गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया मतदान, वील चेयर में सवार होकर वोट करने पहुंचे बुजुर्ग और विकलांग

दुर्ग-   दुर्ग जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हो चुका है। मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार जहां सुबह 9:00 बजे तक शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत काफी कम है,

तो वही ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत दुगुना हो गया। दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अपने परिवारजन सहित दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में स्थित अपने गृह ग्राम पव्वारा के उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने अपना मतदान किया इस दौरान उन्होंने कहा की महापर्व में आम जनता ज्यादा से ज्यादा मतदान करे।

वहीं दुर्ग शहर के रायपुर नाका स्थित गुरुनानक स्कूल में भी मतदान की प्रक्रिया जारी है मतदान करने के लिए युवाओं में महिलाओं के साथ बुजुर्गों में भी काफी उत्साह है

इस मतदान केंद्र में 85 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला कांदीबाई ने भी अपने परिवार के लोगों के सहारे चलकर दान करने पहुंची इसके साथ ही एक पैरों से ही निशक्त जन को अपने परिवारजन की गोद में मतदान करने पहुंचा। भिलाई सेक्टर 02 में बुजुर्ग दंपति वील चेयर में सवार होकर वोट डालने पहुंचे, जिसमे एक 82 वर्ष के बुजुर्ग भी है। उन्होंने वोट डालने के बाद कहा – छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाए, ऐसी बनाएंगे सरकार…

मुख्य सचिव ने सपरिवार किया मतदान, लोगों से की ये अपील…


रायपुर-   मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज देवेंद्रनगर के मतदान केंद्र पहुँच कर सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रायपुर/ मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज देवेंद्रनगर के मतदान केंद्र पहुँच कर सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

श्री जैन साथ उनकी धर्मपत्नी ऋतु जैन एवं सुपुत्री अदिति जैन ने भी वोट डाला। उन्होंने ने सभी मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

रायपुर पक्षिम प्रत्याशी राजेश मूणत और राजिम प्रत्याशी रोहित साहू ने डाला वोट

रायपुर-    छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 70 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। रायपुर पश्चिम के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने भी भूथ में जाकर अपने मतदान का प्रयोग किया है। रायपुर पश्चिम में 2 लाख 93 हजार से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। वहीं राजिम भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने भी गृहग्राम पीपरछेड़ी के मतदान केंद्र सहपरिवार पहुंचे और मतदान किया, रोहित साहू ने मतदान पूर्व राजीवलोचन मन्दिर पहुंच कर भगवान के दर्शन किये और घर के कुल देवता का आशीर्वाद लेकर अपना मतदान किया।

टीएस सिंहदेव बोले-सरकार बनाएंगे, दो-तिहाई से कम बहुमत मिला तो निराशा होगी

अंबिकापुर-   छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व अंबिकापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंहदेव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी।पार्टी संगठन ने 75 प्लस का घोषित लक्ष्य रखा है। दूसरे चरण के 70 विधानसभा में 50 से अधिक सीट जीतने का दावा करते हुए उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सरगुजा संभाग की 14 में से 10-11 सीट कांग्रेस जीतेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के जीवन में बदलाव और आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ बुनियादी विकास के ढेरों कार्य सरकार ने किए हैं। फिर सरकार बनी तो लोकहित के कार्य निर्बाध रूप से जारी रहेंगे। यदि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को दो तिहाई बहुमत नहीं मिली तो उन्हें व्यक्तिगत रूप से घोर निराशा होगी।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनने पर मुख्यमंत्री के सवाल को लेकर सिंहदेव ने कहा कि यह हाई कमान तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। टीएस सिंह देव कुलदेवी मां महामाया की पूजा अर्चना के बाद परिवार के सदस्यों के साथ माता राजमोहिनी देवी शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय महाविद्यालय में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

कुलदेवता की पूजा-अर्चना कर सीएम भूपेश बघेल ने डाला वोट

भिलाई- पैतृक ग्राम कुरूदडीह में सीएम भूपेश बघेल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने एक्स पर फोटो शेयर कर बताया कि मतदान करने से पहले अपने पैतृक ग्राम कुरूदडीह पहुंचकर कुलदेवता और पूर्वजों का आशीर्वाद लिया व समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। भूपेश बघेल ने जीत का दावा करते हुए कहा, अबकी बार 75 पार. इतना ही नहीं अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी के लिए भूपेश बघेल ने चुटकुले अन्दाज़ में कहा कि, रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं.

