Bihar

Nov 15 2023, 18:38

*छठ पूजा को लेकर यात्रियों की बड़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कुछ और स्पेशल ट्रेनों का किया परिचालन, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर-यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कुछ और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। 

1. 03244 दानापुर-मनमाड़ स्पेशल 17.11.2023 को दानापुर से 06.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे मनमाड़ पहंुचेगी । यह स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी ।

2. 03266 दानापुर-मनमाड़ स्पेशल 17.11.2023 को दानापुर से 08.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे मनमाड़ पहंुचेगी । यह स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी ।

3. 03240 दानापुर-नागपुर स्पेशल 16.11.2023 को दानापुर से 06.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.00 बजे नागपुर पहंुचेगी । यह स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी ।

4. 03282 दानापुर-नागपुर स्पेशल 16.11.2023 को दानापुर से 08.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.00 बजे नागपुर पहंुचेगी । यह स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी ।

5. 03288 दानापुर-भुसावल स्पेशल 17.11.2023 को दानापुर से 09.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.30 बजे भुसावल पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी ।

6. 05980 न्यू तिनसुकिया-गोरखपुर स्पेशल 16.11.2023 को न्यू तिनसुकिया से 05.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर के रास्ते जाएगी ।

7. 05979 गोरखपुर-न्यू तिनसुकिया स्पेशल 17.11.2023 को गोरखपुर से 20.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 09.15 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर के रास्ते जाएगी ।

8. 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल 16.11.2023 को पुरी से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.30 बजे जयनगर पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी के रास्ते जाएगी ।

9. 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल 17.11.2023 को जयनगर से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.10 बजे पुरी पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी के रास्ते जाएगी ।

10. 01109 पुणे-दानापुर स्पेशल 15.11.2023 को पुणे से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरेे दिन 08.00 बजे दानापुर पहंुचेगी । यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते जाएगी ।

11. 09015 उधना-न्यू जलपाईगुड़ी अनारक्षित स्पेशल 17.11.2023 को उधना से 14.00 बजे प्रस्थान कर दूसरेे दिन 08.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहंुचेगी । यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुर, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया के रास्ते जाएगी ।

12. 09019 उधना-कटिहार अनारक्षित स्पेशल 16.11.2023 को उधना से 06.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 23.00 बजे कटिहार पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर के रास्ते जाएगी ।

Bihar

Nov 15 2023, 11:19

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर 19 और 20 नवबंर को बदली रहेगी पटना शहर की यातायात व्यवस्था, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : दो दिन बाद 17 नवंबर से लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत होने जा रही है। 19 नवंबर को संध्याकालीन पहला अर्ध्य दिया जायेगा। इधर छठ पर्व को लेकर पटना शहर में गाड़ियों के परिचालन की व्यवस्था में बदलाव किये गये हैं। पर्व के दौरान कई इलाकों में गाड़ियों के जाने पर रोक है। 

19 नवंबर की दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के सात बजे तक तक ये नियम लागू रहेंगे। वहीं, सुबह के अर्ध्य को लेकर रविवार की देर रात दो बजे से लेकर 20 नवंबर की सुबह आठ बजे तक कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। 

इस बात की जानकारी देते हुए यातायात एसपी पूरन झा ने बताया कि इस दौरान एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन गाड़ियों के आवागमन पर किसी भी तरह की रोक नहीं रहेगी।

19 तारीख की सुबह 10 बजे से 20 नवंबर की सुबह 10 बजे तक बाढ़, मोकामा से पटना आने वाले भारी वाहनों का परिचालन फतुहा ओवरब्रिज से 2 किलोमीटर पश्चिम यू-टर्न लेकर एनएच-30 होते हुए बिहटा सरमेरा पथ से ही होगा। गायघाट की ओर जाने के लिये गाड़ियां पुरानी बाइपास या न्यूबाईपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर या बिस्कोमान गोलम्बर से गायघाट की ओर से जा सकती हैं।

19 नवंबर की सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक व देर रात दो बजे से 20 नवंबर की सुबह नौ बजे तक अटल पथ से जेपी सेतु, सोनपुर की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। अटल पथ पर दीघा से आर ब्लॉक की तरफ वाहनों का परिचालन पर रोक रहेगा।

