Bhadohi

Nov 15 2023, 13:44

फाइलेरिया अभियान में मिली एक की पॉजिटिव रिपोर्ट


भदोही। नाइट कालीन फाइलेरिया अभियान के तहत फाइलेरिया की जांच कराई जा रही है। जांच में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग पीड़ित के घरों के सभी सदस्यों की भी फाइलेरिया जांच कराई लेकिन अन्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है।जनपद में छह दिवसीय फाइलेरिया अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के चौथे दिन एक व्यक्ति की रिपोर्ट फाइलेरिया पॉजिटिव आई।

अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी रात आठ बजे से 12 बजे तक फाइलेरिता की जांच करते हैं। लक्षण दिखने पर ही फाइलेरिया की जांच की जाती है। अब तक जिले में 3500 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है। इसमें से गोपीगंज क्षेत्र के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीड़ित के घर में रह रहे सभी व्यक्तियों की जांच की।

राहत की बात रही कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि नाइट कालीन फाइलेरिया जांच अभियान चल रहा है। इसमें फाइलेरिया के लक्षण दिखने पर व्यक्ति की जांच कराई जाती है। रात आठ बजे के बाद खून लेकर सलाइड बनाई जाती है। इसके बाद जांच की जाती है।

Bhadohi

Nov 14 2023, 15:29

5.34 करोड़ से जिले की 1048 बेटियों को लगेगी हल्दी

भदोही। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवंबर से जून 2024 तक जिले की 1048 गरीब बेटियों को हल्दी चढ़ जाएगी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग को शासन से पांच करोड़ 34 लाख स्वीकृत मिल गया है। तुलसी विवाह से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।

विभागीय अधिकारी ब्लाॅक स्तर पर जोड़ों के चयन करने में जुट गए हैं। इसके लिए शासन ने साल 2007 से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की। योजना में गरीब बेटी 51 हजार रुपए की राहत राशि देने का प्रावधान है।

 विभाग के मुताबिक, 35 हजार रुपए लकड़ी के खाते में भेजा जात है। गृहमंत्री का सामना दिया जाता है। टेंट, भोजन आदि पर छह हजार रुपए खर्च किया जाता है। मांगलिक सीजन में शासन ने जिले 1048 बेटियों की शादी कराने का लक्ष्य तय किया है।

 समाज कल्याण अधिकारी एश्वर्य राज लक्ष्मी ने बताया कि 1048 जोड़ो की शादी के लिए शासन से पांच करोड़ 34 लाख स्वीकृत हुआ है। विवाह के लिए नवंबर-दिसंबर, जनवरी, फरवरी,म‌ई - जून में मुहुर्त मिलता है।इस दौरान ब्लॉक स्तर पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा।

 बताया कि जोड़ों के चयन के लिए ब्लॉक और नगर निकायों के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

Bhadohi

Nov 14 2023, 15:25

भदोही के एक अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत,परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

भदोही। थाना क्षेत्र के भदोही ब्लाक के सामने जीवन मीत अस्पताल में एक महिला का डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन करने के बाद उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर आक्रोशित परिजनों ने डेड बॉडी लेकर अस्पताल पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिए। हंगामा की खबर मिलते ही मौके पर चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर परिजनों से मामले की जानकारी लिया ।

घटना की जानकारी के बाद सीएमओ डॉक्टर संतोष चक अस्पताल में पहुंचकर जांच पर साल किया और कार्रवाई करने का निर्देश दिया।बता दें कि निवासी मड़ियाहूं नेहा पत्नी सत्येंद्र पटेल 30 वर्ष भदोही थाना क्षेत्र के चौरी रोड ब्लॉक के सामने जीवन मीत हॉस्पिटल में 11 नवंबर को डिलीवरी करने के लिए पहुंचे ।जहां पर चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन करने की बात कही गई और पूरी गारंटी ली गई और ऑपरेशन किया गया जिसके बाद महिला की मौत हो गई।

मौत की सूचना पर परिजनों में जहां कोहराम मच गया तो वहीं आक्रोशित परिजन व आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया । अस्पताल से चिकित्सक समेत प्रबंधक भाग निकले थे । मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी महेश सिंह परिजनों से बातचीत की और उच्च अधिकारियो व विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीएमओ ने मामले की जानकारी लेने के साथ ही अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों से भी इलाज के बारे में जानकारी ली। जो मरीज अस्पताल में भर्ती थे उन्हें महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में पहुंचाया गया ।

भदोही थाना क्षेत्र के चौरी रोड ब्लॉक के सामने जीवन मीत हॉस्पिटल में देर शाम एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी। जिस मामले में परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया था। मामले को लेकर जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि घटना को लेकर हम स्वयं मौके पर पहुंचे थे और जांच पड़ताल किए हैं।

घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दिया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Bhadohi

Nov 13 2023, 17:22

*सात माह में सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने पहुंची 9026 प्रसूता*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला प्रशासन की सख्ती के बाद सरकारी अस्पतालों में प्रसव का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सात महीने में सरकारी अस्पतालों में 9026 हुए। वहीं इस दौरान निजी अस्पतालों में 1252 प्रसव हुए। जनपद की आबादी 20 लाख है। जिले में हर महीने औसतन एक हजार प्रसव होता है।