मंत्री-विधायकों ने डाला वोट

बेमेतरा में छत्तीसगढ़ के सबसे गरीब प्रत्याशी ईश्वर साहू अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे, पत्नी सती साहू के साथ मतदान किया और लोगों से मतदान करने की अपील की। छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल सीट साजा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू हैं। बिलाईगढ़ विधानसभा के बसपा प्रत्याशी श्याम टंडन ने अपने गृह ग्राम में मतदान किया है। सूरजपुर में भटगांव विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पारसनाथ राजवाड़े ने मतदान किया, उन्होंने बतरा के मतदान केंद्र क्रमांक 201 में मतदान किया। बलौदा बाजार विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी टंकराम वर्मा ने भी मतदान किया है। सक्ती विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी डॉ खिलावन साहू ने नगरदा में मतदान किया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने किया मतदान

रायपुर-   छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने धरमपुरा मतदान केंद्र में परिवारजनों के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया । साथ ही राज्य के समस्त मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

वही राजधानी रायपुर से सटे आदर्श मतदान केंद्र पारागांव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद आकर्षक सेल्फी जोन में अपनी फोटो खींचकर उत्साहित है।

कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर चरण दास महंत ने परिवार सहित अपने गृह ग्राम सारागांव में किया मतदान, अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील

सक्ती-  छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण में हो रहे 70 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से जारी है l छत्तीसगढ़ के द्वितीय चरणों में हो रहे मतदान मे 958 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगी जिसका फैसला आगामी 3 दिसंबर को होगा।

सक्ती जिले के सभी मतदान केंद्रो में मतदान प्रक्रिया जारी है, मतदाताओं में भारी उत्साह देख जा रहा है ,विधानसभा सक्ती के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर चरण दास महन्त ने अपने गृह ग्राम सारागांव में अपने परिजनों के साथ उत्साह के साथ मतदान किया। इस अवसर पर उनकी पत्नी कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, पुत्र सूरज महंत, भाई राजेश महंत ने मतदान किया। मतदान के पूर्व डॉक्टर चरण दास महन्त अपने पिता बिसाहूदास महंत की प्रतिमा को नमन किया। महंत ने मतदाताओं से अपील भी की अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करें।

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने देवेंद्र नगर मतदान केंद्र में सपरिवार मताधिकार का किया प्रयोग

रायपुर-    जिले के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज देवेंद्रनगर के मतदान केंद्र पहुँच कर सपत्नीक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डॉ भुरे ने सभी मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

राजधानी के पश्चिम विधानसभा सीट में महिलाएं बढ़-चढ़कर कर मतदान कर रही हैं. पुरुषों की अपेक्षा ज़्यादा महिला मतदाता मतदान केन्द्र पहुंच रही हैं. वहीं एक घंटे से मतदान के लिए अपनी बारी का इंतज़ार कर रही महिला का कहना है कि, पहले मतदान उसके बाद सारा काम.

रायपुर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

रायपुर-   रायपुर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कश्यप और उसके दो साथी पर गुरुवार देर रात लाठी से हमला हो गया। तीनों के सिर पर गंभीर चोट आई है। सरोना इलाके में हुई घटना के विरोध में रायपुर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय सैकड़ों समर्थकों के साथ डीडी नगर थाने के बाहर ही सड़क पर धरने पर बैठे रहे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता के ऊपर हुए हमले को लेकर नाराजगी जाहिर की।

नेता की नाराजगी को दूर करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए रायपुर पुलिस के आला अफसरों ने तत्काल निर्देश दिए। जिसके बाद थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम रात भर आरोपियों की तलाश में जुटी रही।

रायपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कश्यप उर्फ भक्कू ने डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई कि गुरुवार की देर रात साढ़े 12 बजे के करीब वो अपने दोस्तों के साथ था। तभी उन्हें फोन पर पता चला कि भाजपा पार्षद राजेश ठाकुर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके परिचित की गाड़ी को सरोना इलाके में रोक दिया है।

जब विनोद और उनके साथी मौके पर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद BJP पार्षद और अन्य युवकों ने उनके साथ पहले गालीगलौज की। फिर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान लाठी-डंडे से युवकों पर वार किया गया। जिससे विनोद कश्यप, मिथलेश यादव और सोनू नायक के सिर पर चोटें आई हैं। पूरे बवाल की शुरुआत मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे और कंबल बांटने के आरोपों से हुई। रायपुर पश्चिम विधानसभा के बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी के कार्यकर्ता इस मामले में सरोना इलाके में एक-दूसरे के साथ भिड़ते रहे।

डीडी नगर पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो फौरन 3 जीप भरकर फोर्स मौके पर पहुंची। थानेदार समेत मौजूद स्टाफ उन्हें समझाइश देकर रोकने की कोशिश करते रहे। तभी मौका पाकर 3-4 युवकों ने सड़क के दूसरे छोर में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष और उसके साथियों पर हमला कर दिया।

कांग्रेस प्रत्याशी ने पीरदा स्थित फार्म हाउस पर देर रात मारा छापा, भारी मात्रा में शराब जब्त

रायपुर-   रायपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ने पीरदा स्थित फार्म हाउस पर देर रात छापा मारा. इस दौरान फार्म हाउस में बड़ी मात्रा में शराब की बोतले पकड़ाई. कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर शराब रखवाने और बंटवाने का आरोप लगाया. शराब बंटवाकर चुनाव प्रभावित करने का भी आरोप लगाया. साथ ही मामले की शिकायत पुलिस से की है.