पूर्व सीएम ने मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की, कहा- भारी बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार

रायपुर-   पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मतदाताओं से 17 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के हालात में परिवर्तन हुआ है. पहले चरण में 14 सीटों में बीजेपी आगे है. द्वितीय चरण में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 2018 में शराबबंदी का वादा किया, 6,000 रुपए महिलाओं को देने का वादा तोड़ा. अब कह रहे है 15,000 रुपए सालाना देंगे. कांग्रेस महिलाओं को भ्रम में डालने का काम कर रही है. बीजेपी ने जिन महत्वपूर्ण योजनाओं पर गारंटी दी है, उसे लागू करेंगे. पहली कैबिनेट की बैठक के बाद 18 लाख आवास देने की प्रक्रिया शुरू होगी. पीएससी मामले की जांच होगी और यूपीएससी की तर्ज पर पीएससी के जरिए भर्ती की जाएगी। बीजेपी इस बार सरकार बना रही है. वहीं महतारी वंदन योजना पर रमन सिंह ने कहा इस संबंध में तत्काल निर्णय लेंगे और पहली कैबिनेट में इसकी चर्चा होगी।

मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से बंद रहेगी शराब दुकानें, आदेश जारी

रायपुर-   कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को होने जा रहे मतदान कार्य के मद्देनजर मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले यानी 15 नवंबर को शाम 5 बजे से 17 नवंबर तक शुष्क दिवस घोषित किया है. साथ ही इस समयावधि में सभी प्रकार की शराब दुकानें आदि बंद रखने के आदेश दिए हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव संबंधी कार्य निर्विघ्न और निष्पक्षतापूर्वक कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश अनुरुप कलेक्टर डॉ. भुरे ने छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप धारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए मतदान समाप्ति 17 नवंबर शाम 5 बजे से 48 घंटे पहले यानी 15 नवंबर शाम 5 बजे से 17 नवंबर तक शुष्क दिवस घोषित करते हुए जिले के सभी देशी शराब दुकाने, विदेशी शराब दुकाने, होटलबार, असैनिक विनोदगृह को शुष्क अवधि में पूर्णतः बंद रखे जाने के आदेश दिए हैं. इस अवधि में शराब की कोई भी दुकान, रेस्तरां, होटल, क्लब और शराब बेचने, परोसने वाले प्रतिष्ठानों को किसी भी व्यक्ति चाहे वह जो भी हो, को शराब बेचने और परोसने की अनुमति नहीं रहेगी.

3 करोड़ से ज्यादा की मादक पदार्थ जब्त, आबकारी विभाग ने जारी किए आंकड़े

रायपुर-    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. 15 नवंबर की शाम को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार थम जाएगा. उससे पहले आबकारी विभाग ने महीने भर में हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. एक्साइज डिपार्टमेंट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में महीने भर में 3 करोड़ से ज्यादा की शराब, लहन, गांजा और गाड़ियां जब्त की गई है.

आदर्श आचार संहिता के दौरान आबकारी विभाग ने महीनेभर में 33084 लीटर शराब, 207250 किलो ग्राम महुआ लाहन, 5 किलो गांजा और 63 गाड़ियां जब्त की है. जिसका बाजार मूल्य 3 करोड़ 11 लाख 83 हजार 223 रुपये है.

विशेष सचिव सह आयुक्त आबकारी महादेव कावरे ने बताया कि दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब के अवैध निर्माण, परिवहन और बेचने की रोकथाम के लिए जांच-पड़ताल और दबिश दी गई. कई जगहों पर जांच चौकियां बनाई गई. ये चौकियां विशेषकर ओडिशा, झारखण्ड और महाराष्ट्र से लगे सीमावती क्षेत्रों में बनाई गई.वहीं महासमुंद, बस्तर, जशपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव जिलों में कड़ी चैकिंग की गई. इस दौरान परिवहनकर्ताओं के गोदामों और डिलीवरी बॉय के बैग्स भी चैक किए गए. औसत से अधिक शराब बिक्री वाली दुकानों की भी सघन जांच की जा रही है. 15 नवंबर शाम 5 बजे से शराब की दुकानें सीलबंद होगी.