यहां पर तीन बड़े अस्पताल है। इसमें महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय, महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय और शौ शैय्या अस्पताल में हर दिन बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। इसके अलावा ग्रामीण इलाके में छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है।

शासन की मंशा के अनुरूप सरकारी अस्पतालों में प्रसव को बेहतर इंतजाम किए जाते हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग कर्मियों की मिलीभगत के कारण तमाम प्रसव निजी चिकित्सालयों में पहुंच जाते हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन तक लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिला ने सख्ती दिखाई।

सरकारी अस्पतालों में प्रसव का आंकड़ा बढ़ाने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन की सख्ती का असर है कि बीते सात महीने में सरकारी अस्पतालों में प्रसव में तेजी आई है। अप्रैल से अक्टूबर माह तक सरकारी चिकित्सालयों में कुल 9026 प्रसव कराए गए हैं।

वहीं अगर निजी अस्पतालों में प्रसव की बात करें तो इन सात महीनों में निजी अस्पतालों में 1252 प्रसव हुए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

इसके अलावा गांव-गांव जाकर एएन‌एम व आशकर्मी महिलाओं को प्रेरित कर रही है। इससे आंकड़ों में सुधार हुआ है। आंकड़े और भी बेहतर होंगे।

Bhadohi

Nov 13 2023, 17:21

*रेडीमेड कपड़े के शोरूम में शार्ट सर्किट से लगी आग,लाखों का सामान जलकर हुआ खाक*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गोपीगंज नगर के पश्चिम मोहाल स्थित एक रेडीमेड शोरूम में विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग के दौरान लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि नगर के पूरे रधुनाथ निवासी अनिल कुमार की रेडीमेड का शोरूम पश्चिम मोहल में रोहित मोदनवाल के मकान में है।देर रात गणेश लक्ष्मी का पूजन कर प्रतिष्ठान बंद कर वापस घर चले गएl देर रात सड़क पर टहल रहे बच्चों की निगाह पड़ी तो देखा प्रतिष्ठान से धुआ निकल रहा था शोर शराबा पर मकान मालिक समेत मोहल्लेवासी एकत्रित हो गए और अनिल अग्रहरि को घटना की सूचना दीl

मोहल्ले के लोगों ने पुलिस व दमकल कर्मियों को भी सूचना दी और आग बुझाने में लग गए। घटना के लगभग दो घंटे के बाद दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया था। उक्त प्रतिष्ठान के दूसरे महले पर मकान मालिक का परिवार भी रहता थाlअग लगी के बाद अगल-बगल के सटे छतों से पूरा परिवार बाहर निकल कर अपने आप को सुरक्षित किया।

अनिल अग्रहरि ने बताया लगभग 7 लाख रुपए का उनका समान जला है। मौके पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव मय फोर्स डटे रहे।

Bhadohi

Nov 11 2023, 16:26

“घनी बस्ती में न जलाएं बड़े पटाखे”, जिलाधिकारी ने की अपील


भदोही- रविवार को देश भर में दिवाली मनाई जाएगी। दिवाली पर लोग दीए जलाकर और पटाखे चलाकर अपनी खुशी जताते हैं। ऐसे में डीएम गौरांग राठी ने दीपावली पर्व पर पटाखा फोड़ते वक्त विशेष सावधानी बरतने का आह्वान किए हैं। घनी बस्ती में बड़ा पटाखा न फोड़ने की हिदायत दी है। साथ ही त्यौहार को आपसी प्रेम और सौहार्द से मानने पर बल दिया।

डीएम ने कहा कि दीपोत्सव पर्व पर बड़ा पटाखा घनी बस्ती में कदापि न फोड़े। बच्चों को पटाखा से दूर रखें और अपनी उपस्थिति में आतिशबाजी कराएं। त्योहार पर किसी स्तर से दिक्कत होता है तो तत्काल स्थानीय थाने पर सूचित करें। पटाखा फोड़ते वक्त जलते है तो ठंडा पानी व बर्फ न लगाएं। बाजार से लाए गए पटाखों को घर के व्यस्त व्यक्ति के नियंत्रण में ही सुरिक्षत स्थान पर रखें। झुग्गी-झोपड़ी ,आरा मशीन,भूसा ढ़ेर आदि स्थानों पर पटाखा न फोड़े।

Bhadohi

Nov 11 2023, 14:50

सात महीने से जिला चिकित्सालय में त्वचा रोग विशेषज्ञ नहीं, मरीज हो रहे हलकान

भदोही- महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के स्कीन रोग विशेषज्ञ सात महीनों से नदारद है। चिकित्सक न होने के कारण स्कीन के मरीजों को वापस लौटना पड़ता है। चिकित्सालय में प्रतिदिन तकरीबन 50 स्कीन के मरीजों की ओपीडी होती है। अब ठंड का मौसम बढ़ रहा है तो स्कीन की बीमारी और तेजी से बढ़ेगी। ऐसे में यहां आने वाले मरीजों की परेशानी और बढ़ने वाली है।