बाइपास थाना मोड़ से चौक शिकारपुर आरओबी होकर छठव्रतियों की गाड़ियों को छोड़कर सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा। बाईपास करमलीचक मोड़ से पटना सिटी आने वाले सभी प्रकार की गाड़ियों के प्रवेश पर रोक रहेगा।

दीदारगंज से अशोक राजपथ में सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों (तीन पहिया वाहन सहित) का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ छठव्रती की गाड़ियों को पार्किंग के लिये कटरा बाजार समिति तक आने दिया जायेगा। यहीं उनकी गाड़ियां पार्क होंगी।

जेपी सेतु पर रविवार की दोपहर दो बजे से शाम साढ़े छह बजे तक सोनपुर से पटना की ओर आने वाले वाहनों का परिचालन नहीं होगा। शाम के पांच से सात बजे तक पटना से सोनपुर की ओर गाड़ियां नहीं जा सकेंगी।

20 नवंबर की अहले सुबह 3बजे से आठ बजे तक सोनपुर से पटना की ओर गाड़ियां नहीं जायेंगी। वहीं सुबह के छह बजे से 8 बजे तक पटना से सोनपुर की ओर वाहनों के जाने पर रोक रहेगी। जेपी सेतु से पटना की ओर आने वाली गाड़ियों को गंगा पथ पर नीचे नहीं आने दिया जायेगा।

19 नवंबर की दोपहर दो बजे से शाम के साढ़े पांच बजे तक व 20 नवंबर की अहले सुबह तीन बजे से छह बजे तक दीघा मोड़ से आशियाना-दीघा रोड में वाहनों के जाने पर रोक रहेगी। इस रोड पर रोक के दौरान यातायात एसपी ने बताया कि गाड़ियां रामजीचक मोड़ से नहर रोड होते हुए नेहरू पथ की ओर जायेंगी।

गायघाट पुल के नीचे से नहीं चलेंगे ऑटो

19 नवंबर की दोपहर 12 बजे से 20 नवंबर की सुबह 10 बजे तक गायघाट पुल के नीचे ऑटो या अन्य व्यावसायिक वाहनों के आने पर रोक रहेगी। इस दौरान गाड़ियां अगमकुआं आरओबी से गायघाट आने वाले व्यवसायिक वाहन एनएमसीएच तक आयेंगे। धनुकी मोड़, बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट आने वाले व्यावसायिक गाड़ियां डंका ईमली चौक तक आयेंगी। गायघाट पुल के नीचे से चलने वाले टेंपो व व्यावसायिक वाहन अगमकुआँ आरओबी के नीचे से बिस्कोमान गोलम्बर से धनुकी मोड़ से पुरानी बाइपास होते हुए गांधी मैदान व अन्य जगहों पर जायेंगे। गांधी मैदान की ओर से गायघाट, जाने वाली गाड़ियां एक्जीविशन रोड होते हुए राजेन्द्रनगर पुल से बहादुरपुर गुमटी होते हुए बाइपास व अगमकुआं से बाईपास थाना तक जायेंगी। इस दौरान सुदर्शन पथ में व्यावसायिक वाहनों का परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।

पटना जंक्शन जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर या खगौल जाने वाली बस कारगिल चौक पर नहीं जाकर गांधी मैदान गेट संख्या-10 के अंदर पार्क की जाएगी।

Bihar

Nov 14 2023, 16:48

यदुवंशी सम्मेलन में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सीएम नीतीश पर साधा जमकर निशाना

डेस्क ; बिहार यादवों को राजद का सबसे बड़ा समर्थक बताया जाता है। राजद यह भी दावा करता है कि बिहार के यादव उनके साथ है और वे ही इनकी सत्ता मे भागीदारी सुनिश्चित कराया है। इधर राजद के इस दावा को गलत करार देने और यादवों में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए आज मंगलवार को भाजपा ने यदुवंशी सम्मेलन का आयोजन किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंदीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ी संख्या में आए यादवों का भाजपा ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आपलोग हमारे साथ आइए और बिहार में बदलाव कीजिये। नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों को कल्याण उसी तरह कर रहे हैं जिस प्रकार भगवान कृष्ण ने किया था।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसे हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने यदुवंशी को लज्जित करने का काम किया है। अगर तेजस्वी में हिम्मत होती तो वे नीतीश का साथ नहीं देते। वे महिलाओं का सम्मान करते। विधानसभा में सीएम नीतीश के सेफ सेक्स को लेकर दिए बयान पर कहा कि भगवान कृष्ण ने किसी को अपमानित करने का काम नहीं किया बल्कि हर समय में उन्होंने साथ दिया। लेकिन, अपने आप को यादव कहने वाले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के महिला विरोधी बयान का समर्थन कर खुद को कलंकित किया है। नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि आप सिंहासन खाली कीजिए भाजपा की सरकार बिहार में बनने वाली है।

