अवैध रूप से 22 लीटर अंग्रेजी शराब खपाने की तैयारी में था आरोपित, गिरफ्तार

रायपुर-    विधानसभा चुनाव के 48 घंटे पहले शराब दुकान बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इसे देखते हुए कोचिए सक्रिय हो गए हैं। इसी बीच पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आजाद चौक थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध रूप से आटो में अंग्रेजी शराब बिक्री के लिए परिवहन करते आरोपित कबीर नगर निवासी जगदीश मिश्रा को 22 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

थाना आजाद चौक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत ललिता चौक रामसागरपारा के पास एक व्यक्ति अपने आटो में अंग्रेजी शराब रखी है। बिक्री करने की फिराक में है। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश और थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति व आटो को चिह्नांकित कर पकड़ा गया।

30 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम जगदीश मिश्रा बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके आटो की तलाशी लेने पर आटो के पीछे में अंग्रेजी शराब रखी होना पाया गया। शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपित को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखे 30 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई।

सीएम भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को दिया मैसेज

रायपुर-       दूसरे चरण के चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को मैसेज दिया है. भूपेश बघेल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा, अगर विपक्ष के कार्यकर्ता आपके साथ अभद्रता करते हैं तो आप शांत रहें. हमको मोहब्बत के साथ रहना है और सबको गले लगाना है.

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा, मेरे कांग्रेस के कार्यकर्ता साथियों! विपक्ष के कार्यकर्ता अगर आपके साथ कोई भी अभद्र टिप्पणी करते हैं या आपको भड़काने की कोशिश करते हैं, तब भी मन शांत रखना. अक्सर पराजय के पूर्वानुमान के कारण ऐसी मनोदशा होती है. हमको मोहब्बत से रहना है, सबको गले लगाना है. सब अपने हैं, इनको भी हम पर ही भरोसा है. हमारी योजनाओं का लाभ इन सबको भी मिलेगा.

थाने में कांग्रेसियों ने भाजपा के लोगों पर किया जानलेवा हमला- राजेश मूणत

रायपुर-   रायपुर पश्चिम के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने कहा कि कल रात सरस्वती नगर थाने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया।

राजेश मूणत ने बयान जारी करके कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरे चुनाव के दौरान अपराधिक तत्वों और शासकीय बल का दुरुपयोग करते हुए लोकतंत्र के महापर्व की मूल भावना को नष्ट करने प्रयास में कोई कमी नहीं छोड़ी है। बीती रात कांग्रेस के गुंडों ने सरस्वती नगर थाने में शिकायत करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया। जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करके इसका पुरजोर जवाब जरूर देगी। मूणत ने कहा कि जब से आचार संहिता लगी है तब से लेकर आज तक रायपुर शहर में कांग्रेस के संरक्षण में कई आपराधिक घटनाएं,हत्याएं हुई हैं। यही स्थिति संपूर्ण छत्तीसगढ़ में देखी गई है,जहां कांग्रेस के इशारे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग हुई है।

मूणत ने कहा कि रायपुर शहर में कांग्रेस की मिलीभगत के फलस्वरुप अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ चुका है कि अब लोग अंधेरा होने बाद अपने घरों से बाहर निकलने में घबराने लगे हैं। मैं रायपुर की जनता से अपील करता हूं कि अपने शहर को अपराधिक मानसिकता वाले, धर्म विरोधी, दहशतगर्दों से मुक्त कराने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान जरूर करें।

रायपुर के प्रतिष्ठित लोगों ने बताया मतदान का महत्व, कहा- योग्य व्यक्ति करे नेतृत्व इसलिए हर वोट जरूरी

रायपुर-    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के अंतर्गत दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। चुनाव के लिए अब प्रचार-प्रसार का शोर थम चुका है। मतदान को लेकर शहर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोकतंत्र के इस पर्व पर युवा, वृद्ध, महिला, पुरुष सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने मतदान का महत्व, चुनाव में मतदाताओं की भूमिका, अपना जनप्रतिनिधि किसे चुनें और किन क्षेत्रों को ध्यान में रखकर वोट दें इस विषय अपने-अपने विचार रखे।

पहले मतदान फिर बाकी काम

दुर्गा महाविद्यालय की प्राचार्य डा. प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने कहा कि हर भारतीय नागरिक के लिए मतदान एक काम नहीं अधिकार है। 17 नवंबर को छुट्टी का दिन मानकर कहीं आनंद लेने न चले जाएं। सबसे ज्यादा जरूरी है मतदान, फिर बाकी काम। एक वोट से क्या फर्क पड़ेगा यह नहीं सोचना है। एक वोट का महत्व तब समझ आता है जब अयोग्य उम्मीदवार जनप्रतिनिधि बन जाता है। हर एक वोट में प्रतिनिधि को चुनने की क्षमता होती है। ऐसे व्यक्ति को अपना जनप्रतनिधि चुनें जो अर्थव्यवस्था में सुधार कर सके। मुफ्त में कुछ मिले न मिले, लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और नागरिकों की सुरक्षा बेहतर हो सके।