सुशील आनंद का बीजेपी पर हमला, बोले- PM मोदी CG के लोगों को बनाते हैं बेवकूफ, 2400 धान की कीमत तय किये थे और नहीं दिए, आज 3100 कैसे देंगे?

रायपुर- कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रदेश दौरे को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर शुक्ला ने कहा कि पीएम मोदी ने आज तक अपने वादों को नहीं निभाया. भाजपा ने 2014 में भी वादे किए थे, 15 साल सरकार में थे, 2,400 धान की कीमत तय किये थे, लेकिन नहीं दिए, आज 3,100 कैसे देंगे? घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष कहते हैं कि इतना पैसा देने का बजट कहां हैं? उन्होंने कहा कि 411 रुपए से 1,200 रुपए सिलेंडर का दाम आपने बढ़ाया है, अब कम करेंगे कहते हैं. प्रधानमंत्री चाहे तो घोषणा कर सकते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों को आप बेवकूफ बनाते हो. कांग्रेस पार्टी ऐसे अनर्गल टिप्पणी की कड़ी निंदा करती हैं. आरोप प्रत्यारोप की अपनी जगह होती है.

पीएम मोदी के कहे शब्दों को लेकर सुशील शुक्ला ने कहा कि, कल प्रधानमंत्री आए, आज केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह आए, सबने प्रचार किया. प्रधानमंत्री ने जिस भाषा शैली का प्रयोग किया और आज अनुराग सिंह ठाकुर ने भी जिस भाषा का प्रयोग किया, भाजपा के वरिष्ठ नेता अपनी हार देखकर गाली-गलौज में उतर आए हैं. 2/3 बहुमत से बने मुख्यमंत्री के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग करना वो भी प्रधानमंत्री ने किया. मुख्यमंत्री के खिलाफ अनर्गल भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ियां मुख्यमंत्री को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं.

सुशील आंनद शुक्ला ने कहा, सीएम भूपेश बघेल के कामों की तुलना पीएम नरेंद्र मोदी से करते हैं. बौखलाहट में अनर्गल टिप्पणी करने लगे हैं. डॉ. रमन सिंह शर्मनाक शब्द प्रयोग कर चुके हैं, चूहा, बिल्ली, छोटा आदमी जैसा शब्द बोल चुके हैं. तर्क, तथ्य हैं नहीं और बताने के लिए काम भी नहीं है, इसलिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के लिए ED भेजते हैं. पैसे देकर ED से झूठे बयान जारी करवाते हैं. भ्रष्टाचार के आरोप लगवाते हैं.

उन्होंने कहा कि गूगल में सर्च करो फेकू तो नरेंद्र मोदी की फोटो आती हैं. शर्म आपको आनी चाहिए, थोड़ी भी शर्म हैं तो मुख्यमंत्री से माफी मांगिए. जनता ने मन बना लिया है, इस बार 3/4 बहुमत से अब की बार भी कांग्रेस की सरकार बनेगी. जिन वादों को किया, उसे पूरा किया. इस बार भी वादों को पूरा करेंगे.

प्रियंका गांधी के प्रदेश दौरे को लेकर सुशील आंनद शुक्ला ने कहा, प्रियंका गांधी को लोग सुनना चाहते हैं. प्रियंका गांधी ने हिमाचल, कर्नाटक में कमिटमेंट किया वहां सरकार बनी, छत्तीसगढ़ में भी कमिटमेंट किया है यहां भी सरकार बनेगी.

बृजमोहन अग्रवाल के वायरल वीडियो पर शुक्ला ने कहा कि पार्टी की ओर से ऐसी बात करना शर्मनाक बात है. पीएम गाली-गलौज और उज्ज्डई कर रहे हैं, ये अहम विषय है. इंजन खराब होगा तो पीछे के डिब्बे तो हिलेंगे ही इसलिए नेता ऐसे कर रहे हैं.

