महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में लघुनाटिका का मंचन
जनपद संभल की चंदौसी में महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के उपलक्ष्य में महर्षि वाल्मीकि के संरक्षण में लवकुश का चरित्र निर्माण लघुनाटिका का मंचन एवं श्री राम दरवार अयोध्या में लवकुश का महर्षि वाल्मीकि जी के साथ आना - तथा उनके द्वारा भगवान श्री राम की उपस्थिति में - मनमोहक भजन की प्रस्तुति - हम कथा सुनाते - राम लखन गुणधाम की
उपस्थित जन समूह द्वारा इस लघुनाटिका की भूरि भूरि प्रशंसा की गई ।
बच्चों द्वारा नृत्य, गीत, एवं हीरालाल निदेशक रामलीला क्लव द्वारा सुन्दर भजन आदि की प्रस्तुतियाँ हुई ।
संस्कार भारती के प्रान्तीय सह महामंत्री आई पी शर्मा द्वारा महर्षि वाल्मीकि की जन्म कथा एवं कुख्यात डाकू रत्नाकर से महर्षि वाल्मीकि वने देवर्षि नारद से मिलन एवं प्रेरणा - उसके पश्चात उन्होने कितनी घोर तपस्या की मरा - मरा - मरा बोल कर ही भगवान को प्रसन्न कर लिया।
भगवत कृपा से वाल्मीकि रामायाण जैसे महाग्रन्थ की रचना आदि काल में ही की थी जिससे वे आदि महाकवि महर्षि वाल्मीकि कहलाये । आदि विस्तृत चर्चा की तत्पश्चात जनवरी -2024 में श्री राम मन्दिर ट्रस्ट अयोध्या द्वारा प्रदत्त कार्यक्रम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, रामलला का अपने भवन में पहुंचने पर सम्पूर्ण देश में संस्कार भारती द्वारा स्थानीय मन्दिरों में रामलला प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या का लाइव प्रसारण दर्शन TV/LCD द्वारा जनसमूह को कराने की व्यवस्था अथवा मंचीय कार्यक्रम, काव्य मंचन एवं भजन कीर्तन आयोजित कर जनमानस के सहयोग से प्रसाद अथवा भोजन वितरण व्यवस्था करायी जा सकती है।
साथ ही सम्पूर्ण देश में इसी दिन शाम को हर घर में कम से कम पाँच पाँच दीपक जलाने हेतु जनमानस को प्रेरित करना एवं अयोध्या में रामलला के भव्य मन्दिर के दर्शन जाने के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी तत्पश्चात अ० भा० कला साधक संगम बेंगलरु के संदर्भ में रजिस्ट्रेशन, यात्रा हेतु रिजर्वेशन तथा कार्यक्रम सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी तथा संस्कार भारती जनपद संभल इकाई द्वारा कार्यालय हेतु भूमि का बैनामा करा लिये जाने पर सभी सहयोगियों को प्रान्त की ओर से बधाई दी साथ ही देश की सुसंस्कृति को सुरक्षित वनाये रखने हेतु, सहयोग वनाये रखने हेतु संगठन से जुड़ने हेतु आवाह्न किया ।
पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ० राजीव लोचन शर्मा द्वारा दीपोत्सव के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई तथा संस्कार भारती संगठन को सहयोग करते रहने हेतु जनता से अपील की ।
ध्येय गीत एवं राष्ट्रीय का गायन जिला महामंत्री हरिओम कश्यप द्वारा किया गया - कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष - अखिलेश अग्रवाल तथा संचालन जयशंकर दुवे द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रवि जी पत्थर वाले एवं विशिष्ट अतिथि नगरपालिका सदस्या सुलेखा गुप्ता समाज सेविका रहीं ।इस अवसर पर वैध ब्रजनन्दन शर्मा - प्रान्त मंत्री, विभाग संयोजक - रामकिशोर मिश्रा, सह संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह राघव , जिलाध्यक्ष - अखिलेश अग्रवाल आदि ने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम में सह महामंत्री - अशोक कुमार, उपाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष - प्रभात कृष्णा जी, महेश चन्द्र शर्मा आचार्य, श्याम भारद्वाज, रामसेवक शर्मा, डॉ० टी० एस० पाल, रुचिका, रश्मि हर्षवर्धन, रेखा रस्तौगी, ऋृतु अग्रवाल, ज्योति गुप्ता, दुर्गा टन्डन अपेक्षा बंसल आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संयोजन - प्रवीण कुमार आर्य - नगर संयोजक,सौरभ गुप्ता एडवोकेट - नगर सह संयोजक द्वारा किया गया।
Nov 17 2023, 17:37