समस्याओं को सुलझाने की हो क्षमता : डा. किरण गजपाल

दू.ब. कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डा. किरण गजपाल ने कहा कि मतदान के दिन जनप्रतिनिधि का चुनाव करते समय यह बात याद रखें कि उम्मीदवार को क्षेत्र का ज्ञान हो, समस्याओं को समझने और सुलझाने की क्षमता रखता हो। क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा उत्साहित रहे। हम भारत के स्वतंत्र नागरिक हैं। मताधिकार से ही हम अपने अधिकार की रक्षा कर सकते हैं। अगर आप मतदान नहीं करोगे तो फिर पांच वर्ष के लिए विकास की बागडोर दूसरे के चुने प्रतिनिधि के हाथों में होगी। जागरूक मतदाता दूसरे मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित करें।

मतदाता निभाएं अपनी भूमिका : नीता डुमरे

जागरूक मतदाता वोट देने साथ ही अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए उत्साहित करें। उनको बताना बताएं कि विकास के लिए एक वोट कितनी कीमती है। प्रशासन अपने स्तर पर वोटर्स को जागरूक करता ही है। साथ ही वोटर्स भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन भी विशेष सुविधा प्रदान कर रहा है। अधिक उम्र और दिव्यांग वोटर्स के लिए घर से ही वोटिंग की प्रकिया पूरी कराई जा रही है। इस दिन अवकाश भी घोषित किया गया है।

जन्‍मभूमि के लिए भी कार्य करने की आवश्‍यकता

पर्यावरण और सामाजिक कार्यकर्ता शुभांगी आप्टे ने कहा कि चुनाव को सफल बनाने के लिए आवश्यक है सभी मतदाता अपने अधिकार का उपयोग करें। मतदान करने से पहले चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के बारे में जानकारी रखें, उनके व्यक्तित्व के साथ उनकी कार्य करने का तरीका और नेतृत्व क्षमता भी महत्वपूर्ण होता है। बिना किसी लालच और झांसे में आए योग्य उम्मीदवार को जिताने के लिए वोट करें। लोगों के लिए तो सभी करते हैं, लेकिन अपनी जन्मभूमि के लिए भी कुछ करने वाले को मतदान करना चाहिए।

महिलाओं को मतदान के लिए किया जागरूक

सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच की बैठक में महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे अपने परिवार की महिलाओं को मतदान के लिए अवश्य लेकर आएंगी। डंगनिया स्थित अशोक सदन में प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता संदेश के लिए बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मतदाताओं को अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक में मृणालिनी मिश्रा, वैजयंती चतुर्वेदी, संगीता शर्मा, विभा तिवारी, नंदिनी दीवान, गीता तिवारी, रमा शुक्ला तथा बेटी बचाओ मंच के कृष्ण वर्मा, खिलेश्वरी जायसवाल, पुष्पा साहू आदि उपस्थित रहीं।

भाजपा से कौन है सीएम पद का प्रबल दावेदार!

रायपुर-     छत्तीसगढ़ में कल विधानसभा चुनाव 2023 में दूसरे चरण के 70 सीटों पर मतदान होने है। वहीं इस बार लोरमी सीट हाई प्रोफाइल वीआईपी सीट बन गई है। इस बार इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण साव के सामने कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू हैं। वर्तमान में अरुण साव बिलासपुर सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं। इस वजह से ये सीट हाई प्रोफाइल हो चुकी है। पूरे प्रदेश की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई है। क्योंकि सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि बीजेपी में ओबीसी वर्ग से अरुण साव सीएम पद के प्रबल दावेदार हो सकते हैं। जिस प्रकार से प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद उनकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है। पूर्व सीएम रमन सिंह के बाद बीजेपी के सभी पोस्टर्स-बैनर में उनकी तस्वीरें प्रमुखता से दिख रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की रायगढ़ जिले के कोड़ातराई समेत कई सभाओं में वो पीएम के साथ रथ पर सवार दिखे, जबकि रमन सिंह मंच पर ही चुपचाप बैठे नजर आए। इसलिए लोरमी से साव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। वहीं थानेश्वर साहू सामाजिक वोटों के सहारे अपनी नैया पार करने की जुगत में लगे हुए हैं, जबकि सागर सिंह बैस के सामने अपने आप को साबित करने की चुनौती है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद साव छत्तीसगढ़ की राजनीति में तेजी से उभरे हैं। कांग्रेस ने साव को कड़ी टक्कर देने के लिए उन्हीं के समाज (ओबीसी) से छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके थानेश्वर साहू को प्रत्याशी बनाया है। वहीं यहां पर चुनाव त्रिकोणीय होते दिख रहा है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (जेसीसीजे) ने सागर सिंह बैस को चुनाव मैदान में उतारा है और वो पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दी, तो उन्होंने पार्टी छोड़कर जेसीसीजे का दामन थाम लिया।

पार्टी के खिलाफ काम करने वाले दो नेताओं के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा एक्शन, कारण बताओं नोटिस जारी

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में कल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण पर 70 सीटों में मतदान होने है। मतदान के ठीक एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज  ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी ने दो नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।

भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री बघेल ने दी बधाई

रायपुर- वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत की इस जीत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट में लिखा ‘शमी फाइनल’ में ‘विराट’ विजय, ‘शुभ’ जीत, फिर से “श्रेयष्ठता” का परिचय, बस एक कदम और…जीतेंगे!