प्रदेश में इस बार भाजपा की सरकार के साथ खुशहाली आने वाली है : स्मृति इरानी

लोरमी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को लोरमी विधानसभा के दौरे पर रही. जहां उन्होंने लोरमी विधानसभा के कोतरी में आयोजित आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए लोरमी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अरुण साव के पक्ष में माहौल बनाया. साथ ही मोदी की गारंटी को बताते हुए अरुण साव के पक्ष में समर्थन मांगा.

स्मृति ने इस दौरान कहा कि भूपेश बघेल ने शराब के अभिशाप से छत्तीसगढ़ को मुक्ति दिलाने का वादा किया, ऐसा कोई है जो हमारी आस्था का केंद्र बिंदु गंगा मैया की झूठी कसम खाई हो. उनको इस बार हराना है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में नशीली शराब और सट्टे का धंधा जोरों पर है. सरकार सट्टा बाजार की सारथी खुद बन गई है.

इस बीच केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही मोदी की गारंटी वाली चुनावी घोषणा पत्र का वादा पूरा होगा और प्रदेश में इस बार भाजपा की सरकार के साथ खुशहाली आने वाली है.

महादेव एप पर बरसे CM बघेल, पूछा- भाजपा सटोरियों को बचाने का कर रही काम, क्या डील हुई है…

बिलासपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले में दो जगहों पर आमसभा को संबोधित किया. पहले मरवाही विधानसभा के कोटमी गांव में केके ध्रुव के पक्ष में और कोटा विधानसभा के पेण्ड्रा में अटल श्रीवास्तव के पक्ष में आमसभा कर चुनाव प्रचार कर कांग्रेस के लिए वोट की अपील की. अपने भाषण में भाजपा के ऊपर महादेव एप और घोषणाओं को लेकर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर जनता को विस्तार से बताया. साथ ही उन्होंने अपने संबोधन के दौरान गृह लक्ष्मी योजना का जिक्र बार-बार किया.

भाजपा ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी ही सट्टाधारी हैं. जिस पर मुख्यमंत्री बघेल ने आक्रमक तेवर अपनाते हुए महादेव एप पर कहा कि भाजपा उन लोगों को बचाने का काम कर रही है, जो दुबई में बैठे हुए हैं. उस आरोपी को पकड़ कर क्यों नहीं ला रहे हैं. क्या डील हुई है. जो पकड़ा गया है, वो भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है. जो गाड़ी पकड़ी गई वो अमर अग्रवाल के भाई बृजमोहन अग्रवाल की है. गाड़ी भी उसकी, पैसा भी उसका, कार्यकर्ता भी उसका, स्टोरी भी उसकी प्लांटेड है.

चुनाव के लोकलुभावन वादों को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि, नरेंद्र मोदी जी की घोषणा करते हैं और बाद में चुनाव के बाद अमित शाह उसे जुमला कह देते हैं. हमारे साथ ऐसा नहीं होता, हमने और राहुल गांधी ने जो भी चुनाव के पहले वादे किए हैं वो हमने पूरे किए हैं.

‘इस अधिकारी को पहचान लो’: पूर्व BJP सांसद कमला देवी की गुंडई, सुरक्षा में तैनात अधिकारी को दी धमकी,

सक्ती- सक्ती में बीजेपी की पूर्व सांसद कमला देवी पाटले की दबंगई देखने को मिली है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में तैनात सुरक्षा अधिकारी को ड्यूटी के दौरान कमला देवी पाटले धमकी दे डाली. इतना ही नहीं कमला देवी ने यहां तक कह डाला कि, अगर हमारे कार्यकर्ता औकात में आ गए ना तो देख लेना.

दरअसल, सक्ती में भाजपा प्रत्याशी खिलावन साहू के पक्ष में प्रचार करने केंद्रीय स्मृति ईरानी सक्ती आई थीं. जहां पहले हेलीपेड से मंच तक पैदल गईं. मगर कार्यक्रम के बाद भारी भीड़ को देखते हुए हेलीपेड में जाने के लिए उन्होंने मंच तक गाड़ी बुलवाई और गाड़ी में बैठकर हेलीपेड तक गईं. साथ ही सुरक्षा में तैनात अधिकारी को कहा कि वे अकेले ही हेलीपेड तक जाएंगी, जिसका पालन मौके में तैनात सुरक्षा अधिकारी कर रहे थे. मगर जांजगीर-चांपा की पूर्व सांसद कमला देवी पाटले बार-बार हेलीपेड में जाने की जिद्द करने लगीं. वहीं हेलीपेड में अंदर जाने से रोका तो मौके पर ही हंगामा शुरू कर दिया.