पिछले सात महीने यानी मई से जिला चिकित्सालय के स्कीन रोग विशेषज्ञ के डाक्टर नदारद है। अस्पताल न आने का सही कारण किसी को पता नहीं है। अस्पताल आने वाले त्वचा के मरीजों को वापस जाना पड़ता है। चिकित्सालय में हर दिन एक हजार से 1100 की ओपीडी होती है। जिसमें से तकरीबन 50 मरीज स्कीन बीमारी के रहते हैं। दाद, खाज, खुजली आदि सहित विभिन्न स्कीन के बीमारी के मरीज पहुंचते हैं, लेकिन विशेषज्ञ न होने के कारण मरीजों को अन्य चिकित्सक या निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है। जहां पर उनका अतरिक्त पैसा खर्च होता है।

बताया जा रहा है कि चिकित्सालय की स्कीन रोग विशेषज्ञ बीते सात महीने से पिता की बीमारी का प्रार्थना पत्र देकर अवकाश पर हैं। चिकित्सालय के सीएमएस डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि स्कीन रोग विशेषज्ञ डॉ आरजू मिश्रा बीते मई माह से ही अवकाश पर हैं। उन्होंने अस्पताल को सौंपे पत्रक में पिता के स्वास्थ्य ठीक न होने का उल्लेख किया है। जब तक पिता के तबीयत ठीक नहीं होगी, छुट्टी पर रहने का हवाला दिया है।

Bhadohi

Nov 11 2023, 14:49

चिकित्सालय में रही मरीजों की भीड़, इमरजेंसी में मुस्तैद है चिकित्सक


भदोही- त्यौहारी सीजन को लेकर महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन अन्य दिनों की अपेक्षा यह संख्या कम है। 717 मरीजों की ओपीडी रही। जिन्हें जांच पड़ताल कर दवाई उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा इमरजेंसी में भी मरीजों को देखा गया। इमरजेंसी में अतिरिक्त चिकित्सकों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है।

मौसम में बदलाव होने के कारण जिला चिकित्सालय में जहां मरीजों की होती है। अमूमन हर दिन एक हजार 1100 की ओपीडी होती है। जिसमें विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों को जांच पड़ताल कर दवाई उपलब्ध कराई जाती है। जिला अस्पताल में अधिकांश चिकित्सक मौजूद रहे। सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर मरीजों की जांच पड़ताल कर दवाई उपलब्ध कराई गई। साथ ही बदलते मौसम के बीच चिकित्सकों ने मरीज व तीमरदार को सतर्क रहने की सलाह दिया।

Bhadohi

Nov 10 2023, 18:07

ठंड बढ़ी तो ऊनी कपड़ों का बाजार हुआ गर्म

भदोही। ठंड बढ़ने के साथ ऊनी कपड़ों का बाजार गर्म हो गया है। दुकानों में ऊनी कपड़े टग गए हैं। ग्राहकों की भीड़ भी उमड़ी रही है। पटरी पर भी दुकानों को लगाकर ऊंनी कपड़े बेचे जा रहे हैं। सुबह शाम की हल्की ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ने लगी है। ऐसे में बक्शो, पेटियों में रखे गए मफलर समेत हल्के गर्म कपड़े बाहर निकाल लिए हैं।

सुबह शाम के समय पहनकर या फिर दिन के सफर में बैग में रखकर चलने लगे हैं। जिससे ठंड लगने की नौबत न आ सके। जिनके पास हल्के गर्म कपड़े नहीं है, बाजार का रुख कर रहे हैं। पिछले महीने हुई बारिश के चलते ठंड का मौसम इस बार अपने समय पर चल रहा है। कोहरे भी पड़ने के साथ ही ठंड का असर भी तेज हो जाने की संभावना है।

Bhadohi

Nov 10 2023, 17:53

फूलबाग के घनी बस्ती मे पकड़ा गया लाखों अवैध पटाखा,पेटियों में भरकर रखा गया था पटाखा


भदोही। गोपीगंज नगर के फूलबाग मे घनी बस्ती के बीच एक भवन में बनाए गए अस्थाई गोदाम में कई दर्जन पेटी मे लाखों का अवैध पटाखा पकड़ा गया।पटाखे को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले आई हैl

मुखबिर की सूचना के आधार पर गोपीगंज प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ गोपीगंज सोनखरी मार्ग पर स्थित एक भवन पर पहुंचे जहां भवन के अंदर तीन कमरों में रखें कई दर्जन पेटी अवैध पटाखा को कब्जे में ले लिया।

पकड़े गए पटाखों की कीमत लगभग 10 लाख से अधिक बताई जा रही है।पकड़े गए पटाखे को भरे पेटी को थाने ले आया गया। वही पटाखों का कारोबारी प्रभारी निरीक्षक से पटाखे को छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाता नजर आया।

नगर के घनी बस्ती के बीच बड़ी मात्रा में पटाखों का जखीरा पकड़े जाने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त रही।