सीएम हाउस के ड्राइवर के साथ चाकू की नोक पर लूट

रायपुर- सीएम हाउस के ड्राइवर के साथ चाकू की नोक पर लूट का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड भाठागांव का है. यहां गेट नंबर 3 पास मंगलवार, 14 नवंबर की सुबह सूरजपुर से लौटे युवक के गर्दन पर चाकू जैसी नुकीली चीज टिकाकर 18 सौ रुपए लूट लिए गए. साथ ही किसी को बताने पर कहीं से भी तलाश करके जान से मारने की धमकी दी गई.

इस मामले में पुलिस ने धारा 392, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध करके आरोपी राधव चौधरी एवं प्रथम पटले को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी कांशीराम नगर निवासी एवं सीएम हाउस में वाहन चालक का काम करने वाला नामदेव भारती है, जो सुबह साढ़े 5 बजे सूरजपुर से लौटा और आरोपियों के लूट का शिकार हुआ.

थाना परिसर में ही आपस में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता

रायपुर- मतदान से एक दिन पहले बुधवार रात रायपुर में खूब हंगामा हुआ। कहीं पैसे बांटने, तो कहीं पोस्टर फाड़ने की बात को लेकर कांग्रेस और भाजपा के लोग भिड़ गए मारपीट भी हुई। थाने में घुसकर दोनों ही दलों के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया।

पहला मामला रायपुर के सरस्वती नगर थाने से जुड़ा है। कोटा इलाके की बस्ती में चुनाव प्रचार थमने के बाद भी प्रचार को लेकर विवाद हुआ। नेताओं के पोस्टर फाड़े गए। इन्हीं बातों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई। अपनी शिकायतें लेकर भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता सरस्वती नगर थाने पहुंचे यहां भी भिड़ गए।

थाने में बवाल बढ़ता देखकर आस-पास के चार थानों से थानेदार बुलाए गए। ITBP के हथियारबंद जवानों को थाने के बाहर तैनात किया गया पुलिस की मशक्कत के बावजूद कांग्रेस और बीजेपी के लोग थाने के भीतर घुस गए। रात करीब 2 बजे भाजपा के कार्यकर्ता विकास उपाध्याय के खिलाफ और कांग्रेस के कार्यकर्ता राजेश मूणत के खिलाफ थाने के भीतर नारे लगाने लगे, एक दूसरे के साथ झूमा-झटकी करने लगे।

बवाल के बीच थाने में ही मौजूद आजाद चौक इलाके के CSP मयंक गुर्जर टेबल पर चढ़ गए, जैसे तैसे कार्यकर्ताओं को थाने से बाहर निकला गया। दोनों पक्षों की शिकायत ली गई और कार्रवाई का भरोसा देने के बाद मामला शांत हुआ।

कुमारी सैलजा का फर्जी लेटरहेड हो रहा वायरल, पार्टी ने की कार्रवाई की मांग

रायपुर-    चुनाव में कांग्रेस पार्टी का नुकसान करने की दृष्टि से दुष्प्रचार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस नेता बुधवार को सिविल लाइन लाइन थाना पहुंचे. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि फर्जी पत्र जारी करने की शिकायत और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है. कांग्रेस की प्रभारी महासचिव कुमारी सैलजा के फर्जी लेटरहेड पर एक फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है. जिसमें परिणामों को लेकर एक मनगढंत आकलन किया गया है.

सुशील आनंद ने कहा कि ये कारनामा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का है ये हमें शक है. बीजेपी का चुनाव प्रचार संभाल रही कंपनी ‘वराहे’ द्वारा ही इसे अंजाम दिया गया है. इस तरह के कुत्सित प्रयास और हथकंडे भारतीय जनता पार्टी ही अपनाती रही है. पिछले चुनाव में भी भाजपा के नेताओं की ओर से ऐसा ही एक फ़र्जी पत्र मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए जारी किया गया था.

यह पत्र तथाकथित रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल को लिखना बताया जा रहा है. इसमें चुनाव के परिणामों को लेकर एक मनगढंत आकलन किया गया है और सरकार के नाम से भी दुष्प्रचार किया जा रहा है. सुशील आनंद ने कहा कि हमें शक है कि यह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और पार्टी का चुनाव प्रचार संभाल रही कंपनी ‘वराहे’ ने किया है.

इस पत्र को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और उनकी प्रचार कंपनी वराहे के साथ उनके छत्तीसगढ़ का कामकाज संभाल रहे रंगेश श्रीधर और श्रेयस भारद्वाज के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जाने की मांग कांग्रेस ने की है. साथ ही इस फर्जी पत्र को तुरंत रोकने की कार्रवाई करने की मांग की है.