे हैं और अन्य मतदाता को भी मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं
Nov 17 2023, 19:11