ईडी की कार्रवाई से खुश है टीएस सिंहदेव : मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

रायपुर-     छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार का आज आखिरी दिन है. इस बीच भाजपा के स्टार प्रचारक और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अलग-अलग जगहों में चुनावी सभा कर रहे हैं. वहीं सीएम हिमंत बिस्वा ने रायपुर में मीडिया से चर्चा कर सीएम बघेल के ट्वीट पर सवाल उठाए और निशाना साधा है.

सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट कर किये गए सवाल ‘केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की मामले की जांच कौन करेगा’ पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दूसरे के ऊपर उंगली उठाने से उनका जो पाप है. वो गंगा मां साफ नहीं कर देती है. पहली बात जब नरेंद्र तोमर के बेटे के ऊपर आरोप हुआ. उन्होंने खुद बोला कि ईडी और सीबीआई जांच करें. लेकिन भूपेश बघेल तो ईडी को सीबीआई को किसी को जांच करने नहीं देता हैं. बल्कि दूसरे पर सवाल उठाते रहते हैं. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ का चुनाव है आज आप 508 करोड़ का हिसाब दे दीजिए. दुनिया में और कौन-कौन भ्रष्टाचारी है. उसका लिस्ट क्यों गिनाते हैं. भूपेश बघेल के पास जाओ तो कौन-कौन भ्रष्टाचारी है. उसकी लिस्ट बना देते हैं. 508 करोड़ रुपये आपने खाया फिर महादेव का भी नाम इस्तेमाल किया. माल भी कमा रहे हैं और हिंदू को भी बदनाम कर रहे हैं. मैं आपसे कोई सवाल पूछूं तो आप मेरे ऊपर सवाल खड़े करते हैं. भूपेश बघेल किसी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर है क्या. जो लिस्ट गिनाते हैं.

साथ ही हिमंत बिस्वा ने कहा कि दारू का धंधा करो एक लाइसेंस का एक बिना लाइसेंस का, इस तरह का स्कैम कहीं नहीं हुआ है. भूपेश बघेल खुद जानते हैं कि वह जेल में जा रहे हैं, उसमें और 10 लोगों को लेकर जाना चाहते हैं. अब बाकी लोगों का हिसाब छोड़ दीजिए. बाकी नौ लोगों का हिसाब उनकी जगह में होगा, ईडी तो आया भी नहीं है. चुनाव के वक्त तो ईडी आएगा ही. भूपेश बघेल के घर में ईडी कहां आया है. ईडी का बड़प्पन है कि भूपेश बघेल को चुनाव लड़ने का समय दे दिया. टीएस सिंहदेव अभीसबसे ज्यादा खुश है, ईडी ने अभी तक भूपेश बघेल को नोटिस भी नहीं दिया है. भूपेश बघेल को तो उनका धन्यवाद करना चाहिए. ईडी में तो चुनाव लड़ने का अभी उन्हें समय दिया है. भूपेश बघेल को तो ईडी के खिलाफ बोलना भी नहीं चाहिए. पहले धक्का जनता से ले लो फिर बाद में ईडी से ले लेना.

मूर्खों के सरदार वाले बयान पर सीएम बघेल का पीएम पर पलटवार, बोले- अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी कहां टिकेंगे

रायपुर-      प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के 'मूर्खों के सरदार' वाले बयान पर छत्तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। सीएम बघेल ने कहा, "उन्होंने जनता को गाली दी है, हमारे नेता को उन्होंने गाली दी है। मोदी जी को इतना अहंकार हो गया है कि अपने सामने किसी को कुछ समझते नहीं हैं, ये अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी का अहंकार कहां टिकेगा।

पीएम मोदी ने संकेत कर राहुल को बताया मूर्खों का सरदार

बतादें कि मध्‍य प्रदेश के अपनी चुनावी सभाओं के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कांग्रेस पर आक्रामक नजर आए। उन्होंने तीन चुनावी सभाओं में कांग्रेस को जमकर घेरा। बैतूल में उन्होंने नाम लिए बिना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कई बार तंज कसा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत के सब लोगों के पास मेड इन चाइना फोन होता है। अरे, मूर्खों के सरदार...किस दुनिया में रहते हैं लोग? कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियों को न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है।

आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। जब कांग्रेस केंद्र सरकार में थी तो 20 हजार करोड़ रुपये से भी कम के मोबाइल बनते थे। आज भारत में साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक के मोबाइल बनते हैं। एक लाख करोड़ के मोबाइल तो भारत निर्यात करता है।

बता दें सोमवार को कई चुनावी सभाओं में राहुल गांधी ने कहा था कि देश में कोई नया उद्योग नहीं लगा। हर फोन के पीछे मेड इन चाइना लिखा है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस का पंजा केवल छीनना जानता है। सूचना आ रही है कि कांग्रेस ने हार मान ली है। उसके नेताओं ने खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है।

कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार को फिर कभी मध्य प्रदेश की तिजोरी पर हाथ नहीं लगाने देना। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस आई-तबाही लाई। मोदी ने आदिवासियों के लिए किए गए कार्य गिनाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प-पत्र में कभी नहीं लिखा कि आदिवासी को राष्ट्रपति बनाएंगे।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट, छत्तीसगढ़िया…सबसे बढ़िया

रायपुर- एक दिन बाद छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान है. इस बीच पीएम मोदी ने एक्स लिखा, छत्तीसगढ़ में इस बार चुनाव अभियान के दौरान मेरे अनुभव बहुत ही अद्भुत रहे, अभूतपूर्व रहे। कहा जाता है- छत्तीसगढ़िया…सबसे बढ़िया। मैंने इसकी प्रतिध्वनि चारों तरफ महसूस की। छत्तीसगढ़ के परिश्रमी लोग अपने राज्य को और बेहतर बनाने के लिए, सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए नई उम्मीदों और नई ऊर्जा से भरे हुए हैं। वो जानते हैं कि कुशासन और भ्रष्टाचार के शिकंजे से अगर कोई छत्तीसगढ़ को निकाल सकता है, तो वो भाजपा ही है। भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी। अगले कुछ साल में छत्तीसगढ़ अपने 25 साल पूरे कर रहा है।

आज राज्य में जो नौजवान हैं, जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, वो एक समृद्ध छत्तीसगढ़ के सपनों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। अगले 25 वर्षों में विकसित भारत के संकल्प के साथ ही उन्होंने विकसित छत्तीसगढ़ का भी संकल्प लिया है। वो अपने जीवन के अगले 25 वर्ष, विकसित छत्तीसगढ़-विकसित भारत के संकल्प को समर्पित करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। जिस तरह राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी वर्गों के युवा हमारे विकास मॉडल के साथ जुड़ रहे हैं, वो बहुत उत्साहित करने वाला है। छत्तीसगढ़ के युवाओं की ये शक्ति, परिवर्तन का नया अध्याय लिखने वाली है।

छत्तीसगढ़ की महतारी, हमारी बहनों-बेटियों ने भी राज्य के विकास की ध्वजा पताका खुद उठा ली है। आज भारत जिस तरह महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयास कर रहा है, उसका प्रभाव हमें छत्तीसगढ़ में भी दिखता है। इस चुनाव में कांग्रेस की करारी हार तय है। जनता, भाजपा के सुशासन पर विश्वास कर रही है, कांग्रेस के खोखले वादों पर नहीं। भाजपा अपने हर संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, वचनबद्ध है। मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में आने वाली बीजेपी सरकार आपकी आकांक्षाओं और प्रदेश की समृद्धि की सरकार होगी।

टाउन हॉल में बनाए गए पोस्टल बैलेट मतदान, 15-16 नवम्बर को कार्यरत रहेंगे सुविधा केंद्र

रायपुर-     डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान के लिए राजधानी के कलेक्टोरेट परिसर के टाउन हॉल में विशेष सुविधा केंद्र बनाए गए है। इन केंद्रों में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया और यह सुविधा 16 नवंबर को भी रहेगी। इसका समय प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा। जिले के मतदाता जो जिले में या जिले के बाहर विभिन्न निर्वाचन कार्य जैसे मतदान दल, माइक्रो आब्जर्वर, ड्राइवर ,क्लीनर एफएसटी जैसे कार्यों में सलग्न है। वे अपना यहां डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते है।

निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिनके द्वारा डाक मतपत्र के लिए प्रारूप – 12 में आवेदन प्रस्तुत किया गया है और उनके द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान नहीं किया गया है, वे इन सुविधा केन्द्र में मतदान कर सकेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक धरसींवा-47, रायपुर ग्रामीण-48, रायपुर नगर पश्चिम-49, रायपुर नगर उत्तर-50, रायपुर नगर दक्षिण-51, आरंग-52, अभनपुर-53 और रायपुर जिले में बलौदाबाजार विधानसभा क्रमांक -54 के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों में सलग्न अधिकारी-कर्मचारियों के लिए यह सुविधा है।

मेरी बहनें, मेरी शक्ति : सीएम भूपेश बघेल

रायपुर- प्रदेश में भाई दूज मनाया जा रहा है. इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने तस्वीरें पोस्ट कर कहा – मेरी बहनें. मेरी शक्ति. #भाई_दूज.