इतना ही नहीं सांसद कमला देवी सुरक्षा में तैनात सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा को धमकी तक दे डाली. पूर्व सांसद ने धमकी देते हुए कहा कि, अगर हमारे कार्यकर्ता औकात में आ गए ना तो देख लेना. बात यहीं नहीं रुकी उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से यह तक कहा कि, इस अधिकारी को पहचान लो.

कल शाम 70 सीटों पर थम जाएगा चुनावी शोर, 17 नवंबर को 18 हजार 833 मतदान केंद्रों में डाले जाएंगे वोट

रायपुर-     छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के तहत दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए 15 नवंबर को शाम पांच बजे तक प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। मतदान की समाप्ति समय के 48 घंटे पूर्व से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे।

दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है, जिनमें 827 पुरुष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग के उम्मीदवार हैं। मतदान के दौरान प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं, जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी।

नौ मतदान केंद्रों में दोपहर तीन बजे तक मतदान

बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्र कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।

इन 70 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव

भरतपुर-सोनहत, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुंड्रा, अंबिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा, गुंडरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा शामिल हैं।

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश मोदी का निधन, 81 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

रायपुर-  थोक कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी के पूर्व अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और समाजसेवी रमेश मोदी का 81 वर्ष की उम्र में मुंबई के नानावटी अस्पताल में निधन हो गया।

जानकारी के अनुसार, रमेश मोदी लंबे समय तक विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी। रायपुर में विश्व हिन्दू परिषद के पंडरी स्थित कार्यालय की स्थापना में इनकी अहम भूमिका थी। इनकी दानशीलता, सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले गुण को ध्यान में रखते हुए भाजपा शासनकाल के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दानवीर भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया था। रमेश मोदी चेंबर ऑफ कॉमर्स से भी के लंबे समय तक संरक्षक रहे।

देवेंद्र नगर निवासी रमेश मोदी का पार्थिव शरीर आज रात या कल सुबह तक मुंबई से लाए जाने की संभावना जताई है। रमेश मोदी अपने पीछे पत्नी व दो बेटों का भरा-पूरा परिवार छोड़कर चले गए. उनके निधन से न केवल राजनीतिक बल्कि व्यावसायिक जगत में शोक का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार उनकी सेहत काफी समय से खराब चल रही थी। उन्हें उपचार के लिए नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने भी हाल ही में उनसे मुलाकात की थी।

मतदान से दो दिन पहले बलौदाबाजार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से एक करोड़ 12 लाख कैश जब्‍त

बलौदाबाजार-     छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है। मतदान से दो दिन पहले बलौदाबाजार में पुलिस ने कसडोल विधानसभा में एक कार से एक करोड़ 12 लाख रुपये जब्‍त किया है। पुलिस की पूछताछ में कार सवार ने बताया कि ये कैश एसबीआइ के एटीएम में जमा करने जा रहा था। पुलिस ने जब इसे लेकर बैंक के दस्‍तावेज की मांग की तो वे वैध दस्‍तावेज दस्‍तावेज नहीं पेश कर पाए। इसके बाद पुलिस ने कार में ले जा रहे कैश को जब्‍त कर लिया है।

बताया जा रहा है कि कार रायपुर से बलौदाबाजार की ओर जा रही थी। कसडोल विधानसभा में चेकिंग के दौरान पुलिस ने नकदी जब्‍त कर ली है। बतादें कि विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस की लगातार कार्रवाई से वाहन नकदी और आभूषण उगल रहे हैं। प्रदेशभर में वाहनों की जांच जारी है।