उन्होंने कहा कि 15 वर्षो में लालू यादव ने यादवों में भय पैदा करने का काम किए। लेकिन इनकी सुरक्षा के लिए बीजेपी है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा नहीं होती तो लालू यादव पहली बार मुख्यमंत्री नहीं बनते। लेकिन जब लालू यादव जेल गए उस समय राबड़ी देवी को क्यों मुख्यमंत्री बनाया गया किसी और को क्यों नहीं उन्होंने बनाया।

लालू पर तंज कसते हुए कहा कि राजद में कई काबिल नेता रहे। जंगदानन सिंह हों या यादवों के नेता सब लालू की पार्टी में थे लेकिन उनको सीएम नहीं बनाया। लालू पर यादवों से छल करने की बातें करते हुए कहा कि यादवों को उन्होंने हमेशा अंधेरे में रखा। लालू यादव के करण ही आज सबसे कम नौकरी में जिस जाति के लोग हैं वे यादव बिरादरी से हैं। लालू यादव को सिर्फ अपने परिवार की चिंता की और किसी की नहीं करते हैं।

Bihar

Nov 14 2023, 16:32

पटना में बीजेपी की ओर से यदुवंशी सम्मेलन का किया गया आयोजन, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने यादवों को भगवान कृष्ण का वंशज बताते हुए कही यह बात

डेस्क ; बिहार यादवों को राजद का सबसे बड़ा समर्थक बताया जाता है। राजद यह भी दावा करता है कि बिहार के यादव उनके साथ है और वे ही इनकी सत्ता मे भागीदारी सुनिश्चित कराया है। इधर राजद के इस दावा को गलत करार देने और यादवों में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए आज मंगलवार को भाजपा ने यदुवंशी सम्मेलन का आयोजन किया।

इस मौके पर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि करीब 21 हजार लोग आज भाजपा में शमिल हुए हैं। यादव समाज के लोगों को अब बिहार में उस चीरहरण का बदला लेना है जो नीतीश सरकार में चल रहा है। यादवों को भगवान कृष्ण का वंशज बताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में रावण और कंश की सरकार चल रही है। उस सरकार को खत्म करने के लिए यादव समाज भाजपा के साथ खड़ा होगा।

सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश की शराबबंदी को मजाक बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने सभी को शराबी बनाया है। आज बिहार में शरब की गंगा बह रही है। ऐसे में यादवों को संकल्प लेना है हमें बिहार में ऐसी सरकार को हराना है जो सबको शराबी बना रही है। उन्होंने बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए यादवों से प्रमुख भूमिका निभाने को कहा।

नवल किशोर यादव ने कहा कि कुछ लोग बोलते हैं कि यादव लालू यादव के बंधुआ मज़दूर हैं,लेकिन जो सनातन धर्म को मानते हैं वो मोदी जी से नजर से नजर मिलाकर बोलेंगे की वो लालू यादव के बंधुआ मजदूर नहीं है। उन्होंने कहा कि यादव समाज सिर्फ दूध निकालने के लिए नहीं है, यादव समाज बहुसंख्यक है और इस समाज को पूरा अधिकार भी चाहिए। उन्होंने यदुवंशी सम्मेलन के लिए नित्यानंद राय को धन्यवाद दिया।

वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि समाज मे दो विचारधारा वाली पार्टी है। लालू यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार पहली विचारधारा में उन लोगों की है जो सिर्फ अपने परिवार पत्नी बेटी बेटा के लिए समर्पित है और दूसरी विचारधारा एनडीए है जो हर समय समाज राज्य देश के लिए काम करती है और सभी समाज और वर्ग के लोगों के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी जनता के सभी सपनों को साकार करने के लिए काम करती हैं, लेकिन अभी जो सरकार प्रदेश में है वो बिहार की मासूम जनता के सपनों को कुचलकर अपने परिवार के सपनों को साकार करने मे लगे हैं।