एक पौराणिक मान्यता के अनुसार यमुना ने इसी दिन अपने भाई यमराज की लंबी आयु के लिए व्रत किया था और उन्हें अन्नकूट का भोजन खिलाया था. कथा के अनुसार, यम देवता ने अपनी बहन को इसी दिन दर्शन दिए थे. यम की बहन यमुना अपने भाई से मिलने के लिए अत्यधिक व्याकुल थी. अपने भाई के दर्शन कर यमुना बेहद प्रसन्न हुई. यमुना ने प्रसन्न होकर अपने भाई की बहुत आवभगत की. यम ने प्रसन्न होकर उसे वरदान दिया कि इस दिन अगर भाई-बहन दोनों एक साथ यमुना नदी में स्नान करेगें, तो उन्हें मुक्ति प्राप्त होगी.

इसी कारण से इस इन यमुना नदी में भाई-बहन के साथ स्नान करने का बड़ा महत्व है. इसके अलावा यम ने यमुना ने अपने भाई से वचन लिया कि आज के दिन हर भाई को अपनी बहन के घर जाना चाहिए. तभी से भाई दूज मनाने की प्रथा चली आ रही है. भाई दूज यानी यम द्वितीया पर यमराज को प्रसन्न करने के लिए बहनें व्रत भी रखती हैं.

मेरी बहनें, मेरी शक्ति : सीएम भूपेश बघेल

रायपुर-    प्रदेश में भाई दूज मनाया जा रहा है. इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने तस्वीरें पोस्ट कर कहा – मेरी बहनें. मेरी शक्ति. #भाई_दूज.

एक पौराणिक मान्यता के अनुसार यमुना ने इसी दिन अपने भाई यमराज की लंबी आयु के लिए व्रत किया था और उन्हें अन्नकूट का भोजन खिलाया था. कथा के अनुसार, यम देवता ने अपनी बहन को इसी दिन दर्शन दिए थे. यम की बहन यमुना अपने भाई से मिलने के लिए अत्यधिक व्याकुल थी. अपने भाई के दर्शन कर यमुना बेहद प्रसन्न हुई. यमुना ने प्रसन्न होकर अपने भाई की बहुत आवभगत की. यम ने प्रसन्न होकर उसे वरदान दिया कि इस दिन अगर भाई-बहन दोनों एक साथ यमुना नदी में स्नान करेगें, तो उन्हें मुक्ति प्राप्त होगी.

इसी कारण से इस इन यमुना नदी में भाई-बहन के साथ स्नान करने का बड़ा महत्व है. इसके अलावा यम ने यमुना ने अपने भाई से वचन लिया कि आज के दिन हर भाई को अपनी बहन के घर जाना चाहिए. तभी से भाई दूज मनाने की प्रथा चली आ रही है. भाई दूज यानी यम द्वितीया पर यमराज को प्रसन्न करने के लिए बहनें व्रत भी रखती हैं.

राजधानी में भाजपा कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला, झंडा लगाने को लेकर हुआ विवाद

रायपुर-   राजधानी में मंगलवार की रात चुनाव पर्ची और झंडा लगाने के विवाद में भाजपा के तीन कार्यकताओं पर हमला कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुरानी बस्ती थाने का घेराव कर दिया। हालांकि अलग-अलग थाने से पहुंचे पुलिस बल ने आक्रोशितों को शांत कराया।

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला अश्विनी नगर का है। बहरहाल पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। वहीं मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 15 से अधिक युवक दिख रहे हैं। इनमें से कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

बृजमोहन अग्रवाल पर भी हुआ था हमला

बता दें कि बीते गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर प्रचार के दौरान हमला किया गया था। बृजमोहन बैजनाथ पारा में प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनसे धक्का-मुक्की की गई। इसकी जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक कोतवाली थाने पहुंच गए थे। मामले मे पुलिस ने आरोपित को भी गिरफ्तार किया था।

