25 नवंबर से शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा सोनपुर पशु मेला, तैयारी जोरो पर

डेस्क : एशिया का सबसे बड़ा सोनपुर पशु मेला 25 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस बार मेला 32 दिनों तक चलेगा। 26 दिसंबर को मेला समाप्त होगा। 27 नवंबर को पहला शाही गज स्नान होगा। 

हरिहर क्षेत्र में सामान्य तौर पर करीब तीन वर्ग किमी क्षेत्र में मेला फैला रहता है। इसमें सात एकड़ मेला क्षेत्र रहता है, जिसकी बोली लगती है और दुकानें आवंटित होती हैं। 

पिछली बार से शुरू एडवेंचर स्पोर्ट्स को इस बार बड़े पैमाने पर करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए एजेंसी का चयन किया जा रहा है। 

पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय ने बताया कि तीन एकड़ क्षेत्र में घोड़ा बाजार, बैल हट्टा, चिड़िया बाजार, बकरी बाजार, हस्तकरघा के सामान आदि की दुकानें सजेंगी। घोड़े की चाल, कुश्ती प्रतियोगिता, नौका दौड़ आदि का आयोजन भी होगा। 

उन्होंने बताया कि सारण और वैशाली जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर सुरक्षा और ट्रैफिक के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। विदेशी पर्यटकों के लिए सुविधाओं से लैस 20 स्विस कॉटेज बनाए जा रहे हैं।

प्रदर्शनी रहेगी खास चार एकड़ में सरकारी विभाग के पैवेलियन और स्टॉल होंगे। यहां सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस बार कृषि प्रदर्शनी खास रहेगी। आधुनिक तरीके से गन्ना उत्पादन की तकनीक बताई जाएगी। इसकी तैयारी भी बड़े पैमाने पर चल रही है।

पुलिस पैवेलियन में पुलिस सेवा के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा।

भाड़े के घर में चल रहा था अवैध शराब का धंधा,पुलिस ने छापेमारी कर किया शराब बरामद

पूर्णिया - शहर के मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिपाही टोला बक्सा घाट रोड बाईपास के समीप एक घर से अलग-अलग कंपनियों के 39 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक घर में शराब रखकर बेचने का धंधा किया जा रहा है,उसके बाद मधुबनी टीओपी पुलिस दल- बल के साथ पहुंचकर घर की तलाशी ली जिसमें अलग-अलग कंपनियों के कुल 39 लीटर शराब को बरामद किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस घर में रखकर शराब बेची जा रही थी वह घर एक फौजी का है जो भाड़े पर घर देकर बाहर नौकरी करता है।

आसपास के लोगों ने बताया कि भाड़े के इस घर में पिछले 1 महीने से एक युवक अपनी पत्नी के साथ रह रहा था।हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व धंधेबाज घर छोड़कर भाग चुका था।पुलिस के द्वारा घर की तलाशी के दौरान घर के अंदर से अन्य कई संदिग्ध एवं आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई है,फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

दहेज की बली चढ़ी विवाहिता, 5 माह पहले हुई थी शादी

पूर्णिया : जिले के केनगर थाना क्षेत्र के काझा पंचायत अंतर्गत वार्ड सं०-05 काझा बनियापट्टी निवासी योगेंद्र यादव के 23 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण यादव की 19 वर्षीय पत्नी संगीता कुमारी की संदिग्ध मौत शनिवार की रात में लगभग 11.00 बजे हो गयी। जिसकी मौत की खबर रविवार की अहले सुबह संगीता कुमारी के पिता की मोबाइल पर ग्रामीणों द्वारा दिया गया।

जिसके बाद आनन फानन में श्रीनगर थानाक्षेत्र के जगेली पंचायत अंतर्गत झगरुआ गाँव निवासी शंकर यादव अपनी पुत्री की मौत की खबर से स्तब्ध होकर काझा बनियापट्टी गाँव पहुँचे तो पुत्री के ससुराल में कोई भी उपस्थित नही था बस पुत्री संगीता कुमारी का मृत शरीर घर मे रखा हुआ था। परिजनों द्वारा केनगर थाने को सूचित किया गया। ततपश्चात पुलिस प्रशासन काझा बनियापट्टी पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया। वही मृतका संगीता कुमारी के पिता शंकर यादव ने थाने में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है।

वही मृतका के भाई दीपक कुमार ने बताया कि 5 माह पूर्व बहन संगीता कुमारी की शादी धूमधाम से काझा बनियापट्टी गाँव निवासी लक्ष्मण यादव से किये थे। इस शादी में ससुराल पक्ष की माँगो के अनुसार लड़के को ढाई लाख रुपये, एक अपाची बाइक के साथ सभी सामान दिया गया था। शादी के 2 माह बाद से ही लड़का लक्ष्मण यादव एवं परिजन संगीता कुमारी पर और दहेज की माँग करने लगे। जिसकी जानकारी हमलोगों को मिल रहा था परंतु हमलोग दहेज देने में असमर्थ थे।

बताया कि इससे पहले भी बहन को दहेज नही लाने पर जान से मारकर लापता करने की धमकी दिया गया था। जिसको लेकर शनिवार की रात लड़का लक्ष्मण यादव, पिता- योगेंद्र यादव, ससुर योगेंद्र यादव, पिता - भूमि यादव, राकेश कुमार उर्फ झगगु यादव, आरती देवी, पति - राकेश कुमार उर्फ झगगु यादव एवं घनश्याम यादव, पिता - जीवछ यादव, मीरा देवी, पति -घनश्याम यादव दोनों साक़ीन- देवीनगर सहबज्जा, थाना श्रीनगर ने मिलकर संगीता कुमारी की हत्या कर दिया है।

वही ग्रामीणों के सहयोग से शव को लड़की पक्ष पोस्टमार्टम के लिए लेकर गए जहां से पोस्टमार्टम के बाद प्रशासन की ओर से शव को लड़की पक्ष को सौप दिया गया है। दीपावली के दिन इस घटना से पूरे गाँव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णियाँ के राहुल कुमार ने राज्य स्तरीय कुश्ती स्कूल गेम में रजत पदक जीता

पूर्णिया : 7 नवंबर से 9 नवंबर तक छपरा मे स्कूल गेम फेडरेसन ऑफ़ बिहार के अंतर्गत चले अंडर 17 और अंडर 19 उम्र के राज्य के कुश्ती खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपना अपना दम ख़म दिखाया।

पूर्णियाँ जिला कुश्ती सचिव अमर कांत झा व कोच शुभम यादव के नेतृत्व में जिला के कुश्ती खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

जिला के मरंगा के राहुल कुमार पिता श्री महेश साह ने रजत पदक जीत कर जिले का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है।

राहुल के इस शानदार उपलब्धि पर जिला कुश्ती संघ के सभी गणमान्य व्यक्तियों पदाधिकारीयों व साथ हीं जिला खेल पदाधिकारी डेजी कुमारी ने राहुल के उज्जवल भविष्य की कामना की है ताकि आगे और भी अच्छा करें।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

मनरेगा के लेखापाल की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पूर्णिया : जिले में इन दिनों अपराधियों का हौसला काफी बुलंद हो गया है। कल देर शाम श्रीनगर थाना क्षेत्र के रहिका टोला पुल के पास अपराधियों ने मनरेगा के लेखापाल संजीव कुमार को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। संजीव कुमार अपने दूसरे साथी राजीव कुमार के साथ बाइक से अमौर से अपने घर चंपानगर आ रहा था। 

प्रत्यक्षदर्शी राजीव कुमार ने कहा कि वे लोग अमौर से अपने घर चंपानगर आ रहे थे । तभी अपाची बाइक पर सवार दो अपराधी उसका पीछा करने लगा। जैसे ही वह रहिका टोला पुल के पास पहुंचा कि अपराधियों ने उसे घेर कर गोली मार दी । वही उसके साथी राजीव को कुछ नहीं कहा ।घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

सूचना मिलते ही श्रीनगर थाना की पुलिस और सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टिया किसी रंजिश की बात आ रही है। इसकी जांच की जा रही है । फिलहाल अपराधी फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा। संजीव कुमार अमौर में मनरेगा में लेखापाल के पद पर पदस्थापित था।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया पुलिस ने एक अनोखी पहल, बिना हेलमेट के वाहन चला रहे लोगों को गुलाब भेंट कर समझाया हेलमेट का महत्व