Bihar

Nov 14 2023, 14:18

छठ पूजा को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने पटना के घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

डेस्क : लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत इस वर्ष 17 नवंबर से है। पहले दिन नहाय-खाय, 18 नवंबर को खरना, 19 नवंबर को पहले दिन का संध्या अर्घ्य और 20 नवंबर को प्रातः अर्घ्य दिया जाएगा।

इधर पूजा को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है। वहीं आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गंगा घाटों का निरीक्षण किया। वे विशेष जहाज से नौवहन करते हुए गायघाट तक के सभी घाटों का जायजा लिया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई अन्य मंत्री भी उनके साथ रहे। वहीं विभिन्न विभागों से जुड़े वरीय अधिकारियों ने सीएम नीतीश को छठ की तैयारियों से जुडी व्यवस्थाओं से अवगत कराया।

छठ पूजा के दौरान व्रतियों और श्रद्दालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। छठ पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाया जा सके इसे लेकर सीएम नीतीश ने विशेष निर्देश दिए। उन्होंने छठ पूजा में सुरक्षा, सफाई और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी इंतजाम से जुडी जानकारी ली। साथ ही जहाज पर सवार होकर तमाम घाटों का निरीक्षण किया। व्रतियों को हर प्रकार की सुविधा हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया।

बता दें, सीएम का यह दूसरा छठ घाटों के निरीक्षण का दौरा है। कुछ दिनों पूर्व भी उन्होंने सभी घाटों को देखा था। एक अनुमान के मुताबिक पटना जिले में मनेर से मोकामा के बीच करीब 20 से 25 लाख लोग छठ पूजा में गंगा घाटों पर जुटेंगे।

Bihar

Nov 14 2023, 11:06

गोवर्द्धन पूजा आज, पटना के इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण चेतना समिति की ओर से आयोजित पूजा का राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद करेंगे उद्घाटन

डेस्क : आज मंगलवार को गोवर्द्धन पूजा समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। श्रीकृष्ण चेतना समिति की ओर से पूजा समारोह कंकड़बाग की जगह इस बार इस्कॉन मंदिर सभागार में होगा। गोवर्द्धन पूजा समारोह समिति के अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद यादव ने बताया कि पूजा समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी है।

दोपहर तीन बजे समारोह के उद्घाटन के लिए लालू प्रसाद को आमंत्रित किया गया है, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर भगवान श्रीकृष्ण की लीला का भी मंचन मंदिर सभागार में किया जाएगा। इसके लिए विशेष तौर पर कोलकाता की टीम पटना बुलायी गयी है। 

मौके पर समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले चुने हुए 75 लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। मौके पर गौ पूजन से लेकर प्रसाद वितरण तक का कार्यक्रम संचालित होगा। आज दोपहर तीन बजे से शुरू हो रहे कार्यक्रम के लिए दोपहर 12 बजे से ही लोग कार्यक्रम स्थल पर जुटने लगेंगे। मौके पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी लोग उत्साहित हैं।

Bihar

Nov 14 2023, 11:05

बदला मौसम का मिजाज, पछुआ हवा से राजधानी पटना समेत कई शहरों का गिरा तापमान

डेस्क : पटना सहित राज्य के 24 शहरों में पछुआ का प्रभाव बनने से न्यूनतम तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान जारी किया था। सोमवार को पटना सहित राज्य के कई जिलों में बादलों के छंटने से धुंध में भी कमी आई।

पछुआ की कनकनी से सबसे ज्यादा तापमान में गिरावट किशनगंज में 4.5 डिग्री दर्ज की गई। पिछले तीन-चार दिनों में पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर प्रदेश के आसपास चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति देखी गई थी। अब इसमें क्रमिक कमी आएगी।

रविवार से ही पछुआ का प्रसार बढ़ा है। शुष्क पछुआ और उत्तर पछुआ का प्रभाव अभी और बढ़ने वाला है। इसका सीधा असर न्यूनतम तापमान पर दिखेगा। अगले दो-तीन दिनों में एक दो जगहों पर पारा इस सीजन के सबसे न्यूनतम स्तर पर आ सकता है। सुबह शाम ठंड की अनुभूति बढ़ेगी।