पूर्व सीएम ने मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की, कहा- भारी बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार

रायपुर-   पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मतदाताओं से 17 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के हालात में परिवर्तन हुआ है. पहले चरण में 14 सीटों में बीजेपी आगे है. द्वितीय चरण में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 2018 में शराबबंदी का वादा किया, 6,000 रुपए महिलाओं को देने का वादा तोड़ा. अब कह रहे है 15,000 रुपए सालाना देंगे. कांग्रेस महिलाओं को भ्रम में डालने का काम कर रही है. बीजेपी ने जिन महत्वपूर्ण योजनाओं पर गारंटी दी है, उसे लागू करेंगे. पहली कैबिनेट की बैठक के बाद 18 लाख आवास देने की प्रक्रिया शुरू होगी. पीएससी मामले की जांच होगी और यूपीएससी की तर्ज पर पीएससी के जरिए भर्ती की जाएगी। बीजेपी इस बार सरकार बना रही है. वहीं महतारी वंदन योजना पर रमन सिंह ने कहा इस संबंध में तत्काल निर्णय लेंगे और पहली कैबिनेट में इसकी चर्चा होगी।

मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से बंद रहेगी शराब दुकानें, आदेश जारी

रायपुर-   कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को होने जा रहे मतदान कार्य के मद्देनजर मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले यानी 15 नवंबर को शाम 5 बजे से 17 नवंबर तक शुष्क दिवस घोषित किया है. साथ ही इस समयावधि में सभी प्रकार की शराब दुकानें आदि बंद रखने के आदेश दिए हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव संबंधी कार्य निर्विघ्न और निष्पक्षतापूर्वक कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश अनुरुप कलेक्टर डॉ. भुरे ने छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप धारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए मतदान समाप्ति 17 नवंबर शाम 5 बजे से 48 घंटे पहले यानी 15 नवंबर शाम 5 बजे से 17 नवंबर तक शुष्क दिवस घोषित करते हुए जिले के सभी देशी शराब दुकाने, विदेशी शराब दुकाने, होटलबार, असैनिक विनोदगृह को शुष्क अवधि में पूर्णतः बंद रखे जाने के आदेश दिए हैं. इस अवधि में शराब की कोई भी दुकान, रेस्तरां, होटल, क्लब और शराब बेचने, परोसने वाले प्रतिष्ठानों को किसी भी व्यक्ति चाहे वह जो भी हो, को शराब बेचने और परोसने की अनुमति नहीं रहेगी.

3 करोड़ से ज्यादा की मादक पदार्थ जब्त, आबकारी विभाग ने जारी किए आंकड़े

रायपुर-    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. 15 नवंबर की शाम को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार थम जाएगा. उससे पहले आबकारी विभाग ने महीने भर में हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. एक्साइज डिपार्टमेंट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में महीने भर में 3 करोड़ से ज्यादा की शराब, लहन, गांजा और गाड़ियां जब्त की गई है.

आदर्श आचार संहिता के दौरान आबकारी विभाग ने महीनेभर में 33084 लीटर शराब, 207250 किलो ग्राम महुआ लाहन, 5 किलो गांजा और 63 गाड़ियां जब्त की है. जिसका बाजार मूल्य 3 करोड़ 11 लाख 83 हजार 223 रुपये है.

विशेष सचिव सह आयुक्त आबकारी महादेव कावरे ने बताया कि दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब के अवैध निर्माण, परिवहन और बेचने की रोकथाम के लिए जांच-पड़ताल और दबिश दी गई. कई जगहों पर जांच चौकियां बनाई गई. ये चौकियां विशेषकर ओडिशा, झारखण्ड और महाराष्ट्र से लगे सीमावती क्षेत्रों में बनाई गई.वहीं महासमुंद, बस्तर, जशपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव जिलों में कड़ी चैकिंग की गई. इस दौरान परिवहनकर्ताओं के गोदामों और डिलीवरी बॉय के बैग्स भी चैक किए गए. औसत से अधिक शराब बिक्री वाली दुकानों की भी सघन जांच की जा रही है. 15 नवंबर शाम 5 बजे से शराब की दुकानें सीलबंद होगी.