पूर्णिया – जिले की पुलिस ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। दरअसल सड़क सुरक्षा को लेकर पूर्णिया के यातायात डीएसपी कौशल किशोर कमल ने एनसीसी के छात्रों के साथ मिलकर सड़क पर बिना हेलमेट के चल रहे यात्रियों को गुलाब का फूल भेंट देकर उन्हें हेलमेट के महत्व को समझा रहे हैं । 

इस बाबत उन्होंने बताया की एनसीसी के छात्र हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों को फूल दे रहे हैं और हेलमेट के महत्व को भी बता रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि यह अभियान अगले तीन दिनों तक पूर्णिया के विभिन्न चौक चौराहों पर चलेगा और तीन दिनों के बाद हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लिहाजा इन बच्चों द्वारा एक संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर के डीआरएम ने आज पूर्णिया कोर्ट स्टेशन का किया निरीक्षण, स्टेशन की व्यवस्था को देखकर अधिकारियों को लगाई फटकार

पूर्णिया : पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने आज पूर्णिया कोर्ट स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान कोर्ट स्टेशन की व्यवस्था को देखकर मौजूद अधिकारियों को फटकार भी लगाई। साथ ही ठंड को देखते हुए यात्रियों की व्यवस्था बढ़ाने का भी निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि जनहित एक्सप्रेस को सहरसा से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन तक बढ़ाने के लिए दिल्ली अप्रूवल हेतु भेजा गया है । जबकि कई अन्य ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी निर्देश का इंतजार है। 

श्री श्रीवास्तव ने पूर्णिया कोर्ट आने वाली मुख्य सड़क का भी निरीक्षण किया और सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने का भी निर्देश दिया। 

कहा कि अमृत स्टेशन योजना के तहत दूसरे फेज में पूर्णिया कोर्ट स्टेशन का भी सौंदर्यकरण किया जाएगा। जबकि बनमनखी स्टेशन को प्रथम पेज में लिया गया है और उसका कार्य प्रारंभ हो चुका है ।

 पूर्णिया से जेपी मिश्र

मां बेटा ने खाया जहर, इलाज के दौरान दोनो की मौत

पूर्णिया : जिले में आज मां बेटा की जहर खाने से डीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना सहायक थाना के दुर्गा बाड़ी स्थित शिवपुरी मोहल्ले की है। मृतको का नाम परिजात और स्निग्धा है । 

घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि आज सुबह जानकारी मिली कि माँ बेटा दोनों ने जहर खा लिया है। तभी लोगो के सहयोग से जीएमसीएच लाया गया जहां इलाज के दौरान पहले बेटे की फिर मा की मौत हो गई । 

इस बाबत मौके पर पुलिस पहुंच कर जहर खाने के पीछे की वजह की तफ्तीश कर रही है ।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के पूर्णियां इकाई के द्वारा दो दिवसीय फोटोग्रफर प्रशिक्षण का आयोजन

बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन पूर्णिया इकाई के दो दिवसीय कार्यालय में आए 26 जिले सहित आए पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से माननीय मंत्री लकी सिंह से किया एक सूत्री मांग

फोटोग्राफी को कला के रूप में लेने की मांग

कला संस्कृति विभाग में फोटोग्राफी को कला के रूप में करें शामिल

मंत्री लेसी सिंह ने दिया आश्वासन कहा आपकी मांगों को सरकार के बीच रखा जाएगा

--------------------

बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के पूर्णियां इकाई के द्वारा दो दिवसीय फोटोग्रफर प्रशिक्षण का आयोजन पूर्णिया में किया गया । इसमें फोटोग्राफर को बेहतर फोटोग्राफी के लिए प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण में कई नाम चिन्ह पर प्रशिक्षक शामिल हुवे थे। जो बेहतर क्वालिटी और बेहतर एंगल के माध्यम से कैसे हम उच्च क्वालिटी का फोटोग्राफी कर सकते हैं इसकी जानकारी दी । इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में दो मॉडल को भी बुलाया गया था । जो दूल्हा दुल्हन के गेट अप में थे और नवशिक्षु फटॉग्रफर्स को फोटोग्राफी की ट्रेनिंग लेटेस्ट लेकोनोलोगी के माध्यम से दिया जा रहा था ।फोटोग्राफर संघ के द्वारा यह प्रशिक्षण शिविर संगठन के वार्षिको उत्सव के मौके पर आयोजित की गई थी जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के खाद एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह एवं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, राजद जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास राजद जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन पटना के अध्यक्ष ओमप्रकाश जी पूर्णिया जिला अध्यक्ष किशोर कुमार यादव के हाथों संयुक्त रूप से किया गया ।संगठन के पूर्णियां इकाई के अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि फोटोग्राफी एक बेहतरीन कला है जिसके माध्यम से हम रोजगार को भी प्राप्त करते हैं किंतु जब हम अच्छी तरह से प्रशिक्षित रहेंगे तो देश-विदेश में भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं वही इस दरम्यान सचिव् अमोल कुमार कोषाध्यक्ष बंटी कुमार समेत संगठन के तमाम वरिया अधिकारी भी मौजूद थे। सभा को मुख्य अतिथि राजद के जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास,उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव शिक्षक संघ के सचिव सूर्यनारायण यादव मुख्य अतिथि माननीय मंत्री लेसी सिंह ने भी सम्बोधित किया।

पूर्णिया में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

कला संस्कृति व युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्कूल क्रीड़ा मैदान पूर्णिया में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार एवं उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला भा०प्र०से०,अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल, सुश्री डेजी रानी, वरीय उपसमाहर्ता -सह- जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री शिवनाथ रजक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों एवं खेल अनुरागियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि एक जमाना था केवल पढ़ाई -पढाई ही भविष्य में आगे बढ़ने का एक उद्देश्य था । लेकिन हमलोग को समझना चाहिए कि यह एकांकी है। बहुमुखी प्रतिभा के लिए कार्य करते हैं तो जितना जरूरी पढ़ाई है उतना ही जरूरी खेल भी है।

हम सभी को समझना चाहिए कि आज के परिदृश्य में आप देखेंगे की टीम वर्क बहुत जरूरी हो गया है, जब आप खेलते हैं तो टीम भावना से खेलते हैं ‌उन्होंने उदाहरण के तौर पर फुटबॉल के खेल पर प्रकाश डाला।

अब खेल के क्षेत्र में भी बहुत सारे स्कोप हैं इसमें आगे बढ़ना है। खेल से शरीर को रखना बहुत ही आसान है ।

कोरोना के पश्चात से हर व्यक्ति मॉर्निंग वॉक एवं व्यायाम करते हैं।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया हम सभी को अपने जीवन में एक खेल को अपना जिंदगी का हिस्सा बनाकर रखना चाहिए।

जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन के दौरान खेल से संबंधित,शिक्षक, बच्चें को कहा गया कि आज का दिन संकल्प लेना चाहिए कि मेरा एक लक्ष्य केवल हमारे बच्चें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे और जिला का परचम लहराए।

अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि बिहार सरकार प्रतिवर्ष खेलकूद प्रतियोगिता कराती है । इस खेल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर खेलने के लिए भेजा जाएगा । 

 उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार खेलों को आगे बढ़ाने हेतु लगातार प्रयत्नशील है। आज के दिन खेलों को करियर के रूप में भी चुना जा सकता है । खेल आप को बहुत आगे ले जाएगा । एशियाई खेल के दौरान एक सौ से ज्यादा मेडल हमारे देश के खिलाड़ियों ने जीता है। इस विद्यालय खेल प्रतियोगिता से ऐसे बच्चें निकल कर आएंगे जो पूर्णिया का नाम आगे बढ़ाएंगे।

उप विकास आयोग श्रीमती साहिल द्वारा खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि खेल से टीम भावना की सीख मिलती है। खेल कूद न केवल एक व्यायाम है बल्कि इससे बहुत सा चीज सीखने को मौका तथा अनुशासन सीखने को मिलता है। हेल्दी कंपटीशन क्या होता है इसके बारे में जानकारी मिलता है। व्यायाम के साथ जीवन का बहुत सा चीज जुड़ती है। खिलाड़ियों को उत्साहवर्धक करते हुए खेल के क्षेत्र में पूर्णिया का नाम रोशन करें।

 

इस अवसर पर खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर खेल अनुशासन का शपथ ग्रहण किया।

 मौके पर सुश्री डैजी रानी वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला खेल पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।