इन शहरों का गिरा तापमान

किशनगंज में 4.5 डिग्री, कैमूर में 2.2 डिग्री, डेहरी में 3.2 डिग्री, औरंगाबाद 2.4 डिग्री, गया में 1.7 डिग्री, पटना में 1.8 डिग्री, वैशाली में 1.4 डिग्री, पूसा में 1.9 डिग्री, मोतिहारी में 1.3 डिग्री, भोजपुर में 0.8 डिग्री, पूर्णिया में 2.3 डिग्री, भागलपुर में 1.2 डिग्री, बांका में 1.7 डिग्री, जमुई में 2.9 डिग्री, बेगूसराय में 1.9 डिग्री न्यूनतम तापमान नीचे आया।

Bihar

Nov 13 2023, 09:43

पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गया रोशनी का त्योहार दीपावली, सीएम नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास सीएम हाउस में दीप जला लोगों को दी बधाई

डेस्क : बीते रविवार को रोशनी का त्योहार दीपावली बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पर्व में लोगो ने बड़े ही उत्साह से अपने-अपने घरों को रंग-बिरंगे लाइट और दिया से घर को सजाया और रात्रि में भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, कुबेर और श्री गणेश का पूजा अर्चना कर अपने लिए धन-धान्य और खुशी की मनोकामना की। 

इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पूरे हर्षोल्लास के दीपावली का त्योहार मनाया और प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई देते हुए उनके मंगल का कामना किए। 

सीएम नीतीश कुमार ने अपने सरकार आवास सीएम आवास एक अणे मार्ग में अपने हाथों से दीप जलाकर दीपावली की मनाई। इस मौके पर उनके बेटे निशांत और सीएम हाउस में तैनात अधिकारी और कर्मी भी मौजूद रहे।

Bihar

Nov 12 2023, 16:46

दीपावली के दिन पटना मे दिन-दहाड़े तीन को मारी गोली, 1 की मौत 2 की हालत गंभीर

डेस्क ; आज दीपावली के राजधानी पटना का रुपसपुर थाना क्षेत्र के धनौत में बदमाशों ने दिन-दहाड़े तीन लोगों को गोली मार दी गई। इस घटना मे जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई दो को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां दोनो की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसके बाद एक पक्ष द्वारा गोलीबारी की गई। जिसमें तीन एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली लगी। इसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुटी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दीपावली के दिन नाली में पानी गिरने को लेकर गांव के प्रवीण कुमार और शशि भूषण सिंह के परिवार के बीच आपसी विवाद शुरू हो गया। इस विवाद ने भनायनक रुप ले लिया। 

तू तड़ाक से शुरु हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने हथियार से दूसरे पक्ष पर जमकर गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में शशि भूषण सिंह नवमी कुमार और अमित कुमार उर्फ विक्की घायल हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शशि भूषण सिंह की मौत हो गई। 

वहीं घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपी के कई वाहनों में आग लगा दिया है। वहीं इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Bihar

Nov 12 2023, 10:20

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं, पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाने की अपील की

डेस्क : आज हर तरफ दीपों के त्यौहार दीपावली की रौनक है। बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्यवासियों को प्रकाश पर्व की बधाई दी है। नीतीश कुमार ने लोगों से दीपावली को पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाने की अपील की है।

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि दीपावली के पावन अवसर पर मैं समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। 

दीपों का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई, अंधकार पर प्रकाश और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है। यह स्वच्छता और प्रकाश का पर्व है। आइए, इस अवसर पर हम अपने अंत:करण को स्वच्छ कर उसे सत्य, प्रेम और ज्ञान के दीप से आलोकित करने का संकल्प लें। मेरी कामना है कि यह त्योहार बिहारवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बधाई संदेश में कहा है दीपावली का त्योहार अंधकार से प्रकाश की ओर जाने के प्रतीक के रुप में मनाया जाता है। घर-घर दीप जलाकर लोग अपनी खुशियों को अभिव्यक्त करते है तथा सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। 

मेरी कामना है कि प्रकास का यह पर्व राज्य की जनता के लिए सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए और आपसी सद्भाव और भाई-चारा कायम रहे। 

इस अवसर पर समस्त राज्यवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामना।