महादेव एप पर बरसे CM बघेल, पूछा- भाजपा सटोरियों को बचाने का कर रही काम, क्या डील हुई है…
बिलासपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले में दो जगहों पर आमसभा को संबोधित किया. पहले मरवाही विधानसभा के कोटमी गांव में केके ध्रुव के पक्ष में और कोटा विधानसभा के पेण्ड्रा में अटल श्रीवास्तव के पक्ष में आमसभा कर चुनाव प्रचार कर कांग्रेस के लिए वोट की अपील की. अपने भाषण में भाजपा के ऊपर महादेव एप और घोषणाओं को लेकर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर जनता को विस्तार से बताया. साथ ही उन्होंने अपने संबोधन के दौरान गृह लक्ष्मी योजना का जिक्र बार-बार किया.
भाजपा ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी ही सट्टाधारी हैं. जिस पर मुख्यमंत्री बघेल ने आक्रमक तेवर अपनाते हुए महादेव एप पर कहा कि भाजपा उन लोगों को बचाने का काम कर रही है, जो दुबई में बैठे हुए हैं. उस आरोपी को पकड़ कर क्यों नहीं ला रहे हैं. क्या डील हुई है. जो पकड़ा गया है, वो भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है. जो गाड़ी पकड़ी गई वो अमर अग्रवाल के भाई बृजमोहन अग्रवाल की है. गाड़ी भी उसकी, पैसा भी उसका, कार्यकर्ता भी उसका, स्टोरी भी उसकी प्लांटेड है.
चुनाव के लोकलुभावन वादों को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि, नरेंद्र मोदी जी की घोषणा करते हैं और बाद में चुनाव के बाद अमित शाह उसे जुमला कह देते हैं. हमारे साथ ऐसा नहीं होता, हमने और राहुल गांधी ने जो भी चुनाव के पहले वादे किए हैं वो हमने पूरे किए हैं.
Nov 14 2023, 20:31